Friday, November 29, 2024
Breaking News

दो वाहन चोर पकड़े

सासनी। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे सघन चैकिंग संदिग्ध वाहन, व्यक्ति अभियान के अनुपालन में थाना सासनी पुलिस द्वारा चोरी की घटना घटित करने वाले 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से घटना मे प्रुयक्त एक मोटर साइकिल अपाचे नं. यूपी 86 एसी/6320, चोरी का 1 मोबाईल फोन (सैमसंग) बरामद हुआ है।

Read More »

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया धरना

हाथरस। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी शाखा के बैनर तले संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के चल रहे धरना प्रदर्शन में आज कर्मचारियों का जमाबड़ा अधिक रहा। अब यह आंदोलन और उग्र रुप लेता जा रहा है। कर्मचारियों ने मंच से एलान किया कि अगर सरकार हमारी मांगों को जल्दी नहीं मानेगी तो हम सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।

Read More »

पूरे गांव की बिजली काटने से ग्रामीणों में रोष, प्रदर्शन

सिकंदराराऊ । क्षेत्र के गांव कासिमपुर में विद्युत विभाग ने बकाया के चलते गांव की लाइन काट दी । जिससे गांव तीन दिन से अंधकार में डूबा हुआ है। वहीं बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने विरोध कर प्रदर्शन किया । ग्रामीणों में विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त है।गांव कासिमपुर की विद्युत विभाग ने बकाए के चलते तीन दिन पूर्व लाइन को काट दिया। जिसके चलते गांव अंधकार में डूब गया। गांव में बिजली ने आने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।शुक्रवार को ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश पनप गया। ग्रामीणों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कई लोगों द्वारा बिल जमा किए गए हैं ।

Read More »

अधिवक्ता व परिजनों के साथ मारपीट को लेकर वकीलों का प्रदर्शन

सिकंदराराऊ। क्षेत्र के गांव नावली लालपुर निवासी अधिवक्ता व उनके परिजनों के साथ आरोपियों द्वारा की गई मारपीट का सिविल बार एसोसिएशन ने पुरजोर विरोध कर प्रदर्शन किया । अधिवक्ता व उनके परिजनों के साथ हुई घटना के विरोध में शुक्रवार को अधिवक्ता कार्य से विरत रहे।शुक्रवार को गांव नावली लालपुर निवासी अधिवक्ता अंकित यादव व उनके परिजनों के साथ गांव के ही अराजक तत्वों ने घर में घुसकर मारपीट कर थी। जिसका सिविल बार एसोसिएशन ने जमकर विरोध कर प्रदर्शन किया। घटना के विरोध में अधिवक्ता शुक्रवार को कार्य से विरत रहे। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।

Read More »

उधार के रुपए मांगने पर घर में घुसकर पीटा

सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव नावली लालपुर निवासी एक महिला को दूधिया से उधार के सत्तर हजार रुपए मांगना मंहगा पड़ गया। नामजदों ने पीड़िता के घर में घुसकर उसको व परिजनों को मारपीटकर घायल कर दिया। कोतवाली में पीड़िता के पुत्र ने चार नामजदों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।गांव नावली लालपुर निवासी अंकित कुमार पुत्र संतोष कुमार ने रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा है कि शुक्रवार की सुबह 6 बजे उसकी माँ सरोज देवी गांव के ही दूधिया जगदीश पुत्र रघुवीर सिंह से उधार के 70 हजार रुपए मांगने को गई थी। जगदीश ने गाली गलौज कर रुपए देने से मना कर दिया। जब उसकी माँ ने कहा कि अपने पुत्र को बुलाकर लाती हूँ। उसी दौरान जगदीश , बबलू , गौरव पुत्र जगदीश व राजन लाठी डंडो से लैस होकर पीछे पीछे घर पर आ गए और माँ को गाली देने लगे। उस समय घर पर उसके पिता भी मौजूद थे। जब पिता व पुत्र ने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने अंकित उसकी माँ व पिता पर लाठी डंडो से प्रहार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है।

Read More »

