Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेरा भाजपा से वास्ता नहीं-ठाकुरदास

मेरा भाजपा से वास्ता नहीं-ठाकुरदास

हाथरस, जन सामना संवाददाता। सपा अनुसूचित जाति जन जाति प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष बौ. ठाकुरदास ने अपने बयान में कहा है कि उनका भाजपा से कोई सम्बंध नहीं है और न कभी रहा तथा कभी भी भाजपा में नहीं जायेंगे।
उन्होंने कहा है कि विधायक गेंदालाल चैधरी के समर्थन में जाटव समाज इसलिए खडा हुआ कि उनके साथ मनुवादियों ने षडयंत्र कर बसपा का टिकट कटवा दिया। शायद इसी भ्रम में उन्होंने जाटव समाज का मुखेटा लगाकर भाजपा की सदस्यता ली है। भाजपा को जाटव समाज एक भी वोट नहीं देगा। जाटव समाज का भाजपा ने सदैव अपमान किया है।