मेले में उमड़ रही भीड़: कई सांस्कृतिक कार्यक्रम: मोदी के साथ सेल्फी लेने की लग रही होड़
सासनी, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के ‘कमल मेला’ का विधिवत आगाज आज के. एल. जैन इण्टर काॅलेज के क्रीड़ा स्थल पर हुआ। विशाल मेले का उद्घाटन ब्रज क्षेत्र के कोषाध्यक्ष नवीन जैन तथा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, मेले के जिला संयोजक गौरव आर्य, सह-जिला संयोजक डा. चन्द्रशेखर रावल आदि द्वारा फीता काटकर व भगवा रंग के गुब्बारे आकाश में उड़ाकर किया गया। भाजपा द्वारा आयोजित विशाल कमल मेला के मौके पर उद्घाटन समारोह में हाथरस विधानसभा के संयोजक रूपेश उपाध्याय, सह-विधानसभा संयोजक विक्रम सिंह जादौन, सादाबाद के विधानसभा संयोजक चै. रामकुमार वर्मा, सिकन्द्राराऊ विधानसभा के संयोजक लक्ष्मण राजपूत, सह-विधानसभा संयोजक रवि बाबू बघेल प्रकाशचन्द्र शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेशचन्द्र आर्य, जिला महामंत्री डा. एस.पी.एस. चैहान, रूपेश उपाध्याय, धीरेन्द्र सिंह चैहान, ब्रजेश चैहान, श्रीमती मधु बघेल, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह आचार्य, सुभाष सैंगर, मा. सत्यपाल सिंह मदनावत, वीरेन्द्र सिंह राणा, पूर्व विधायक देवकी नन्दन कोरी, प्रताप चैधरी, जिला कोषाध्यक्ष संजय सक्सैना, रामवीर सिंह भैयाजी, विधायक गेंदालाल चैधरी, श्रीमती अखिलेश गुप्ता, श्रीमती संध्या आर्य एवं जिले की पूरी टीम के साथ नील गगन में भगवा रंग के गुब्बारे उड़ाकर बेहद खूबसूरत अन्दाज़ में ‘कमल मेला’ का षुभारम्भ किया गया। इस मौके पर ‘चल कमल के संग, चल-चल कमल के संग; जैसे गीत बजाये गये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नवीन जैन ने मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके माध्यम से केन्द्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जनता के बीच पहुंचाना है। मेले मे लगी विभिन्न स्टाॅलें प्रतीकात्मक रूप से कोई न कोई सन्देश प्रसारित करती हैं जो निश्चित ही जनता को प्रभावित करेंगी।
सपा प्रत्याशी निम ने ग्रामीणों को बांटे राशन कार्ड
हाथरस, जन सामना संवाददाता। हाथरस विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी मूलचन्द्र निम ने निकटवर्ती ग्राम बुधू हेमराज में खादय रसद विभाग द्वारा गरीबों के बनाये गये नये राशन कार्ड वितरण करते हुए उ.प्र. सरकार की उपलब्धियों का गुणगान करते हुए आव्हान किया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भारी मतों से विजयी बनाकर लखनऊ भेजें। मैं आपके जनप्रिय युवा नेता मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथ मजबूत करूंगा। निम ने कहा कि किसी भी तरह के दुख और सुख में मैं आपके साथ हूं। इस अवसर पर सपा प्रत्याशी निम का रविन्द्र सिंह यादव डीलर, छविराम सिंह यादव, सलीम खां, सोहन सिंह यादव, श्याम सिंह यादव, चन्द्रप्रकाश शर्मा, विजय सिंह जाटव, राधा रचन जाटव, सुरेशचन्द बाल्मीकि, जमुना प्रसाद नाई, मुरारीलाल दिवाकर पूर्व प्रधान, कृपाल सिंह दिवाकर, भोला यादव, भगवती प्रसाद यादव, डोरीलाल जाटव ने माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा सैकडों महिला-पुरूषों ने नये राशन कार्ड प्राप्त किये।
Read More »मेरा भाजपा से वास्ता नहीं-ठाकुरदास
हाथरस, जन सामना संवाददाता। सपा अनुसूचित जाति जन जाति प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष बौ. ठाकुरदास ने अपने बयान में कहा है कि उनका भाजपा से कोई सम्बंध नहीं है और न कभी रहा तथा कभी भी भाजपा में नहीं जायेंगे।
उन्होंने कहा है कि विधायक गेंदालाल चैधरी के समर्थन में जाटव समाज इसलिए खडा हुआ कि उनके साथ मनुवादियों ने षडयंत्र कर बसपा का टिकट कटवा दिया। शायद इसी भ्रम में उन्होंने जाटव समाज का मुखेटा लगाकर भाजपा की सदस्यता ली है। भाजपा को जाटव समाज एक भी वोट नहीं देगा। जाटव समाज का भाजपा ने सदैव अपमान किया है।
बसपा का विशाल भाईचारा सम्मेलन 19 को
बसपा प्रत्याशी राही का मुस्लिम बस्तियों में स्वागत
