Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

डबल पावर ट्रांसफॉर्मर द्वारा विद्युत समस्या से मिलेगी निजात

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। लो वोल्टेज, विद्युत ट्रिपिंग, ओवरलोड आदि समस्याओं से जूझ रही क्षेत्रीय जनता को राहत दिलाने के लिए अधिशासी अभियंता जेएन कौशल के प्रयास उस वक्त साकार हो गए, जब कानपुर से आई मीटर डिपार्टमेंट टेस्टिंग टीम ने टेस्टिंग के बाद बुधवार रात 10 एम बी ए ट्रांसफार्मर से सप्लाई चालू कर दी, विद्युत उपखंड अधिकारी घाटमपुर अंकुश पाल ने बताया कि 33/11 विद्युत उपकेंद्र घाटमपुर में पहले पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर लगा था। लेकिन विद्युत कनेक्शनों की संख्या बेतहाशा बढ़ने से 5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर लोड नहीं ले पा रहा था। इस समस्या के समाधान के लिए 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। अब कंजूमर को 24 घंटे हफ्ते के सातों दिन विद्युत सप्लाई देने में आसानी होगी। एक्सियन जे एन कौशल ने बताया कि आर ए पी डी आर पी योजना के अंतर्गत टाउन में 5:00 एम बी ए की जगह 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर स्थापित कराया गया है। पहले रखे गए 5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर के कारण लो वोल्टेज ओवर लोडिंग वोल्टेज ड्राप की समस्या आ रही थी। इस मौके पर एस डी ओ अंकुश पाल, जे ई टाउन घनश्याम दुबे, कस्बा इंचार्ज गुड्डू मलिक, के अलावा कानपुर से आई विद्युत मीटर टेस्टिंग टीम और स्थानीय सब स्टेशन स्टाफ परिवार मौजूद रहा। कानपुर से आई टेस्टिंग मीटर टीम द्वारा सफलतापूर्वक कार्य को अंजाम देने पर अधिशासी अभियंता जेएन कौशल व एसडीओ अंकुश पाल ने सभी को बधाई दी है।

Read More »

मजदूर दिवस पर वामदलों के बैनर तले मजदूरों ने भरी हुंकार

सैकड़ों की संख्या में जुटे मजदूरों ने निकाला जुलूस
चन्दौली, दीपनारायण यादव। चन्दौली चकिया तहसील मुख्यालय पर एक मई मजदूर दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वामदलों के बैनर के तले क्षेत्र के सैकड़ों मजदूरों ने गोलबन्द होकर एक विशाल जुलूस निकाला व सभा की। बुद्धवार को काली जी के पोखरे से क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये मजदूरों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर जुलूस निकाला जो नगर भ्रमण करते हुए गांधी पार्क तक आया और वहां जनसभा में बदल गया। सभा में बोलते हुए वक्ताओं ने कहाकि पहली मई 1886 को शिकागो में मजदूरों की शहादत की कार्यवाही दुनिया के इतिहास में शानदार थी। इस दिन दशियों हजार मजदूर पर अमेरिका पूँजीपतियों की घुड़सवार पुलिस ने निर्मम गोली चार्ज किया था, मजदूरों की मांग काम के घंटे कम करके आठ घंटे की थी।

Read More »

आइसीएटी – एक विश्‍वस्‍तरीय अंतर्राष्ट्रीय ऑटोमोटिव परीक्षण केन्‍द्र

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। आटोमोबाइल उद्योग भारत का तेजी से प्रगति कर रहा उद्योग है जो देश के जीडीपी में 7.5 प्रतितशत से अधिक का योगदान करता है। भारत सरकार इस उद्योग को सुविधाजनक बनाने और विकसित करने के लिए इसपर काफी ध्यान दे रही है। राष्ट्रीय ऑटोमोटिव परीक्षण और अनुसंधान एवं विकास बुनियादी ढांचा परियोजना (एनएटीआरआईपी) के तहत देश में स्थापित अत्याधुनिक परीक्षण केन्‍द्र – आईसीएटी सख्‍त नियामक ढांचे और बाजार के अनुरूप प्रौद्योगिकी में आ रहे नित बदलाव की पृष्ठभूमि में मोटर वाहन उद्योग की आवश्यकताओं की पूर्ति की दिशा में सरकार द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। आईसीएटी मोटर वाहन क्षेत्र के लिए काफी महत्‍व रखता है। अपने विश्‍वस्‍तीय बुनियादी ढ़ांचे और उद्योग विशेषज्ञता के साथ यह विकास, परीक्षण, सत्यापन और होमोलॉगेशन में अपनी सेवाएं प्रदान करता है।

