Thursday, November 28, 2024
Breaking News

जनपद में कई स्थलों पर वृहद वृक्षारोपण कर जनपद को हरा भरा बनाने का लिया गया संकल्प

नोडल अधिकारी ने वृक्षों के रोपण सुरक्षा एवं संवर्धन करने के निर्देश दिया

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।वृक्षारोपण जन आन्दोलन-2022 के अंतर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य निर्धारित किये गये है। जिसके अन्तर्गत जनपद रायबरेली में 05 जुलाई को 4764600, 06 जुलाई को 476400, 07 जुलाई को 476400 व 15 अगस्त को 952800 कुल 6670200 पौध के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नगर पालिका व ग्राम पंचायत/नगर निकाय स्तर पर माइक्रो प्लान के अनुसार जनपद में एक दिन में 47 लाख 64 हजार 600 वृक्षों का रोपण किया जाने का लक्ष्य है, जिसमें लक्ष्य के सापेक्ष 47 लाख से अधिक वृक्ष रोपित किये गये। वृक्षों के रोपण को पोर्टल पर अपलोडिंग का कार्य निरंतर जारी है।उत्तर प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण जन आन्दोलन-2022 के तहत प्रदेश के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी, अपर मुख्य सचिव युवा कल्याण/नोडल अधिकारी डिम्पल वर्मा व डीएम माला श्रीवास्तव व एसपी आलोक प्रियदर्शी ने जनपद रायबरेली के सुपर मार्केट में व्यापार मण्डल, इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन रायबरेली द्वारा आयोजित वृक्षों की बारात कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सुपर मार्केट से हाथों में पौधो के लोकर राजकीय इण्टर कालेज के प्रागंण में जाकर अमरूद, सेरसा, आम आदि पौधों का रोपण किया गया।

Read More »

सुरक्षा,सम्मान,स्वावलंबन महिलाओं के जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण : सदस्य महिला आयोग

रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता।मिशन शक्ति 4.0 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा-सम्मान एवं स्वावलंबन व विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए जागरूकता चौपाल का आयोजन विकासखंड लालगंज की ग्राम सभा बेहटा कला में उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति ने मिशन शक्ति के तहत जागरूकता चौपाल कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। महिलाओं द्वारा नारी सशक्तिकरण पर बनाई गयी रंगोली, पोस्टर प्रदर्शनी आदि को देखा व भूरि-भूरि प्रशंसा की। जागरूकता चौपाल में कई महिलाओं से संवाद किया। उन्होंने मिशन शक्ति 4.0 के तहत महिला पुलिस कमी व महिलाओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये।उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन तीन बिन्दु महिलाओं के जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। प्रदेश व देश सरकार ने इन तीनों बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाए चला रखी है जिसको महिलाए जाने और उसका लाभ लेकर आगे बढ़े।

Read More »

राज्य सरकार द्वारा सेवा प्रदाता और उपभोक्ता को एक मंच पर लाने का प्रयास

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिला सेवा योजना अधिकारी तनुजा यादव ने बताया कि यदि आपको घर बैठे अपना ब्लड टेस्ट कराना है या फिर ए.सी, पंखा ठीक कराना है, तो चिंता न करें, आपको ये सब सुविधाएं अब घर बैठे ही मिलेंगी। इसके लिए सेवा मित्र के टोल फ्री नं0 155330 पर सिर्फ एक कॉल करना होगा। इसके लिए एक निशुल्क कॉल सेंटर सेवायोजन विभाग द्वारा स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता अपने स्मार्ट फोन पर प्ले स्टोर से ’सेवामित्र एप’ डाउनलोड करके भी उससे सुविधा प्राप्त कर सकते है।राज्य सरकार द्वारा सेवा क्षेत्र के आर्थिक विकास को बल देने के लिए सेवा मित्र एप्लीकेशन के माध्यम से सेवा प्रदाता और उपभोक्ता को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे उपभोक्ता को अपने रोजमर्रा संबन्धी कार्यो जैसे इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, पेंटर आदि सेवाओं के लिए सेवा मित्र एप्लीकेशन पर कई विकल्प प्राप्त होंगे ऐसे म उपभोक्ताओं को विभिन्न कार्यो के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा तथा समय की भी बचत होगी।

