Thursday, November 28, 2024
Breaking News

 मतदाता अपने घरों से निकलकर शत.प्रतिशत मताधिकार का करें प्रयोगःमुख्य सचिव

मीरजापुर,लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा प्रातः मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल पहुॅचकर मां विन्ध्यवासिनी देवी का विधिवत मंत्रोच्चार के साथ दर्शन पूजन किया गया। तदुपरान्त मुख्य सचिव द्वारा मां काली खोह एवं अष्टभुजा देवी का त्रिकोण दर्शन भी किया गया। त्रिकोण दर्शन से पूर्व उन्होंने मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, उप पुलिस महानिरीक्षक आर0 के0 भरद्वाज, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के साथ विन्ध्याचल में निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर का निरीक्षण किया तथा कारीडोर के ले आउट नक्शा के द्वारा अधिकारियों से कारीडोर के बारे में पूरी जानकारी ली। मुख्य सचिव ने विन्ध्यांचल के गंगा घाट पर जाकर निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण एवं मां गंगा का दर्शन किये। उन्होंने कहा कि मां विन्ध्यवासिनी हमारी कुल देवी हैं।

Read More »

ऊंचाहार के विकास के लिए भाजपा को जिताना होगा- अमित शाह

दो चरणों में तीन सौ पार की नींव तैयार हो चुकी है,यूपी में अब बाहुबली नहीं बजरंग बली हैं

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता । गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार ने कानून व्यवस्था को ठीक किया हैं। अब यूपी में कोई बाहुबली भी है, यहां अब बजरंग बली है। गृह मंत्री ने जहां भाजपा की उपलब्धियां गिनाई वही विपक्ष पर भी हमला बोला। अमित शाह ऊंचाहार विधानसभा के कमोली गांव के पास आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। भाजपा उम्मीदवार अमर पाल मौर्य के समर्थन में आयोजित सभा में गृह मंत्री ने कहा कि यूपी में दो चरणों का मतदान हो चुका हैं, जिसमें भाजपा की तीन सौ पार की सरकार बनने की नींव पड़ चुकी हैं। अब रायबरेली को इस नींव पर बुलंद इमारत बनाने का काम करना है।

Read More »

विकास कांग्रेस ने किया,बाकी ने केवल जनता को छला – प्रमोद तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर कुसमी गांव में कांग्रेस नेता व पूर्व राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने ऊंचाहार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह को कर्मठ ईमानदार जुझारू जमीन पर काम करने वाला नेता बताया। उन्होंने ऊँचाहार विधानसभा प्रत्याशी से कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह को जिताने की अपील की। प्रमोद तिवारी ने कहा कि एनटीपीसी कांग्रेस की ही देन है। इसमें हजारों व्यक्ति को रोजगार मिल रहा है। कई सालों से उत्तर प्रदेश का विकास रुका हुआ है। महंगाई से आम आदमी परेशान है भाजपा को अडानी अंबानी चलाते हैं। योगी सरकार से किसान बहुत परेशान है। किसानों की फसल छुट्टा जानवर नष्ट कर रहे हैं और सरकार सो रही है और जो भी गौशाला बने हैं।

Read More »

ब्लॉक कर्मियों ने निकाली भव्य मतदाता रैली,ली मतदान करने की शपथ

जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर वर्ग को दिलाई जा रही है मतदान की शपथ

चहनियां,चन्दौली। जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली संजीव सिंह के निर्देश पर स्वीप के तहत जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में शनिवार को ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा एक भव्य मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक और बीडीओ संतीश चंद्र त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली ब्लॉक परिसर से निकलकर खंडवारी होते हुए पुनः ब्लॉक परिसर में आकर समाप्त हुई। रैली के दौरान ब्लॉककर्मी ‘खाना बाद में खाएंगे, पहले वोट देने जाएंगे, जो दे दारू साड़ी नोट, उसको कभी न देना वोट, युवा शक्ति के तीन काम, शिक्षा सेवा और मतदान’ जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। इसके पूर्व बीडीओ चहनियां द्वारा सभी को आगामी 07 मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।

Read More »

