Monday, November 25, 2024
Breaking News

दिन दहाड़े युवती से लैपटॉप छींनकर भागे बाइक सवार बदमाश

बैंक ऑफ इंडिया के सामने बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
अवागढ़ से नोएडा अपनी बहन के पास जा रही थी युवती
टूंडला, जन सामना संवाददाता। सुभाष चैराहा पर बस का इंतजार कर रही युवती से दो बाइक सवार बदमाश लेपटॉप का बैग ले उड़े। युवती के शोर मचाने तक बदमाश फीरोजाबाद रोड की ओर भाग गए। घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। मूल रूप से सेक्टर 12/22 नोएडा निवासी सीमा पुत्री जलालुद्दीन अवागढ़ के गांव बरई किसी रिश्तेदारी में आई थी। सोमवार वह वापस नोएडा जाने के लिए अवागढ़ से टूंडला किसी प्राइवेट वाहन से आ गई। यहां सुभाष चैराहा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने खड़े होकर वह रोडवेज का इंतजार कर रही थी। युवती के मुताबिक तभी एक बाइक पर सवार दो युवक आए और चलते में उसके कंधे पर टंगे लैपटॉप के बैग को छींनकर भाग गए। युवती ने आरोपियों को पकडऩे के लिए पीछा करते हुए शोर मचाया लेकिन इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते बाइक सवार बदमाश काफी आगे निकल चुके थे। युवती ने सुभाष चैराहा पर तैनात पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बदमाशों को पकडऩे के लिए सभी थानों में सूचना कर दी। बावजूद इसके बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे। युवती का कहना था कि जिस जगह वह बस का इंतजार कर रही थी। वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा थी। इसके बावजूद बदमाश उसका लैपटॉप छींनकर भाग गए।

Read More »

छात्र छात्राओं ने दिया भ्रूण हत्या रोकने का संदेश

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जन सहयोग संगठन द्वारा कई स्कूली बच्चों के साथ जन जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली का शुभारम्भ सी एल जैन कालेज से मुख्य अतिथि बालकिशन गुप्त द्वारा हरी झंण्डी दिखाकर किया गया। रैली में विशिष्ठ अतिथि के रूप में सिरसागंज विधायक हरिओम यादव मौजूद रहे। इस मौके पर स्कूली बच्चे हाथों में तख्ती लेकर चल रहे थे। बच्चे बेटी बचाओ बेटी बढाओं, भ्रूण हत्या रोको आदि नारे लगा रहे थे। रैली के माध्यम से बच्चों को लोगों केा जागरूक किया। रैली में नवाब सिंह महाविधालय, श्यामा देवी इण्टर कालेज, कल्पना शिक्षा निकेतन आदि के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर आयोजक श्रीमती आरती शर्मा, मनोज शर्मा, अनिल यादव, महेन्द्र प्रताप, शिवम यादव, अरूण कुमार, मुनेन्द्र कुमार, सोमेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

लिंग परीक्षण करने वाले भाजपा नेता के नर्सिग होम पर छापा

जनपद में सक्रिय है लिंग परीक्षण कराने वाले दलाल
लाखों खर्च के बाद भी नतीजा शून्य
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। लिंग परीक्षण करने पर रोक लगाने के लिये जहां एक ओर सरकार लाखों रूपया प्रचार प्रसार में खर्च कर रही है तो वही लिंग परीक्षण करने वाले दलाल जनपद में स्वास्थ विभाग की लापरवाही के चलते सक्रिय है। इस प्रकार का खेल जनपद में अनेकों स्थान पर चल रहा है। शनिवार को राजस्थान की टीम ने फीरोजाबाद के एक नर्सिग होम में स्टिंग ऑपरेशन कर लिंग परीक्षण के खेल का पर्दाफाश किया है। टीम नर्सिग होम से मशीन के साथ जांच करने वाले को भी साथ ले गई। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मिशन निदेशक नवीन जैन के निर्देशन टीम ने स्टिंग ऑपरेशन के तहत सवाई माधोपुर में अनन्त मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले दलाल मुकेश शर्मा से संपर्क किया। गर्भवती महिला को लेकर ये दलाल फीरोजाबाद में भाजपा नेता डॉ. मुकेश वर्मा के वर्मा मैटरनिटी व नर्सिंग होम में शनिवार रात आया। टीम भी इनके साथ थी। टीम के अनुसार, यहां तैनात चिकित्सक शिवशंकर ने सोनोग्राफी मशीन से लिंग की जांच की। कोख में लड़की बताई। गर्भपात के लिए तय पैकेज के तहत रुपये देते ही टीम ने इन्हें पकड़ लिया। मशीन और जांच करने वाले शिवशंकर को लेकर टीम रात में लौट गई। इस कार्रवाई से शहर के नर्सिग होम में खलबली मच गई। कानूनी रूप से प्रतिबंधित लिंग परीक्षण और गर्भपात का खेल जिले में खूब चल रहा है। स्थानीय स्तर पर इसके लिए नर्सिग होम मुखबिरी के डर से इन्कार कर देते हैं। धंधे के लिए पड़ोसी राज्यों में दलाल बना लिए हैं। ये दलाल उन्हीं केसों को लाते हैं, जो जांच के दौरान लड़की होने पर गर्भपात कराने की कहते हैं। परीक्षण से लेकर गर्भपात का पैकेज करीब 50 हजार रुपये का होता है।

Read More »

एसपी ने फरियादी प्रधानों को धक्के देकर निकाला आफिस से

थाना प्रभारी की शिकायत करने एसपी कार्यालय गये थे प्रधान
एसपी आफिस के सामने गुस्साये प्रधानों ने शुरू किया धरना
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जसरान पुलिस की शिकायत करने आये क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान के आफिस के सामने धरने पर बैठ गये है। उनकी शिकायत जसराना पुलिस के साथ-साथ एसपी से भी की है। प्रधानों का आरोप है कि जव वह जसराना इंस्पेक्टर की शिकायत लेकर एसपी से मिले तो उन्हे संतोषजनक जवाब देने के वजाय एसपी ने उन्हे धक्के मारकर आफिस से वाहर निकाल दिया। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना प्रभारी जसराना द्वारा क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों पर मिनी गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही कर दी। जव इसकी जानकारी ग्राम प्रधानों को हुई तो वह एकत्रित होकर थाना प्रभारी की शिकायत करने सोमवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशू कुमार के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक से थाना प्रभारी की शिकायत की। आरोप है कि इंस्पेक्टर की शिकायत सुनते ही पुलिस अधीक्षक आग बवूला हो गये। पहले तो उन्होंने ग्राम प्रधानों से बदसलूकी की और फिर सभी ग्राम प्रधानों को धक्के मारकर वाहर निकलवा दिया। पुलिस अधीक्षक के इस व्यवहार से क्षुब्ध ग्राम प्रधान एसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये। उनकी मांग है कि इंस्पेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है। दोनों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिये।

Read More »

हत्यारोपियों सहित चार गिरफ्तार

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने दो हत्यारोपियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना उत्तर पुलिस ने ब्रहमप्रकाश पुत्र राजकुमार और वीरेन्द्र राठौर पुत्र राजाराम निवासी ओझा नगर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसके साथ ही इसी थाना पुलिस ने मलखान सिंह पुत्र बालकिशन निवासी रहना उत्तर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना रसूलपुर पुलिस ने तमंचाधारी अरविन्द्र पुत्र रामनाथ निवासी रसूलपुर टंकी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Read More »

टैलंट अवार्ड में दिखा सुर ताल का बेहतरीन संगम

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। फ्रेंडस प्रतिभा दर्पण की ओर से यूपी टैलेंट अवार्ड का आयोजन किया गया। इसमें सुर और ताल का संगम देखने को मिलेगा। सुरों का बादशाह बनने के लिए मधुर गीत गाए जो बेस्ट डांसर का खिताब जीतने के लिए म्यूजिक पर ताल से ताल मिलाए। रैंप पर माॅडलिंग करने निकले प्रतिभागियो ने अपनी अदा के साथ कैटवाॅक भी किया। पालीवाल हाॅल में आयोजित हुए टैलेंट अवार्ड का शुभारम्भ बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग राजस्थान की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी, विधायक मनीष असीजा, दीपक पुंडीर, अभिषेक मित्तल, संजय त्रिपाठी ने संयुक्त से दीप प्रज्जवलन कर किया। दूर दराज से आकर प्रतिभागियों ने टैलंट अवार्ड में प्रतिभा को आजमाया। दर्शकों से प्रिसेंज आइकाॅन आॅफ यूपी के प्रतिभागियों ने कैटवाॅक की। सोलों डांस में प्रस्तुतियों को जनता ने खूब सराहा। तमदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर हेमंत अग्रवाल बल्लू ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करें। मुख्य अतिथि मनन चतुर्वेदी ने कहा कि प्रतिभागी मंच पर प्रतिभा लेकर आते हैं। यह सबसे बड़ी हिम्मत का कार्य है। बर्ना कोई प्रतिभाएं छुपी रह जाती है। विधायक मनीष असीजा ने भी प्रतिभागियों की प्रतिभा को सराहा। इसके बाद प्रिसेंस आॅफ यूपी, बेस्ट एंकर, आॅइकाॅन अवार्ड के लिए होड़ मची रही। कार्यक्रम में इवेंट मैनेजर डा. नम्रता निश्चल, फैशन कोरियोग्राफर सारा मून प्रियंका सिंह आदि रहे।