Read More »

जीएसटी लागू होने के बाद रिकार्ड स्‍तर पर

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। अप्रैल महीने में वस्‍तु एंव सेवा कर –जीएसटी का कुल राजस्‍व संग्रह 1,13,865 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसमें केंद्रीय जीएसटी संग्रह 21,163 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 28,801 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 54,733 करोड़ रुपये (आयात पर एकत्रित 23,283 करोड़ रुपये सहित) और 9168 करोड़ रूपए उपकर ( आयात पर एकत्रित 1053 करोड़ रूपए सहित ) रहा। 30 अप्रैल तक मार्च महीने के लिए कुल 72.13 लाख संक्षिप्त बिक्री रिटर्न जीएसटीआर-बी दायर किए गए।
सरकार ने नियमित निपटान के तहत आईजीएसटी से 20,370 करोड़ रुपये का सीजीएसटी और 15,975 करोड़ रुपये का एसजीएसटी का निपटान किया। इसके अलावा केंद्र के पास अस्थायी आधार पर बचे 12 हजार करोड़ रुपये के आईजीएसटी का 50:50 अनुपात में केंद्र और राज्यों के बीच निपटान किया गया। नियमित और अस्थायी आधार पर किए गए निपटान के बाद अप्रैल 2019 में केंद्र और राज्य सरकारों को 47,533 करोड़ रुपये का सीजीएसटी राजस्व मिला जबकि एसजीएसटी राजस्व 50,776 करोड़ रुपये रहा।

Read More »

अत्‍याधिक भीषण चक्रवाती तूफान – फोनी के ओडिशा तट को पार करने की संभावना

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। बंगाल की खाड़ी में पश्चिम मध्‍य और दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र से उठा अत्‍याधिक भीषण चक्रवाती तूफान फोनी पिछले 6 घंटों के दौरान करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्‍तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ गया है। आज 1 मई को तड़के 05:30 बजे यह 13.9 डिग्री उत्‍तरी अक्षांश तथा 84.0 डिग्री पूर्वी देशांतर पर ओडिशा के पुरी से 680 किलोमीटर दूर दक्षिण और दक्षिण पश्चिम तथा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से 430 किलोमीटर दक्षिण और दक्षिण पूर्व में केंद्रित था। फोनी तूफान अगले 12 घंटों के दौरान अत्‍याधिक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्‍दील हो सकता है और 3 मई के दोपहर बाद इसके मुड़कर चांदबाली और गोपालपुर के बीच ओडिशा तट को पार करने की संभावना है। इस दौरान 175-185 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती है, जिनकी गति बढ़कर 205 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

Read More »

भारतीय और फ्रांसीसी नौसेनाओं का गोवा समुद्रतट के पास वरुण 19.1 द्विपक्षीय अभ्यास

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय और फ्रांसीसी नौसेनाओं के संयुक्त नौसेना अभ्यास वरुण का पहला भाग- 19.1, 1 से 10 मई, 2019 तक गोवा समुद्रतट के पास आयोजित किया जा रहा है।
आगामी 17वें आयोजन में फ्रांसीसी नौसेना का विमानवाहक एफएनएस चार्ल्स डी गौल, दो विध्वंसक, एफएनएस फोरबीन और एफएनएस प्रोवेंस, फ्रिगेट एफएनएस लाटच-ट्रेविल, टैंकर एफएनएस मार्न और एक नाभकीय पनडुब्बी की भागीदारी होगी। भारतीय नौसेना की ओर से इस अभ्यास में विमानवाहक आईएनएस विक्रमादित्य, विध्वंसक आईएनएस मुम्बई, टेग-क्लास फ्रिगेट, आईएनएस तरकश, शिशुमार-क्लास पनडुब्बी, आईएनएस शंकुल, दीपक-क्लास फ्लीट टैंकर, आईएनएस दीपक की भागीदारी होगी।

