कानपुर। जैसा संभावित था, वैसा ही हुआ। यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की चौथी सूची जारी होने के साथ कई दिनों से चला आ रहा सस्पेंस रविवार को खत्म हो गया। कांग्रेस ने गोविंदनगर से करिश्मा ठाकुर को टिकट दिया।वही सीसामऊ से हाजी सुहैल को प्रत्याशी बनाया गया है । कांग्रेस ने घाटमपुर विधानसभा से राजनारायण कुरील कॉन्ग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे।
Read More »बुरे वक्त पर महिला की मदद करना विधवा महिला को पड़ा मंहगा
कानपुर। गोविंद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले स्व0 राजीव अरोड़ा की पत्नी मंजू अरोड़ा के मकान में प्रियंका भोला व उसके पति गुलशन भोला ने बुरी नीयत से महिला को असहाय देखकर उसके मकान में जबरन कब्जा कर लिया।जानकारी करने पर पता चला कि प्रियंका भोला ने मंजू अरोड़ा का मकान कुछ दिनों के लिए रहने को मांगा था। जिस पर मानवता दिखाते हुए मंजू अरोड़ा ने अपना मकान 1 महीने के लिए प्रियंका भोला को दे दिया था।
Read More »लेबर अड्डा, स्लम बस्ती में हुआ मास्क व कढ़ी चावल वितरण
लखनऊ । समाज मे सेवा कार्यो में योगदान दे रहा लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप के मार्गदर्शक आचार्य श्याम सहगल के जन्मदिवस के मौके पर रविवार को कढ़ी चावल का वितरण करके जन्मदिवस मनाया गया। इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर दिहाड़ी मजदूरों के बीच एवं अलीगंज सेक्टर ए मलिन बस्ती पर चार सौ से अधिक फ़ूड पैकेट्स बाटे गए। फ़ूड पैकेट्स के साथ मास्क भी अनिवार्य रूप से सभी को दिया गया। इस मौके पर लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप के टीम लीडर सुरेश जैसवाल ने बच्चो एवं बड़ो को मास्क पहनकर चलने का आवाहन किया। टीम लखनऊ की शान से ही अजंली पांडेयएबृजेन्द्र बहादुर मौर्य साथ ही एक परिवर्तन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष ज्ञान तिवारी मौजूद रहे।
Read More »Instagram Reel पर डांस/अभिनय के वीडियो बनाकर जसवंतनगर की संजना यदुवंशी ने मचाई धूम
तीन हजार से अधिक वीडियो कर चुकी अपलोड, करोड़ो लोगों ने की तारीफ
संजना की तमन्ना बॉलीवुड फिल्मों में काम करने कीए बैंगलोर में एलबम की करेगी शूटिंग
इटावा। प्रतिभाएं केवल साधन संपन्न घरों में या बड़े शहरों में ही नही होती। यह कहना है जसवंतनगर की इंस्टाग्राम रील स्टार संजना यदुवंशी की।संजना यदुवंशी इंस्टाग्राम रील पर तीन हजार से अधिक डांस व अपने अभिनय के वीडियों बनाकर अपलोड कर चुकी हैं। संजना के वीडियो को करोड़ो लोग देख चुके है। मूल रूप से आगरा जनपद की निवासी संजना का परिवार जसवंतनगर रेल मंडी में रहता है। संजना के पिता सेना से रिटायर है। संजना ने बीते वर्ष इंटर की पढ़ाई चौधरी सुघर सिंह इंटर कालेज जसवंतनगर से पूरी की है।
Read More »स्पष्टवादिता और सत्यनिष्ठा की मिसाल थे गांधी जी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ईमानदारी, स्पष्टवादिता, सत्यनिष्ठा और शिष्टता के कई किस्से प्रचलित हैं, जिनसे उनके महान् व्यक्तित्व की स्पष्ट झलक मिलती है। एक बार महात्मा गांधी श्रीमती सरोजिनी नायडू के साथ बैडमिंटन खेल रहे थे। श्रीमती नायडू के दाएं हाथ में चोट लगी थी। यह देखकर गांधी जी ने भी अपने बाएं हाथ में ही रैकेट पकड़ लिया। श्रीमती नायडू का ध्यान जब इस ओर गया तो वह खिलखिलाकर हंस पड़ी और कहने लगी, ‘‘आपको तो यह भी नहीं पता कि रैकेट कौनसे हाथ में पकड़ा जाता है?’’
इस पर बापू ने जवाब दिया, ‘‘आपने भी तो अपने दाएं हाथ में चोट लगी होने के कारण बाएं हाथ में रैकेट पकड़ा हुआ है और मैं किसी की भी मजबूरी का फायदा नहीं उठाना चाहता। अगर आप मजबूरी के कारण दाएं हाथ से रैकेट पकड़कर नहीं खेल सकती तो मैं अपने दाएं हाथ का फायदा क्यों उठाऊं?’’
