Saturday, November 30, 2024
Breaking News

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में उतरेगी स्वदेशी हिन्द पार्टी, करें आवेदन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। स्वदेशी हिंद पार्टी की बैठक इगलास रोड सासनी पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रहलाद सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें पार्टी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़े जाने का ऐलान किया गया। बैठक में स्वदेशी हिंद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मतेन्द्र सिंह गहलोत एडवोकेट मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे|  सभी कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष गहलोत ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने पूरे मन और पूरी ताकत के साथ चुनावी समर में कूदने के लिए तैयार रहें। उन्होंने सभी से आव्हान करते हुए कहा कि पार्टी से चुनाव लड़ने के इच्छुक स्वच्छ छवि एवं अच्छी सामाजिक प्रतिष्ठा वाले समाजसेवी कार्यकर्ता व पदाधिकारी तथा अन्य उम्मीदवार स्वदेशी हिंद पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए अपने आवेदन करें। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रहलाद सिंह सिसोदिया व कासगंज जिला अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह एडवोकेट ने भी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का भरपूर उत्साहवर्धन करते हुए चुनाव की तैयारी में जुटने की अपील की। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव प्रताप सिंह राघव, राष्ट्रीय ऑडिटर सुरेंद्र सिंह जादौन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामगोपाल दीक्षित, पूर्वांचल प्रभारी जयप्रकाश तिवारी, राजेश सिसोदिया, रामकिशन शर्मा, अंशुल गुप्ता, शिवम कुलश्रेष्ठ, ललित श्रोती एडवोकेट, योगेश शर्मा, थान सिंह तोमर, महिला मोर्चा अध्यक्ष  कुमकुम चौहान,  नीति चौहान,  प्रीति चौहान, अर्जुन श्रोती, सुमित चौधरी, अंकित वार्ष्णेय, प्रभात तोमर, सूरज तोमर, सोनू भारती, दीपक वर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश तोमर आदि तमाम लोग मौजूद थे।

Read More »

मां बाराही देवी मेला नहीं लगेगा इस बार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मां भगवती के नवरात्रों पर्व पर भी कोरोना संक्रमण का असर दिखाई दे रहा है और नवरात्रि में सप्तमी को कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित मां बाराही देवी के मंदिर पर लगने वाला मेला इस बार कोरोना महामारी के चलते आयोजित नहीं होगा।  मां बाराही देवी मंदिर के पुजारी एवं व्यवस्थापक पं. गिर्राज किशोर शर्मा ने बताया है कि हर साल की भांति नवरात्रि में सप्तमी के दिन कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित मां बाराही देवी मंदिर पर बाराही साते का मेला लगता था। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते 23 सितंबर को लगने वाला यह मेला आयोजित नहीं होगा तथा भक्तों के लिए केवल दर्शन करने के लिए मास्क लगाकर ही दर्शन करें एवं उचित दूरी का पालन करें।

Read More »

श्रम कल्याण परिषद की तीन योजनाओं को लागू किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक

“महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय आर्थिक सहायता योजना” के अन्तर्गत कारखानों में कार्यरत श्रमिकों की उच्च शिक्षा में अध्ययनरत पुत्रियों को पुस्तकें क्रय करने हेतु 7.500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने का लिया गया निर्णय

लखनऊ,जन सामना। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में उ0प्र0 श्रम कल्याण परिषद की बैठक। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चन्द्रा द्वारा तीन योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। बैठक में मुख्य सचिव ने श्रमिकों को धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन हेतु, स्वामी विवेकानन्द ऐतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना के अन्तर्गत 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस योजना को आईसीटीसीआर अथवा पर्यटन विभाग की किसी अन्य योजना के माध्यम से संचालित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय आर्थिक सहायता योजना के अन्तर्गत कारखानों में कार्यरत श्रमिकों की उच्च शिक्षा में अध्ययनरत पुत्रियों को पुस्तकें क्रय करने हेतु 7.500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया। श्रमिकों के ऐसे बच्चे जो कि खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला स्तर पर चयन होने पर 10 हजार रुपये, राज्य स्तर पर 25 हजार रुपये, राष्ट्रीय स्तर पर 50 हजार रुपये तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर 01 लाख रुपये की धनराशि प्रोत्साहन स्वरुप प्रदान की जायेगी। लाभार्थियों के चयन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिए गए। समिति में क्षेत्रीय उप श्रमायुक्त तथा जिला खेल अधिकारी को सदस्य के रूप में शामिल किया जायेेगा। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चन्द्रा सहित सम्बन्धित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Read More »