Read More »

विधिक साक्षरता शिविर में श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के निर्देशानुसार एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन अन्र्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर आज बुधवार को मे0 वरूण ब्रेवरीज लि0 जैनपुर कानपुर देहात मे किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात कमलकान्त गुप्ता जी द्वारा किया गया। सचिव महोदय द्वारा अपने उद्धबोधन मे श्रमिको को उनके अधिकारों के विषय में जागरूक किया। सचिव महोदय द्वारा बताया गया कि स्वाभाविक रूप से गलत प्रतीत होने वाला काम कानूनी रूप से भी गलत होता है एवं गलत काम का प्रतिरोध करना सभी का नैतिक दायित्व है।

Read More »

चुनाव की कुशलता के लिए द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को संकुशल सम्पन्न कराने हेतु एन0आई0सी0 के कक्ष में कार्मिक का विधान सभावार द्वितीय रेन्डामाइजेशन सामान्य प्रेक्षक सुरेन्द्र मीना व जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। उन्होनें बताया कि जनपद के कुल बूथो की संख्या 1533 है, जबकि विधान सभावार बूथों की संख्या 406 मुगलसराय, 352 सकलड़ीहा, 355 सैयदराजा एवं 420 बूथ चकिया विधानसभा में बनाये गये है। जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी 10 प्रतिशत आरक्षित कार्मिको का रेन्डामाइजेशन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि विजय सिंह, जिला विकास अधिकारी पद्मकान्त शुक्ल, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Read More »

लोकसभा चुनाव के लिए जिले में चार सखी बूथ चिन्हित

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव ने विकास भवन के सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के अधिकारियों द्वारा जनपद में चार सखी बूथ चिन्हित किये गये है। प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में एक बूथ चिन्हित किया गया है। प्रत्येक विधानसभा के चिन्हित बूथों पर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी के रूप में महिलाओं की तैनाती की जायेगी। यहाॅ की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी भी महिला कार्मिको पर ही रहेगी। उन्होनें बताया कि सखी बूथों के लिए सम्पूर्ण दायित्व महिला कार्मिको पर ही रहेगा महिला कार्मिको को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।  श्री श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण में कुल 64 महिला कार्मिको को बुलाया गया था जिसमें से 32 महिला कार्मिको का चयन किया गया।

Read More »

क्यों नहीं छू पा रहा है सत्तर की सीमा को मतदान का प्रतिशत डॉ॰दीपकुमार शुक्ल

चुनाव आयोग तथा विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी संगठनों के लाख प्रयास के बावजूद भी मतदान का प्रतिशत सत्तर की सीमा को नहीं छू पा रहा है। क्या देश के तीस प्रतिशत से भी अधिक मतदाता लोकतान्त्रिक व्यवस्था में अपनी सहभागिता के प्रति अभी तक जागरूक नहीं हो पाये हैं या फिर इसका कारण कुछ और है? इस तीस प्रतिशत में वे मतदाता शामिल नहीं हैं जिनका नाम चुनाव कर्मियों की कृपा से मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाया है या फिर हटा दिया गया है। यदि इन सबको भी जोड़ लिया जाये तो पूरे देश में चालीस प्रतिशत से भी अधिक मतदाता किसी न किसी कारणवश मतदान से वंचित रहते हैं। सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के अब तक चार चरण समाप्त हो चुके हैं। पांचवें चरण का भी चुनाव शीघ्र ही सम्पन्न हो जाएगा। बीते चार चरणों के मतदान का प्रतिशत 62 से 68 के बीच ही रहा है। जो कि 2014 के सभी नौ चरणों के औसत मतदान प्रतिशत 66.38 के आसपास ही है।

Read More »