Friday, November 29, 2024
Breaking News

वन व राजस्व विभाग की टीम ने ट्रैक्टर पर लदे अवैध बोल्डर को किया बरामद

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय क्षेत्र के गणेशपुर गांव के पास से वन विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही में एक ट्रैक्टर अवैध बोल्डर पकड़ा गया है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि वन विभाग को इस क्षेत्र की पहाड़ी से अवैध रूप से बोल्डर सप्लाई की सूचना मिल रही थी।जिसको संज्ञान में लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने राजस्व विभाग को साथ में लेकर उक्त कार्यवाही की है। इस सम्बन्ध में वन क्षेत्राधिकारी चन्द्रप्रभा बृजेश पाण्ड़ेय ने बताया कि गणेशपुर गांव के पास से शिकारगंज पुलिस चौकी क्षेत्र से राजस्व विभाग और वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में गाड़ी पकड़ी गयी है, यह ट्रैक्टर है जिस पर पत्थर लदा हुआ है, गाड़ी के पास कोई कागजात मौजूद नहीं है,इस पर लदा बोल्डर वन क्षेत्र से लाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस पर भारतीय वन अधिनियम 1927की धारा 5/26 में कार्यवाही होगी, और इस गाड़ी को सीज किया जायेगा।

Read More »

इच्‍छुक लाभार्थी दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड और दिल्ली विकास प्राधिकरण के आवासीय प्रभाग से संपर्क करें

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मिशन का क्रियान्वयन संबंधित राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश सरकारों द्वारा शहरी स्थानीय निकायों के माध्यम से किया जाता है|
इस मिशन के कुल चार घटक हैं| ‘भागीदारी में किफायती आवास’ तथा ‘लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण’ घटकों के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 1.5 लाख रूपये प्रति लाभार्थी तथा ‘स्व-स्थान स्लम पुनर्विकास’ घटक के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 1.0 लाख रूपये प्रति लाभार्थी का अंशदान दिया जाता है और शेष राशि का भुगतान राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश सरकार और लाभार्थी द्वारा स्वयं वहन किया जाता है | इस मिशन के ‘ब्याज आधारित सब्सिडी’ घटक के अंतर्गत 2.67 लाख रूपये तक की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में डाली जाती है| प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना की विस्तृत जानकारी इस मंत्रालय की वेबसाइट www.mohua.gov.in और www.pmaymis.gov.in पर उपलब्ध है|

Read More »

बांग्लादेश और दक्षिण कोरिया के चैनल दूरदर्शन फ्री डिश पर

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत-बांग्लादेश संबंधों को व्यापक प्रोत्साहन देते हुए भारत सरकार ने बांग्लादेश टीवी के स्वामित्व वाले चैनल बीटीवी वर्ल्ड को दूरदर्शन फ्री डिश पर दिखाने का फैसला किया है। इससे यह चैनल हमारे देश में दर्शकों को दूरदर्शन पर उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही डी.डी.इंडिया बांग्लादेश को उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वहां की जनता उसे देख सके। यह व्यवस्था प्रसार भारती और बांग्लादेश टीवी (बीटीवी) के बीच 07 मई, 2019 को हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन का परिणाम है। बीटीवी चैनल में पूर्वी भारत के दर्शकों की विशेष दिलचस्पी होगी। यह निर्णय दोनों देशों के संबंधों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और दोनों देशों की सरकारों द्वारा पहले लिए गए बंग-बंधु शेख मुजीबुर्रहमान पर फिल्म के सह-निर्माण के निर्णय का अनुगमन है। इस फिल्म का निर्देशन विख्यात फिल्म निर्देशक/निर्माता श्री श्याम बेनेगल करेंगे।
सरकार ने दक्षिण कोरिया सरकार के अंग्रेजी भाषी 24×7 चैनल केबीएस वर्ल्ड को भारतीय दर्शकों के लिए डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध कराने के प्रसार भारती के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। साथ ही कोरिया के लोग भी अपने देश में बैठे बैठे डी.डी.इंडिया के कार्यक्रम देख सकेंगे।

Read More »

