Friday, November 29, 2024
Breaking News

श्रमिकों के प्रतिदिन बनाये गये 20 हजार ई-श्रम कार्ड, न हो लापरवाही : DM

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्वप्रथम दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने जिलाधिकारी को बताया कि सोमवार को 374 यूडीआईडी कार्ड बनाये गये है, 12873 यूडीआईडी कार्ड आनलाइन हुए है जिसमें 7515 बने है, रिजेक्ट 2174 हुए, 3184 बचे है। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा यूडीआईडी कार्ड बनाये जाये, इसके लिए सम्पूर्ण व्यवस्था कर ले।

Read More »

DM ने 2022 में उपयोग हेतु EVM की फर्स्ट लेवल चेकिंग कार्य का लिया जायजा

कानपुर देहात। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में उपयोग हेतु ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग कार्य का जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, तमिलनाडु उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीधर ने ईवीएम वेयर हाउस पहुंच चल रहे ईवीएम के फर्स्ट लेवल चेकिंग का जायजा लिया। इस मौके पर उपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियां को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये, बारीकी के साथ ईवीएम मशीनों का चेकिंग की जाये, कोई गड़बड़ी न होने पाये, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रहे, सभी लोग परिचय पत्र का अवश्य प्रयोग करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये।

Read More »

जिम्मेदार छठ पूजा पर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से करायें सम्पन्न :DM

कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने 10 नवम्बर 2021 को जनपद में सूर्यषष्ठी (छठ पूजा) पर्व को मनाये जाने हेतु समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी, समस्त तहसीलदार इत्यादि अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस पर्व के अवसर पर सूर्य को अर्ध्य देने हेतु नदियों के किनारे, जलाशयों, नहरों तथा तालाबों पर स्त्री-पुरूष एवं बच्चे बड़ी संख्या में एकत्रित होते है। उक्त पर्व को सफलतापूर्वक मनाये जाने हेतु पूजन के समय भीड-भाड वाले घाटों, पर सतर्क दृष्टि बनाये रखे।

Read More »

छात्रवृत्ति हेतु समय सारणी निर्धारित

कानपुर देहात। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि दिव्यांग छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु जिसके द्वारा दिव्यांग छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली की छात्रवृत्ति हेतु वेबसाइट www.scholarship.gov.in पर गाईड लाइन जारी करते हुए समय सारणी निर्धारित की गयी है

Read More »

13 नवंबर को मतदाताओं के पंजीकरण हेतु विशेष कैम्प का होगा आयोजन

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा प्रसाद गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक करते हुए बताया कि अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 01.11.2021 से दिनांक 30.11.2021 तक जनसामान्य से दावे/आपत्तियां प्राप्त किये जायेंगे। मतदाताओं की सुविधा हेतु 13.11.2021 (शनिवार) तथा 21.11.2021 (रविवार) व 27.11.2021 (शनिवार) को समस्त मतदेय स्थलों पर मतदाताओं के पंजीकरण हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा,

Read More »

पुरुष की सुलझी दृष्टि

राधा पढ़ाई में होनहार होने और बाहर रहने की वजह से रसोई घर से थोड़ी दूर रही। जब विवाह तय होने वाला था तो वह मन ही मन अपने आने वाले गृहस्थ जीवन एवं अपने जीवन साथी के दृष्टिकोण को लेकर चिंतित थी। पर जब उसके विवाह के लिए बातचीत हुई और वह मोहन से मिली तो पूरी सच्चाई से उसने मोहन को अपने बारे में बताया। मोहन बहुत ही सुलझी हुई सोच वाला व्यक्ति था। उसने उसकी हर बात को ध्यान से सुना और अपने विचार व्यक्त किए। जब राधा ने कहा की वह रसोईघर के कार्यों में निपुण नहीं है तब मोहन ने सहर्ष ही कहा की तुम वक्त के साथ सब कुछ सीख जाओगी और तुम मुझे प्रेम पूर्वक अपने हाथों से जो भी खिलाओगी वह मेरे लिए स्वादिष्ट ही होगा। तुम्हें मेरी ओर से कोई मीन-मेख वाला व्यवहार नहीं मिलेगा। राधा मोहन की बात सुनकर आश्वस्त हुई।

Read More »

चोरी के घंटे सहित चोर गिरफ्तार

फिरोजाबाद। उत्तर पुलिस ने मंदिर से घंटा चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार करते हुए अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।
प्रभारी निरीक्षक उत्तर संजीव कुमार दुबे ने बताया कि विगत 15 मई 2021 को रहना स्थित पुराना शिव मन्दिर से पीतल का घंटा चोरी होने की जानकारी संतोष कुमार पुत्र रामनाथ रहना द्वारा दी गयी थी।

Read More »

बैंड-बाजे में काम करने वाले युवक की करंट से मौत

फिरोजाबाद।रसूलपुर क्षेत्र मोड़ा चौराहा के समीप विगत रात्रि में बरात चढ़ाने के दौरान एक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत करंट लगने से हुई। ठेकेदार की लापरवाही भी सामने आई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Read More »

सर्दी का हुआ आगाज, लोगो ने कूड़े में आग लगाकर बचाई सर्दी

फिरोजाबाद। दीपावली का पर्व समाप्त होते ही सर्दी का एहसास लोगों को होने लगा है। सर्दी से बचने के लिए जहां नगर निगम द्वारा गैस हीटर लगाए जाते थे लेकिन सोमवार का अचानक सर्दी बढ़ने से लोगों को कूड़ा करकट एकत्र कर आग लगाकर सर्दी से बचने का प्रयास किया गया। कुछ लोगों ने तो इतना तक कह डाला कि समाजसेवी स्व. रामचंद्र भारती की याद आती है। जो सर्दी शुरू होते ही स्टेशन और बस स्टैंड के साथ-साथ कई स्थानों पर अलाव जलाने का काम करते थे।दीपावली का पर्व समाप्त हुआ जैसे ही लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा। सुबह-सुबह रसूलपुर स्थित लगने वाले गड्ढा बाजार में लोगों को कूड़ा करकट एकत्र कर आग लगाकर हाथ सेकते हुए देखा गया।

Read More »

चोरी के माल सहित चार चोर पुलिस ने किये गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर पुलिस ने विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार चोरो को चोरी के माल सहित दबोच लिया। जिनके खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गयी है। एसपी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मेरे निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर हरिमोहन सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कमलेश सिंह के नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चौकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर दुर्गा नगर गली नं0 7 पकाई भट्टी वाली गली में चोरी करने वाले चोर, चोरी के माल को छिपाकर बेचने की फिराक में आसफाबाद बिजली घर के सामने सर्विस रोड पर ग्राहक के इंतजार में खडे है।

Read More »