Read More »

एम्बुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव 

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एंबुलेंस में मौजूद कर्मियों ईएमटी पायलट, व आशाबहू की मदद से एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव हुआ है। मामला क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर निवासी विमलेश देवी पत्नी चंद्रकिशोर के यहां का है। पीड़िता को आज सुबह अचानक से तेज प्रसव पीड़ा शुरू हुई तभी परिजनों के द्वारा 108 पर कॉल किया गया। जिस पर एंबुलेंस संख्या यूपी 32 BG 9829 को सूचना मिली और एंबुलेंस अपने निर्धारित समय पर पहुंचकर मरीज को लेकर सीएचसी के लिए निकली, तभी रास्ते में ग्राम सभा लक्ष्मीगंज के पास पहुंचने पर 7:12 am पर प्रसूता को अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस रोक दी गई।ईएमटी शिवम श्रीवास्तव, पायलट विद्या प्रकाश सिंह एवं आशा बहू सीमा देवी की मदद से एंबुलेंस में ही पीड़िता का सुरक्षित प्रसव कराया गया।प्रसूता ने लड़के को जन्म दिया है परिवार में खुशी का माहौल है। प्रसव के बाद एंबुलेंस द्वारा रोहनिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर एम. के.शर्मा ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं l

Read More »

बेखौफ़ चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात दिया अंजाम

रसूलाबाद/कानपुर देहात। जब से रसूलाबाद में कोतवाल बदले हैं तब से अपराध चरम पर है। लगातार अपराध की बड़ी वारदातें सामने आ रही हैं। बेखौफ़ चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और 5 लाख की नगदी सहित लगभग 24 लाख रुपए का जेवरात पार कर लिया। सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।
रसूलाबाद थाना क्षेत्र में इन दिनों चोर और बदमाश बेखौफ हैं। उन्हें पुलिस का खौफ नहीं है। एक के बाद एक चोरी और लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला है जनपद के रसूलाबाद कस्बे के रहीमनगर वार्ड का जहां पर चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया।

Read More »

बर्राः धारदार हथियार से पति-पत्नी की हत्या

कानपुरः अवनीश सिंह। बर्रा थाना क्षेत्र में पति-पत्नी की धारदार हत्या कर दी गई। सनसनीखेज वारदात की सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जाँच पड़ताल में जुट गये।
जानकारी के अनुसार, बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा-2 में रहने वाले ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से रिटायर कर्मचारी मुन्नालाल अपनी पत्नी राजदेवी व बेटा-बेटी के साथ रहते थे। बेटा अनूप के अनुसार, आज रात में उनके माँ-बाप की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। दोहरे हत्याकाण्ड की सूचना पाकर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा सहित अनेक आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों शव कब्जे में लेकर वारदात की जाँच-पड़ताल में जुट गये।

Read More »

कानपुरः नवसृजित थाना गुजैनी पुलिस ने लूट का किया फर्जी खुलासा?

⇒वादी मुकदमा ने गुजैनी थाना प्रभारी पर लगाये गम्भीर आरोप
⇒चश्मदीद गवाह ने कहा कि पुलिस ने बनाई मनगढ़न्त कहानी
⇒पुलिस का द्वारा रची गई मनगढ़न्त कहानी का खुलासा होने पर थानाध्यक्ष ने वादी पर फोन से दबाव बनाने का किया प्रयासः-सूत्र
कानपुरः जन सामना संवाददाता। नव सृजित थाना क्षेत्र गुजैनी में बिगत दिनों रात्रि में दिखाई गई लूट की घटना व उस घटना के सम्बन्ध में तत्काल ही आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरादमदगी दिखाकर अपनी पीठ थपथपाने वाली पुलिस की कहानी पर सवालिया निसान लग गया है क्योंकि घटना के वादी और पुलिस द्वारा बनाये गये मौके के चश्मदीद गवाह ने स्वयं ही पुलिस के द्वारा तैयार की गई कहानी को फर्जी बताकर लूट के आरोपी को निर्दोष बता दिया है। वादी व चश्मदीद गवाह ने बताया कि पुलिस ने जिन आरोपियों को मुल्जिम बनाया है उसमें से एक आरोपी तो पूरी तरह से निर्दोष है। पुलिस ने मनगढ़न्त कहानी बना कर अपना गुडवर्क दिखाया है।

