Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुस्लिम समाज द्वारा राही का जोशीला स्वागत

मुस्लिम समाज द्वारा राही का जोशीला स्वागत

हाथरस, जन सामना संवाददाता। हाथरस विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राही एड. द्वारा आगामी 19 दिसम्बर को आयोजित विशाल सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मुस्लिम समाज के गांवों व बस्तियों में सघन जनसम्पर्क किया गया। बसपा के बैनर तले 19 दिसम्बर को आयोजित विशाल सम्मेलन में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दकी भाग लेने आ रहे हैं तथा सम्मेलन को सफल बनाने के लिये बसपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राही एड. द्वारा आज सासनी क्षेत्र के गांव नगला मीका, साधालपुर, नगला अजमेरी में जहां मुस्लिम समाज के लोगों से सम्पर्क कर सम्मेलन में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की वहीं कस्बा सासनी की संजय कालौनी में मुस्लिम समाज द्वारा फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया गया।
इस मौके पर जिला प्रभारी महेश कुशवाहा, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष बनीसिंह जाटव, वीरेन्द्र नेताजी, अमित कुमार, वीरपाल सिंह, दिनेश चन्द्रा, सत्यम सिंह, गुड्डू शर्मा, विष्णु वाष्र्णेय, ब्रजमोहन शर्मा, रामजीलाल ठेकेदार, परमानंद महाराज, गेंदालाल, दिलीप फौजी, ब्रज फौजी, ओमप्रकाश, योगेश माहौर, अकबर खान, अमित खान आदि बसपा प्रत्याशी के साथ थे।