डीएम ने जन सामान्य व व्यापार मण्डल के साथ बैठक कर महायोजना-2021 के प्रस्तावित भू-उपयोग के संशोधित प्रारूप दी गई जानकारी
रायबरेली महायोजना 2021 प्रारूप पर आपत्तियां व सुझाव करे 13 जुलाई तक कर सकते है प्रस्तुत: माला श्रीवास्तव
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने रायबरेली विकास प्राधिकरण के सभागार में महायोजना-2031 के प्रारूप से सम्बन्धित प्रदर्शनी का फीता काटकर आयोजन किया गया। उन्होंने उक्त प्रदर्शनी में जन सामान्य व व्यापार मण्डल के सदस्य/व्यापारियों के साथ बैठक कर उपस्थित जन मानस व व्यापारियों से कहा कि आप लोगों अपने जनपद को अच्छे से जानते है और रायबरेली महायोजना-2031 के कार्य को सफल बनाया जा सकता है। विकास प्राधिकरण द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से जनपद के क्षेत्रफल व जनसंख्या आदि कार्यों सहित महायोजना के बारे में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने बताया है कि भारत सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत रायबरेली विकास क्षेत्र की जी0आई0एस0 रायबरेली महायोजना-2031 (प्रारूप) तैयार की गयी है। जिसमें महायोजना-2021 के प्रस्तावित भू-उपयोग के संशोधित प्रस्ताव के अन्तर्गत आज 14 जून से 13 जुलाई तक जन सामान्य व व्यापारियों आदि द्वारा आपत्तियां एवं सुझाव लिखित रूप में प्राप्त किये जायेगें। जिससे रायबरेली महायोजना-2031 के कार्य जाने वाले कार्यो को अपने सुझाव के अनुरूप किया जा सके।
Read More »