हाथरस, जन सामना संवाददाता। विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन व नुक्कड सभाओं की सफलता के बाद बसपा अब मुस्लिम सम्मेलन के माध्यम से विरोधियों को अपनी ताकत का अहसास कराने जा रही है। बसपा के बैनरतले 19 दिसम्बर को मथुरा रोड स्थित शिवा गार्डन में सुबह 10 बजे से सामाजिक भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा इसमें बसपा के दिग्गज नेता व बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी व लोक लेखा समिति के सभापति रामवीर उपाध्याय व अन्य दिग्गज बसपा नेता भाग लेंगे। विशाल सामाजिक भाईचारा सम्मेलन की सफलता व मुस्लिम समाज के लोगों की भारी संख्या में मौजूदगी रहने को लेकर हाथरस विधानसभा से बसपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राही ने शहर की अल्पसंख्यक बस्तियों मधुगढी, मथुरा रोड, इगलास रोड और पत्थरवाली रोड सहित कई स्थानों पर जनसम्पर्क किया और लोगों से सम्मेलन में पहुंचने की गुजारिश की। जनसम्पर्क के दौरान बसपा प्रत्याशी को मुस्लिम समाज ने जहां हाथो हाथ लिया वहीं उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया और आश्वस्त किया कि मुस्लिम समाज की संख्या सम्मेलन में ऐतिहासिक होगी।
मुस्लिम समाज द्वारा राही का जोशीला स्वागत
हाथरस, जन सामना संवाददाता। हाथरस विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राही एड. द्वारा आगामी 19 दिसम्बर को आयोजित विशाल सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मुस्लिम समाज के गांवों व बस्तियों में सघन जनसम्पर्क किया गया। बसपा के बैनर तले 19 दिसम्बर को आयोजित विशाल सम्मेलन में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दकी भाग लेने आ रहे हैं तथा सम्मेलन को सफल बनाने के लिये बसपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राही एड. द्वारा आज सासनी क्षेत्र के गांव नगला मीका, साधालपुर, नगला अजमेरी में जहां मुस्लिम समाज के लोगों से सम्पर्क कर सम्मेलन में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की वहीं कस्बा सासनी की संजय कालौनी में मुस्लिम समाज द्वारा फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया गया।
Read More »मां अन्नपूर्णा के हुए 56 भोग दर्शन
हाथरस, जन सामना संवाददाता। कमला बाजार स्थित मंदिर श्री ठा. केशवदेव जी महाराज पर माता अन्नपूर्णा के भव्य फूल बंगला श्रृंगार व अलौकिक छप्पन भोग के दर्शन कराये गये और दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड उमड पड़ी।
इस मौके पर बसपा नेता के.के. दीक्षित ने भी पहुंचकर जहां माता की आरती उतारी वहीं पुण्य लाभ अर्जित किया और संयोजक पं. शुभम पचैरी द्वारा उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत व मां भगवती की प्रतिभा भेंटकर सम्मानित किया गया।
शिक्षा विभाग अधिकारियों ने लाखों का मलवा कौड़ियों के दाम में नीलाम किया
हाथरस, जन सामना संवाददाता। मुरसान ब्लाक के गांव नगला ओझा स्थित प्राथमिक विद्यालय की पुरानी बिल्डिंग को व उसके मलबे को कौडियों के दामों में बेचे जाने के आरोप ग्राम प्रधान द्वारा लगाते हुए शिकायत की गई है।
गांव नगला ओझा की ग्राम प्रधान श्रीमती सुरेखा पाठक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्राथमिक विद्यालय की पुरानी बिल्डिंग के मलबे को एबीएसए व हेड मास्टर द्वारा बिना किसी एजेण्डा व ग्रामीणों को सूचना दिये बिना नीलाम कर दिया गया है। ग्राम प्रधान का आरोप है कि वह जनहित में उक्त बिल्डिंग की ज्यादा धनराशि उपलब्ध करना चाहती थीं लेकिन शिक्षा विभाग अधिकारियों ने उक्त बिल्डिंग के लाखों रूपये कीमत के मलबे को कौडियों के दामों में नीलाम कर दिया। उनका आरोप है कि एक नीलामी के वक्त न तो वह मौजूद थीं और ना ही कोई गांव का सभ्रान्त व्यक्ति तथा उन्होंने फोन पर विरोध भी किया।
उन्होंने शिक्षा विभाग अधिकारियों के कृत्य की निन्दा करते हुए उक्त प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी व शिक्षा अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री से की है और जनहित में कार्यवाही की मांग की है।
