Friday, November 29, 2024
Breaking News

समाधान दिवस में राजस्व विभाग के मामलों की रही अधिकता

ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें राजस्व विभाग के मामलों की अधिकता रही।वहीं समाधान दिवस में फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे लेकिन लेखपालों के मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में ड्यूटी होने की वजह से राजस्व विभाग के मामलों का निस्तारण नहीं हो पाया।वहीं मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में व्यस्तता होने के कारण एसडीएम व तहसीलदार भी समाधान दिवस में मौजूद नहीं थे।इस दौरान कोतवाल शिवशंकर सिंह ने ही फरियादियों की समस्या सुनी।

Read More »

मामूली विवाद में पड़ोसियों ने मां और बेटी के साथ की मारपीट

ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के खम्हरिया पिपरहा मजरे ऊंचाहार देहात में खेत में पानी जाने को रोकने पर दबंगों ने मां बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाली में मामले की शिकायत की गई है।

Read More »

2300 ग्राम अवैध गांजा,अवैध शस्त्र-कारतूस के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत दिनांक 12 नवंबर 2021 को थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण१- मो.आरिफ,पुत्र नियाज़ अहमद, २-निहाल अहमद पुत्र अब्दुल वाहाब ३- इमरान उर्फ बुद्धा पुत्र मोईद यह तीनों अभियुक्त सराय मोहल्ला कस्बा व थाना ऊंचाहार के निवासी हैं।जिनमें से अभियुक्त इमरान के पास से 2300 ग्राम अवैध गांजा (अभियुक्त मो.आरिफ व निहाल के कब्जे से) 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त इमरान के कब्जे से) के साथ थाना क्षेत्र ऊंचाहार से कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने गिरफ्तार किया।

Read More »

पोस्टमास्टर जनरल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर उपडाकघर का किया निरीक्षण

डाक विभाग घर बैठे उपलब्ध करा रहा तमाम सेवाएं – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
वाराणसी। डाक विभाग नित नवाचार के साथ अपनी सेवाओं को व्यापक बना रहा है तथा एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर डाकघरों को कस्टमर-फ्रेंडली बनाया गया है। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर उपडाकघर, चंदौली की विजिट के दौरान व्यक्त किये। पोस्टमास्टर जनरल आज अचानक पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर उपडाकघर पहुँचे और वहाँ डाक सेवाओं की प्रगति का जायजा लिया।

Read More »

जनता प्रदेश में बनाएगी सपा की सरकार: विजय गुप्ता राष्ट्रीय सचिव

रसूलाबाद विधानसभा से सपा के टिकट की प्रबल दावेदार नीलम कठेरिया ने कहा भाजपा सरकार से जनता बुरी तरह त्रस्त और प्रदेश में अखिलेश की सरकार बनाना चाहती है
सपा नेता अकील अहमद पट्टा ने कहा भाजपा सरकार में अन्नदाता परेशान
पूर्व ब्लाक प्रमुख रसूलाबाद सुरेश यादव ने कहा भाजपा की सरकार में नौजवान किसान परेशान
रसूलाबाद/कानपुर देहात। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव विजय गुप्ता के नगर में प्रथम आगमन पर जगह-जगह सपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया ।इससे पहले राष्ट्रीय सचिव विजय गुप्ता ने बूथ पर जाकर जनता के वोट बढवाये।
सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव विजय गुप्ता ने कहा कि इस देश में युवाओं के मसीहा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा साथ ही भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच उजागर करने का काम भी तेजी के साथ किया जाएगा।

Read More »

सुख और कल्याण की प्रतीक तुलसी

भारतीय परंपरा में घर-आंगन में तुलसी होना बेहद जरूरी है। तुलसी की पूजा-अर्चना की जाती है तथा इसे सुख एवं कल्याण की प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है।
तुलसी के गुणों का वर्णन करते-करते कवि ने एक ही वाक्य में प्रार्थना पूरी कर दी-
अमृतोऽमृतरुपासि अमृतत्वदायिनी। त्व मामुद्धर संसारात् क्षीरसागर कन्यके।।
विष्णु प्रिये ! तुम अमृत स्वरुप हो, अमरत्व प्रदान करती हो, मेरा उद्धार करो। तुलसी के गुणों को उसके नामों से ही तो जाना जाता है।

Read More »

फास्ट फूड स्वास्थ्य के लिए बेहतर नहीं

उस दिन वर्मा जी बड़े खुश-खुश मेरे कक्ष में पधारे। जब तक उनके रिकॉर्डों की फाइल मेरे समझ आती, मैंने यूं ही उनसे पूछ ही डाला- ‘क्या बात है, आज बहुत खुश नजर आ रहे हो ! क्या लड़का-बहू अमेरिका से आ गए?’ वर्मा जी, मानो इस प्रश्न की प्रतीक्षा कर रहे हो, तत्काल बोले- ‘लड़के बहू की बात छोड़िए, अच्छा समाचार यह है कि मेरे पड़ोस में एक फास्टफूड की दुकान खुल गई है।’
आगे मैं फिर पूर्ववत् निश्चल और अनंत विचाराकाश में स्वच्छंद विचरण करने लगा। कैसे बताऊं इस निरीह प्राणी को कि वह स्वयं आग के दरिया में छलांग लगा रहा है। फास्टफूड स्वास्थ्य के लिए कितने हानिकारक होते हैं इस तथ्य को वर्माजी के संज्ञान में कैसे लाऊं?

Read More »

वीरांगना लक्ष्मीबाई

19 नवंबर को वीरांगना लक्ष्मीबाई का जन्मदिन आता है जिसने पूरे विश्व में विश्व की मातृशक्ति का डंका बजा दिया था। भारत के ज्ञात ढाई हजार वर्षों के इतिहास में शायद ऐसी कोई नारी शक्ति नहीं जन्मी जिसने इस कौशल से व्यूह रचना की है और इतनी अतुल वीरता के साथ आत्म विसर्जन किया हो। लक्ष्मीबाई के पिता आश्रय में पाले दीन ब्राम्हण थे और मां इतने पूर्व मर गई की बालिका लक्ष्मी को कोई स्मृति भी न रही होगी। कुल 23 वर्ष का जीवन जी कर वह सारी धरती को चमका कर शून्य में विलीन हो गई। परंतु भारत ही नहीं पूरे संसार के इतिहास में वह शौर्य एवं आहुति का पुंज बनकर चमक गई।

Read More »

रेवेन्यू बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

शिकोहबाद। रेवेन्यू बार एसोशियेशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की शपथ ग्रहण समारोह सुरेन्द्र सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद कुमार यादव अपर जिला जज, विशिष्ट अतिथि राज मंगल यादव सी.जे.एम, शिवध्यान पाण्डे एस.डी.एम, अमित कुमार तहसीलदार मौजूद रहे।

Read More »

एसएन बिजलीघर पर फिर गरजे संविदा कर्मचारी, दिया धरना

संविदाकर्मी प्रीतम सिंह एवं संगठन के जिलाघ्यक्ष को ड्यूटी पर वापस लेने की मांग
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के तत्वाधान में सैकड़ो कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर एसएन बिजली घर पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ड्यूटी पर वापस नहीं लिया जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी।उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के दक्षिणांचल जिला महामंत्री संतोष बिहारी ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल को लिखे पत्र में मांग करते हुये कहा है कि दो वर्ष पूर्व होली के अवसर पर संविदाकर्मी व अन्य दो लोगोें को मदिरापन करते हुये कुछ लोगों के द्वारा उनका फोटो सोसल मीडिया पर प्रकाशित कर दिया गया था।

Read More »