Thursday, November 28, 2024
Breaking News

सभा जीत सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर आप कार्यकर्ताओं में हर्ष

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश के संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल द्वारा नवनिर्वाचित उ0 प्र0 प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह व उ0प्र0 प्रदेश सचिव दिनेश पटेल को बुधवार को बुके देकर कार्यभार ग्रहण कराया गया और भविष्य में उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं गई। प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने से आप की घाटमपुर इकाई में अत्यंत हर्ष का माहौल है। घाटमपुर विधानसभा प्रभारी चौधरी बलवंत सचान, नगर अध्यक्ष अंसार अहमद, सचिव डॉ बलराम पाल, सुनील सचान, आसिफ, अरमान आदि कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के इस कदम पर खुशी जाहिर की है। आप विधानसभा प्रभारी बलवंत सचान ने कहा कि हमारे आदर्श राज्य सभा सांसद संजय सिंह के प्रदेश प्रभारी होने के साथ साथ नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति होने से पार्टी की ताकत दोगुनी हो जायेगी। वही पार्टी के घाटमपुर नगर अध्यक्ष अंसार अहमद ने कहा कि शीघ्र ही नगर में प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम लिया जाएगा।

Read More »

डीएम ने खिलाडियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर किया उत्साहन वर्धन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने माती स्पोर्टस स्टेडियम में तीन दिवसीय चल रहे फूटबाल, कबड्डी, हाॅकी खेल प्रतियोगिता के समापन में खिलाडियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहन वर्धन किया। उन्होंने कहा कहा कि आज पूरा देश मेजर ध्यानचन्द्र के जन्म दिवस को राष्ट्रीय खेलकूद दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। आज ही प्रधानमंत्री जी द्वारा फिट इण्डिया मूवमेंट का भी शुभारम्भ किया जा रहा है। जिसका सीधा प्रसारण जनपद के समस्त स्कूल, कालेजों में किया जा रहा हजारो की सख्या में बच्चे व नागरिक फिट इण्डिया का सीधा प्रसारण देख रहे है।खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाये, खेले और खेलना सिखाये, खेलों से जुड़कर हम स्वस्थ भारत बनाये। आज राष्ट्रीय खेलकूद दिवस 29 अगस्त 2019 के अवसर पर माती स्पोर्टस  स्टेडियम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा मेजर ध्यानचन्द्र की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया ओर उपस्थित खिलाडियों को फिट इण्डिया शपथ दिलाई।

Read More »

कोटेदार के गलत चुनाव को लेकर ग्रामीण आक्रोशित

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय क्षेत्र के जोगिया गांव में विगत 27अगस्त को कोटे की दुकान को लेकर हुए चुनाव में मिली करारी हार से बौखलाये,प्रत्याशी विरेन्द्र चौहान के पक्ष में गुरूवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर पहुंच कर चुनाव को सही तरीके से करवाने के लिए प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि चुनाव करवाने के लिए प्रशासन के तरफ से पहले कोई नोटिस नहीं दी गयी,चुनाव के लिए एक दिन पहले शाम को सेक्रेटरी द्वारा चुनाव की मैखिक सूचना दी गयी। जिससे तैयारी नही हो पायी। ग्रामीणों का आरोप है कि मतदान के लिए गांव के बाहर के लोगों को भी बुलाया गया था, जिससे यह पक्ष हार गया। इस सम्बन्ध में मतदान में हारे प्रत्याशी विरेन्द्र चौहान ने बताया कि हमारे गांव में 27 तारीख को कोटे को लेकर चुनाव हुआ था, चुनाव के लिए अधिकारी व कर्मचारी गये, उनसे हम लोग निवेदन कर रहे थे कि वोटिंग के लिए जो मतदाता स्कूल के बाउंड्री के अन्दर प्रवेश करें, उनका आधारकार्ड चेक किया जाये, लेकिन अधिकारी लोग ग्रामीणों को आनन फानन में बैठाये और गिनती कर दिये। और हमको हरा कर चले गये, जो मतदाता थे उसमे से लगभग दस मतदाताओं को मै जानता हूं वह लोग गांव के नहीं थे।उन्होंने बताया कि हम ग्रामीण आज चकिया में उपजिलाधिकारी से निवेदन करने आये हैं कि हमारी समस्या सुनी जाये और आधार कार्ड से चुनाव सही तरीके से कराया जाये।

Read More »

भारत को सदैव राष्‍ट्रीय सुरक्षा के प्रति सावधान रहना चाहिए: उपराष्‍ट्रपति

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्‍ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि भारत को सदैव राष्‍ट्रीय सुरक्षा को होने वाले खतरों के प्रति सावधान रहना चाहिए क्‍योंकि भारत ने तेजी से प्रगति पथ पर अग्रसर अर्थव्‍यवस्‍था को नई गति प्रदान करने में उल्‍लेखनीय प्रगति की है।
उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि विकास एवं तरक्‍की के लिए सुरक्षित माहौल एक नितांत आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि हमें अपनी रक्षा तैयारियां सदैव दुरुस्‍त रखनी चाहिए।
श्री नायडू ने आज आंध्र प्रदेश के विशाखापत्‍तनम में सोसायटी फॉर अप्‍लायड माइक्रोवेव इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (समीर) की इलेक्‍ट्रोमैग्नेटिक पल्‍स (ईएमपी) और ईएमआई यूनिटों का दौरा करने के बाद प्रौद्योगिकी और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचागत प्रणालियों को ईएमपी से होने वाले नुकसान का उल्लेख किया।

Read More »

प्रधानमंत्री कल योगा पुरस्‍कार प्रदान करेंगे

12 आयुष स्‍मारक डाक टिकट, 10 आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों का शुभारंभ करेंगे
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी कल नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में योग के संवर्धन और विकास में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्‍कार के विजेताओं को पुरस्‍कार प्रदान करेंगे। इन पुरस्‍कारों की घोषणा रांची में अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर की गई थी। आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पिछले साल के दो विजेताओं को भी पुरस्‍कार प्रदान किये जायेंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री विद्वानों, चिकित्‍सकों और आयुष प्रणालियों से इलाज करने वालों के सम्‍मान में 12 स्‍मारक डाक टिकटें जारी करेंगे। इन स्‍मारक डाक टिकटों पर आयुष प्रणालियों के इन इलाज करने वालों के महान कार्यों पर प्रकाश डाला जाएगा तथा उनकी उपलब्धियों का अभिनंदन किया जाएगा।

Read More »

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय देश के प्रत्‍येक जिले में सामु‍दायिक रेडियो स्‍टेशन स्‍थापित करेगा

तीन दिवसीय राष्‍ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्‍मेलन का समापन
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा नई दिल्‍ली में आयोजित सातवें राष्‍ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्‍मेलन का आज समापन हो गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव श्री अमित खरे ने समापन भाषण देते हुए यह जानकारी दी कि दूरसंचार विभाग (डॉट) ने सामुदायिक रेडियो स्‍टेशनों के संचालन के लिए 89.6 और 90.0 मेगाहर्ट्ज की दो अतिरिक्‍त विशेष फ्रीक्‍वेंसी आवंटित करने पर अपनी सहमति दे दी है। उन्‍होंने यह भी घोषणा की कि प्रिंट एवं इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया के लिए विज्ञापन दरों में हाल ही में की गई बढ़ोतरी की तर्ज पर सामु‍दायिक रेडियो के लिए विज्ञापन दरों को दो माह के भीतर आउटरीच एवं संचार ब्यूरो (बीओसी) द्वारा संशोधित किया जाएगा।

Read More »

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रव्यापी फिट इंडिया अभियान शुरु किया

एक मजबूत और प्रगतिशील भारत की मांग है फिट इंडिया : किरेन रिजिजू
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में लाखों लोगों की मौजूदगी में फिट इंडिया अभियान की शुरूआत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि फिट इंडिया अभियान एक राष्ट्रीय लक्ष्य बनना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि फिट इंडिया अभियान को सरकार द्वारा शुरु तो किया जा सकता है लेकिन इसकी अगुवाई लोगों को करनी होगी और इसे सफल बनाना होगा।
इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री श्री किरेन रिजिजू मौजूद थे। इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के कारण देशभर के लोगों की इसमें भागीदारी सुनिश्चित हो गई।

Read More »

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बीस गाँव में कराया जायेगा विकास कार्य

डीएम ने बैठक कर शासन से आये कार्य योजना पर अधिनस्थों को सौंपे निर्देश
पीएमएजीवाई के तहत 6 सितंबर को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में दिया जायेगा प्रशिक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बैठक की। बैठक में चयनित जनपद के बीस गांव का सर्वेक्षण कार्य कर सम्बन्धित प्रारूप में गांव की वास्तविक स्थिति का विवरण समाज कल्याण अधिकारी (विकास) कार्यालय में भेजने के निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में अपट्रान पावरट्रानिक्स लि. गाजियाबाद संस्था द्वारा 6 सितंबर को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में 10 बजे से क्षमता सर्वधन, बीडीपी तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Read More »

डीएम-एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने जिलाकारागार माती का औचक निरीक्षण कर बैरिंगों में बंद कैदियों की स्थिति का जायजा लिया तथा उन्होंने जिला जेल अधिकारी को निर्देश दिये कि जिला जेल में प्रतिबंधित चीजों एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये तथा कोई भी बंदी ज्वलनशील, मादक पदार्थ पर विशेष सर्तकता बरती जाये। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान जेल बंदियों के रहने, खाने पीने, रसोईघर और मुलाकात घर आदि की व्यवस्था देखी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला जेलर अधिकारी को निर्देश दिये कि जेल में वंदीयों के साथ सलीके से पेश आया जाये। उनसे मिलने वालों पर कडी नजर रखी जाये। बंदियों को गुणवत्तायुक्त भोजन व नाश्ता दिया जाये तथा बीमारी की अवस्था में उनका त्वरित इलाज कराना सुनिश्चित करें, उनको सभी दिशा में लाने के लिए सुधारात्मक कार्य करें। निरीक्षण के दौरान कोई प्रतिबंधित वस्तु नहीं मिला। उन्होंने निर्देश दिये कि जेल में साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान दिया जाये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

Read More »

कोई व्यक्ति अपना बयान/साक्ष्य देना चाहता है तो एसडीएम कार्यालय में करायें उपलब्ध

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार, कानपुर देहात में निरूद्ध विचाराधीन महिला बन्दी सुषमा उर्फ सजनी पत्नी रामनरेश उम्र लगभग 53 वर्ष निवासी ग्राम केशमपुर नोन्हा, थाना फॅफूद, जनपद औरैया की दिनांक 13 अगस्त 2019 की प्रातः में समय लगभग 5ः20 बजे एलएलआर चिकित्सालय कानपुर नगर में भर्ती के रहने के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर कानपुर देहात आनन्द कुमार सिंह द्वारा की जा रही है।
यह जानकारी देते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान/साक्ष्य देना चाहता है तो 30 अगस्त से 15 सितंबर 2019 तक कार्यालय समय में आकर उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी कार्यालय अकबरपुर कानपुर देहात के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करा चाहे तो वह भी प्रस्तुत कर सकता है।

Read More »