कांग्रेस की शिक्षा सुरक्षा स्वाभिमान यात्रा रथ रवाना
हाथरस, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की संस्तुति उपरांत प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ने उ.प्र. की 85 आरक्षित विधानसभाओं सहित कुल 403 सीटों पर दलितों के अधिकारों की लडाई लडने के लिए अपने सिपाही तैनात करना प्रारम्भ कर दिया है।
इसी सापेक्ष में हाथरस जनपद में सदर विधानसभा सुरक्षित सीट पर दलितों, गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं के हक व बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के मिशन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग योगेश कुमार ओके को कांग्रेस पार्टी द्वारा हाथरस विधानसभा क्षेत्र की प्रचार प्रसार की कमान सौंपी गई है। कांग्रेस पार्टी द्वारा योगेश कुमार ओके को एक बोलेरो गाडी उपलब्ध कराकर विभाग को मजबूत करने के साथ-साथ हाथरस विधानसभा को 2017 के विधानसभा चुनावों में जीतकर पार्टी की मजबूती की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं दूसरी ओर जिला इकाई ने क्षेत्र में यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व बताया कि दलितों के बीच की दूसरी कांग्रेस से कम करने व दलितों को अपने पुराने राजनैतिक घराने कांग्रेस में वापिस लाने हेतु पूरे प्रदेश में शिक्षा सुरक्षा स्वाभिमान यात्रा चलायी जा रही है।
शिक्षक व कर्मचारी संगठनों ने दिया धरना
हाथरस, जन सामना संवाददाता। सरकारी सेवा में १ अप्रेल २००५ से आए शिक्षकों एवं कर्मचारियों की प्रचलित पुरानी पेंशन को समाप्त कर शेयर मार्केट पर आधारित नई पेंशन को जबरन लागू कर दिया गया है जो कि पूर्ण रूप से जोखिमपूर्ण है। इसके विरोध में अटेवा पेंशन बचाओ मंच काफी समय से आंदोलनरत है। इसी क्रम में प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर लखनऊ में शक्तिप्रदर्शन के दौरान लाठी चार्ज में शिक्षक की मौत के विरोध में आज कलेक्ट्रेट पर अटेवा द्वारा धरना देकर मृतक शिक्षक के परिवार को एक करोड मुआवजा व दो सदस्यों को सरकारी नौकरी आदि की मांग की गई।
उक्त घटना के विरोध में एवं मृतक शिक्षक के परिवार को न्याय दिलाने हेतु जनपद के विभिन्न शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों द्वारा आज जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि मृतक शिक्षक रामाशीष निवासी कुशीनगर के आश्रितों को कम से कम एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाये, मृतक के परिवार के कम से कम दो परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाये, आवास की व्यवस्था, पत्नी को पारिवारिक पेंशन तथा बच्चों की परिवरिश सरकार वहन करे, शिक्षकों, कर्मचारियों के विरुद्ध दर्ज झूठे मुकदमें तत्काल वापिस लिए जाये, घटना की मजिस्ट्रेट जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाये, घायलों को आर्थिक सहायता, शिक्षक एवं कर्मचारी हित में पुरानी पेंशन को तत्काल बहाल किया जाये।
ट्रस्ट के अभिषेक बने जिलाध्यक्ष
हाथरस, जन सामना संवाददाता। विप्र सेवा समाज वैलफेयर ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष आशीष उपाध्याय व मण्डल प्रभारी संजीव उपाध्याय की सहमति से जिलाध्यक्ष गजेन्द्र उपाध्याय द्वारा अभिषेक दीक्षित को युवा मोर्चा विप्र सेवा समाज का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। आगरा रोड स्थित हनुमान वाटिका पर संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष अभिषेक दीक्षित का फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया गया और जयघोष किये। इस मौके पर दीक्षित ने कहा कि वह ट्रस्ट को नई उर्जा प्रदान कर संगठन के प्रति निष्ठा से कार्य करेंगे। स्वागत करने वालों में लक्ष्मीकांत श्रोती, राहुल शर्मा, अजहर हसन, अश्वनी सिंह, राजवर्धन, अनीश सिंह, जितेन्द्र ठाकुर, सुशील चैधरी, जयप्रकाश, आशू चैधरी, तपेन्द्र ठाकुर, विकास ठाकुर, रिषभ भारद्वाज, अंकित उपाध्याय, अभिषेक सेंगर, कपिल पंडित, कपिल ठाकुर, विकास ठाकुर आदि प्रमुख थे।
Read More »