Saturday, November 16, 2024
Breaking News

पाक की पतली कर दी दाल

सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर वर्तमान में भारत और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के बीच जो चल रहा है, वह किसी अजूबे से कम नहीं है और शायद यह अंतरराष्ट्रीय राजनीति के इतिहास में एक विलक्षण प्रहसन के तौर पर जाना जाएगा। यह कटु सच्चाई है कि मुठभेड़ तो दो देशों के बीच हुई है, लेकिन दंगल उनके बीच नहीं हो रहा बल्कि दोनों देशों के अंदर ही चल रहा है। हमारे भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी हाथ धोकर उनके पीछे पड़ गए हैं तो पड़ोसी मुल्क में नवाज शरीफ के प्रति बहस दिख रही है। भारत के कुछ लोग मोदी से सबूत मांग रहे हैं, तो तमाम फौजी कार्रवाई की तारीफ जमकर कर रहे हैं। इसी बीच केन्द्र सरकार के हाथ मजबूत करने के नाम पर उसकी टांग खींचने में लगे दिख रहे हैं।

Read More »

खुशियां बस यूं ही कायम रहें…..

2016-10-14-4-sspjs-alkaरात की थकान से ग्रसित
आंखों में नींद की खुमारी लिये
सुबह उठते ही वो दौड़ती है
रसोई की ओर
खुले बालों का बनाते हुए
हाथों से जूड़ा
भागती है बेतरतीब सी
इधर से उधर
बिखरे घर को संभालते संभालते
भूल जाती है खुद को सम्हालना
फिर भी पाती है पूरे घर से
सिर्फ झिड़की और उलाहना

Read More »

विजय दशमी के अवसर पर क्षत्रियों ने किया शस्त्र पूजन

2016-10-11-1-sspjs-jitendra-balmikiकानपुर, जन सामना संवाददाता। विजय दशमी के अवसर पर कर्रही रोड स्थित श्री राम पैलेस में क्षत्रियों ने शस्त्र पूजन किया। कार्यक्रम का आयोजन क्षत्रिय जागरण समिति व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस मौके पर क्षत्रिय जागरण समिति के अध्यक्ष रण विजय सिंह सेंगर, संरक्षक के पी सिंह कक्षवाह, पी के सिंह परिहार, भीम सिंह चैहान, श्याम सिंह पंवार, लल्लन सिंह सेंगर, गंगा सिंह तोमर, जितेंद्र सिंह, बबलू सिंह सेंगर, शिव वीर सिंह भदौरिया, हाकिम सिंह कछवाह, सुरेन्द्र चंदेल, के के सिंह वैस, शुभम सिंह, विजय सिंह,योगेश गौर, भूपेंद्र गौर, दिनेश चंदेल, मनोज भदौरिया, नितेन्द्र भदौरिया, अरुण सिंह, दसरथ सिंह सहित सैकड़ों क्षत्रिय मौजूद रहे।

Read More »

ईंट को जीएसटी से कर मुक्त रखने की मांग

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। हाथरस जिला ब्रिक क्लिन एसोसियेशन की बैठक मेंडू गेट स्थित गोपालधाम में हुई। बैठक में जनपद की चारों तहसीलों के भट्टा स्वामियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुये ईंट को जी.एस.टी. से कर मुक्त रखने की मांग सरकार से की है। क्योंकि ईंट उद्योग ग्रामीण, कुम्हरी, सीजनल, कुटीर उद्योग के साथ-साथ अति आवश्यक वस्तु है अन्यथा एसोसियेशन को आन्दोलनों का सहारा लेना पड़ेगा।
बैठक में ईंट व्यापारियों ने कहा कि गत सीजन वर्ष में शासन द्वारा (वैट) समाधान योजना में, एकपक्षीय अतर्किक वृद्धि की है के विरोध में सर्वे का बहिष्कार किया जाता है। गत सीजन में मिट्टी खनन राॅयल्टी में लगभग ढाई गुना जो वृद्धि की है उसके विरोध में उच्च न्यायालय इलाहाबाद में केस की सुनवाई होने वाली है। उसके निर्णय के बाद ही राॅयल्टी जमा की जायेगी। वक्ताओं ने कहा कि उत्पादित लाल ईंट के प्रयोग के विपरीत सीमेंट की इंटरलाकिंग ईंट के प्रयोग से पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है और जनता के पैसों की खुली लूट हो रही है। चार रूपये की ईंट के स्थान पर 26 रूपये की एक ईंट लगाई जा रही है। जबकि यह ईंट बाजार में 11 व 12 रूपये में आसानी से उपलब्ध है। 

Read More »

मां दुर्गा पूजा महोत्सव शुरू

2016-10-10-2-sspjs-niraj-chakहाथरस, जन सामना ब्यूरो। आवास विकास कालौनी स्थित मंदिर श्री मनकामेश्वर के प्रांगण में प्रथम मां दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन भारी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। छः दिवसीय महोत्सव 7 अक्टूबर को माता दुर्गा जी की नगर फेरी एवं स्थापना के साथ शुरू हुआ जिसका समापन 12 अक्टूबर को विसर्जन माता के साथ राजघाट पर किया जायेगा।
कार्यक्रम के तहत बीती रात्रि को डांडिया नृत्य रास एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ-साथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कालौनी के दर्जनों प्रतिभागियों ने भाग लेकर मईया का चोला है रंगला, सबसे बडा तेरा नाम, राधा नाचेगी, मुकुट सिर मोर का, प्रेम रतन धन पायो, कंकडिया से मटकी फोडी, झमझम नाचे तेरी मोरनी सहित दर्जनों भजनों पर डांडिया नृत्य एवं सांस्कृतिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की गई जिसमें रश्मि वाष्र्णेय, ज्योति सारस्वत एवं उनकी टीम का सहयोग रहा।