मरे जानवर का सर घर में फेकने पर 3 पर मुकदमा दर्ज

सीओ रामशरण के निर्देश पर 1 गिरफ्तार कोतवाल शशिभूषण मिश्रा ने कहा अराजकता करने वाले बक्से नहीं जायेगे
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। बीती रात रसूलाबाद क्षेत्र के ग्राम चित्ता निवादा में अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने के लिए एक ब्राह्मण परिवार के घर में मरे जानवर की खोपड़ी फेक दी। परिवारी जनो कीे सूचना पर रात में 112 नम्बर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांचकर शिकायत कर्ता को थाने बुलाया। इधर पुलिस उपाधीक्षक राम शरण सिंह व कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने सूचना पर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश देते हुए पुलिस सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार शर्मा को पुलिस बल के साथ गांव भेज आरोपियों की तलाश कराई। पता चला है कि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में कर लिया है। पुलिस ने 3 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Read More »

गंभीर मरीजों की जानकारी मिलने पर तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था हो – मुख्य सचिव

अस्पतालों में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों का नियमित रूप से फीडबैक लिया जाये तथा फीडबैक पर तत्काल कार्यवाही हो
इंटीग्रेटेड कमाण्ड सेण्टर द्वारा प्राप्त फीडबैक रिपोर्ट की रैण्डम आधार पर क्राॅसचेक अवश्य किया जाये
अस्पतालों में क्रिटिकल मेडिसिन्स एवं इक्विपमेन्ट्स की पर्याप्त उपलब्धता हर समय सुनिश्चित रहे
दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी के लिये जन सामान्य को और अधिक जागरूक करने की जरूरत
धार्मिक स्थलों एवं बाजारों में बिना मास्क के पब्लिक इन्ट्री को सख्ती से रोका जाये तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये
लखनऊ, जन सामना। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कोविड-19 के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि लाॅकडाउन खत्म हुआ है, कोरोना नहीं, अतः अब और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी के प्रति जन सामान्य को सतत रूप से जागरूक करते रहने की जरूरत है। इसके अलावा बाजारों, धार्मिक स्थलों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये तथा ऐसे क्षेत्रों की पहचान कर उनकी वीडियोग्राफी भी कराई जा सकती है, ताकि मास्क न पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने में आसानी हो।

Read More »

प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा व सम्मान – मुख्य सचिव

लखनऊ, जन सामना। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये दिनांक 17 अक्टूबर, 2020 से चलाये जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के सफल संचालन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं।
उक्त जानकारी देते हुये मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये चलाये जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों को अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलम्बन के लिये चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जनपदों में विशेष कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाये कि सरकार अधिक से अधिक महिलाओं तक पहुंच सके तथा उन्हें उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के बारे में चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी दी जा सके। इस अभियान के अंतर्गत जहां-जहां लाभार्थियों का चयन कर उन्हें लाभ प्रदान किये जाने हैं, ऐसे लाभार्थियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित किया जाये।

Read More »

तहसील दिवस में आई 20 शिकायतें

सासनी/हाथरस, जन सामना। तहसील दिवस में मांत्र बीस शिकायतें ही दर्ज की गई। जिसमें दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।  एसडीएम राजकुमार सिंह यादव की अध्यक्षता में आहूत तहसील दिवस में आई बीस शिकायतों में 13 राजस्व, 4 विकास 1 पुलिस, तथा दो अन्य शिकायतें दर्ज की गई। इसमें दो शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गयां वहीं अन्य शिकायतों को समयवद्धता के भीतर ही निवटाने के संबधित अफसरों को निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार निधि भारद्वाज, कानूनगो शिवा यादव, लेखपाल गौरव चौधरी, तेजवीर सिंह, धर्मवीर सिंह, विवेक वार्ष्णेय, शिव कुमार दीक्षित, एवं संबधित विभागों के अफसर मौजूद थे।

Read More »

