Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

नगर निगम टैक्स विभाग में हंगामा

आरोप-टैक्स विभाग में छकौड़ी लाल ने मांगे थे पांच हजार रूपये
मारपीट दो लोगो को पुलिस ने लिया हिरासत में
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र नगर निगम में एक कर्मचारी द्वारा टैक्स जमा करने आये एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने मारपीट करने वाले कर्मचारी के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण उपचार कराया।

Read More »

मासूम बच्ची को पकड़ने वाले युवक को पुलिस के किया हवाले

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ क्षेत्र के कश्मीरी गेट मोहम्मदी मस्जिद के समीप एक मासूम बच्ची को बुरी नियत से एक युवक ने दबोच लिया। रहा चलते लोगो ने बच्ची को देख शोर किया तो आरोपी बच्ची को छोड भाग रहा था। जिसको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के कश्मीरीगेट मोहम्मदी मस्जिद के समीप सात वर्षीय एक बच्ची अपने दरबाजे पर खेल रही थी। उसी दौरान पडोस के ही एक अमन नामक युवक ने उसको बुरी नियत से उठाकर चल दिया। उसी समय मौके से गुजर रहे दो लोगो ने शोर करते हुए आरोपी को भाग कर दबोच लिया। जिसको क्षेत्रीय लोगो ने लडकी को आरोपी को पुलिस बुलाकर उसके हवाले कर दिया। पुलिस ने बच्ची का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया। आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।

Read More »

दिनदहाडे़ महिला के गले से सोने की चैन तोड़ी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के आर्यनगर में दिन दहाडे एक महिला से सोने की चैन लूट कर लुटेरे भाग निकले। पीड़ित महिला आर्य नगर में कपडे सिलवाने के लिए आयी थी। थाना रसूलपुर क्षेत्र के चौकी गेट निवासी कृष्णकांत वशिष्ठ की पत्नी रूचि वशिष्ठ आर्य नगर में दर्जी की दुकान में कपडे सिलवाने के लिए आयी थी। उसी दौरान नगर विधायक मनीष असीजा के गेट के समीप बाइक सवार दो लोगो ने महिला के गले में हाथ मारते हुए सोने की चैन लूट कर भाग निकले। महिला की चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगो की भीड लग गयी। उससे पूर्व लूटेरे बाइक लेकर हाईवे की ओर निकल चुके थे। महिला रोती हुई अपने घर की ओर निकल गयी। इस संबंध में महिला ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है।

Read More »

रमजान में इंतजामात केे लिये डी.एम. से मिले शहर काजी

कहा-पेयजल की काफी कमी-टंकियों से दी जाने वाली सप्लाई अवधि बढ़वायें
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रमजान-उल-मुबारक का महीना शुरू होने वाला है शहर में बे-शुमार अव्यवस्थाऐ व्याप्त हैंद्य पेयजल, साफ-सफाई व सड़कों की मरम्मत होना बेहद जरूरी है। जगह-जगह नालियों का गंदा पानी सड़को पर भरा हुआ है इन तमाम समस्याओ के समाधान के लिये शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने डी एम नेहा शर्मा से उनके आवास कार्यालय पर मुलाकात कर मेमोरन्डम सौंपा।

Read More »

समाधान दिवस में आयीं 154 शिकायतें, नौ का निस्तारण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। समाधान दिवस में 154 शिकायतों में से 09 का मौके पर ही निस्तारण किया गया । ज्यादातर अवैध कब्जे, दबंगई आदि की शिकायतें आयीं। वहीं 12 विकलांग प्रमाण- पत्र भी बनाये गये। समाधान दिवस में अधिकारीयों के अलावा क्षेत्रीय विधायक डॉ मुकेश वर्मा भी मौजूद रहे ।
शिकोहाबाद तहसील परिसर में आज मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें वीरेंद्र निवासी नगला राधे ने आवास दिलाने, मधुवाला पत्नी सुखवीर निवासी बैरई ने दबंगों द्वारा बकरी बाँधने से मना करने, प्रमोद कुमार निवासी कासुआमई ने राशन कार्ड बनने , करतार सिंह निवासी- गढ़ुमा ने चकरोड को कब्जामुक्त कराने की शिकायत की। वहीँ जावेद पुत्र अब्दुल निवासी मुहम्मद माह, रमेश चन्द्र निवासी फतेहपुर कटैना ने अवैध कब्जे करने की, महताब सिंह निवासी सागर कालोनी ने पार्क में सौंदर्यीकरण कराने की मांग का प्रार्थना पत्र दिया। इसके अलावा भी कई लोगों ने अवैध कब्जे, राशन डीलर की शिकायतें की। इस अवसर पर विधायक डॉ मुकेश वर्मा, एसएसपी राहुल यादवेन्द्र, सीएमओ डॉ एस के दीक्षित, एसडीएम अम्बरीश कुमार बिन्द, तहसीलदार दीपक चन्द्र, बीडीओ प्रभात मिश्रा, एबीएसए विनोद पाण्डेय आदि थे।

Read More »

डीएम व एसपी ने समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना

तहसील दिवस पर हैण्डपंम, विद्युत की समस्या आने पर सबंधित अधिकारी पर होगी कार्यवाही डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील सिकन्दरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर समस्यों, शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त समयवद्ध तरीके से निराकरण के निर्देश दिये। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को सुनते हुए डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस को गंभीरता से लेकर तथा प्राप्त फरियादियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण रूचि लेकर गंभीरता से करना सुनिश्चित करे। उच्च अधिकारियों द्वारा 60 से अधिक फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना।

Read More »

तीन निजी कंपनियों का रोजगार मेला 17 मई को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तीन निजी कंपनी के पदों की भर्ती हेतु जिला सेवायोजना कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन 17 मई को किया जा रहा है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी कार्यालय माती रोड से प्राप्त की जा सकती है। आनलाइन आवेदक सेवायोजन कार्यालय की बेवसाइड में अपने पंजीयन अपने आडी के माध्यम से भी कर सकते है। साक्षात्कार हेतु मूल प्रमाण पत्रों सहित अभ्यर्थी 17 मई को प्रातः 10ः30 जिला सेवायोजन कार्यालय में उपस्थित हो। निजी कंपनियों में भर्ती संबंधी जानकारी सेवायोजन कार्यालय से प्राप्त करें।

Read More »

किसान दिवस 16 मई को विकास भवन में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन 16 मई को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। किसान दिवस में सिचाई, ऊर्जा, कृषि उत्पादन, सहकारिता, पशुपालन आदि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Read More »

कर्नाटक चुनाव में मिली सफलता पर भाजपाइयों ने बांटी मिठाई

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कर्नाटक विधानसभा के आए चुनाव नतीजों ने जहां कांग्रेसियों को फिर से मायूस किया वही भाजपाई काफी गदगद दिखे। भाजपाइयों ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए जगह-जगह जश्न मनाया व ढोल नगाड़े की थाप पर जमकर भांगडा किया एवं मिठाई बांटी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने भाजपा के विकास के एजेंडे पर अपनी मुहर लगाई है। कर्नाटक विधानसभा के चुनाव विगत 12 मई को संपन्न हुए थे। चुनाव से पूर्व भाजपा, कांग्रेस सहित जेडीएस नेताओं ने विधानसभा चुनाव फतह करने के लिए जमकर धुआंधार प्रचार किया।

Read More »

छात्रों को स्कॉलरशिप व फीस वापसी न मिलने से छाई मायूसी

शिवली, कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सरकार से आस लगाए छात्रों को इस बार स्कॉलरशिप व फीस वापसी न मिलने से मायूसी छाई है वही बीएड, बीपीएड छात्रों को अगले सेमेस्टर में एडमीशन की चिंता सताने लगी है। छात्रों को इंतजार था कि फीस वापसी आ जाने से छात्रों की पढ़ाई बीच में अधूरी नहीं छूटेगी परन्तु अधिकांश छात्रों को पढ़ाई पूरी करने की चिंता सताने लगी है। मजबूर छात्र समाज कल्याण विभाग के चक्कर लगा रहे है। शायद ही कुछ कारणों से उनका स्कॉलर न आया हो परन्तु समाज कल्याण विभाग पहुंचते ही पता चलता है कि बजट का अभाव के कारण फीस वापसी व स्कॉलर नही आ सका है। समाज कल्याण विभाग के चक्कर लगाकर मजबूर छात्र बैरंग वापस लौट आते है। छात्रों का स्कालरशिप व फीस वापसी न आने से उनका सरकार के प्रति दिन पर दिन गुस्सा बढ़ रहा है। बीपीएड छात्र अनूप कुमार, अमित प्रजापति, नितीस, जितेन्द्र कुमार आदि ने बताया कि स्कॉलर व फीस न आने से एडमीशन की मुश्किलें बढ़ गयी है। सरकार से उम्मीद नही थी कि वह छात्रों को स्कॉलर व फीस वापसी नहीं देंगे। यदि सरकार ने इसी तरह का रवैया बनाये रखा तो वह दिन दूर नहीं की छात्र एकता की ताकत सरकार को आने वाले चुनावों में भी भुगतना पड़ सकता है। वही समाज कल्याण विभाग अधिकारी ने बताया कि बजट कम होने के कारण सभी छात्रों को स्कालरशिप व फीस वापसी नहीं मिल सकी है। बजट में जितना भी पैसा था वो छात्रों को भेजा जा चुका है। बजट के लिए धन सरकार से मांगा गया है जैसे ही धन आता है। वैसे ही वह छात्रों के खाते में ट्रान्सफर कर दिये जायेंगे।

Read More »