राजमार्ग पर कंटेनर व डंफर की आमने-सामने हुई भिड़ंत,एक की मौत अन्य घायल

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।  कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ- प्रयागराज मार्ग पर पूरे छीटू सिंह गांव के निकट कंटेनर व डंफर में आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में कंटेनर के खलासी की मौत हो गई। जबकि डंफर चालक को सीएचसी से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। घटना स्थल पर काफी वक्त तक जाम की स्थिति बनी रही। जिसे पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद हटवाया गया।
बताते चलें कि शुक्रवार की सुबह एक कंटेनर लखनऊ की तरफ से प्रयागराज की ओर जा रहा था, तभी पूरे छीटू सिंह गांव के निकट प्रयागराज से लखनऊ की तरफ जा रहे डंफर से उसकी सामने से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कंटेनर का खलासी व डंफर चालक गाड़ी में फंस गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर के खलासी मो. समीर 25 वर्ष पुत्र मो. शमीम निवासी काशीराम मुहल्ला थाना मझोला जनपद मुरादाबाद व डंफर चालक संजय कुशवाहा 35 निवासी मेजा जनपद, प्रयागराज जो कि घटना में घायल हुए थे। उन्हें बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया गया, जहाँ मो. समीर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि संजय कुशवाहा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं दोनों वाहनों के सड़क के बीचोंबीच भिड़ने की वजह से लंबा जाम लग गया। जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी मशीन के माध्यम से दोनों वाहनों को बाहर हटवाया, तब जाकर आवागमन बहाल हुआ।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में सीएचसी लाया गया था, जबकि एक अन्य घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

प्रेक्षक ने नगर समेत क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रेक्षक ने नगर समेत क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, और मतदान के दिन केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिये। प्रेक्षक विशाल गुप्ता ने नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय समेत क्षेत्र के 30 मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

Read More »

चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे केंद्रीय गृहमंत्री, तैयारियों में जुटा प्रशासनिक अमला

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। शनिवार की दोपहर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह क्षेत्र के कमोली गांव में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सुरक्षाबलों से लेकर अन्य प्रशासनिक अमले की तैयारियां सुनिश्चित करने में पसीना छूट रहा है। क्षेत्राधिकारी से लेकर समूचा प्रशासनिक अमला कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ है।

Read More »

“आज भी बेटियाँ अनमनी क्यूँ”

स्त्री संसार रथ की धुरी और परिवार की नींव है कल्पना करके देखो बिना स्त्री के संसार की, रौनक और रोशनाई विहीन पूरी कायनात दिखेगी। फिर क्यूँ बेटीयाँ अनमनी होती है जब की स्त्री के बिना संसार ही अधूरा है। जब कुदरत ने संसार रथ के दो पहिये में एक पहिया स्त्री को निर्मित किया है तो ये भेदभाव क्यूँ ? बेटा-बेटी में सदियों से हो रहा फ़र्क कब मिटेगा।आज भी हर इंसान के भीतर एक चाह पल रही होती है कि एक बेटा तो चाहिए ही, पुरुष प्रधान समाज में अवधारणा बनी हुई है कि वंश बेटों से ही चलता है। लेकिन सच्चाई यह है कि यह मानसिकता बिलकुल गलत है। वंश तो बेटियां चलाती है, और वे एक नहीं, बल्कि दो-दो परिवारों का वंश चलाती है।

Read More »

२३ व २७ फरवरी के विधानसभा चुनाव २०२२ में बढ़-चढ़कर करें मतदान: जिलाधिकारी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि आप सभी मतदाता 23 व 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2022 में बढ़-चढ़कर मतदान करें और किसी बहकावे में ना आए किसी भी प्रत्याशी द्वारा दिए गए प्रलोभन को स्वीकार न करें अपने मत का प्रयोग स्वेच्छा अनुसार करें। जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि विगत लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में जनपद रायबरेली का मतदान प्रतिशत बहुत अच्छा नहीं रहा है।

Read More »

“सुरक्षित हो आराम से रहो”

हिजाब विवाद हाई कोर्ट के फैसले के बावजूद थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा की पीएम मोदी कहते हैं कि मुस्लिम महिलाएं उन्हें आशीर्वाद दे रही हैं तो बीजेपी मुस्लिम लड़कियों से हिजाब पहनने का अधिकार क्यों छीन रही है? अधिकार छीनना क्या होता है? जब महिलाओं के साथ अठारहवीं सदियों वाला व्यवहार किया जाए, बेटियों को न पढ़ने-लिखने की आज़ादी, न कहीं बाहर जाने की या घूमने फिरने की आज़ादी, न मुँह दिखाने की आज़ादी, न काम करने की या आगे बढ़ने की आज़ादी न दी जाए इसे कहते है अधिकार छीनना। भारत में अल्पसंख्यक जितने सुखी और खुशहाल है उतने शायद कुछ इस्लामिक देशों में भी नहीं होंगे। भारत लोकतांत्रिक देश है यहाँ सबको अपने तौर तरीकों से जीने की पूरी आज़ादी है। पर स्कूल कालेजों के अपने कुछ नियम होते है उसे फ़ोलौ करना हर नागरिक की ज़िम्मेदारी और कर्तव्य है। कितनी नफ़रत फैला रखी है इन धर्माधिकारीयों ने, भड़काऊँ भाषणों से देश को बांट रहे है।

Read More »