Saturday, November 30, 2024
Breaking News

समाधान दिवस में प्राप्त 157 शिकायतों में 6 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

कानपुर देहात। प्रभारी जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील डेरापुर में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुरूप कर एक-एक फरियादियों की समस्याओंध्शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों से किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ समयबद्ध ढंग गुणवत्तापूर्ण करते हुए तत्सम्बन्धी रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को भिजवाना सुनिश्चित करें।

Read More »

पड़ोसी किराएदार ने विवाहिता से दुष्कर्म का किया प्रयास

कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। कानपुर के बर्रा क्षेत्र में पड़ोसी किराएदार ने विवाहिता को अपने कमरे में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया और मोबाइल पर अश्लील वीडियो बना वायरल करने की धमकी दे दी। पीड़िता ने पुलिस को सूचना देने की चेतावनी दी तो आरोपित युवक उसके पति को अश्लील वीडियो दिखा कर भाग निकला। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। मूलरूप से किसान नगर निवासी कार चालक की शादी फरवरी 2019 को हुई थी। करीब तीन माह पहले वह पत्नी के साथ बर्रा क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही है। ड्राइवर की पत्नी का आरोप है कि करीब 10  दिन पहले वह घर पर अकेली थी। तभी पड़ोसी किराएदार दीपक सिंह बुंदेला ने सब्जी मांगी। वह कटोरी में सब्जी लेकर उसके कमरे में पहुंची तो उसने बदनीयती से पकड़ लिया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।

Read More »

बिजली के अवैध तरीके मारे जा रहे छापे से परेशान जनता केस्को एमडी को दिया ज्ञापन

कानपुर नगर, जन सामना। कानपुर समाजवादी पार्टी के प्रभारी छावनी विधान सभा हाजी हसन रूमी के नेतृत्व में केस्को एमडी को एक ज्ञापन अधीक्षण अभियंता केस्को एच ब्लाक किदवई नगर के द्वारा दिया गया। जिसमे निम्नलिखित मांग की गई की बाबूपुरवा, बेगम पुरवा, मुंशी पुरवा, अजीत गंज, बगाही, सुजात गंज इन क्षेत्रो मे लोगो का मीटर अप्लाई है़ परन्तु घड़ी नही लगाई जा रही है़। व जो घड़ी स्मार्ट मीटर की लगाई गई है़ वो घड़ी रिचार्ज करने पर रिचार्ज से पहले ही रीडिंग का पैसा खत्म हो जाता है़। स्मार्ट मीटर की घाड़िया हटाकर जो जो घड़ी पहले लगाई जाती थी वह घड़ी लगाई जाये क्षेत्र मे केस्को के क्षेत्रीय तथा कथित दलालो के माध्यम से चिन्हित लोगो के घरो मे सुबह के 3 से 4 बजे घरो की दीवार फांदकर कूदकर केस्को का हवाला देकर छापा मारा जाता है़। फिर उनसे आनाब सनाब अवैध वसूली करके मामले को रफा दफा कर दिया जाता है़।

Read More »

4 किलो गांजे के साथ दो मोटरसाइकिल सवार गिरफ्तार

चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के रामपुर पुलिया मोड़ ग्राम बटुआ के पास से लिया पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ कर उनके पास से 4 किलो गांजा बरामद किया है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी व अवैध असलहा कारतूस एवं मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी चकिया के निर्देशन में थानाध्यक्ष इलिया मिथिलेश तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त बरामदगी की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों को बाइक सहित थाने लाने के बाद मुकदमा अपराध संख्या 73/2020 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट व मुकदमा अपराध संख्या 74/ 2020 धारा/ 820 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अगली कार्रवाई में व्यस्त है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम जितेंद्र यादव ग्राम धोबहा थाना चांद व प्रमोद हजाम निवासी वार्ड नंबर 8 कस्बा चांद थाना चांद जिला कैमूर भभुआ बताया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल, कांस्टेबल रमेश यादव, कांस्टेबल महेश प्रताप सिंह, कांस्टेबल गणेश तिवारी व कांस्टेबल अवनीश कुमार शामिल रहे।

Read More »

मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों को देखने के लिए नाना राव पार्क का भ्रमण किया

कानपुर नगर। आज सुबह कमिश्नर कानपुर ने SMART सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों को देखने और समीक्षा करने के लिए नगर निगम के नाना राव पार्क का भ्रमण किया। इस भ्रमण में नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी और नगर निगम के अन्य अधिकारी शामिल थे।
टिप्पणियों और दिशाओं के महत्वपूर्ण बिंदु हैं:
1) स्मार्ट सिटी अथॉरिटी इस पार्क में पांच काम कर रही है। साइकिल ट्रैक, सिंथेटिक वॉकिंग ट्रैक, पार्किंग क्षेत्र, लैंड स्केप कार्य और पार्क में हेरिटेज स्मारकों का बेहतर रख रखाव।
2) COVID लॉकडाउन और कुछ तकनीकी कारण से परियोजना में 6 महीने की देरी हुई।
कमिश्नर ने नगर आयुक्तालय को अगले 2 महीनों में साइकिल ट्रैक (500 एमटीआरएस), सिंथेटिक वॉकिंग ट्रैक, पार्किंग क्षेत्र विकसित करना और लैंड स्केप के सभी लंबित कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया है। नगर निगम के अधिकारी ने आयुक्त को इन सभी कार्यों को इस साल 31 दिसंबर से पहले पूरा करने का आश्वासन दिया।

Read More »

बवाल रेस्टोरेंट का व्यापार मंडल अध्यक्ष ने फीता काटकर किया उदघाटन

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। नगर के लोगों को स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध कराने के लिए कस्बे के नगर पालिका रोड स्थित सहारा बिल्डिंग में बवाल रेस्टोरेण्ट शुरू किया गया है।सोमवार दोपहर पहुंचे मुख्य अतिथि आदर्श व्यापार मंडल कानपुर पूर्वी के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा ने फीता काटकर बवाल रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया। इस मौके पर संचालक शैलेंद्र सिंह,सहयोगी यश मिश्रा, ज्ञानेंद्र, रोहित सचान, गौरव सचान, आयुष शुक्ला प्रशांत ओमर आदि द्वारा पहुंचे मेहमानों का स्वागत किया गया। यश मिश्रा ने बताया कि 20 से 25 लोगों के लिए मुंडन बर्थडे गोद भराई आदि कार्यक्रमों के लिए भी व्यवस्था की गई है। लजीज, स्वादिष्ट भोजन उचित कीमत पर ग्राहकों को उपलब्ध कराए जाएंगे। यश मिश्रा ने बताया खाने में चाइनीज साउथ इंडियन बर्गर पिज्जा चॉकलेट शेक ओरियो शेक, केसर बादाम, पिस्ता शेक आदि उपलब्ध रहेगें।

Read More »

प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। घाटमपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र पासवान के समर्थन में सोमवार दोपहर कस्बे के मूसा नगर रोड स्थित जनता महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित की गई चुनावी रैली में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने युवा मोर्चा की बैठक की। इसके पूर्व कार्यक्रम में भाजपा सरकार की उपलब्धियां बतलाते हुए अन्य पार्टियों पर निशाना साधा। तथा भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एकजुट होकर मतदान करने का आवाहन किया।सोमवार अपराहन कस्बे के मूसानगर रोड स्थित बजरंग गेस्ट हाउस में महिला मोर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए कहां पार्टी ने उपचुनाव में युवा कर्मठ एवं इमानदार प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा दल है जो बिना किसी जातिवाद और भेदभाव के अपने विधायकों व सांसदों को चुनाव मैदान में उतार चुनाव जिताने का कार्य करती है। उन्होंने कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए कार्यों में भी प्रकाश डाला तथा विधवा व वृद्धावस्था के लोगों की राशि उनके खातों में निर्धारित राशि देने की बात कही। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र की सरकार ने पूरे देश के किसानों को किसान सम्मान राशि दी है। आज कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास दुबे, कानपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र चौहान, सत्येंद्र द्विवेदी, पूनम द्विवेदी, प्रांशु दत्त द्विवेदी, कमलेश त्रिवेदी, अमोल सिंह, राम कुमार द्विवेद, अरविंद सचान, रिंकू शर्मा, बबलू पासवान, मोहम्मद रफीक, कानपुर देहात नगर अध्यक्ष प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार समिति भूरे वारसी,नफीसुल, शादाब कुरेशी, शमशेर कुरैशी,अन्टू,हसीब, मैनुद्दीन अजमेरी,फरीद, दिलशाद वारसी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

