Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

समाधान दिवस में 98 में से 8 शिकायतें मौके पर निस्तारित

हाथरस। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने तहसील में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय करने के निर्देश दिए। तहसील सभागर में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, उप जिलाधिकारी राजकुमार सिंह यादव ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर मुआयना करने के पश्चात गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने तथा क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुँचाने हेतु अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। समाधान दिवस में प्राप्त 98 प्रार्थना पत्रों में से 8 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत दी गई।
समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने आईजीआरएस, तहसील दिवस तथा अन्य किसी माध्यम प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण ससमय एवं गुणवत्तपूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतें किसी भी दशा में डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं आनी चाहिए अन्यथा की दशा में विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं के निस्तारण में कोताही न बरतने के लिये अधिकारियों को आगाह किया और कहा कि लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये संवेदनशील रवैया अपनाकर पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने के लिये अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने प्राप्त सभी प्रार्थनापत्रों को अधिकारियों को संदर्भित कर गुणवत्ता सहित ससमय निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुॅचाने हेतु कडे निर्देश दिये।
इसके अलावा सिकन्द्राराऊ तहसील में 42 शिकायतों मेें से 3, सादाबाद तहसील में 43 शिकायतों में से 4 तथा सासनी तहसील में 12 शिकायतें मेें से 1 का मौके पर निस्तारण किया गया।

Read More »

स्वच्छ विद्यालय बनाने की पहल शुरू

हाथरस। सार्थक संस्था एवं यूनिसेफ तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सहयोग से राज्य स्तर पर महावारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के राजकीय विद्यालयों को स्वच्छ गरिमा विद्यालय बनाने की पहल शुरू की गई है।
इसी पहल के अंतर्गत महावारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम का प्रशिक्षण लखनऊ में आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं मोनिका वार्ष्णेय एवं चमन शर्मा ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के तहत छात्राओं को माहवारी प्रबंधन एवं स्वच्छता के बारे में अवगत कराया गया।
दोनों शिक्षिकाओं चमन शर्मा व मोनिका वार्ष्णेय द्वारा छात्राओं को महावारी में किस प्रकार से अपनी साफ-सफाई स्वास्थ्य को ध्यान में रखना चाहिए। इन सब बातों के बारे में बताया गया। साथ ही साथ महावारी से संबंधित तमाम भ्रांतियां जो कि छात्राओं के मानसिक एवं स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालती हैं। उनके बारे में भी जागरूक किया गया। समुचित स्वास्थ्य तथा संतुलित खानपान के बारे में छात्राओं को अवगत कराया गया। छात्राओं ने भी पूर्ण रुचि दिखाते हुए अपनी जिज्ञासाओं का समाधान शिक्षिकाओं से प्राप्त किया।

Read More »

समाजसेवी ने जरूरतमंदों को कम्बल बाँटे

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। सेवा सबसे बड़ा धर्म है और जब यह असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए किया जाए तो ओर भी खास हो जाता हैं। कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी। ऐसे में मौसम की नजाकत को देखते हुए प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वरिष्ठ समाजसेवी मुरारीलाल अग्रवाल के नेतत्व में मुख्य अतिथि सपना जायसवाल ने अपने हांथो से कंबल का वितरण गरीब, असहाय, दिव्यांग और जरूरतमंदों के बीच शनिवार को कारगिल पार्क मोतीझील में किया गया। इससे निश्चित रूप से कंबल प्राप्त करने वालों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। जरूरतमंदों को वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा समय-समय पर समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण भी पेश किया जाता रहा है। जरूरतमंद को अपने हाथों से कंबल ओढ़ाकर शुरुआत की। वही अन्य सामाजिक जनों ने बड़े ही प्रेम भाव से इन जरूरतमंद लोगों को कम्बल सप्रेम भेंट किया।

Read More »

अलविदा 2022 के उपलक्ष्य में पार्टी का भव्य आयोजन किया

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। ड्रीमगर्ल्स ने द याच क्लब में शानदार मास्करैड थीम पार्टी के साथ साल को अलविदा कहते हुए पार्टी का आयोजन धूमधाम से मनाया गया। संस्था के सदस्यों ने ट्रेजर हंट के साथ डिस्को पार्टी का भी आनंद उठाया। संचालक डिंपल अग्रवाल, सुखविंदर कौर और रश्मि जैन ने साल भर अदबुध सहयोग के लिए सदस्य एकता ओमर, लवीना आहुजा, निधि सिंह,सारिका चावला, माया अग्रवाल, वैदेही बाजपाई, शर्मिष्ठा राठौर, स्मृति टंडन, रंजना मेहरोत्रा, अंशु ओमर को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष आंचल सिंह ने आगामी वर्ष में होने वाले नए कार्यक्रमों के बारे में मेंबर्स को सूचित करा मेंबर्स ने हाउसी, गेम और लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया।कार्यकरिणी सदस्यों प्रिया गर्ग शिल्पी शर्मा और वंदना सिंह को उनके सहयोग के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Read More »

