सासनी। गांव अमोखरी कमलेश्वर महादेव अनाथालय समिति एवं गौशाला की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर चले आ रहे विवाद में भूख हडताल पर बैठने हेतु एक प्रार्थना पत्र एसडीमए राजकुमार सिंह को सौंपा है।एसडीए को सौंपे पत्र में पीडिता ने कहा है कि गांव अमोखरी के ओमप्रकाश पुत्र झम्मन सिंह तथा यतेन्द्र पुत्र चरन सिंह ने अवैध कब्जा कर लिया है। इसे लेकर वह कई बार शिकायत कर चुकी है। मगर उसे अभी तक कोई न्याय नहीं मिला है। पीडिता कमलेश कुमारी पत्नी एवरन सिंह ने एसडीएम से अनिश्चितकालीन भूख हडताल पर बैठने कीमांग की है। वहीं पत्र में कहा है कि यदि एक सप्ताह में उसे न्याय नहीं मिला तो भूख हडताल पर बैठना उसकी मजबूरी होगी।
Read More »देशी क्वाटर शराब सहित गिरफ्तार
सासनी। कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को दो दर्जन अवैध देशी क्वाटर शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।एसएचओ सतेन्द्र सिंह राघव के अनुसार वह पुलिस कप्तान विकास वैद्य के आदेशानुसार एवं सीओ मनोज शर्मा के निर्देशानुसार कस्बा में अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि एक युवक सठिया मोड पर नथनिया के कमरे के पीछे होकर अवैध बिक्री हेतु अवैध देशी शराब ले जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ ने एसआई तसब्बुर अली को मयफोर्स युवक को पकडने हेतु भेज दिया। एसआई जैसे ही सठिया मोड पर पहुंचे तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। तब पुलिस ने भी दौड लगाकर पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में दो दर्जन अवैध देशी शराब के पउआ बरामद किए।
Read More »सिकंदराराऊ में फिर गुजी नवजात शिशु की चलती एंबुलेंस में किलकारी
सिकंदराराऊ। गांव काशिमपुर के निवासी कमलेश पत्नी कमल सिंह उम्र 28 को जब प्रसव पीड़ा हुई तो कमलेश के परिजनों ने तत्काल 108 पर कॉल किया, तो तत्काल आनन-फानन में सुजावलपुर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और कमलेश पत्नी कमल सिंह 28 को सिकंदराराऊ सीएससी की ओर रवाना हो गए बताया जाता है कि कमलेश 28 को अचानक चलती एंबुलेंस में प्रसव पीड़ा होने लगी तो तभी आशा भगवान देवी की सहायता से कमलेश देवी को पंथ चौराहे के निकट 10:30 बजे एक नवजात शिशु को जन्म दिया और मौके पर मौजूद ईएमटी आशीष कुमार चालक विनय कुमार और आशा भी मौजूद थी जिसमें ईएमटी आशीष कुमार ने बताया है अब जच्चा बच्चा दोनों सीएससी पर है और दोनों सुरक्षित हैं।
Read More »एनटीपीसी में कोयले की आपूर्ति के साथ रैक पर मिला एक अज्ञात शव
कार की टक्कर से साइकिल सवार किशोर समेत दो घायल
ऊंचाहार/रायबरेली. पवन कुमार गुप्ता । कोतवाली क्षेत्र के ऊंचाहार सलोन मार्ग पर पटेरवा तिराहे के निकट कार की टक्कर से साइकिल सवार किशोर समेत दो लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।क्षेत्र के पूरे गोसाई मजरे सरायं सहिजन गांव निवासी निखिल दुबे 12 वर्ष अपनी बहन गुड्डन 15 वर्ष को साइकल से लेकर उमरन बाजार जा रहा था, तभी पटेरवा तिराहे के निकट कार ने साइकिल में टक्कर मार दी, जिसमें गिरकर भाई बहन घायल हो गये।
Read More »पुरानी रंजिश के चलते युवक के साथ आधा दर्जन लोगों ने की मारपीट
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पूरे अहिरन मजरे मुरारमऊ गाँव में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।गांव निवासी रंजीत कुमार का पड़ोस के ही लोगों से करीबन दो माह पूर्व हुए विवाद में कहासुनी हुई थी, शनिवार की शाम वो दरवाजे पर बैठा हुआ था तभी आरोप है कि आधा दर्जन लोग आये और उसके साथ गाली गलौज की और विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया।
Read More »बंदरगाह से कोयला लेकर एनटीपीसी ऊंचाहार पहुंची 70 बोगी की एक मालगाड़ी
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोयला संकट के बीच एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में शनिवार की शाम को विदेशी कोयले की एक खेप आई है। इससे ऊंचाहार परियोजना के कोयला भंडारण में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है।इस समय बिजली की मांग बढ़ने के कारण कोयला का संकट चल रहा है। जिसके कारण प्रदेश की विभिन्न बिजली परियोजनाओं में बिजली का उत्पादन घटा है। झारखंड के कोयला खदानों से घरेलू कोयले की आपूर्ति भी नाकाफी साबित हो रही हैै। ऐसे में बड़ी बिजली परियोजनाएं विदेशों से कोयले का आयात कर रही हैं। इसी क्रम में शनिवार की शाम को ऊंचाहार इंडोनेशिया से कोयले की खेप पहुंची है। करीब 70 बोगी की एक मालगाड़ी बंदरगाह से कोयला लेकर ऊंचाहार आई है।
Read More »यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके अपनी तथा दूसरों की जीवन की करे रक्षा: माला श्रीवास्तव
बड़े बकाएदारों के खिलाफ राजस्व वसूली का चलाया जा रहा अभियान
बकाए के मामले में कई को एसडीएम ने किया तलब
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एसडीएम ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ राजस्व वसूली अभियान चलाकर वसूली की है।कस्बा के खत्री टोला निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य ने इंडियन बैंक से ऋण लिया था। बैंक ने इनके खिलाफ गत वर्ष अगस्त के महीने में 552201 रूपये की आरसी जारी की थी। करीब 10 महीने का समय बीत जाने के बावजूद भी इन्होंने बैंक को पैसे नहीं लौटाए। जिसके बाद बैंक ने तहसील स्तर से बकाया धनराशि की वसूली करने की मांग की। इसी तरह कस्बा के बस स्टाप निवासी रमेश कुमार का बिजली के बिल का बकाया करीब 215480 रूपये था। बिजली विभाग द्वारा इनके खिलाफ भी पिछले साल अप्रैल के महीने में आरसी काटी गई थी
Read More »टॉप-10 अपराधी शराब माफिया अवैध पोस्ता छिलका के साथ गिरफ्तार
डलमऊ/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कृत कार्यवाही में आज दिनांक 22 मई 2022 को थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर टॉप-10 अपराधी शराब माफिया अमरेश जयसवाल पुत्र राजकिशोर जयसवाल निवासी दीनगंज थाना डलमऊ रायबरेली को 2200 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ थाना क्षेत्र के पखरौली रेलवे क्रासिंग के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध थाना डलमऊ पर मुकदमा अपराध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । गिरफ्तार हुए अभियुक्त के एक लंबा अपराधिक इतिहास है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी थाना डलमऊ, उप-निरीक्षक रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी मुराईबाग, उप-निरीक्षक मोहित कुमार थाना डलमऊ जनपद रायबरेली से मौजूद रहे।
Read More »