Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया धरना

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया धरना

हाथरस। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी शाखा के बैनर तले संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के चल रहे धरना प्रदर्शन में आज कर्मचारियों का जमाबड़ा अधिक रहा। अब यह आंदोलन और उग्र रुप लेता जा रहा है। कर्मचारियों ने मंच से एलान किया कि अगर सरकार हमारी मांगों को जल्दी नहीं मानेगी तो हम सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन कि होगी। धरना में आज समाजवादी पार्टी के नेताओ ने भी शिरकत की।ज्ञात रहे कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की चली आ रही मांगों को पूरा न होने पर अब दर्जनों स्वास्थ्य कर्मचारी सीएमओ ऑफिस पर धरने पर बैठ गए जो कई दिनों से लगातार चल रहा है। आज इस धरने पर कर्मचारियों की संख्या अधिक रही। धरने को सम्बोन्धित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल मे हमारे कर्मचारियों ने जान की बाजी लगा कर अपनी डूयूटी को बेखोफ होकर अंजाम देते रहे। बहुत से साथियो ने अपनी जान भी गाँव दी। जिनकी मौत हो जाने के बाद अभी तक कोई सरकारी सुविधा नहीं मिली है जो दुख का विषय है। इसके अलावा हमारी कर्मचारियों से जुड़ी दर्जनांे समस्याएं हैं जिनको पूरा कराने के लिए हम लोग सालों से लगे हुए हैं। मगर सरकार सुनने को तैयार नहीं। अब हम लोग अपनी मांगों को पूरा कराने के वाद दम लेंगे और अपनी मांगों को पूरा करने के लिए हर वह कदम ऊठाएँगे जो हम उठा सकते हैं।