Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

नन्हीं प्रतिभा को बुलंदी के पंख देने के लिए उद्घाटन समारोह आयोजित

एनटीपीसी में बालिका सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन समारोह

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।नन्हीं बालिकाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए एनटीपीसी ऊंचाहार में शुक्रवार को बालिका सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत की गई। परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार व मनीषा समैयार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नन्हीं बालिकाओं की प्रतिभा और उनकी इच्छाओं के बुलंद पंखों को देखते हुए इस कार्यक्रम की टैगलाइन ‘नन्हीं प्रतिभा, बुलंदी के पंख’ रखी गई है

Read More »

90 प्रतिशत मरीज गलत तरीके से लेते हैं इन्हेलर : डॉ. सलिल भार्गव

इन्हेलर दवाई लेने का वह उपकरण है जिससे वाष्पीकृत दवा मुँह से ले जाती है और जो स्वांस नलिका में जाकर एक सेकेन्ड के अन्दर अपना कार्य संपादित करने लगती है तथा मरीज को त्वरित लाभान्वित करती है। इन्हेलर उपकरण से स्वांस, दमा, सर्दी, ब्रोंकाइटिस, सीओपीडी आदि के रोगियों को दवा लेने की सलाह दी जाती है। लेकिन यह जानकर आश्चर्य होगा कि 90 प्रतिशत लोग इन्हेलर गलत तरीके से लेते हैं। जब दवा ही ठीक से नहीं ली जायेगी तो मरीज ठीक कैसे होगा ? किसी से भी डॉक्टर पूछता है कि वह इन्हेलर लेना जानता है, प्रथमतः वह कह देता है- हाँ, जानते हैं। प्रायःकर लोगों ने फिल्मों में देखा होता है, किसी दमा की मरीज महिला से जबरन नृत्य करवाया जाता है, उसकी स्वांस फूलने लगती है, वह इन्हेलर निकालती है तो उससे वह छीन लिया जाता है या निकट कहीं रखा होता है, तो उसे लेने नहीं दिया जाता। तंग करने के उपरांत जब उसके प्राणों पर बन आती है तब उसे इन्हेलर लेने देते हैं। इन दृश्यों को देखकर लोग समझते हैं, केवल इन्हीं आपात स्थितियों में ही इन्हेलर लिया जाता है, जबकि संबंधित रोगियों को इन्हेलर लेना एक नियमित दवा है।

Read More »

दामाद ने ससुर को अगवा कर पीट किया अधमरा

कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रहने वाली युवती सारिका सविता का विवाह 2018 में खांडेपुर नई बस्ती सुबोध सविता पुत्र छेदीलाल सविता के साथ हुआ थाएशादी के बाद से ही पति सुबोध आए दिन पैसे की मांग को लेकर सारिका के साथ मारपीट करता था, 2 मई 22 को बर्रा थाना में सारिका ने अपने पति सुबोध के खिलाफ तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की, उसके बाद सुबोध आए दिन सारिका को फोन करके गालीगलौज करता था।पीड़िता के भाई और पिता को गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने कि धमकी देता था। पीड़िता के पिता त्रिलोकी नाथ सविता जो मरियमपुर विद्यालय फजलगंज में गार्ड की नौकरी करते हैं, अपने घर गुंजन विहार से तकरीबन 8ः30 बजे रात को स्कूल के लिए निकलेथे।

Read More »

जिले भर में चलाया जा रहा मिशन शक्ति जागरुकता अभियान

रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता ।अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में “मिशन-शक्ति” अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु थानों पर गठित एन्टीरोमियो टीम/महिला बीट अधिकारी/एन्टी रोमियो प्रभारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों/बस अड्डा/सार्वजनिक स्थानों/प्रमुख चौराहों/ कस्बों/प्रमुख बाजारों/मन्दिर/ शिवालयों/शापिंगमॉल/स्कूल/कॉलेजो/प्रशिक्षण सस्थानों आदि के आस-पास गश्त/ चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वाबलंवन के प्रति जागरुक किया गया तथा उनकी सुरक्षा आदि के सम्बंध में वार्ता कर आवश्यक हिदायत दी गयी ।

Read More »

ऑनलाइन ठगी के 38,847 रुपये पीड़ितों को कराये वापस

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।साइबर सेल टीम जनपद रायबरेली द्वारा आवेदक बड़ेलाल पुत्र बद्रीप्रसाद निवासी पूरे अटावा मजरे अड़ारू थाना डीह रायबरेली के प्रार्थना पत्र पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये खाते से ऑनलाइन ठगी के 38,847/- रुपये खाते में वापस कराये गये। आवेदक द्वारा रायबरेली पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। रायबरेली पुलिस द्वारा आम जनमानस से अपील की जाती है कि अपने खाते से सम्बंधित ओ.टी.पी./पासवर्ड आदि व्यक्तिगत/गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें तथा लुभावने ऑफर आदि को बिना जाँचे परखे किसी लिंक या अप्लीकेशन पर भुगतान न करें,यह धोखाधड़ी आदि का जरिया हो सकता है । स्वयं जागरुक बनें तथा अपने आस-पास के अधिक से अधिक लोगों से यह जानकारी साझा करें जिससे किसी के साथ धोखाधडी न हो सके ।

Read More »

