Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

विद्युत विभाग की लापरवाही से कभी भी जा सकती है जान

एक परिवार मौत से आये दिन जूझ रहा है
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विद्युत विभाग की लापरवाही किसी दिन किसी ने किसी की जान ले सकती है। मौत दरबाजे पर खडी होने के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर घर से बाहर आये दिन निकल रहे है। जबकि कुछ समय पूर्व पूरा घर विभाग की लापरवाही से स्वाह हो चुका था। फिर भी विद्युत विभाग मौन आॅखे बन्द बडे हादसे का इन्तजार कर रहा है।
बतादे कि थाना रसूलपुर क्षेत्र के ज्ञान सरोबर वाली गली में एक विद्युत ट्रान्सफार्मर जूली गुप्ता पत्नी अशोक कुमार गुप्ता के दरबाजे पर 440 केबी का ट्रान्सफार्मर रखा हुआ है। जो दरबाजे पर हर वक्त मौत का इंजतार कर रहा है। जबकि उक्त महिला के घर 21 अप्रैल 2009 में ट्रान्सफार्मर में आग लगने से घर का सारा सामान जलकर स्वाह हो गया था। तब से आज तक पीड़ित महिला जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभाग के चक्कर लगाकर कर परेशान हो गयी है। पीड़ित महिला की माने तो उसके घर विद्युत विभाग के कई बार अधिकारी आये पैसेे की माॅग की गयी पैसा न देने पर आज तक किसी भी विभाग के अधिकारी ने उसकी नही सुनी है। जबकि दरबाज पर हर वक्त मौत झूल रही है। आये दिन ट्रान्सफार्मर से उठने वाली चिंगारी आने वाले समय में हादसे के लिए चेतावनी देती है।

Read More »

प्रशासन ने दिया मौका, बीस लाख की हुई अवैध वसूली

एसएसपी को दी गयी तहरीर-निष्पक्ष विवेचना कराने की मांग
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। श्री रामलीला परिसर में नवदुर्गा महोत्सव के अवसर पर लगे मेले के दुकानदारों से लाठी डंडों के बल पर बीस लाख रूपये की अवैध वसूली, भू-खण्ड किराया व विद्युत उपभोग मूल्य के रूप में हुई है।
श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के सचिव रामप्रकाश बघेल ने एसएसपी को एक तहरीर में अवैध वसूलीकर्ताओं के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है। तहरीर में उक्त संस्था के 12 नामजद व आठ दस अन्य तथाकथित पदाधिकारियों व सदस्यों पर आरोप लगाया गया है कि उक्त लोग संस्था की साधारण सभा के सदस्य तक नहीं हैं फिर भी उन्होंने अपनी गुण्डई व दबंगई के बल पर उक्त संस्था के नाम की फर्जी व कूटरचित रसीद बहियों व स्लिप पैड छपवाकर व रबड़ की मुहरें बनवाकर उनके माध्यम से मेला दुकानदारों, झूला, सौफ्टी, आइसक्रीम व ठेला खोमचा वालों से भूखण्ड किराया व विद्युत उपभोग मूल्य के रूप में बीस लाख रूपये की अवैध वसूली कर उसका स्वयं हित में बंदरबांट कर हड़प लिया है।

Read More »

सड़क हादसों में चार लोग घायल अस्पताल में भर्ती

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जनपद के अलग -अलग थाना क्षेत्र में चार लोग घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना उत्तर क्षेत्र के कौशल्यानगर निवासी 25 वर्षीय नितिन पुत्र शान्ति स्वरूप आज सुबह अपने घर से बाजार की ओर जा रहा था। उसी दौरान बाइक की टक्कर लगने से वह घायल हो गया। दूसरी घटना में थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद निवासी श्यामवीर सिंह की 20 वर्षीय पुत्री कु0 ममता भी गिरकर घायल हो गयी। जिसको उसके भाई टिक्कू द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

Read More »

व्यक्ति का रेलवे ट्रेक पर मिला शव

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज क्षेत्र रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव मिलने से हडकम्प मच गया। मृतक के शव को सूचना पर पहुची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना सिरसागंज क्षेत्र माधवगंज निवासी 58 वर्षीय सर्वेश कुमार पुत्र रामअवतार विगत रात्रि में घर से निकल गये थे। जिनका शव आज सुबह रेलवे ट्रेक पर पडा मिला। परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे है। वही कुछ लोगो में आत्म हत्या की चर्चा भी चल रही थी। उक्त घटना की जानकारी देते हुए इलाका पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Read More »

भव्यता के साथ मनेगा बजरंग दल स्थापना दिवस

⇒कैम्प कार्यालय कान्ता होटल से निकलेगी विराट शोभायात्रा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बजरंग दल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विराट शोभायात्रा 30 मार्च 2018 को भव्यता के साथ कोटला चुंगी स्थित कान्ता रिसोर्ट से दोपहर दो बजे निकाली जायेगी।
ये जानकारी देते हुये सह प्रान्त गौरक्षा प्रमुख बजरंग दल ब्रज प्रान्त पं. वीनेश भाई, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष रमाकान्त पचैरी, जिला कार्याध्यक्ष महावीर बघेल, विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता दिनेश भारद्वाज ने संयुक्त रूप से दी। साथ ही बताया कि विराट शोभायात्रा में एक दर्जन झांकियों, काली अखाड़ा के साथ बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाली जायेगी। उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रान्त के प्रान्तीय संगठन मंत्री मनोज जी करेंगे।

Read More »

