Wednesday, May 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लखीमपुर प्रकरण को लेकर सपा ने बनाया स्मृति दिवस

लखीमपुर प्रकरण को लेकर सपा ने बनाया स्मृति दिवस

सिकंदराराऊ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लखीमपुर में मृत किसानों की स्मृति में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव महेंद्र सिंह सोलंकी ने दीप जलाकर ‘स्मृति दिवस’ मनाया और श्रद्धांजलि अर्पित की।सोलंकी ने कहा कि 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी में जिस बेरहमी से किसानों को कुचल कर मार दिया गया। यह भाजपा सरकार के मंत्री के बेटे की क्रूरता की पराकाष्ठा है। लखीमपुर खीरी कांड लोकतंत्र पर एक काला धब्बा है, जिसकी कसक वर्षों तक बनी रहेगी। भाजपा सरकार की अमानवीयता के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश है। किसानों में असंतोष है। भाजपा सरकार के राज में किसानों और नौजवानों का दमन किया जा रहा है। जनता उसे कभी माफ नहीं करेगी। भाजपा की संवेदनहीनता एवं अमानवीय कृत्य से किसानों पर भारी अत्याचार हुआ है। इसके विरोध स्वरूप और मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करते हुए दीप जलाकर किसानों की स्मृति में शहादत दिवस मनाया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व ब्लाक प्रमुख ठाकुर डंबर सिंह, वरिष्ठ सपा नेता हरवीर सिंह तोमर, सारिक मेव, राहुल शर्मा पहलवान, मनवीर चौधरी, वीरेंद्र जादौन आदि उपस्थित रहे ।