Read More »

शीतलहर के चलते डीएम ने बच्चों को बांटे गर्म कपड़े

समाजिक संगठनों ने भी बांटे गरीबों को कम्बल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। बढती सर्दी व शीतलहर के चलते डीएम ने जिले की समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से राजकीय बालगृह, राष्ट्रीय मूकबधिर, कुष्ट रोग आश्रम, मदरसों के 378 बच्चों को ऊनी सुअेटर, फल, बिस्किट वितरित किये। वहीं नई बस्ती सभासद देशदीपक यादव ने बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन पर रात्रि में गरीबों को कम्बल वितरण किये। जिलाधिकारी राजेश प्रकाश ने शीतलहर व कडाके की सर्दी की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जनपद की प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्थाओं के प्रमुखों व नगर मजिस्टेªट के साथ एक आवश्यक बैठक कर सोमवार को प्रातः काल से ही जिलाधिकारी राजेश प्रकाश, नगर मजिस्टेट सुरेंद्र बहादुर यादव, जिला प्रोवेशन अधिकारी अजयपाल सिंह सहित समाजसेवी संस्था नटराज सेवा समिति तिलक नगर के सहयोग से राजकीय बाल गृह सुहागनगर मे 36 बच्चों एवं राष्ट्रीय मूकबधिर विद्यालय के 42 बच्चों को स्वेटर, फल, विस्किट का वितरण किया गया। इसी प्रकार समाज सेवी संस्था जायन्टस ग्रुप व रोटरी क्लब फिरेाजाबाद के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय ढोलपुरा के 138 बच्चों को स्वेटर, मोजे, फल आदि सामिग्री का वितरण किया गया। हसमत नगर के फरहतुल उलूम मदरसा में समाजसेवी संस्था चिराग सोसाइटी के सहयोग से 32 बच्चों को स्वेटर वितरण किये गये । इसी क्रम में जिलाधिकारी की अपील पर किड्स कोनर्स द्वारा अपने 70 बच्चों को स्वेेटर वितरण किये गये। इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम शिकोहाबाद प्रेमचंद्र यादव द्वारा कुष्ट रोग आश्रम स्टेशन रोड के असहाय 60 लोगों को स्वेटर, विस्किट, मूंगफली आदि का वितरण किया गया। इसी प्रकार जिलाधिकारी के निर्देशों पर जनपद की सभी तहसीलों व विभिन्न क्षेत्रों में समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से स्कूली बच्चों को स्वेटर व फल वितरण का कार्यक्रम किया गया। विभिन्न संस्थाओं में स्वेटर वितरण कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान ढोलपुरा गुलावसिंह प्रधान, राष्ट्रीय मूकबधिर विद्यालय के प्रबन्धक विश्व मोहन कुलश्रेष्ठ, प्रधानाार्या दीक्षा कुलश्रेष्ठ, नटराज सेवा समिति के अमित गुप्ता, के.के जाटव जायन्टस ग्रुप की अध्यक्षा रश्मी अग्रवाल व कल्पना राजौरिया, राटरी क्लब अध्यक्ष के परमजीत सिंह, चिराग सोसाइटी के जफरआलम, संगीता पाण्डे सहित समाज सेवी संस्थाओं के सभी पदाधिकारी सम्मिलित रहे।

Read More »

दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में पुलिसकर्मी सहित तीन घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना फरिहा के गांव मछरिया चैराहे पर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में पुलिसकर्मी सहित तीन लोग घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। जनपद मथुरा के महावन थाना क्षेत्र निवासी दरियाव सिंह पुत्र यतराज सिंह थाना फरिहा में पुलिसकर्मी के रूप में तैनात है। सोमवार को वह अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी मछरिया चैराहे पर सामने से आ रही दूसरी बाइक से इसकी बाइक भिड़ गयी। जिससे उक्त पुलिसकर्मी सहित दूसरी बाइक पर सवार प्रदीप पुत्र हªदयराम और बवली पत्नी देवराज निवासी नगला सुती फरिहा घायल हो गये। वही दूसरी घटना में  बृजभान सिंह पुत्र वद्रीप्रसाद निवासी गनपतपुर थाना नगला खंगर घायल हो गये। उक्त घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