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने देश में जीडीपी के आकलन की पद्धति की सुदृढ़ता पर विस्तृत विश्लेषण जारी किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) ने आज “भारत में जीडीपी आकलन – परिप्रेक्ष्य और तथ्य” शीर्षक से विस्तृत नोट जारी किया। इस नोट को http://eacpm.gov.in/reports-papers/eac-reports-papers/ पर पड़ा जा सकता है।
यह नोट जनवरी 2015 में भारत में जीडीपी के आकलन की बेहतर पद्धति को अपनाने के औचित्य को स्पष्ट करता है। 2011-12 को आधार वर्ष के रूप में उपयोग करने वाली नई पद्धति में दो प्रमुख बदलाव शामिल हैं – क) एमसीए 21 डेटाबेस को शामिल करना और ख) राष्ट्रीय लेखा प्रणाली (एसएनए) 2008 की सिफारिशों को शामिल करना। यह परिवर्तन एसएनए 2008 के मुताबिक अपनी-अपनी पद्धतियों में बदलाव लाने और अपने जीडीपी आंकड़ों को संशोधित करने वाले अन्य देशों की तर्ज पर किया गया था। ओईसीडी देशों के बीच वास्तविक जीडीपी अनुमानों में औसतन 0.7 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

Read More »

योग दिवस 21 जून को मनाने हेतु जिला कारागार में किया गया योग अभ्यास

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। योग दिवस 21 जून को मनाने हेतु जिला कारागार कानपुर देहात में बंदियों के साथ योगाभ्यास का कार्यक्रम प्रातः 6ः30 बजे से 8ः00 बजे तक प्रतिदिन किया जा रहा है जिसमें आज दिनांक 19 जून 2019 को पतंजलि योगपीठ शाखा कानपुर देहात के जेएन आर्य तथा गायत्री परिवार के सदस्य रामसेवक वर्मा द्वारा योग एवं प्राणायाम तथा संगीत के माध्यम से कारागार में योगाभ्यास कराया गया जिसमें जेल प्रशासन के अधिकारी कुश कुमार, राजेश कुमार राय, अरुण प्रताप सिंह एवं पृथ्वीपाल आदि ने योगाभ्यास कार्यक्रम की प्रशंसा की गई।

Read More »

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट द्वारा गौवंश संरक्षण हेतु दी गई सामग्री

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट जनपद कानपुर देहात कमेटी द्वारा गौ शाला निर्माण एवं संरक्षण में सहयोग करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को कलेक्ट्रेट प्रांगण में गौशाला हेतु निर्माण, भोजन एवं अन्य सामग्री भेट की गयी।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट जनपद कानपुर देहात कमेटी द्वारा गौशाला निर्माण एवं संरक्षण हेतु 50 बोरी सीमेन्ट, 8 बोरी चोकर, 8 टार्च, 8 बाल्टी दी गयी। जिलाधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट जनपद कानपुर देहात कमेटी को गौशाला निर्माण एवं संरक्षण में भेट किये जाने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एक समाजहित में अच्छा काम है इसमें सभी लोगों को अपना सहयोग देना चाहिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष आशीष गुप्ता मोनू, पियूष कौशल, श्याम जी वैश्य, अविनाश ओमर सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

Read More »

पेट्रोल पम्प डीलर द्वारा बिना हेलमेट के पेट्रोल दिया गया, तो उसकी खैर नहीं: जिलाधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला पूर्ति अधिकारी तथा पेट्रोल पम्प मालिकों को कड़े निर्देश दिये हैं कि बिना हेल्मेट के पेट्रोल कदापि न दिये जायें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही कदापि न बरती जाये।
जिलाधिकारी ने गत दिनों आयोजित सडक सुरक्षा समिति द्वारा चालकों व वाहन मालिको को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जागरूकता अभियान की समीक्षा बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को आदेश दिये थे कि बिना हेलमेट लगाये बाइक सवार व्यक्तियों को पेट्रोल पम्पों पर उन्हें पेट्रोल कदापि न दिये जायें। उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए पेट्रोल पम्प डीलरों/मालिकों, जिला पूर्ति अधिकारी, एआरटीओ (प्रवर्तन) को स्पष्ट शब्दों में कड़े निर्देश/चेतावनी दी है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत विशेष अभियान प्रतिदिन चलाये और बिना हेल्मेट वाले व्यक्तियों का तत्काल चालान करें। उन्होंने कहा कि यदि पेट्रोल पम्प पर कोई बाइक सवार व्यक्ति बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने आये तो पेट्रोल पम्प डीलर/मालिक तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को सूचित करें और पेट्रोल कदापि न दें। बिना हेलमेट के यदि कोई पेट्रोल पम्प डीलर द्वारा पेट्रोल दिया गया, तो उसकी खैर नहीं होगी, बल्कि उसके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