केंद्र और प्रदेश सरकार गंगा को स्वच्छ और अविरल निर्मल बनाने के लिये लगातार काम कर:सुनील भराला

फतेहपुर। अध्यक्ष राज्यमंत्री श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश सरकार पं0 सुनील भराला ने गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल के साथ ओमघाट में गंगा आरती एवं पूजन किया। इस दौरान राज्य मंत्री पं0 सुनील भराला ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार गंगा को स्वच्छ और अविरल निर्मल बनाने के लिये लगातार काम कर रही है। हम सभी का उत्तरदायित्व है कि गंगा को स्वच्छ बनाये रखें। आयोजित गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे गंगा भक्तों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। इस मौके पर स्वामी विज्ञानानंद, श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश के विशेष आमंत्रित सदस्य रविकांत मिश्रा, गायत्री परिवार के डा0 आर0पी0 दीक्षित, गिरधारीलाल गुप्ता, समिति के सुरेन्द्र पाठक, मनोज सोनी, राधेश्याम हयारण, गुडडन जायसवाल, राम किशुन अग्रवाल, अंशु जायसवाल, निरंजन सिंह, रामकृष्ण अग्रवाल, आशीष अग्रहरि, राजदीप यादव, राम प्रकाशसिंह, ज्ञान चंद गुप्ता रहे। आचार्य रामजी, आचार्य अखिलेश तिवारी ने विधि विधान से पूजन कराया।

Read More »

अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम ने की व्यापारियों के साथ बैठक

सिकंदराराऊ। तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा की अध्यक्षता में व्यापारी अधिकारी संवाद के तहत रात्रि 9 बजे एक बैठक संपन्न हुई । जिसमें नगर में चलने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा हुई । प्रशासन ने व्यापारियों को बाजार में अपने अतिक्रमण हटाने के लिए एक सप्ताह समय दिया है। बैठक में तहसीलदार सुशील कुमार , सीओ सुरेंद्र सिंह एवं कोतवाल अशोक कुमार सिंह तथा समस्त व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे ।उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि शासन के कड़े निर्देश हैं कि जहां जहां अतिक्रमण है, उसको तुरंत ही हटवाया जाए और इस अभियान के सहयोग के लिए ही सभी व्यापारियों को बुलाया गया है। अतः सभी व्यापारी आगामी बुधवार तक अपने स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण स्वयं बाज़ार से हटा लें , अन्यथा गुरुवार को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त कराया जाएगा और उसका खर्चा संबंधित दुकानदार से वसूला जाएगा ।

Read More »

 सौन्दर्यीकरण कार्यों का डीएम ने लिया जायजा,जताया कड़ा रोष

शहर में यातायात सुगम बनाने को अतिक्रमण हटाने के निर्देश, समय पर करें काम पूरा: मलवा हटायें
हाथरस। नगर पालिका परिषद के अतंर्गत शहीद स्मृति स्थल, घंटाघर तथा सासनी गेट चौराहा के सौन्दर्यीकरण कार्य का जिलाधिकारी रमेश रंजन ने आज निरीक्षण कर अवशेष कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम डी.आर.बी. कालेज के सामने शहीद भगत सिंह पार्क (शहीद स्मृति स्थल) का स्थलीय निरीक्षण किया। भगत सिंह पार्क (शहीद स्मृति स्थल) के सौन्दर्यीकरण कार्य स्थल पर फब्बारा के संचालन हेतु पम्प आदि न लगाये जाने तथा आस-पास मलवा आदि पडे होने एवं सौन्दर्यीकरण कार्य के अंतर्गत आगरा रोड की ओर निर्मित झीने के अन्दर प्लास्टर एवं घास तथा वृक्षारोपण न होने पर गहरा रोष प्रकट करते हुए मलवे को तत्काल हटाने एवं लम्बित समस्त कार्यों को प्रत्येक दशा में एक सप्ताह में पूर्ण किये जाने तथा अवशेष कार्यों के सापेक्ष प्रतिदिन कराये जाने वाले कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित अवर अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता तथा ठेकेदार को निर्देश दिए।

Read More »

पालिका कार्यालय पहुंचे डीएम, पत्रावलियों की जांच: वसूली के निर्देश

हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कार्यालय नगर पालिका परिषद के निरीक्षण के दौरान विभिन्न पत्रावलियों की जाँच कर निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कर वसूली करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय पालिका कार्यालय की विशेष सफाई कराये जाने के निर्देश दिए। तदुपरान्त नगर पालिका परिषद द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों, जलकर, गृहकर वसूली आदि की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिन निर्माण कार्यों की निविदा आमंत्रण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई हैं, उन समस्त कार्यों को कार्यादेश निर्गत करते हुए निर्धारित अवधि के अंदर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये तथा वर्तमान में चल रहे कार्यों को निर्धारित अवधि के अंतर्गत पूर्ण कराये जाने हेतु सम्बन्धित निर्माण एजेन्सियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा करने हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए।

Read More »

यातायात नियमों की पुलिस ने दी जानकारी,पम्पलेट बांटे

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा थाना कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।
आज पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के निर्देशन में सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान के तहत तालाब फाटक चौराहा, इगलास फाटक चौराहा पर थाना प्रभारी यातायात अखिलेश कुमार बघेल, मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार, मुख्य आरक्षी तेजवीर सिंह एवं अन्य यातायात कर्मियों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Read More »