काली देवी मंदिर पर 31 को मनाया जायेगा श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जलेसर रोड स्थित मां काली देवी मंदिर पर श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ 31 मार्च को मनाया जायेगा।
इस अवसर पर प्रातः श्री हनुमान जी महाराज का दुग्धाभिषेक, स्वर्ण चोला श्रंगार व आरती के दर्शन होंगे सायं चार बजे से देर रात्रि तक फूल बंगला, श्री हनुमान जी महाराज का भव्य छप्पन भोग के दर्शन मंदिर प्रांगण में होंगे। सायं सात बजे श्री हनुमान जी महाराज की आरती बैंडबाजे की मधुर ध्वनि के साथ होगी।

Read More »

बिना नम्बर की सेंट्रो ने मारी बाइक में टक्कर

युवक हुआ गंभीर घायल-जिला अस्पताल भेजा
फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। थाना जसराना क्षेत्र आबू अर्तुरा एटा-शिकोहाबाद रोड पर दोपहर तेज गति से निकलती एक बिना नम्बर की सेंट्रो कार ने बाइक सवार युवक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सेंट्रो को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
बताते चलें कि सिरसागंज के नन्दपुर निवासी 25 वर्षीय आदित्य पुत्र मुन्नालाल अपनी बाइक द्वारा कहीं जा रहा था। इसी दौरान थाना जसराना क्षेत्र आबू अर्तुरा एटा शिकोहाबाद रोड से निकलती बिना नंबर की सेंट्रो कार ने युवक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Read More »

पार्क निर्माण में लगाये धांधली के आरोप

कांग्रेस नेता ने की नगर आयुक्त से शिकायत
मौके पर पहुंचे-लगायी ठेकेदार को फटकार
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम द्वारा इन दिनों गांधी पार्क का सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। इसका टेंडर दो माह पहले उठा था, तब से कार्य चल रहा है लेकिन अभी कार्य प्रगति पर नहीं दिख रहा। सुबह कांग्रेस नेता सतीश चंद्र अग्रवाल जब टहलने आये तो देखा बैठने वाली सीट की ईटें उखड़ी हुयी हैं, उनका आरोप रहा कि घटिया ईटें लगायी जा रही हैं, डा. राममनोहर लोहिया जी की प्रतिमा के नीचे घेरा भी ग्रेनाइट से नहीं बना। इसके अलावा पार्क में अभी तक दो महीने के कार्य में न झूले लगे न ही अन्य साफ सफाई के संकेत।
कहा कि पूरी तरह धांधली चल रही है। मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा। जानकारी नगर निगम आयुक्त जितेंद्र कुमार को दी और मौके पर अपनी टीम और संबंधित ठेकेदार संग पहुंचे नगर आयुक्त ने मौका मुआयना करने के साथ ही कार्य में तेजी न होने पर ठेकेदार को फटकार लगायी और कहा अब एक महीना रह गया है तुम्हारे पास, तीन महीने का समय दिया था, दो महीने पूरे हो गये। अगर एक महीने में कार्य पूरा नहीं हुआ तो पैनल्टी लगायी जायेगी। इसके साथ ही अन्य कमियों पर ध्यान देते हुये उन्हें दूर कराने की बात कही।

Read More »

लग्जरी कार से करते थे लूटपाट पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

मिर्जापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। लग्जरी कार से धौस दे कर करते थे लूट पाट पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल। अदलहाट थाना क्षेत्र के घुरहुपुर गाँव में मुर्गी फार्म के पास रविवार की रात्रि कार चालकों द्वारा दो मोटर साइकिल को रोककर मारपीट करने और लूट मामले का क्षेत्राधिकारी चुनार सुधीर कुमार ने बुद्धवार को अदलहाट थाने में खुलासा किया है। मामले में नामजद दो युवकों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान लूटी गयी दो मोटर साइकिल और एक कट्टे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। क्षेत्राधिकारी चुनार ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि 27 मार्च को अदलहाट थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह अपने टीम के साथ नरायनपुर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से जानकारी मिली कि कुछ बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जमालपुर कि तरफ जा रहे है।

Read More »

31 को धूमधाम से मनाया जायेगा श्रीराम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव

⇒सजेगा विशेष फूल बंगला-बाहरी से बुलाये गये हैं कारीगर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। श्री हनुमज्जयन्ती महोत्सव समिति के तत्वावधान में अंजनीपुत्र श्रीराम भक्त हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मंदिर प्रांगण में 31 मार्च को मनाया जायेगा। मंदिर के महंत पं. जगजीवन राम मिश्र इन्दु ने बताया कि इस वर्ष समिति द्वारा विशेष फूल बंगला श्री हनुमान जी महाराज का सजाया जायेगा।
फूल बंगले का निर्माण करने के लिये कलकत्ता, दिल्ली, वृंदावन, मथुरा एवं बम्बई से फूल मंगाये गये हैं। दो दिन से श्रीवृंदावन, मथुरा से सत्यप्रकाश सत्तो अपने 25 से अधिक साथियों के साथ फूल बंगले को आकपर््ित बनाने हेतु लगे हुये हैं। पूरे मंदिर प्रांगण में रंग-बिरंगी विद्युत रोशनी की जायेगी। उन्होंने बताया कि श्री हनुमान जी महाराज का 31 जनवरी को प्रातः दुग्धाभिषेक, चोला चढाया जायेगा। उसके उपरांत श्री हनुमान जी महाराज की स्वर्ण आभूषणों से साल में एक बार दर्शन होते हैं जो प्रातः से रात्रि तक होंगे। सायं चार बजे से रात्रि 11 बजे तक प्रसाद वितरण होगा।

Read More »