लखीमपुर प्रकरण को लेकर सपा ने बनाया स्मृति दिवस

सिकंदराराऊ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लखीमपुर में मृत किसानों की स्मृति में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव महेंद्र सिंह सोलंकी ने दीप जलाकर ‘स्मृति दिवस’ मनाया और श्रद्धांजलि अर्पित की।सोलंकी ने कहा कि 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी में जिस बेरहमी से किसानों को कुचल कर मार दिया गया। यह भाजपा सरकार के मंत्री के बेटे की क्रूरता की पराकाष्ठा है। लखीमपुर खीरी कांड लोकतंत्र पर एक काला धब्बा है, जिसकी कसक वर्षों तक बनी रहेगी। भाजपा सरकार की अमानवीयता के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश है। किसानों में असंतोष है। भाजपा सरकार के राज में किसानों और नौजवानों का दमन किया जा रहा है।

Read More »

किसानों की स्मृति में श्रद्धांजलि

सिकंदराराऊ। लखीमपुर के किसानों की स्मृति में समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहिताश यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने ग्राम गिनौली किशनपुर में दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में रोहिताश यादव , सुरेश गांधी , नीरज यादव, अनिल यादव, रोहित कुमार, बिट्टू कुमार, अर्जुन यादव, लोकेश सिंह, सुधीर कुमार, मोहित, हेमंतआदि उपस्थित थे।

Read More »

कासगंज रोड पर स्पीड ब्रेकर के निर्माण को स्थानीय लोगों ने रुकवाया

सिकंदराराऊ।कासगंज रोड स्थित सद्दलापुल के निकट लोक निर्माण विभाग द्वारा दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ऊंचे ऊंचे स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जा रहा था। ऊंचे ब्रेकर का लोगों ने विरोध करते हुए कार्य को रुकवा दिया। सद्दलापुल पर सड़क संकरी होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं । इन हादसों को रोकने के लिए सड़क पर लोक निर्माण विभाग द्वारा स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जा रहा है। शुक्रवार को कर्मचारी पुल के पास सड़क पर काफी ऊंचे ब्रेकर बना रहे थे। ब्रेकर ऊंचे देख वहाँ होकर गुजर रहे लोगों ने ब्रेकरों का विरोध किया और उन्होंने कार्य को रुकवा दिया। राहगीरों का कहना था कि पुल पर ऊंचे ब्रेकरों का निर्माण होने से हादसे और बढ़ेगे । सड़क के बराबर ही ब्रेकर बनाए जाए।

Read More »

इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन करेगी कुलपति डॉ रमाकांत यादव को सम्मानित

इटावा । सैफई के उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ रमाकांत यादव को सम्मानित करेगा।यह जानकारी देते हुए इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश के राज्य प्रभारी सुघर सिंह पत्रकार ने बताया कि शासन के ड्रीम प्रोजेक्ट सैफई के मेडिकल यूनिवर्सिटी को डॉ रमाकांत यादव ने नई ऊंचाई दी उनकी नियुक्ति न्यूरो चिकित्सक के रूप में सैफई में हुई थी उस समय सैफई का हॉस्पिटल उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान के नाम से जाना जाता था उसके बाद अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद संस्थान को मेडिकल यूनिवर्सिटी बना दिया गया। रमाकांत यादव कई साल तक मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक के पद पर तैनात रहे और संस्थान को ऊंचाई दी।

Read More »

सपा ने सैफई मनाया लखीमपुर किसान स्मृति दिवस

मैनपुरी के पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव ने एक सैकड़ा युवाओ के साथ मोमबत्ती जलाकर किसानों को दी श्रद्धांजलि

इटावा । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आव्हान पर सैफई में एक सैकड़ा से अधिक युवाओं ने किसान बाजार में लखीमपुर खीरी की घटना के 2 माह बीत जाने पर किसानों की शहादत को याद करते हुए दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे उन्होंने दीपक जलाकर किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश लखीमपुर की घटना को कभी नहीं भूलेगा उन्होंने कहा कि किसानों की स्मृति में पूरे देश की जनता एकजुट होकर बीजेपी को उसकी क्रूरता याद दिलाएं।

Read More »