Read More »

सरकारी शौचालय की दीवार पलटने से दबकर घायल हुई महिला

फिरोजाबाद। थाना एका क्षेत्र राजगढ में सरकारी शौचालय की दीवार गिरने से दबकर महिला घायल हो गई, जिसे उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया।थाना एका क्षेत्र राजगढ निवासी बसंती अपने घर के बाहर बने सरकारी शौचालय में गई थी तभी उसकी दीवार पलट गई, जिससे दबकर वह घायल हो गई उसे उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

Read More »

जनपद में 47 लाख 40 हजार से अधिक पौधों का होगा रोपण-डीएम

डीएम ने जसराना के बड़े गांव का निरीक्षण कर, पौधारोपण अभियान की तैयारियों का लिया जायजा
फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को पूरा करने में जनपद फिरोजाबाद 47 लाख 40 हजार से अधिक पौधे लगाकर अपना योगदान देगा। इस आन्दोलन को जन आन्दोलन बनाने की प्रक्रिया में जिलाधिकारी रवि रंजन ने सोमवार को तहसील जसराना के बडे गांव में वृक्षारोपण चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया, जहां ग्राम सभा की एक बडी जमीन गाटा संख्या 608 व 658 जो राजस्व अभिलेखों में चारागाह दर्ज है।जिलाधिकारी रवि रंजन ने वृक्षारोपण के साथ उसकी देखभाल व सिंचाई का कार्य सुनिश्चित करने पर बल देते हुए एसडीएम जसराना को निर्देश दिए कि वह पास से निकल रही नहर की नाली पर अवैध कब्जें को हटवाकर नहर विभाग से समन्वय स्थापित कर वृक्षारोपण स्थल तक पानी लाना सुनिश्चित करें।

Read More »

पुलिस हिरासत से फरार हुआ बाइक चोर,थाने से आटो द्वारा जेल लेकर जा रहे थे दो पुलिसकर्मी

फिरोजाबाद। थाने से जेल लेकर जा रहे पुलिसकर्मियों के चंगुल से एक आरोपी भाग निकला। आरोपी उस समय भागा, जब आटो चालक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए रुका था। आटो में दो पुलिसकर्मी सवार थे। अब पुलिसकर्मी उसकी तलाश में जुटे हैं। मटसेना पुलिस ने चोरी की बाइक समेत आरोपी को आज ही गिरफ्तार किया था।थाना मटसेना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार आरोपी को मटामई दबरई तिराहा से गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर उसके बाद से चोरी की बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बाबू पुत्र छोटेलाल निवासी ट्यूबैल वाली गली आसफाबाद थाना रसूलपुर बताया। थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि चेकिंग के दौरान बाइक चोर को पकड़ा गया था। पूाछताछ करने के बाद पुलिस आरोपी को थाने से जेल लेकर जा रही थी, तभी वह भाग निकला।
रामगढ़ क्षेत्र में कूदकर हुआ फरार
दो पुलिसकर्मी आरोपी को आटो में बिठाकर थाने से जेल लेकर जा रहे थे। अभी पुलिस उसे रामगढ़ क्षेत्र में लेकर पहुंची थी। तभी आटो चालक फ्रेंड्स फिलिंग स्टेशन पर गैस डलवाने के लिए रुका था। ऑटो के रुकते ही आरोपी मौका पाकर भाग निकला। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं लगा। पुलिसकर्मी उसकी तलाश कर रहे हैं। थानाध्यक्ष का कहना है कि इसकी जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Read More »