गांधी जी एक बार चम्पारण से बतिया रेलगाड़ी में सफर कर रहे थे। गाड़ी में अधिक भीड़ न होने के कारण वे तीसरे दर्जे के डिब्बे में जाकर एक बर्थ पर लेट गए। अगले स्टेशन पर जब रेलगाड़ी रूकी तो एक किसान उस डिब्बे में चढ़ा। उसने बर्थ पर लेटे हुए गांधी जी को अपशब्द बोलते हुए कहा, ‘‘यहां से खड़े हो जाओ। बर्थ पर ऐसे पसरे पड़े हो, जैसे यह रेलगाड़ी तुम्हारे बाप की है।’’
गांधी जी किसान को बिना कुछ कहे चुपचाप उठकर एक ओर बैठ गए। तभी किसान बर्थ पर आराम से बैठते हुए मस्ती में गाने लगा, ‘‘धन-धन गांधी जी महाराज! दुःखियों का दुःख मिटाने वाले गांधी जी …।’’
रोचक बात यह थी कि वह किसान कहीं और नहीं बल्कि बतिया में गांधी जी के दर्शनों के लिए ही जा रहा था लेकिन इससे पहले उसने गांधी जी को कभी देखा नहीं था, इसलिए रेलगाड़ी में उन्हें पहचान न सका। बतिया पहुंचने पर स्टेशन पर जब हजारों लोगों की भीड़ ने गांधी जी का स्वागत किया, तब उस किसान को वास्तविकता का अहसास हुआ और शर्म के मारे उसकी नजरें झुक गई। वह गांधी जी के चरणों में गिरकर उनसे क्षमायाचना करने लगा। गांधी जी ने उसे उठाकर प्रेमपूर्वक अपने गले से लगा लिया।
शिवसेना ने पाँच विधानसभाओं में घोषित किए प्रत्याशी
कानपुर। शिवसेना के पदाधिकारियों की एक प्रेसवार्ता होटल मंदाकिनी मे हुई। प्रेसवार्ता को सबोधित करते हुये अंनद दुबे राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया की भाजपा से नाता तोडा है हिन्दुत्व से नहीं अब नदी के दो किनारे है, जो अब कभी एक नहीं हो सकते है। प्रेसवार्ता मे मौजूद मण्डल प्रमुख शिवकुमार विश्वकर्मा ने बताया की नगर की पाँच विधानसभाओं से शिवसेना अपने प्रत्याशी घोषित किया है। किदवईनगर से राजेश तिवारी,जिलाध्यक्ष बिल्हौर से रामसेवक बेरिया, कल्यानपुर से शैलेन्द सक्सेना, महाराजपुर से सुरेंद्र राजपूत, कैंट छावनी से रंजीत सिंह सेंगर अन्य विधानसभाओं मे भी प्रत्याशी की तलाश जारी है। मुख्य से सुमन मिश्रा जिलाध्यक्ष महिला शाखा, पवन मिश्रा प्रदेश प्रभारी, सर्वेशशर्मा, राजकुमारी नगर प्रमुख आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
Read More »तृतीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता हुए सम्मानित
फिरोजाबाद। जिला बैडमिण्टन संघ फिरोजाबाद के तत्वावधान में इम्पीरियल ग्रुप द्वारा दाऊदयाल स्पोर्टस स्टेडियम पर स्व. सूरजभान गुप्ता एवं स्व. किरन देवी गुप्ता की स्मृति में तृतीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विजेता टीम को 1100 रूपए एवं उपविजेता टीम को 500 रूपए का नगद पुरस्कार पर ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।बैटरन्स टबल्स का मैच प्रदीप गुप्ता एंड पवन बंसल व डीसी गुप्ता एंड अनिल रानीवाला के मध्य खेला गया। जिसमें डीसी गुप्ता अनिल रानी वाला विजेता रही। वैटरन्स सिंग्लस का मैच अनिल रानीवाला व मनोज बंसल के बीच खेला गया। जिसमें अनिल रानीवाला विजेता रही। औपन मैंस सिग्लस का मैच दीपक गुप्ता व सागर मित्तल के मध्य खेला गया।
Read More »अलग-अलग थाना पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना पुलिस ने चार अभियुक्तों को देशी तमंचा व अवैध शराब सहित दबोच लिया। जिनके खिलाफ संबंधित धारा में अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गयी हैं। थाना उत्तर पुलिस प्रभारी निरीक्षक संजीब कुमार दुवे ने बताया कि विगत रात्रि चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्र से नई आबादी रैहना निवासी विष्णु उर्फ अंशुल पुत्र धीरेन्द्र कुमार थाना दक्षिण क्षेत्र करबला निवासी दिनेश कुशवाह पुत्र रामबहादुर पुजारी को अवैध शराब सहित दबोच लिया।
Read More »अवैध तमंचा सहित दो लोग गिरफ्तार
फिरोजाबाद। लाइनपार पुलिस ने अवैध तमंचा सहित दो लोगों को दबोच लिया। जिसके खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की है। लाइनपार पुलिस ने विगत रात्रि में चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्र संत नगर चौराहा से श्यामनगर निवासी शिवम पुत्र विजय कुमार, रामनगर चौकी के पीछे निवासी अतुल गुप्ता पुत्र किशन प्रकाश को अवैध तमंचा सहित दबोच लिया गया।
Read More »लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
फिरोजाबाद। नसीरपुर क्षेत्र लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे खम्बा नम्बर 50 के समीप एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहंुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। बताते चले कि विगत रात्रि में थाना नसीरपुर क्षेत्र लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे खम्बा नम्बर 50 के समीप लगभग 45 वर्षीय अज्ञात युवक का शव लोगों को पड़ा दिखायी दिया। जिसकी जानकारी इलाका पुलिस को दी गयी।
Read More »