Sunday, September 22, 2024
Breaking News

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल जी के श्रद्धांजली में उमड़ा जन सैलाब

इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। इलाहाबाद वरिष्ठ भाजपा नेता फूलचंद साहू एवं प्रधान प्रतिनिधी मो. कमाल हाशमी के अथक प्रयास से पजावा एवं बाकराबाद वासियों को मिली एक सौगात यहां पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरल टू अर्बन के अंतर्गत के. डी. कानवेन्ट स्कूल बेगम बाजार, बमरौली, भगवतपुर मोड़ से पजावा बाकराबाद पंडित शिद्ध नारायण पांडेय के घर के आगे, दिनेश पांडेय के घर तक, इंटर लाकिंग एवं नाली निर्माण का कार्य होना है। जिसकी लंबाई लगभग 1200 मीटर है जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है।
इसी जगह से कल शुक्रवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थिकलश को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या बेगम बाजार, भगवतपुर मोड़ पर लेकर आए। प्रधान प्रतिनिधी मो. कमाल हाशमी एवं भाजपा नेता फूलचंद साहू उनके बङे पुत्र युवा नेता राबिन साहू एवं गाँव के तमाम सम्मानित व्यक्तियों ने श्रद्धांजली दी। बताते चले यह रोड स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नामकरण से प्रस्ताव पारित हुआ है।

Read More »

डीएम ने किया सरकारी ट्रामा सेन्टर का निरीक्षण

ट्रामा सेंटर के बाहर खड़ी प्राइवेट पांच एम्बुलेंस को सीज करने के निर्देश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सरकारी ट्रामा सेंटर का निरीक्षण करने पहुंची। निरीक्षण के दौरान काफी खामियां मिलने पर तत्काल सुधारने की सीएमएस को हिदायत दी। वहीं जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ट्रामा सेंटर के बाहर खड़ी पांच प्राइवेट एम्बुलेंस को सीज करने के निर्देश दिए।
विगत दिनों वर्न वार्ड में बच्चे की मौत होने पर नगर विधायक मनीष असीजा ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं जिलाधिकारी नेहा शर्मा के साथ लखनऊ स्वास्थ्य विभाग को पत्र भी लिखा था। अस्पताल में मिल रही सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा शुक्रवार की सुबह अचानक निरीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंच गयी। जहां प्राईवेट एम्बुलेंसों को देख काफी नाराज दिखी। उन्होंने मौके पर खडी पांच एम्बुलेंसों को सीज करने के निर्देश चैकी इंचार्ज को दिए। सरकारी ट्रामा सेन्टर पहंुचने के बाद वहां का रख-रखाव व मरीजों के साथ व्यवहार की जानकारी करते हुए ट्रामा सेन्टर में भर्ती मरीजों से भी जानकारी लेने के बाद सीसीटीवी कैमरा कक्ष में पहंुची उसके बाद आपातकाल विभाग के कक्ष में रखे रजिस्टरों को देखा और कर्मचारियों से जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई रख रखाव में मिली खमियों को शीघ्र ही निस्तारण करने के आदेश सीएमएस डा. आर के पाण्डे को दिये।

Read More »

लूट की घटना से व्यापारियों में रोष

टूंडला, जन सामना संवाददाता। गुरूवार रात्रि सर्राफा कारोबारी से हुई लूट का सपा व्यापार मंडल ने विरोध किया है। शुक्रवार को मैन बाजार में हुई व्यापार सभा की बैठक में जिला कोषाध्यक्ष पवन कक्कड़ ने कहा कि लूट की घटना से व्यापारी दहशत में हैं। बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया, इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े होते हैं। सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। रोष व्यक्त करने वालों में सुभाष कक्कड़, चन्द्रवीर यादव, अजब सिंह यादव, बीरेश यादव, मोहम्मद फजीर, शंकर, मनीष श्रीवास्तव, अभिषेक यादव, दामोदर माहौर, चांद बाबू, अजय कुमार, मोहम्मद सनी, जसवीर यादव, उत्तम माहौर, ओमप्रकाश दिवाकर आदि हैं।

 

Read More »

युवक के साथ जहरखुरानी कर लूटपाट

दो लोग विषाक्त सेवन से हुए अचेत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग स्थानों पर दो लोगो ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उनकी हालत खराब हो गयी। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वही एक युवक को जहरखुरानी कर लूट लिया।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव लेखराजपुर निवासी 20 वर्षीय देवेन्द्रसिंह पुत्र मान सिंह ने विगत रात्रि में अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। जिसको परिजनों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी घटना में थाना उत्तर क्षेत्र के जैननगर निवासी 35 वर्षीय सावित्री देवी पत्नी अशोक कुमार ने भी पति से नाराज होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी भी हालत खराब हो गयी। जिसका भी जिला अस्पताल में उपचार कराया गया।

Read More »

ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई अपनाकर किसान बढ़ा सकते हैं अपनी आमदनी-सीडीओ

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कृषि विज्ञानं केंद्र हजरतपुर में उद्यान विभाग द्वारा आयोजित औद्यानिक फसलों की वैज्ञानिक खेती विषय पर दो दिवसीय किसान मेले का शुभारम्भ किया गया। महापौर नूतन राठौर ने मेले में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर नूतन राठौर और सीडीओ नेहा जैन ने किया। इसके उपरांत उन्होंने स्टॉलों का भ्रमण कर ड्रिप एवं स्प्रिंकलर की गहनता से जानकारी ली तथा किसानों को अधिक से अधिक इसे अपननाये जाने की सलाह दी ।

Read More »