Read More »

दो स्थानों पर हजारों की लूट से सनसनी

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में रविवार की सांय अलग-अलग स्थानों पर हुई लूट की घटनाओं से सनसनी फैल गयी। बदमाश दो युवकों को मारपीट कर घायल करने के बाद हजारों की नकदी, मोबाइल फोन आदि लूटकर फरार हो गये। पीड़ितों ने थाने में सूचना दी है। थाना फरिहा के गांव अकबरपुर निवासी विजेन्द्र पुत्र दुर्वीन सिंह दिल्ली में हीरो कम्पनी में काम करता है। वह किसी वाहन से घर लौटा था वह जव वाहन से उतरकर अपने गांव जा रहा था तभी रास्ते में कबीर नगर खेडा के समीप तीन बदमाशों ने उसे दबोच लिया। प्रतिरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई की। जिससे वह घायल हो गया। विजेन्द्र का आरोप है कि बदमाश नौ हजार नकद, मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गये। सूचना पुलिस को दी पुलिस ने उसका डाक्टरी परीक्षण कराया है। दूसरी घटना थाना सिरसागंज क्षेत्र में हुई। जिसमें अज्ञात बदमाश एक युवक को मारपीट कर हजारों की नकदी लूट ले गये। थाना सिरसागंज के गांव पीथनपुर निवासी श्यामवीर पुत्र देवेन्द्र सिंह कोटा राजस्थान में किसी प्राइवेट कम्पनी में काम करता है। उसे सूचना मिली थी कि उसके पिता की तबियत खराब है तो वह पिता को देखने व उपचार कराने के लिये घर लौट रहा था वाहन से उतरने के बाद वह सिरसागंज क्षेत्र हाइवे से गुजर रहा था तभी अज्ञात बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। आरोप है कि बदमाश उसके पास रखी पचास हजार की नकदी लूटने के बाद फरार हो गये। पीड़ित ने थाने में सूचना दी है। इस सम्बंध में दोनों थानों की पुलिस से सम्पर्क कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया तो पुलिस ने घटनाओं को संदिग्ध मानते हुये जांच करने की बात कही है।

Read More »

डकैती करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

दो पुलिस को गच्चा देकर भागने में रहे सफल
गिरफ्तार बदमाशों में एक पांच हजार का ईनामी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। क्राइम ब्रांच टीम और थाना रामगढ पुलिस ने एक स्थान पर छापामार लूट और डकैती की योजना बनाते हुये तीन बदमाशों को मुठभेढ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचे, दो कारतूस, एक छुरी बरामद की है। दो बदमाश भागने में सफल रहे।  जनपद में थाना रामगढ क्षेत्र में आये दिन चोरी डकैती की घटनायें हो रही थी। इन घटनाओं को बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हिमांशू कुमार ने गम्भीरता से लेते हुये एएसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेयी, सीओ सिटी ओंमकार सिंह यादव के पर्यवेक्षण में क्राइम ब्रांच टीम शैलेन्द्र यादव व प्रभारी निरीक्षक रामगढ अनिल कुमार की टीम को बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये लगाया। उक्त दोनों पुलिस टीमों को सोमवार की प्रातः सूचना मिली कि मुख्तयार अली के चूडी के गोदाम के पूरब की तरफ खंडहर में 5 व्यक्ति खडे है जो कहीं वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और रामगढ टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने कडी नाकेबंदी करते हुये तीन बदमाशों गुलफान पुत्र बाबूखां हबीवगंज रामगढ, सलमान उर्फ भूरा पुत्र अकबर दुर्गेश नगर, असफाक पुत्र सिद्वद्वीकी छपरिया बिलाल नगर को मय असलाह के पकड लिया जवकि उनके दो साथी वंटी उर्फ बादशाह और नासिर उर्फ लल्ला पुत्रगण जहीर लौहार वाली गली रामगढ बताये है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। एएसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि वह मौका देखकर घरों में घुसकर डकैती डालने के साथ लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। थाना रामगढ हत्या, लूट, चोरी तथा अन्य प्रकार की कई घटनाओं में जिनमें से एक बदमाश गुलफाम के ऊपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पंाच हजार का ईनाम भी घोषित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि उक्त टीम जनपद के अलावा गैर जनपदों में भी घटनाओं को अंजाम देती थी। पकड़े गये अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है।

Read More »