मोहब्बत में महिला सिपाही ने ली पुरुष सिपाही की जान

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा एसओजी टीम व थाना लवेदी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 8 अक्टूबर को थाना लवेदी क्षेत्र में मिले थाना रामजन्मभूमि पर तैनात पुलिस आरक्षी के शव की गुत्थी को सुलझाने का सफल अनावरण करते हुए 05 अभियुक्तों को आला कत्ल तथा मृतक के कपडे एवं अवैध असलाह सहित किया गया गिरफ्तार। घटना कारित करने वाले 03 सगी बहनों सहित कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचाए आलाकत्ल नाॅनचाॅक तथा घटना में प्रयुक्त स्विफ्टि कार बरामद हुई । अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक के जले हुए कपडे, जूते, पुलिस का आईकार्ड व आधार कार्ड भी पुलिस टीम द्वारा बरामद किये गये है। एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला आरक्षी की एक ही थाने में तैनात होने के बजह से मृतक योगेश की बातचीत होती थी। और वो म्रतक से शादी करना चाहती थी। योगेश द्वारा शादी करने से इंकार करने देने के कारण अपनी बहनों और उनके प्रेमी के साथ मिल कर योगेश की हत्या कर दी। खुलासा करने वाली टीम में सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी इटावा, वी0के0 सिंह प्रभारी सर्विलांस इटावा मय टीम ब्रजेश कुमार थानाध्यक्ष लवेदी मय सभी पुलिस टीम थी।

Read More »

बकरी चराने गई किशोरी को बदनीयती से दबोचा, थाने मे दी तहरीर

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। सोमवार दोपहर को थाना क्षेत्र के एक गांव में बकरी चराने गई दो नाबालिग बहनो को एक युवक ने बदनीयती से दबोच लिया। विरोध करने पर किशोरियों के चाचा की मारपीट कर दी। इस संबंध में पीड़ित ने थाना में तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापपुर रोड पर स्थित एक गांव से दिखतौली नहर पर बकरी चराने दो बहनें गई हुई थी। तभी पास के गांव के एक युवक ने एक किशोरी को बदनियती से दबोच लिया। युवती के चीख-पुकार सुनकर दूसरी किशोरी अपने गांव की तरफ दौड़ी। उसी दौरान रास्ते में युवती के चाचा मिल जाने पर बताया तो चाचा ने युवक को ललकारा तभी युवक ने कुछ युवकों को फोन कर दिया। आरोप है कि गांव के 10-15 युवकों ने उसके चाचा की मारपीट कर दी। जिससे चाचा घायल हो गए। युवक जान से मारने की धमकी देता हुआ वहां से फरार हो गया। जिसके बाद किशोरियों को लेकर उसके परिजन थाने पहुचें और युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। इस संबंध में इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर ने बताया कि तहरीर आ गई। मामले कि जांच चल रही है। जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

चितावली पथराव में धारा 144 उल्लंघन में 11 नामजद

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। रविवार देर शाम गांव चितावली में देवी की मूर्ति स्थापना के दौरान जमकर पथराव हुआ था। इसमें अफरा-तफरी मच गई थी कंट्रोल रूम पर फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में ले लिया। वही पुलिस ने तीन लोग नाबालिग होने के चलते उन्हे छोड दिया गया। वही 11 लोगों के खिलाफ धारा 144 उल्लंघन में नामजद किया है। वही पुलिस ने निजी मुचलके पर रिहा कर दिया। पुलिस ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ धारा 144 का मुकदमा दर्ज किया है, उनमें बृजमोहन, भूपेंद्र सिंह, दिनेश, चंद्रपाल, नेत्रपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, रामरतन, बबलू, जितेंद्र, कन्हैयालाल व मुकेश कुमार हैं।

Read More »