उप निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु नियुक्त किये गये आरओ, एआरओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के ग्राम पंचायत सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त पदों/स्थानों पर उप निर्वाचन माह-जून/जुलाई 2019 सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) राकेश कुमार सिंह ने नियुक्त किया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि वे राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुरूप अपने अपने आवंटित विकास खण्ड के रिक्त स्थलो/पदों पर उप निर्वाचन सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढ़ग से समयान्तर्गत सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकास खण्ड झींझक हेतु निर्वाचन अधिकारी डा0 अजीत कटियार पशु चिकित्साधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी अवर अभियन्ता लघु सिंचाई अरूण कुमार को नियुक्त किया है। इसी प्रकार मैथा हेतु खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह, अवर अभियन्ता आरईएस शिव शंकर पाण्डेय को नियुक्त किया है। सन्दलपुर हेतु पशु चिकित्साधिकारी सन्दलपुर देवेन्द्र सिंह व अवर अभियन्ता केके दुबे को नियुक्त किया है।

Read More »

उप निर्वाचन को सकुशल व शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें अधिकारी: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) राकेश कुमार सिंह ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के संबंधित विकास खंड राजपुर, संदलपुर के अन्तर्गत निर्धारित जनपद के क्षेत्र पंचायतो के सदस्यों तथा जिला पंचायतों के सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थनों/पदो जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन हेतु प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र का पूर्ण विवरण देते हुए जिले स्तर पर सूचना दिनांक 19 जून 2019 को जारी करने के निर्देश दिये गये है।
उन्होंने बताया कि कानपुर देहात उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (सदस्यों का निर्वाचन) नियमावली 1994 के नियम 15 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारी का प्रयोग करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद के विकास खण्ड-राजपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं विकास खण्ड संदलपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य का उप निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय सारणी निर्धारित कर दिया गया है।

Read More »

नगर पंचायत अमरौधा के वार्ड हेतु रिक्त सदस्य पद उप निर्वाचन समय सारणी तय

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) राकेश कुमार सिंह ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद की नगर पंचायत अमरौधा के वार्ड संख्या -03 पातेपुर रिक्त सदस्य पद पर उप निर्वाचन कराये जाने के निर्देश दिये है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) ने जनपद की नगर पंचायत अमरौधा के वार्ड संख्या 3 पातेपुर आरक्षण श्रेणी-अनारक्षित के रिक्त सदस्य पद हेतु उप निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय सारणी निर्धारित कर दिया गया है।
समय सारणी के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का अंतिम दिनांक व समय 26 जून 2019 पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 27 जून पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य समाप्ति तक, अभ्यर्थन की वापसी का समय व दिनांक 28 जून पूर्वान्हन 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, प्रतीक आवंटन 30 जून पूर्वान्हन 11 बजे से कार्य समाप्ति तक नियत है। इसी प्रकार मतदान का दिनाक व समय 13 जुलाई 2019 (पूर्वान्हन 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक), मतगणना 15 जुलाई को पूर्वान्हन 8 बजे से कार्य समाप्ति तक का समय नियत है। उन्होंने बताया कि इस निर्वाचन में वही प्रकिया अपनायी जायेगी जो आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु निर्धारित एवं निर्देशित है। नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने, संवीक्षा, अभ्यर्थन की वापसी एवं प्रतीक चिन्ह आवंटन सम्बन्धी समस्त कार्यवाही सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्बन्धित तहसील मुख्यालय भोगनीपुर पर निर्धारित स्थान में सम्पन्न करायी जायेगी।

Read More »