एम्बुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव
JAN SAAMNA DESK 2
5th July 2022
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एंबुलेंस में मौजूद कर्मियों ईएमटी पायलट, व आशाबहू की मदद से एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव हुआ है। मामला क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर निवासी विमलेश देवी पत्नी चंद्रकिशोर के यहां का है। पीड़िता को आज सुबह अचानक से तेज प्रसव पीड़ा शुरू हुई तभी परिजनों के द्वारा 108 पर कॉल किया गया। जिस पर एंबुलेंस संख्या यूपी 32 BG 9829 को सूचना मिली और एंबुलेंस अपने निर्धारित समय पर पहुंचकर मरीज को लेकर सीएचसी के लिए निकली, तभी रास्ते में ग्राम सभा लक्ष्मीगंज के पास पहुंचने पर 7:12 am पर प्रसूता को अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस रोक दी गई।ईएमटी शिवम श्रीवास्तव, पायलट विद्या प्रकाश सिंह एवं आशा बहू सीमा देवी की मदद से एंबुलेंस में ही पीड़िता का सुरक्षित प्रसव कराया गया।प्रसूता ने लड़के को जन्म दिया है परिवार में खुशी का माहौल है। प्रसव के बाद एंबुलेंस द्वारा रोहनिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर एम. के.शर्मा ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं l