Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

हीरोइन बनाने का झाँसा देकर करता रहा शोषण

⇒दर्द की एक कहानीः सपना दिखाकर लूटता रहा अस्मिता को
⇒आज के बदलते इस चकाचौंध की दुनिया में चमक के लिये भागना कहि महंगा न पड़ जाये
⇒रहें सावधान सचेत होकर उठाये कोई कदम
⇒समाज में ऐसे बहरूपियों को कमी नहीं जो बहकावे में लेकर आपको बड़ी बड़ी सपने दिखाते है और आपको बखूबी लूटते है !!
मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। जनपद की रहने वाली लघु फिल्मों की एक कलाकार को बड़ी फिल्मों में हीरोइन बनाने के नाम पर वाराणसी के एक बिल्डर प्रवीन तिवारी जो मूलतः गाजीपुर जिले का रहने वाला है जिसका कार्यालय (इन्फिनिटी वर्ल्ड इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड) सिगरा के भगवानदास नगर कालोनी में स्थित है। बतौर वादिनि प्रवीन तिवारी ने उससे साढ़े 3 लाख रुपये भी ले लिये और मुम्बई ले जाकर किसी डायरेक्टर से मिलाने के बहाने उसके साथ जबरन शरीरिक सम्बंध बनाया और जब पीडिता ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसकी फोटो वाइरल करने की धमकी देने लगा। तब पीडिता ने लंका थाने में गुहार लगायी।

Read More »

प्रेमी युगल को लड़की के पिता ने शराब के लिए जलाया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। यूपी के हाथरस जिले में एक बार फिर मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया जहाँ एक शराबी पिता ने घर के अंदर अपनी बेटी और उसके प्रेमी को मिटटी का तेल डालकर जिन्दा जलाया, प्रेमी युगल एक दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे

लेकिन लड़की का पिता दोनों की शादी के लिए तैयार नहीं था पर उसके एवज में वो दोनों से शराब के लिए पैसे माँगता था पैसे न देने को लेकर इस कलयुगी पिता ने आज अपनी बेटी और होने वाले दामाद को ही मौत के मुँह में धकले दिया और मौके से फरार हो गया वही बुरी तरह आग की लपटों से झुलसे प्रेमी युगल को पड़ोसियों के द्वारा हाथरस के जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने दोनों की हालत नाजुक देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद आनन फानन में आगरा रेफर कर दिया वही घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस व् जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँच मामले की जाँच जुट गए। घटना थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला खंदारी घड़ी है वही पुलिस ने आरोपी पिता की तलाश भी शुरू कर दी है।

Read More »

भारतीय समाज पार्टी की प्रान्तीय उपाध्यक्ष शिल्पी पटेल किया कानपुर का दौरा

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। रतनपुर शताब्दी फेस- 3 में भारतीय समाज पार्टी की प्रान्तीय उपाध्यक्ष शिल्पी पटेल, का कानपुर दौरे पर पार्टी के नगर अध्यक्ष चन्द्रपाल के आवास पर शिल्पी पटेल ने कानपुर व आस-पास के जिले के बारे में जानकारी ली और संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी की एकजुट होकर कार्य करने पर जोर देते हुए कहा कि पुरुष से लेकर महिलाओं तक का संगठन वार्ड से लेकर विधान सभा तक आप लोग मजबूती बनाएं और कार्य करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष हरी प्रसाद कुशवाहा, राघवेंद्र पाल, वीर पाल, संजय त्रिवेदी, अमित पाल, नारायन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

सपा कार्यकर्ताओं ने मानव श्रंखला बनाकर जताया विरोध

कानपुरः जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी नगर के तत्वावधान में नगर अध्यक्ष मुईन खान की अध्यक्षता में परेड चैराहे पर मानव श्रंखला बनाकर प्रदेश सरकार का विरोध जताया गया। आरोप लगाते हुए नगर अध्यक्ष मुईन खान ने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में बड़ा ही निंदनीय बयान दिया है कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज समाजवाद है। जिस का विरोध समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता करता है और समाजवाद की सोच रखने वाला हर आम आदमी विरोध करता है। समाजवाद एक सोच का नाम है एक विचारधारा का नाम है और उसे गुंडाराज कहना यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शुभा नहीं देता है। नगर महासचिव वरुण मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार हर मौके पर फेल हो चुकी है काम कुछ करना नहीं है सिर्फ जनता को मूर्ख बनाना है। आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता इनको जवाब देगी कि अच्छे दिन का सपना दिखाकर जिस प्रकार जनता को मूर्ख बनाया है जनता भूली नहीं है उसको अभी तक। नगर उपाध्यक्ष आशु खान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार ने आम जनता के लिए कुछ नहीं किया है और जनता के बीच में भाई से भाई को लगवाया है समाज में नफरत का बीज बोया है और कुछ नहीं किया है सिर्फ इनकी राजनीति का एक मकसद है फूट डालो राज करो।

Read More »

सपा ग्रामीण कार्यालय में महावीर जयंती का किया आयोजन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। समाजवादी ग्रामीण के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में 24 वें महावीर जयंती पर जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राघवेंद्र सिंह यादव ने महावीर स्वामी के चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण करते हुए। कहा कि महावीर स्वामी का जन्म 599 ईशा पूर्व हुआ था इनका नाम वर्द्धमान था उन्होंने कहा कि वह अहिंसा के प्रमुख ध्वजवाहकों में से एक है। भगवान महावीर के उद्देश के अनुसार यह दुनिया में जितना भी जीव है उन पर कभी भी हिंसा नहीं करनी चाहिए परंतु बड़े दुख की बात है कि आज के बदलते राजनीतिक माहौल में राजनीतिक दल सत्ता हासिल करने हेतु हिंसा का रास्ता चुनते हैं महावीर स्वामी सत्य के पुजारी थे

Read More »

निजी विद्यालयों की मनमानी रोकने की मांग की

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। प्रदेश के सीबीएसई और आईसीएसई से सम्बद्ध निजी स्कूलों में शिक्षा के बदसूरत व्यापारीकरण की शिकायतें लगातार आ रही हैं। फिर से नये सत्र के लिए कुछ स्कूलों ने तो लाखों में फीस मांगना शुरू कर दिया है। सपा व्यापार सभा और प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने इसके खिलाफ अभियान की शुरुआत की। प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष और सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी आज कानपुर की किदवई नगर विधानसभा के भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी से उनके निवास पे मिले और विधायक को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन देकर तत्काल स्कूलों की आड़ में चल रहे व्यापार पे लगाम लगाने की मांग रखी गई।ज्ञापन में कहा गया की व्यापार करने का काम व्यापारियों का होता है जो की अपने परिवार के पालन पोषण और सामाजिक दायित्त्वों के निर्वाह के लिए अपने व्यापार से मुनाफा कमाते हैं। स्कूल तो एक नेक जनसेवा का काम है जिसमे मुनाफा कभी नहीं देखा जाता सिर्फ छात्र का बेहतर भविष्य निर्माण देखा जाता है ताकि वह काबिल बने और राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान दे सके।पर उत्तर प्रदेश के कई निजी स्कूल अब ट्रेडिंग और बिजनेस हाउस की तरह चलते हुए ट्यूशन और एडमिशन फीस, किताबों स्टेशनरी की खरीदने की अनिवार्यता, स्कूल ड्रेस की अनिवार्यता के नाम पे लाखों की फीस वसूल रहे हैं। कानपुर के एक निजी स्कूल में नर्सरी की फीस 1.5 लाख से ज्यादा मांगी गई है। स्कूलों को अपना नाम पब्लिक स्कूल की जगह ट्रेडिंग एजेंसी रख लेना चाहिए। फीस लीजिये एक हद तक उसमे कोई दिक्कत नहीं है पर लाखों की फीस लेना सही मायने में देश के साथ अपराध है। ज्ञापन में मांग की गई कि सरकार ही फीस तय करे।जैसे दिल के इलाज, घुटना प्रत्यारोपण के इलाज के लिए फीस की सीमा तय है तो ऐसे ही स्कूल की फीस तय होनी चाहिए। जैसे पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, रेल किराया दर तय है ऐसे ही स्कूल की फीस सरकार तय करे। ज्ञापन में मांग रखी गई की सरकारी स्कूल के हालात बेहतर किये जाएं।व्यापारियों के टैक्स के पैसे से सरकारी सकूल चलते हैं तो उन पैसों का सही उपयोग हो। दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने सरकारी स्कूलों का स्तर सुधारा है ऐसे ही उत्तर प्रदेश सरकार भी सरकारी स्कूलों पे ध्यान दे।सकूल से ही किताब ड्रेस लेने आदि की अनिवार्यता खत्म हो। सिलेबस सीबीएसई आईसीएसई का एक हो और किताबें भी एक ही हों जिनको कहीं से भी खरीदा जा सके । इससे कीमत पे लगाम लगेगी। आरटीई में दाखिला न देने वाले स्कूलों की मान्यता खत्म हो और ऐसे मामलों में स्कूल प्रबंधकों पे फौरन अपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए।स्कूलों में आरटीई के तहत सभी आवेदनों में से 25 प्रतिशत आवेदन जरूर लिए जाएं।सभी आवेदनों की सही सूची स्कूल तैयार रखे और जिलाधिकारी उन आवेदकों पर हुई कार्यवाही का हर मई में निरीक्षण करें। अभिमन्यू गुप्ता ने कहा की चीन जैसे दुश्मन मुल्क भी अपने देश के बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान रखते हैं।वहां फीस कभी अवरोध नहीं बनती क्योंकि सरकार अपने नियंत्रण में सब रखती है।बच्चा महंगी शिक्षा लेकर महंगे वातावरण को ही भविष्य में अपनाता है और फिर राष्ट्र निर्माण से ज्यादा खुद के निर्माण में लग जाता है और यहीं से भ्रष्टाचार की शुरुआत होती है। व्यापारी पहले ही जीएसटी नोटबंदी से बर्बाद है और अब अपने बच्चों के लिए लाखों की फीस की चोट भी झेल रहे हैं।

Read More »

अपने अस्तित्व को खोती पीतल नगरी मीरजापुर

मीरजापुरः संदीप कुमार श्रीवास्तव। पीतल नगरी के नाम से देश में अपनी एक अलग पहचान बिखेरने वाला उत्तर प्रदेश का जिला मीरजापुर आज अपने अस्तित्व व चमक बचाने की जंग लड़ रहा है। एक जमाना था जब कई देशों अमेरिका, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, पेरू, मलेशिया व स्विट्जरलैंड से कच्चे माल के रूप में हनिस्क्रेप, टोकन, जर्मन सिल्वर, पीतल, तांबा व जस्ता आदि मीरजापुर में जल मार्ग से आया करता था। आज से लगभग तीस वर्ष पूर्व हर घर में लोगों के पास काम होता था। एक व्यापारी के यहाँ सौ से अधिक मजदूर प्रतिदिन काम करते थे जिसमें कच्चा माल गलाना, ढालना, स्क्रेचिंग, बफिंग व पॉलिशिंग आदि करना शामिल था। उस जमाने में पीतल धातु को गरीबों का सोना भी कहा जाता था। यहाँ तक की जिस क्षेत्र में पीतल का काम सबसे अधिक होता था उसे कारीगरों ने सोनवर्षा का नाम दे दिया जिसे आज सोनवर्षा के नाम से पुकार जाता है।
मीरजापुर का बना हस्त निर्मित पीतल व गिलट का बर्तन हंडा, परात, गगरा, थाली, राजगढ़ी थाली, लोटा, कटोरा, कलशा, पतीला, कलछुल, परागी लोटा, पूर्वी परात का पड़ोस के जनपदों व प्रदेशों में बड़े पैमाने पर मांग रहती थी। सुबह के चार बजे से देर रात तक बर्तनों का शोर पूरे शहरी क्षेत्र में सुनाई पड़ता था। शादी-विवाह व त्योहारों के सीजन में मांग बढ़ जाने से उन दिनों कारीगरों व व्यापारियों के पास फुर्सत नहीं रहती थी। गैर जनपदों से कारीगर काम की तलाश में मीरजापुर आते थे।
पीतल बर्तन उद्योग सन् 1980 तक अपने चरम पर था। मीरजापुर हस्त निर्मित पीतल बर्तन उद्योग में कसेरा जाति के लोग जिन्हें ठठेरा भी कहा जाता है अधिक संख्या में जुड़े होते थे जिनका एक इलाका कसरहट्टी के नाम से जाना जाता है। वो आज भी इस उद्योग से जुड़े हुए हैं। मीरजापुर का पीतल बर्तन उद्योग यहाँ का पारंपरिक उद्योग है जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी सदियों से आज भी लोग करते आ रहे हैं।
200 वर्षों से भी पुराना पीतल बर्तन उद्योग आज उपेक्षा का दंश झेल रहा है और अपने उत्थान के लिए डूबते को तिनके का सहारा को लंबे अर्से से इंतजार है। वैसे तो मीरजापुर का पारम्परिक व्यापार लाही, चपड़ा, कालीन उद्योग व पीतल बर्तन उद्योग था लेकिन लाही चपड़ा का व्यापार तो बिलकुल ही समाप्त हो गया है वहीं कालीन उद्योग और पीतल बर्तन उद्योग अपनी पहचान बचाने की जंग आज भी लड़ रहा है।

Read More »

मिशन 2019: अपना दल की ताकत बढ़ाने की तैयारी में भाजपा

मीरजापुरः संदीप कुमार श्रीवास्तव। राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में एकजुटता से खड़े होने से अपना दल का कद बढ़ गया है। पूर्वांचल के 10 जिलों में पटेल समुदाय के मतदाताओं की प्रभावी भूमिका के मद्देनजर भाजपा में अपना दल को रिटर्न गिफ्ट देने की अटकलें लगने लगी हैं। रिटर्न गिफ्ट के पीछे भाजपा की नजर 2019 के लोकसभा चुनाव पर है तो अपना दल इसे अपना जनाधार बढ़ाने के लिए सुनहरा अवसर मान रही है। फिलहाल, केंद्र में अपना दल से अनुप्रिया पटेल और यूपी में जयकिशन सिंह जैकी राज्यमंत्री हैं।
कहा जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा तोल-मोल के बावजूद अपनी पार्टी के दो विधायकों का वोट न दिला पाने की चर्चाओं से अपना दल का महत्व और बढ़ गया है।
पूर्वांचल में राजभर समुदाय की राजनीतिक अहमियत के कारण ही भाजपा के अनिल राजभर प्रदेश में स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री हैं, जबकि बलिया के सकलदीप राजभर को राज्यसभा के लिए चुन लिया गया है।

Read More »

बंदरों के बढ़ते आतंक से लोग परेशान

⇒जिला अस्पताल में बंदर एवं कुत्ता काटने के बाद लगने वाली सुई 5 दिनों से नदारद
मीरजापुरः संदीप कुमार श्रीवास्तव। नगर के विभिन्न मोहल्लों में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जिससे लोगों का छत पर जाना मुश्किल हो गया है। यही नहीं अब बंदर कॉलोनी की गलियों में खुलेआम अपना डेरा जमाए हुए हैं और आने जाने वाले राहगीरों बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं। बुधवार को शाम 4 बजे गैवी घाट मोहल्ले में बंदर ने रोहित 9 वर्ष पुत्र अशोक को काट लिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसके 4 दिन पूर्व गैबी घाट मोहल्ले में ही यस 7 वर्ष को बंदर ने काट लिया था जिसका उपचार चल रहा है। इसी तरह बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। नगर पालिका या प्रशासन द्वारा बंदरों को पकड़ने की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे बेखौफ होकर बंदर नरभक्षी होते जा रहे हैं । पिछले वर्ष एक बंदर ने दर्जनों बच्चों को अपना शिकार बनाया था जिससे जनता के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने बाहर से बंदर पकड़ने वाली टीम को बुलवाकर उस बंदर को पकड़वाया था । पुनः बंदरों का आतंक फिर से व्याप्त हो गया है जिससे लोग अपने छत एवं सुनसान बाहर गलियों में निकलने हेतु घबरा रहे हैं। लोगों में नगर पालिका प्रशासन एवं जिला प्रशासन के प्रति घर आक्रोश है। बंदरों द्वारा काटे गए बच्चों को सुई लगवाने हेतु जब परिजन जिला अस्पताल जा रहे हैं तो वहां पर अस्पताल प्रशासन द्वारा सुई न रहने की बात कही जा रहीे हैं।

Read More »

प्रशासन ने चकमार्ग से हटवाए अवैध कब्जे

– कार्यवाही से शिकायतकर्ता असंतुष्ट
घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। कस्बे के मुगल रोड स्थित सिहारी देहात क्षेत्र में स्थित चकरोड को स्थानीय तहसील प्रशासन द्वारा नगर पालिका के सहयोग से साफ करवाया गया। इस दौरान खड़ी गेहूं की पकी फसल जेसीबी मशीन रौंदती रही प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला हाफिजपुर निवासी बदलू कुरेशी मिस्त्री ने मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रार्थना पत्र भेजकर कर्बला को जाने वाला चकरोड खुलवाए जाने की शिकायत की थी। प्रशासन द्वारा शिकायत को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय प्रशासन से कर्बला को जाने वाले चकमार्ग को तत्काल साफ करवाए जाने के निर्देश दिए गए थे। आज दोपहर नायब तहसीलदार खास मौजीलाल नायब तहसीलदार पश्चिमी राकेश कुमार लेखपाल राजकुमार दुबे आलोक तिवारी पुत्तन वर्मा आदि की टीम ने मौके पर पहुंचकर नगर पालिका के सफाई दस्ते के साथ चकमार्ग को श्रब्ठ मशीन द्वारा साफ करवाया इस संबंध में कुछ स्थानी पत्रकारों ने एसडीएम से जानकारी करने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर द्वारा व्यस्तता की बात कह कर टाल दिया गया

Read More »