बदमाश तो पकड़े गए लेकिन नहीं मिला लूटा गया माल

बाइक फिसलने के दौरान तमंचे से लगी गोली से मरा था बदमाश
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए बदमाश, दर्ज हैं दर्जनों मुकदमें
फिरोजाबाद/टूंडला, एस. के. चित्तौड़ी। सर्राफ से लाखों रुपये की नकदी व सोना लूटने के आरोपितों से पुलिस को पूछताछ में कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस रैकी करने वाले का नाम तक नहीं पता कर सकी। लूटे गए करीब बीस लाख रुपये के सोने के आभूषणों का भी अभी तक कोई सुराग नहीं है। पकड़े गए आरोपितों पर लूट, हत्या का प्रयास, ट्रक लूट, डकैती समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं।

Read More »

अटल जी के अस्थी कलश यात्रा में प्रभारी मंत्री लग्जरी कार में ही सवार रहे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थी कलश यात्रा पहुंची। इस यात्रा में जहां एक ओर लोग वाहन के साथ – साथ पैदल चल रहे थे। वही प्रभारी मंत्री ने अपनी लग्जरी गाड़ी से बाहर निकलने की भी जहमत नहीं उठायी।
परिवहन मंत्री और अस्थि कलश यात्रा के प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह पूरी यात्रा के दौरान अपनी लग्जरी कार में सवार दिखे। अस्थि कलश वाहन पर प्रभारी और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को होना चाहिए था। लेकिन वो एसी कार से नही उतरे।
इस बीच उन्होंने बताया की देश का गौरव अटल जी के देहांत के बाद दुनिया के 28 देशों का झण्डा झुका है और जो लोग अटल जी को श्रद्धांजलि नहीं दे पाये थे उन लोगों के लिए ये अस्थी कलश यात्रा निकाली गयी है। ताकि जो लोग दिल्ली उनकी अंत्येष्ठी में शामिल नहीं हो सके है। वो लोग भी अटल जी को श्रद्धांजलि दे सके।

Read More »

जहरीले कीड़े के कांटने से एक व्यक्ति की मौत

रसूलाबाद कानपुर देहात, राहुल राजपूत। बारिश के चलते गुरुवार रात में जहरीले कीड़े ने एक व्यक्ति को काट लिया। आनन फानन में परिजनों ने कानपुर हैलट अस्पताल पहुँचाया जहाँ पर मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के नौहा नौ गांव में मुकेश सिंह(35)पुत्र निनहु ठाकुर को गुरुवार रात्रि में एक जहरीले कीड़े ने एक अंगुली में काट लिया था। जिसकी अस्पताल ले जाते समय शुक्रवार सुबह मौत हो गई। परिजनों ने बताया मृतक मुकेश अपने घर में लेटे थे तभी अचानक कीड़े ने एक अँगुली में काट लिया काटते ही अपनी अँगुली में मृतक ने तुरन्त चीरा भी लगाया था। चीरा लगाने के बाद हैलट अस्पताल कानपुर ले गए जहाँ पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक साँप के काटने की सूचना प्रशासन को दी गई है। लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी प्रशासन का मौके पर नहीं पहुंचा है। परिजन मृतक का शव रखकर प्रशासन के आने का इंतजार कर रहे है।

Read More »

आपसी झगड़ा खत्म करने के लिए हार मान लेना अच्छा है …

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति दूत से सम्मानित दादी डाॅ0 प्रकाशमणि जी का 11वाँ स्मृति दिवस 25 अगस्त को
विश्व सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जायेगा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका एवं संयुक्त राश्ट्र संघ द्वारा ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति दूत से सम्मानित दादी डाॅ0 प्रकाशमणि जी का 11वाँ स्मृति दिवस 25 अगस्त को संगठन के अलीगढ रोड स्थित, आनन्दपुरी कालोनी के सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र पर मनाया जायेगा। यह जानकारी केन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी शांता बहिन ने दी।
दादी डाॅ0 प्रकाषमणी जी के व्यक्तित्व की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि स्वभाव से सरल दादीजी ने निमित्त भाव , निर्मल वाणी और निर्मानभाव से ही संसार को परमपिता परमात्मा षिव का संदेष दिया। वे कहती थीं कि संसार के आपसी झगडों का कारण ही अहंकार है। परिवार में रहते हुए यदि एक व्यक्ति अपनी हार मान ले तो झगडा खत्म हो सकता है। जीवन मूल्य एवं अध्यात्म की उनकी सेवाओं को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने डाॅक्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित किया। संगठन को 5 देषों से संसार के 136 देषों तक पहुँचाने वाली दादी डाॅ0 प्रकाशमणि जी का स्मृति दिवस 25 अगस्त को ब्रह्माकुमारीज संगठन द्वारा सारे संसार में ‘‘विश्व सदभावना दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा। आनन्दपुरी केन्द्र पर प्रातःकाल उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला जायेगा तथा शृद्धासुमन अर्पित किये जायेंगे।

 

Read More »

डीएम की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समिति की बैठक सम्पन्न, दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समिति की बैठक में कडे निर्देश देते हुए कहा कि अधोमानक अपमिश्रित एवं मिथ्याछाप औषधियों की बिक्री नहीं होने पाये। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक प्रतिदिन अधिक से अधिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एक साल में जितने भी सैम्पल लिए है उनके रिपोर्ट दे और कहा कहा सैम्पल को भेजा गया है उसकी भी जानकारी दी। उन्होंने एडीएम प्रशासन को निर्देश दिये कि वह खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यो को देख ले तथा उनके कार्यालय/आफिस में फाइलों के रख रखाव आदि का भी निरीक्षण कर ले।

Read More »