Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

डिजिटल क्रान्ति के युग में हिन्दी में विश्व भाषा बनने की क्षमताः केके यादव

2017.09.16.06. SSP.kk yadaw jodhpurजोधपुर एयरपोर्ट में आयोजित हिंदी पखवाड़ा समारोह का डाक निदेशक केके यादव किया शुभारम्भ
जोधपुर, जन सामना ब्यूरो। हिन्दी सिर्फ एक भाषा ही नहीं बल्कि हम सबकी पहचान है, यह हर हिंदुस्तानी का हृदय है। हिन्दी को राष्ट्रभाषा किसी सत्ता ने नहीं बनाया, बल्कि भारतीय भाषाओं और बोलियों के बीच संपर्क भाषा के रूप में जनता ने इसे चुना। उक्त उद्गार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं एवं चर्चित ब्लॉगर व साहित्यकार श्री कृष्ण कुमार यादव ने जोधपुर एयरपोर्ट के तत्वावधान में आयोजित हिंदी पखवाड़ा समारोह का बतौर मुख्य अतिथि शुभारम्भ करते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता जोधपुर एयरपोर्ट के निदेशक श्री जी. के. खरे ने की।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि हिन्दी में विश्व भाषा बनने की क्षमता है। जैसे-जैसे विश्व में भारत के प्रति दिलचस्पी बढ़ रही है, वैसे-वैसे हिन्दी के प्रति भी रुझान बढ़ रहा है। आज परिवर्तन और विकास की भाषा के रूप में हिन्दी के महत्व को नये सिरे से रेखांकित किया जा रहा है। श्री यादव ने कहा कि हिन्दी आज सिर्फ साहित्य और बोलचाल की ही भाषा नहीं, बल्कि विज्ञान-प्रौद्योगिकी से लेकर संचार-क्रांति और सूचना-प्रौद्योगिकी से लेकर व्यापार की भाषा भी बनने की ओर अग्रसर है। डिजिटल क्रान्ति के इस युग में वेबसाइट्स, ब्लॉग और फेसबुक व टविटर जैसे सोशल मीडिया ने तो हिन्दी का दायरा और भी बढ़ा दिया है।

Read More »

पत्रकार शशि गुप्ता का किया गया सम्मान

2017.09.16.05. SSP.MP Schchidanand 1मीरजापुर, जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के तत्वावधान में एक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और अन्य व्यापारी नेताओं की मौजूदगी में विभिन्न क्षेत्रों में पहचान रखने वाले गणमान्य लोगों में पत्रकार शशि गुप्ता के अतिरिक्त अन्य का भी सम्मान हुआ। शहर के तमाम पत्रकारों ने शशि गुप्ता को सम्मनित किए जाने पर बधाई दी।

Read More »

विन्ध्यवासिनी मन्दिर का एडीजी ने किया निरीक्षण

2017.09.16.04. SSP.MP Schchidanandमीरजापुर, सच्चिदानन्द सिंह। विन्ध्याचल अपर पुलिस महानिदेशक विश्वजीत महापात्रा ने माँ विन्ध्यवासिनी का आशीर्वाद प्राप्तकर दर्शनार्थियों के सुरक्षा का बीड़ा उठाया। शनिवार की दोपहर लगभग पौने बारह बजे माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर पहुँचे एडीजी महोदय ने सर्वप्रथम माँ विन्ध्यवासिनी का विधिवत चरण पूजन किया। दर्शन के उपरांत उन्होंने मन्दिर व दर्शनार्थियों की सुरक्षा के उद्देश्य से बारीकी निरीक्षण व जानकारी पुलिस अधीक्षक से ली। दर्शन के पश्चात मन्दिर स्थित प्रशासनिक भवन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मन्दिर व दर्शनार्थियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता होगी। नवरात्र के दौरान तीनों मन्दिरों विन्ध्याचल, कालीखोह व अष्टभुजा की निगरानी के लिए लिए पर्याप्त पुलिसबल के अलावा खुफिया तंत्र, पीएसी इत्यादि की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी। गंगा घाटों पर स्नानार्थियों की काफी भीड़ होती है जिसके मद्देनजर जलपुलिस व गोताखोरों की भी व्यवस्था की गई है। यातायात की भी उत्तम व्यवस्था उपलब्ध रहेगी जिससे उमसभरी मौसम में दर्शनार्थियों को जाम जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े। मन्दिर व गंगा घाटों पर स्थाई सुरक्षा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में रिपोर्ट भेजी जा चुकी है और निकट भविष्य में यह सुविधाएं मुहैया हो जाएगी। उन्होंने आतंकी अथवा नक्सली हमले की संभावना से भी इंकार किया। मन्दिर पर पण्डा समाज के अध्यक्ष ने अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया तथा दर्शनपूजन कराने का कार्य राज मिश्रा ने किया।

Read More »

जीएसटीः भूखे पेट कैसे हो क्रान्ति

2017.09.16.02. SSP.GSTजीएसटी की तकनीकी समस्याओं से निपटने वालों को नहीं मिल रही तनख्वाह
कम सुविधाओं के साथ अव्यवस्थाओं के बीच तकनीकी जानकार मुसीबत झेलने को मजबूर
रवि राठौर-
कानपुर। देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू हुए ढाई माहीने से अधिक समय बीत गया है। लेकिन जीएसटी में लगातार तकनीकी समस्याएं सामने आ रही हैं। इन तकनीकी समस्याओं से विभागीय सरकारी लोगों के साथ व्यापारी वर्ग बेहद परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इन समस्याओं को लेकर कई राज्यों के माननीय हाईकोर्ट में याचिका तक दाखिल की गई है जिसमें कोर्ट ने सरकार सके जवाब मांगा है। लेकिन इसी बीच यह जानकर आपको हैरानी होगी कि तकनीकी तौर पर जीएसटी को स्थापित कराने में जो सिस्टम इंटीग्रेटर इंजीनियर्स तैनात किए गए है उन्हें महीने पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में आर्थिक परेशानियां झेल रहे इंजीनियर्स को मुसीबतों के साथ विभाग में अपनी सेवाएं देने को मजबूर हैं।
शनिवार को हमारे प्रातिनिधि को जो सूचना मिली वह बेहद चिन्तित करने वाली थी। आपको बता दें कि जीएसटी विभाग में सिस्टम इंटीग्रेटर इंजीनियर्स की तैनाती की गई है। इन इंजीनियर्स को इनके अनुभव के हिसाब से बेहद मामूली वेतन पर रखा गया है। ये इंजीनियर्स विभिन्न निजी कम्पनियों से हायर किए गए हैं। इंजीनियर्स जीएसटी के कम्प्यूटरईजेशन में तकनीकी समस्याओं के निराकरण में सहयोग देते हैं। लेकिन इन इंजीनियर्स को विभाग में सुविधाओं के अभाव में अपनी सेवाएं देनी पड़ रहीं है

Read More »

बृजेश हत्याकाण्डः पुलिस ने कर दिया खुलासा

कानपुर, जन सामना संवाददाता। चकेरी थानाक्षेत्र के लाल बंगला बाजार में हुईं हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने राजा बाबू गैग के आठ लोगों को पकड़ लिया और दिन दहाड़े हुई हत्या का खुलासा कर दिया।
गौरतलब हो कि रामादेवी में रहने वाले बृजेश पाल की लाल बंगला बाजार में प्राची टेलीकाम नाम से दुकान है। दोपहर में बृजेश बाजार में ही कुछ लोगों के साथ बैठा था। तभी वहां पर एक बाइक पर सवार तीन युवक आकर रुक गए। जिनमें से दो युवकों ने कमर से तमंचा निकाला और बृजेश पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग होते ही बाजार में अफरा तफरी मचने के साथ ही भगदड़ मच गई। वहीं बृजेश के सिर में तीन गोलियां लगने से वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर तमंचा लहराते हुए और बाइक पर बैठकर वहां से फरार हो गए थे। एसएसपी सोनिया सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने राजा बाबू गैग के आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More »

अखिल भारतीय गंगा-जमुनी मुशायरा सम्पन्न

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मेला श्री दाऊजी महाराज के विशाल पंडाल में अखिल भारतीय गंगा-जमुनी मुशायरा में कवि-शायरों ने रंग जमा दिया। मुशायरे का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल, शमा रोशन न्यायाधीश अल्ला रक्खे खां ने किया। सरस्वती जी के छविचित्र पर माल्यार्पण राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के प्रपौत्र राजा चरत प्रताप सिंह ने किया।
कार्यक्रम के नाजिमे आला आशुकवि अनिल बौहरे ने सर्वप्रथम श्रोतओं को दो सवाल दिये। कोई जवाब न होने पर उन्होंने कहा कि हाथरस राज्य की स्थापना की 300 वीं वर्षगांठ तथा राजा दयाराम के शौर्य युद्ध की 200 वीं वर्षगांठ का वर्ष है। हाथरस की साहित्य, संस्कृति की गिरती हालात वयां करते हुये पदम विभूषण गीतकार नीरज को चांदी का मुकुट पहना कर सम्मानित कर काव्य पाठ प्रारम्भ कराया तो नीरजजी ने अनेकों कवितायें प्रस्तुत कीं तथा काव्य पाठ करते हुये कहा कि ‘जितना कम सामान रहेगा, सफर उतना आसान रहेगा’ पाठ से पूरा किया।

Read More »