बागपत के भूपेंद्र सिंह बने राज्य जूडो टीम चयनकर्ता

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के छपरौली कस्बा स्थित श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज के खेल शिक्षक भूपेंद्र सिंह को जूडो की प्रदेश टीम का चयन करने के लिए चयनकर्ता चुना गया है।
सहारनपुर में 22 से 24 दिसंबर तक 66 वी प्रदेशीय विद्यालयी जूडो प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमे प्रदेश भर के मंडलों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगें। इस दौरान राष्ट्रीय प्रतितोगीता के लिए राज्य टीम हेतु प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन भी किया जाएगा। जिसके लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान स्टेडियम अयोध्या के प्राचार्य भगवती सिंह ने जूडो की राज्य टीम के चयन के लिए तीन सदस्यीय चयनकर्ताओं में छपरौली के खेल शिक्षक भूपेंद्र सिंह का भी चयन किया है।

Read More »

जन सरोकारों से डाक विभाग का है पुराना नाता, डाकघर कर रहे तमाम जनोन्मुखी कार्य – पोस्टमास्टर जनरल

वाराणसी। डाक विभाग अब पत्र व पार्सलों के साथ-साथ सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों को भी लोगों तक पहुँचा रहा है। वित्तीय सशक्तिकरण और अंत्योदय में डाक विभाग की अहम भूमिका है। एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर डाकघरों को बहुद्देशीय बनाया गया है। बचत, बीमा, आधार, पासपोर्ट, कॉमन सर्विस सेंटर, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, गंगाजल बिक्री, क्यूआर कोड आधारित डिजिटल भुगतान जैसी तमाम जनोन्मुखी सुविधाएं डाकघरों में उपलब्ध हैं। इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से लोगों को घर बैठे बैंकिंग सहित तमाम सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बलिया में आयोजित श्वित्तीय सशक्तिकरण महोत्सवश् का शुभारम्भ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। इस दौरान 10,000 से अधिक खाते खोले गए। बेटियों को श्सुकन्या समृद्धि योजनाश् की पासबुक वितरित करते हुए कहा कि जहाँ इसके माध्यम से बेटियाँ आत्मनिर्भर बनेंगी वहीं श्आत्मनिर्भर भारतश् की संकल्पना भी साकार होगी। पोस्टमास्टर जनरल ने सीईएलसी प्रतियोगिता के विजेता – शिवजी यादव, शाखा डाकपाल खरहाटार, गडवार का स्कूटी देकर उत्साहवर्धन किया। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। बच्चियों को सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुकें सौंपकर उनके सुखद भविष्य की कामना की और समृद्ध सुकन्या- समृद्ध समाज का संदेश भी दिया।

Read More »

बिलावल भुट्टो के बयान के खिलाफ बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की ओर से की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की।
शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस शर्मनाक बयान की कड़ी निंदा की। साथ ही भाजपा ने पीएम मोदी के खिलाफ बिलावल भुट्टो की टिप्पणी को अत्याधिक अपमानजनक और कायरता से भरा बताया। जिला अध्यक्ष सूरजपाल सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी केवल भारत के नहीं बल्कि पूरे विश्‍व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। उन्‍होंने कहा कि बिलावल भुट्टो का इस प्रकार का बयान हमारे पूरे देश के लोगों का अपमान है।
उन्होंने कहा कि हर मोर्चों पर विफल पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों का पनाहगार है, बर्बादी की कगार पर खड़े पाकिस्तान को हमेशा हमारे देश के सैनिकों के द्वारा मुंह की खानी पड़ती है, फिर भी वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। भाजपा कार्यकर्ताओं में इस दौरान काफी रोष देखने को मिला।

Read More »

