Monday, July 1, 2024
Breaking News

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्वाजंलि

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शहीद पार्क में आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों की प्रतिमाओं को माल्यापर्ण कर श्रद्धांजली दी तथा शहीदों की गाथाओं की जानकारी दी। भाजयुमो कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने सासनी बस स्टैण्ड के सामने शहीद पार्क में एकत्र होकर आजादी के रणबांकुरे चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए दो मिनट का मौन रखकर वीरों को श्रद्धांजली दी। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि यदि यह वीर शहीद नहीं होते तो शायद आजादी का स्वप्न ही रह जाता। मगर हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों द्वारा डाली गई गुलामी की जंजीरों को तोडने वाले वीरो ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। 

Read More »

जेबकतरे को रंगेहाथों पकड़कर की धुनाई किया पुलिस के हवाले

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा-अलीगढ राजमार्ग सासनी स्थित हनुमान चौकी के निकट राधिका ढाबा पर एक युवक को दूसरे युवक की जेब काटते हुए लोगों ने रंगेहाथों पकड लिया, जिसकी जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक को जेबकटी के आरोप में जेल भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गांव रूहल निवासी कृष्ण कुमार पुत्र महेश शर्मा, राधिका ढाबा के सामने खड़ा था तभी एक युवक आया और कृष्ण कुमार की पेंट में पीछे की जेब में रखा पर्स खींचने लगा। 

Read More »

कब्रिस्तान में कब्रों को खुर्द-बुर्द करने की शिकायत पुलिस से की

राज्यपाल को ज्ञापन देकर शरारती तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सिकन्द्राराऊ कस्बा की शांत फिजा को कुछ अज्ञात अराजक तत्वों ने बिगाड़ने की कोशिश की है, जिससे मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्रातंर्गत जलेसर रोड स्थित कब्रिस्तान में अज्ञात लोगों द्वारा पक्की कब्रों को तोड़ने व खुर्द बुर्द किये जाने से जहां भारी खलबली मच गई है वहीं कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी दिया गया है। 

Read More »

अज्ञात हथियारधारी बदमाशों ने की जमकर लूटपाट

लाखों का माल-मत्ता ले जाते हुए महिला को किया घायल
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बीती रात्रि को सादाबाद कोतवाली क्षेत्रातंर्गत मौहल्ला बरी वाला में हथियारधाारी अज्ञात बदमाश हथियारों की नोंक पर परिजनों को बंधक बनाकर लाखों की नगदी व जेवरातों को लूटकर ले जाने में सफल हो गए, वहीं महिला पर चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौहल्ला बरी वाला निवासी हरीशंकर बाहर गये हैं और उनके घर उनकी पत्नी श्रीमती ऊषा, पुत्री निधि व पुत्र अंकुश तथा हिमांशु थे। 

Read More »

वैष्णो देवी धाम पर नवरात्रि मेले की तैयारियां शुरू

ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने की पुलिस प्रशासन व्यवस्था की मांग
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आने वाले कुछ दिनों में नवरात्र शुरू हो रहे हैं। जिसको लेकर शहर के प्रमुख मंदिरों पर अभी से तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इसी क्रम में नगर के उसायनी रोड स्थित श्री वैष्णो देवी धाम पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने एसएसपी को दिये ज्ञापन में मेले में पुलिस प्रशासन व्यवस्था के सहयोग की मांग की है। पदाधिकारियों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष पर यहां नवरात्रि मेले की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। मंदिर ट्रस्ट ने इन तैयारियों को अंतिम रूप देना प्रारंभ कर दिया है। 

Read More »

अपने मूल पद पर कार्य नहीं कर रहे बैकलाॅक सफाई कर्मचारी

संबंधित आयोग से शिकायत पर नगर आयुक्त से मांगी है रिपोर्ट
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी संघ के महानगर अध्यक्ष रिक्की राज वाल्मीकि ने बैकलाॅग सफाई कर्मचारियों के अपने मूल पद पर कार्य न करने पर नगर आयुक्त से उचित कार्यवाही की मांग की है। इस बारे में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारित मंत्रालय एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग को शिकायती पत्र भेजा था। 

Read More »

अवध एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ा महात्मा जीआरपी पुलिस ने देखते ही उतारा

2017.03.24 15 ravijansaamnaबाल-बाल बचा तारों से छूने से-बच गई जान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कम्प सा मच गया, जब अचानक शांत स्वभाव में खड़ा एक महात्मा वहां रूकी एक ट्रेन की छत पर चढ़ गया। वह तो तुरंत जीआरपी पुलिस ने देख लिया और उसके हाईटेंशन तार छूने से पहले नीचे उतार लिया। इस तरह से उसकी जान जाने से बाल-बाल बच गयी, हालांकि महात्मा ऐसा करने का कोई सटीक कारण नहीं बता पा रहा है। बताते चलें कि जीआरपी फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही आकर रूकी, इसी दौरान वहां खड़े जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र कोसमां निवासी 60 वर्षीय दिनेश पुत्र शिवराज जो कि महात्मा के वेश में था को जाने क्या सूझा वह सीधा अवध एक्सप्रेस की छत पर जा चढ़ा, ट्रेन चलने ही वाली थी, इसी दौरान अन्य ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों ने देख लिया। जीआरपी पुलिस भी सतर्क हो गयी। महात्मा ऊपर के बिजली तारों को छूने के प्रयास में था, ऐन मौके पर जीआरपी पुलिस ने उसे उतार लिया। इस प्रकार उसकी जान जाने से बच गयी। उसको मेडीकल के लिये जिला अस्पताल लाया गया। वहां वह अनसुलझी सी बातें कर रहा था कि कोई उसे मार रहा था वह जान बचाने को भाग रहा था इत्यादि। फिलहाल जीआरपी पुलिस उसे मेडीकल कराते हुये अपने साथ ले गयी।

Read More »

जिले के कई थानों में चला सफाई अभियान

सीएम के आदेशों का दिखा असर
जसराना में बीयर के खाली डिब्बे भी निकले कूड़े में
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश कि हर शुक्रवार को यूपी के हर थाने में थानेदार खुद ही सफाई अभियान चलवाकर सफाई करवायेंगे, इसका असर फिरोजाबाद के कई थानों में दिखा। कुछेक थानों में सफाई के दौरान बीयर के डिब्बे आदि निकलने पर थानों में पुलिस की पोल खुलती भी नजर आयी। इसी क्रम में थाना जसराना में थाना प्रभारी रूपेंद्र गौड़ के नेतृत्व में सफाई अभियान चलवाया गया। इस दौरान काफी गंदगी बाहर आयी तो गंदगी में कई एक ऐसी चीजें भी निकलीं। जिसमें पुलिसिया शौक की पोल खुली। कई बीयर के डिब्बे व शराब की बोतलें भी इस सफाई में बाहर आयीं। 

Read More »

संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत पति परिजनों सहित मौके से फरार

मायका पक्ष ने दहेज हत्या का अभियोग कराया दर्ज
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव बदिकपुरा में संदिग्ध हालत में विवाहिता की फांसी लगने से मौत हो गयी। घटना के बाद पति परिजनों सहिम मासूब बच्ची को लेकर फरार हो गया। मायका पक्ष ने दहेज हत्या का थाने में अभियोग दर्ज कराया। थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव बदिकपुरा सौरारा निवासी कालीचरन की 22 वर्षीय पत्नी प्रीति की विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गयी। 

Read More »

खेत में पानी लगाने के दौरान दो पक्षों में चले लाठी-डन्डे

दोनो पक्ष से एक दर्जन लोग घायल थाने में दी तहरीर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी क्षेत्र के गांव रूधऊ में खेत में पानी डालने के दौरान दो पक्षों में जमकर लाठी-डन्डे चलने से एक ही परिवार के एक दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी, पुलिस ने घायलों को उपचार, डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। 

Read More »