जायंट्स ग्रुप द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट, नया मिल कम्पाउंड स्थित शेमराॅक स्कूल में जायंट्स ग्रुप द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था ‘पर्यावरण एवं स्वच्छता’ जिससे कि छोटे बच्चों में अपने देश, अपनी धरती व पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की भावना जागृत हो और वे आगे चलकर एक स्वच्छ भविष्य का निर्माण कर सकें।
कार्यक्रम में शेमराॅक स्कूल के महानिर्देशक मुरारीलाल वाष्र्णेय, हरीश वाष्र्णेय, निर्देशक विमल वाष्र्णेय तथा संचालक शिवम् वाष्र्णेय के अलावा जायन्ट्स ग्रुप के अध्यक्ष अनिल वाष्र्णेय, अशोक कुमार अग्रवाल, मदन मोहन वाष्र्णेय, अजीत अग्रवाल, डी.के. बंसल, नवल किशोर तथा महेशचन्द्र अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Read More »

ठेकेदार शोषण के खिलाफ एकजुट हों-ठैंनुआ

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज प्रांगण में रिसीवर शिविर में राजकीय ठेकेदार संघ का सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वयोवृद्ध ठेकेदार श्री भरत लाल शर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन राजकीय ठेकेदार संघ के अध्यक्ष कप्तान सिंह ठैनुआं ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामवीर सिंह परमार जिलाध्यक्ष भाजपा व राणा प्रताप सिकरवार प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा ब्रज प्रदेश थे। विशिष्ट अतिथि रामकुमार वर्मा जिला उपाध्यक्ष भाजपा व पूर्व प्रदेश मंत्री रामवीर सिंह भैयाजी वरिष्ठ नेता व एस.पी.एस. चैहान जिला महामंत्री भाजपा व हरमेश गौतम थे।कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजकीय ठेकेदार संघ के अध्यक्ष कप्तान सिंह ठैनुआं ने कहा कि यह कार्यक्रम ठेकेदार बन्धुओं की सरकारी विभागों से सम्बन्धित कुछ समस्याओं और उनके समाधान को लेकर है। अगर उनका समाधान हमारे स्तर पर नहीं हो सकता है तो हम उन समस्याओं को भाजपा संगठन के माध्यम से शासन तक पहुंचायेंगे जिससे उनका उचित समाधान हो सके। हम सभी ठेकेदार बन्धुओं को संगठित होकर कार्य करना चाहिये जिससे हम सभी का जो शोषण होता है वह रूक सके। हम सभी को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहकर जनता के हित में अच्छा कार्य करना चाहिये। कार्यक्रम संयोजक द्वय रामकुमार शर्मा व श्वेतांक पचैरी रहे।

Read More »

तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का किया आयोजन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी जन्मशती के अवसर पर उनके विचारों और उनके सपनो को साकार करने तथा प्रदेश सरकार के कार्यो को लोगो में प्रचार प्रसार के उद्वेश्य से जनपद के विकास खण्ड सासनी में ब्लाक स्तरीय तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी आज से 18 सितम्बर तक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया। ब्लाक प्रमुख सासनी श्रीमती राजकुमारी ने फीता काटकर तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का उ˜घाटन विकास खण्ड सासनी में किया। प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी ख्याली सिंह ने पुष्पमाला देकर उनका स्वागत किया।
आयोजित प्रदर्शनी का निरीक्षण ब्लाक प्रमुख सासनी, श्री अर्जुन सिंह (प्रमुखपति) तथा प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी ख्याली सिंह ने किया और सूचना विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का गहनता से अवलोकन करते हुए पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के सूक्त वाक्य, एकात्म, मानववाद विचारधारा को प्रासंगिक बताते हुए लोगों से उनकी विचारधारा को अपनाने तथा जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलने का आव्हान किया।

Read More »

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जगह-जगह स्वागत

⇒सिरसागंज में पूर्व मंत्री जयवीर सिंह ने किया सम्मान
⇒शिकोहाबाद व आसफाबाद में भी वाहन रैली में दिखा उत्साह
⇒सुभाष तिराहे पर फोटो खिंचाने की होड़ में नगर विधायक-महानगर अध्यक्ष आमने सामने
2017-09-16 -SSP - news skcफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय के जनपद आगमन पर जगह-जगह भाजपाइयों ने जोशीला स्वागत किया, आतिशबाजी चलायी और इस दौरान निकली वाहन रैली में प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताआंे में नया जोश भर दिया। काफी संख्या में जगह-जगह उमड़े भाजपाइयों ने फूल मालायें, चांदी का मुकुट व साफा बांधकर अपनी खुशी व्यक्त की। वहीं नगर के सुभाष तिराहे पर जिले के भाजपाइयों की आपसी कलह भी खुलती नजर आयी। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में एक दूसरे का सम्मान और जयघोष की बात कहते हुये बात को दबाने का प्रयास भी किया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय के जनपद में प्रथम बार आगमन पर जनपद के भाजपाइयों ने सीमा प्रारम्भ होते ही स्वागत की झड़ी लगाना शुरू कर दिया। सिरसागंज के कठफोरी रोड पर जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष का काफिल पहुंचा, जहां बेचैनी से इंतजार कर पूर्व मंत्री जयवीर सिंह व उनके समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, महेंद्रनाथ पांडेय जिंदाबाद के नारे लगाते हुये जोशीला स्वागत किया।

Read More »