विरोध पाखंड का हो न कि रंगों का

आजकल पठान फ़िल्म सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। खासकर दीपिका के भगवा रंग के आउटफ़ीट को लेकर बवाल मचा हुआ है। सनातन हिन्दू धर्म में भगवा रंग को पवित्र माना जाता है, जो मंदिरों की ध्वजा से लेकर साधु संतों के द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों का रंग होता है। इसका मतलब ये तो नहीं की केसरी रंग और कोई पहन ही नहीं सकता या किसी और चीज़ों के लिए उपयोग में नहीं लिया जाना चाहिए।
मुद्दा यहाँ दीपिका ने भगवा रंग पहनकर डांस किया उसका नहीं, मुद्दा ये है कि क्या हर भगवे रंग के भीतर बैठा इंसान पवित्र है? निर्माेही है? साफ़ दिल और असल में साधू संतों वाला जीवन जी रहा होता है?
हमने पुराणों में एक कथा सुनी है कि, सीता जी जब बारह साल की बालिका थे तब शिवजी का धनुष आराम से उठाकर खेला करते थे। वही धनुष बलशाली रावण रत्ती भर हिला भी नहीं पाया था और सीता जी को वनवास के दौरान वही रावण फूल की तरह कँधे पर उठाकर ले गया था। रावण भी भगवा धारण करके साधु के भेष में आया था न? तो कहाँ उस रंग का सम्मान हुआ? इस मुद्दे पर तो आज तक कोई बहस कहीं नहीं सुनी।
हमारे यहाँ सदियों से भगवा के सामने झुकने की परंपरा चली आ रही है। जिस परंपरा को निभाने से सीता जी भी नहीं चुके और रावण की फैलाई जाल का शिकार हो गए। कहने का मतलब ये है की भगवा रंगधारी हर चीज़ हर इंसान की नीयत साफ़ नहीं होती। न हर भगवाधारी गलत या राक्षस होता है।
हमारे देश में कई भगवाधारीओं के कांड आए दिन अखबारों की सुर्खियां बनते रहते है, रंग मायने नहीं रखता इंसान की नीयत और पवित्रता पूज्य होती है। बहुत सारे संत भगवा धारण करके असल में साधु सा जीवन जीते भी है।

Read More »

हमलावरों ने धीमी कर दी सांसों की रफ़्तार, दो दिन बाद भी आरोपी नहीं गिरफ्तार

जन सामना ब्यूरोः उन्नाव। जहां एक ओर राजनैतिक द्वेष भावना के चलते मौजूदा सरकार में पुलिस विभाग किसी अन्य पार्टी के नेताओं पर एक भी मामूली मुकदमा लिखने पर तीव्र गति की कार्यवाहियों से अवगत कराता है। वहीं दूसरी ओर इसी पुलिस विभाग का रवैया आम जनमानस के लिए बेहद शर्मनाक साबित होता है। उदाहरण के तौर पर जहां हम समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के प्रकरण में प्रतिदिन इंसाफ परस्त पुलिस की एक-एक गतिविधि कड़ी कार्यवाही के रूप में देखते हैं और वहीं कानपुर देहात में बलवंत सिंह नाम के एक युवक को लूट के प्रकरण में पूछताछ के लिए ले गई पुलिस उसे मृत अवस्था में पहुंचा देती है।
यहां तक तो बात थी उत्तर प्रदेश पुलिस के दोहरे चरित्र की बीते 2 दिन पूर्व जिला उन्नाव के गंगाघाट इलाके में कुछ आपराधिक तत्वों ने सुबह 8 बजे आपसी मतभेदों के चलते एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया और उसे जिंदगी और मौत के द्वार पर ले जाकर खड़ा कर दिया। शुक्लागंज के ग्राम शंकरपुर के रहने वाले हीरालाल के ऊपर पुरानी रंजिश के चलते भूरे नाम के युवक ने अचानक हमला बोल दिया और बुरी तरह से घायल कर दिया जिससे हीरालाल की हालत आज 2 दिन बाद भी स्थिर है और वह एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं।
पारिवारिक जनों के मुताबिक कोतवाली गंगा घाट में परिवार के लोगों ने प्रार्थना तत्काल दे दिया था पर आज 2 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस की एक भी कार्यवाही देखने को नहीं मिली है बेबस परिवार जहां एक ओर अपने पारिवारिक सदस्य की सांसो को घटता हुआ देख रहा है वहीं दूसरी ओर हमलावरों को निश्चिंत घूमता देखते हुए अन्य पारिवारिक सदस्यों के जीवन की रक्षा के लिए चिंतित है।

Read More »

विद्यालय में रोजगार सृजन केंद्र का हुआ शुभारंभ

ऊंचाहार, रायबरेली। बढ़ती हुई बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए, युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने तथा उनको उद्यमी बनाने के उदेश्य की पूर्ति हेतु सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में रोजगार सृजन केंद्र का उद्धाटन और शुभारम्भ हुआ।
कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य अतिथि तहसीलदार ऊंचाहार अजय गुप्ता द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलन कर के किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अनुपम श्रीवास्तव प्रान्त संयोजक अवध प्रान्त स्वदेशी जागरण मंच ने कहा जिले के रोजगार सृजन केंद्र के माध्यम से युवाओं को नौकरी खोजने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनाया जायेगा, युवाओं को स्वरोजगार के प्रारम्भ करने की जानकारी से लेकर लोन उपलब्ध कराने तक में सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Read More »