नगला फतेला के मनीष ने  NEET में मारी बाजी

सासनी/हाथरस, जन सामना। ईमानदारी और लगन से मेहनत करने वाले को कामयाबी जरूर मिलती है. नगल फतेला के दलवीर सिंह कुशवाह के पुत्र मनीष कुशवाहा ने भी अपनी मेहनत के दम पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है| मनीष ने ऐलन कोटा में दो वर्ष कोचिंग कर नीट परीक्षा के 720 अंक में से 642 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रेंक 5507 कैटकरी 1924 हासिल करके अपने माता-पिता को गर्व महसूस कराया है।   मनीष की इस कामयावी से ग्रामीणों में भी हर्ष की लहर दौड गई है। नीट परीक्षा में सफलता पाने वाले छात्र के घर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। सफलता हासिल करने वाले छात्र मनीष का कहना है कि लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने से कोई भी सफलता हासिल की जा सकती है। बेटे की सफलता से परिजन खासे गदगद हैं।

Read More »

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सासनी इकाई की घोषणा

सासनी/हाथरस, जन सामना। विजयगढ रोड कोतवाली चौराहा राधेश्याम स्वर्णकार शिशु विद्या मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नवीन कार्रकारिणी नगर इकाई ककी घोषणा की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला विस्तारक दिव्यांशु पचौरी ने मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें मंच पर विराजमान अभिषेक शर्मा तहसील संयोजक व प्रदेश कार्रकारिणी सदस्य एवं दिव्यांशु पचौरी ने विद्यार्थी परिषद की कार्यशैली के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिसका संचालन समीर हुसैन ने किया। मंगलवार को गठित कार्रकारिणी के गठन को लेकर विस्तारकजी ने घोषणा करते हुए नगर अध्यक्ष के पद पर अनिल शर्मा व नगर मंत्री गोपाल शर्मा को बनाया। जिसे सर्वसम्मति से करतल ध्वनि के साथ सभी ने स्वीकार किया। वहीं नगर सहमंत्री रोहित माहौर, आकाश वर्मा, अंशुल कुशवाहा, डौली, ज्योति को बनाया गया। नगर एसएफडी प्रमुख प्रशांत वर्मा, सह एसएफडी प्रमुख शगुन शर्मा व चेतन शर्मा को बनाया गया। मीडिया प्रमुख लव उपाध्याय, सह मीडिया प्रमुख शुभम कुशवाहा व संजय को बनाया गया। इसके साथ ही सोशल मीडिया दीपेश गुप्ता सह सोशल मीडिया प्रभारी रजत वार्ष्णेय, गौरव कुमार, तथ आंदोलन प्रमुख सुमित ठाकुर सह आंदोलन प्रमुख निकांत दीक्षित, कला मंच प्रमुख अनिकेत गोयल सह कलामच अमन उपाध्याय को और अभि त्रिवेदी को बनाया गया। इन सभी पदाधिकारियों का कार्रकर्ताओं ने पुष्पहार पहनाकर जोशीला स्वागत किया।

Read More »

अ.भा. वैश्य महासंगठन ने मनाई अग्रसेन की जयंती

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के तत्वावधान में अलीगढ़ रोड स्थित अनन्या रेस्टोरेंट में महाराजाअग्रसेन  की जयंती मनाई गई।  राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल ने भगवान अग्रसैन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। पदाधिकारियों के स्वागत में स्वागत गान चेताली द्वारा व स्वागत नृत्य स्वर्णिमा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरव अग्रवाल ने की। सफल संचालन श्याम अग्रवाल द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय महामंत्री ललितेश गुप्ता, प्रदेश महासचिव योगेश वार्ष्णेय शानू, महिला प्रदेश संयोजिका कृष्णा गुप्ता, डॉ. इंद्र कुमार वार्ष्णेय मंचासीन थे। युवा ओजस्वी वक्ता अभीमेष वार्ष्णेय ने संगठन की कार्यशीलता एवं पदाधिकारियों की कार्यशैली की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला जिला अध्यक्ष रुचि गुप्ता, नगर अध्यक्ष अतुल गुप्ता, युवा नगर अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय, अंकित गुप्ता, रजत वार्ष्णेय, सीमा वार्ष्णेय, उमेश अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, गौरव गर्ग, दीपक अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, बालगोविंद अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, रवि अग्रवाल, मनोज वार्ष्णेय, मुकेश वार्ष्णेय, अंशुल लोहिया, कुमुद गुप्ता, रंजन गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता, प्रभात वाष्र्णेय, कृष्णा वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय, भुवनेश् वार्ष्णेय, धनंजय वार्ष्णेय, सागर वार्ष्णेय, दिव्यांशु अग्रवाल, मंजूवार्ष्णेय आदि का सहयोग रहा।

Read More »