Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

2017.06.01 03 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सभी ब्लाकों के स्वास्थ्य निरीक्षकों के साथ जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में चल रही स्वास्थ्य समिति की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा किये। समीक्षा में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न किये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए गर्भवती महिलाओं के लिए जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा की। समीक्षा में सीडीओ ने मेजा, सैदाबाद, माण्डा, शंकरगढ़, मऊआईमा, धनुपुर, फूलपुर, कौंधियारा एवं करछना ब्लाकों के स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा अपेक्षित प्रगति न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने स्वास्थ्य निरीक्षकों को अपने कार्यो के प्रति सजग रहते हुए प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने फर्स्ट रेफरल यूनिट(एफआरयू)के परर्फोरमेंस की ब्लाकावार विस्तृत समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान जननी शिशु सुरक्षा कल्याण में गलत रिर्पोटिंग किये जाने पर सभी ब्लाकों के एमओआईसी को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि गलत रिर्पोटिंग दर्ज कराने पर सम्बन्धित एमओआईसी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने फैमिली प्लानिंग की प्रगति की समीक्षा किया। समीक्षा में एमओआईसी द्वारा अपने क्षेत्रों में लोगो को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किये जाने हेतु कैम्प लगाये जाने में हीलाहवाली पर नाराजगी व्यक्त किये। कहा कि सभी एमओआईसी अपने क्षेत्रों में परिवार नियोजन के कैम्प लगाकर लोगो को जागरूक करे, ऐसा न करने वाले एमओआईसी के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा कर एएनएम की वार्डवार समीक्षा किये जाने के निर्देश दिये। सीडीओ ने मदर एण्ड चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम में एएनएम के माध्यम से एससीटी पोर्टल को अपटेड रखने के निर्देश दिये। उन्होंने आशाओं की ट्रेनिंग कराकर एचबीएनसी यानि घर में नवजात बच्चे के देखभाल के स्टेट्स में सुधार लाने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवा में कॉल रिसीव करने वाले आपरेटरों को अपनी बातचीत को और बेहतर बनाना चाहिए जिससे ग्रामीण अंचल से आने वाली कॉलों को रिसीव करते हुए एम्बुलेंस सेवा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों को 102 एवं 108 एम्बुलेंसों की सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो इसके लिए पोस्टर तैयार किये जा रहे हैं जो एम्बुलेंसो में लगाये जायेंगे। कहा कि शिकायतों के लिए टोल फ्री नम्बर दिये जायेंगे जिससे एम्बुलेंस सेवा में लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य निरीक्षको एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य निरीक्षको द्वारा अपने ब्लाकों में संचालित योजनाओं में कार्यो में शिथिलता बरतने पर काफी असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनहित की योजनाओं में इस तरह शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी।