Friday, November 29, 2024
Breaking News

सीडीएस विपिन रावत सहित 13 जवानों को दी श्रद्वांजली

फिरोजाबाद। लहरी हॉस्पिटल आसफाबाद पर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद भारत के सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं 11 अन्य सैन्य अधिकारियों को कैडिंल जलाकर भावभीन श्रद्वांजली दी गई।डा. एसपी लहरी एवं डा. लक्ष्मी लहरी द्वारा कैडिल जलाकर शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत सहित 13 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अरविंद शर्मा, सत्यवीर सिंह गुर्जर, प्रमोद श्रीवास्तव, बबलू गुर्जर, हरिचंद प्रजापति, लोकेंद्र शर्मा, हार्दिक गुर्जर, दिनेश कुशवाह, प्रीति सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 32 जोड़े बंधे परिणय सूत्र मे

शिकोहाबाद। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह शनिवार को बीडीएम डिग्री कालेज में आयोजित किए गया। जिसम 32 जोड़ों का विवाह रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नवदंपती को समाजसेवियों ने आगे आकर ढेरों उपहार भेट स्वरूप दिए।सामूहिक विवाह समारोह पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम व अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें 19 मुस्लिम और 13 हिंदू जोड़ों की शादी धार्मिक रीति रिवाज से संपन्न कराई गई। धार्मिक रीति रिवाज से एक ही छत के नीचे जहां वेदमंत्रों से शादी हुई, वहीं काजी ने निकाह भी पढ़ाया। सभी वर-वधू को समाज सेवियों ने भी उपहार देकर नये जीवन में प्रवेश की शुभकामनाएं दीं।

Read More »

नशे की हालत में घर में घुसा होमगार्ड, महिला ने की धुनाई, वीडियो हुआ वायल

फिरोजाबाद। दक्षिण क्षेत्र के टीला मोहल्ला में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक महिला ने बीच रास्ते पर एक होमगार्ड को जोरदार थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो कि लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ।महिला ने बताया कि उक्त होमगार्ड टीला मोहल्ला चौराहे पर ड्यूटी करता है। जो कि नशे की हालत में घर में घुस गया था। घटना की जानकारी होने पर सहयोगी एक पुलिसकर्मी ने उसे महिला से बचाते हुए थाने जाने को कहा। मौके पर मौजूदा लोगों ने बताया कि होमगार्ड शराब पीने का शौकीन था, आये दिन सुबह से ही शराब पीकर लोगों को परेशान करता था।

Read More »

नगर निगम ने 36 जोड़ो का कराया विवाह सम्पन्न

फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह नगर निगम सहित जिले के सभी ब्लाकों में आयोजित किया गया। जिसमें वर-वधूओं को अतिथियों द्वारा घरेलू सामान देकर आर्शीवाद प्रदान किया गया। नगर निगम द्वारा गांधी पार्क में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के निर्देशन में आयोजित किया गया। जिसमें कुल 36 जोड़े का विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसमें 22 हिंदू जोड़ो का हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न हुआ। वहीं 14 मुस्लिम जोड़े का निकाह कराया गया। वहीं वर-वधूओं को घर गृहस्थी का सामान दिया गया।

Read More »

वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 11 दिसंबर 2021 को थाना सलोन पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मानव वध के एक वांछित अभियुक्त पवन कुमार पुत्र श्री राम निवासी कोडरी थाना सलोन जनपद रायबरेली को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिसके ऊपर पूर्व से ही थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 477/2021 धारा 147/148/149/ 304/323/506 दर्ज है।

Read More »

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

बछरावां/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी महाराजगंज के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 11 दिसंबर 2021 को थाना बछरावां पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभी तो आसू पुत्र रमाशंकर निवासी ग्राम कनेरी थाना नगराम जनपद लखनऊ को 01 अदद तमंचा 01 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर के साथ थाना क्षेत्र शारदा नहर पुल के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

महिला पर हुए एसिड अटैक से हालत गंभीर,एसपी ने मौके का किया मुआयना

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद में एसिड अटैक का यह पहला मामला नहीं है इसके पूर्व में भी जनपद के अंदर कई जगह महिलाओं पर एसिड फेंक कर अत्याचार किया जा चुका है लेकिन इसके प्रति प्रशासन सजग नहीं दिख रहा है और अब एक और वारदात हुई जिसमें बंद कमरे में सो रही महिला पर दीवार में छेद करके किसी ने एसिड फेंक दिया जिससे वह झुलस गई।महिला को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया है।

Read More »

विजयी प्रतियोगी एसपी ने किये सम्मानित

हाथरस। उत्तर प्रदेश पुलिस की 38 वीं वार्षिक खेल प्रतियोगिता में विजयी जनपद के प्रतियोगियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय पर 38 वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता में जनपद के विजयी प्रतियोगी म.उ.नि. ओम कुमार, म.हे.का. सुनीता यादव को प्रदत्त प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

Read More »

गाय का कराया अंतिम संस्कार

हाथरस।  हसायन क्षेत्र के गांव केशवपुर में एक गाय की मौत हो जाने पर गाय का शव यूं ही खुले में पड़े रहने से गाय को जानवर व कुत्ते आदि नोंच नोंच कर खा गए और किसी के द्वारा गाय के शव का अंतिम संस्कार नहीं कराया गया तो पड़ोसी गांव के लोगों द्वारा गाय के शव का विधिवत तरीके से अंतिम संस्कार कराया गया।

Read More »

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी

हाथरस। हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला बुधू में एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है तथा घटना के बाद से ससुराली जन घर से फरार हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजने के बाद जांच शुरू कर दी है।बताते हैं थाना हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव नवल बुधू निवासी श्याम कुमार की पत्नी रामादेवी का शव कमरे में पड़ा देखा तो परिजनों में भारी सनसनी एवं कोहराम मच गया तथा बिचौलिया दिगम्बर सिंह को खबर करने के बाद फरार हो गए।

Read More »