Read More »

भव्य झांकियों के साथ निकला मां काली मेला

2016-10-10-1-sspjs-niraj-chakहाथरस/सासनी। मां दुर्गा, काली, सरस्वती, जिस नाम से पुकारो उसी रुप में आकर भक्तों के कष्टों का निवारण कर उनके भंडार भरती है। इसके लिए मनुष्य को आशावादी नहीं होना चाहिए बल्कि मां पर पूरा भरोसा रखना चाहिए और उसकी शरण में ध्यान लगाकर ही सच्ची भक्ति प्राप्त की जा सकती है। शास्त्रों में कहा भी गया है कि जो मां आदि शक्ति की शरण में आ जाते हैं। जिन्हें मां की कृपा प्राप्त हो जाती है। वह दूसरों को कृपा देने वाले हो जाते हैं। उन्हें किसी भी क्षेत्र में कोई भय नहीं सताता।यह उद्गार गांव नया नगला में मां काली मेला महोत्सव के दौरान मुख्यातिथि के रुप में मौजूद समाजवादी पार्टी विधान सभा प्रत्याशी मूलचंद निम ने फीता काटकर तथा मां काली का पूजन करते वक्त व्यक्त किए। गांव में काली मेला कई वर्षों से निकाला जा रहा है। इस बार भी भव्य झांकियों के साथ मां काली मेला निकाला गया जिसमें विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमाओं को सजाकर झांकियां निकाली गई। मां काली का रुप स्वराज सिंह ने लिया तो तलवारवाजी दिखाने के लिए मां के साथ खरदूषण रनवीर तथा बच्चू सिंह रहे। मां को रास्ता दिखाने के लिए लांगुरा कमल सिंह आगे चले तो मां का खप्पर दिनेश चंद्र ने संभाला। काली को मंत्रशक्ति से उस्ताद श्यामलाल तथा छोटे लाल ने अवतरित किया।

Read More »

बृजमोहन कुशवाहा कोर्डीनेटर बने

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। महान दल की बैठक मंडल अध्यक्ष प्रेमसिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में आगरा रोड स्थित आशीर्वाद धाम कालौनी में हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष बृजमोहन कुशवाहा को हाईकमान द्वारा अलीगढ़, आगरा, झांसी मंडल का कोर्डीनेटर बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव को देखते हुये तथा संगठन को गति प्रदान करने के उद्देश्य से बृजमोहन कुशवाहा को कोर्डीनेटर बनाये जाने से रिक्त हुये हाथरस जिलाध्यक्ष की घोषणा 12 अक्टूबर को बेलनशाह की कोठी स्थित श्रीराम बगीची पर होगी। महिला मंच की जिलाध्यक्ष की भी घोषण्ण की जायेगी।

Read More »

कश्मीर को कुछ नहीं दे सकते अलगाववादी

pankaj-k-singhबुनियादी सच्चाईयों और तथ्यों की की अनदेखी करते हुए पाकपरस्त अलगाववादी राज्य में सक्रिय आतंकी ताकतों के साथ मिलकर ‘धरती का स्वर्ग’ समझे जाने वाले कश्मीर को ‘जहन्नुम’ बना देने पर आमादा हैं। इन अलगाववादियों द्वारा फैलाई जा रही हिंसा,आगजनी, व तोड़-फोड़ के बाद जब कभी सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई करता है और उसमें किसी प्रदर्शनकारी की मौत हो जाती है, तो यही अलगाववादी सुरक्षा बलों के विरुद्ध आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगते हैं। कुल मिलाकर पाकिस्तान और उसकी शह पर निजी हित साध रहे कश्मीरी अलगाववादी नेता कश्मीर को कुछ नहीं दे सकते। इनकी धोखे की राजनीति ने कश्मीर और कश्मीरी जनता का बहुत अहित किया है। कश्मीरी जनता अब समझदार और परिपक्व ढंग से इन परिस्थितियों का अवलोकन कर रही हैं। विश्वास किया जाना चाहिए कि कश्मीर में पाकिस्तान और उसकी शह पर मजे कूट रहे कश्मीरी अलगाववादी नेता शीघ्र ही हाशिए पर दिखाई पड़ेंगे।
जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए भारत सरकार के निरंतर प्रयासों के कारण ही आज कश्मीर घाटी में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और संवैधानिक मूल्यों को स्थापित किया जा सका है। कश्मीर की जनता अब सत्य को समझने लगी है। जनता को यह समझ में आ रहा है कि शांति और स्थिरता से ही विकासपरक गतिविधियों को दिशा दी जा सकती है। कश्मीर के चुनाव भारत में लोकतांत्रिक मूल्यों की विजयगाथा कहते हैं। 2015 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अलगाववादी शक्तियों को दरकिनार कर जनता ने भारी संख्या में उत्साहपूर्वक मतदान में हिस्सा लिया। 

Read More »

लाखों की नकदी व आभूषण सहित गिरफ्तार

2016-10-09-8-sspjs-skcदुली मौहल्ले में एक बन्द मकान में चल रहा था जुआ का आरोबार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। फिरोजाबाद नगर क्षेत्र में चल रहे अवैध जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारते हुए लगभग दो लाख 19 हजार रूपये की नगदी चार जंजीर, दो अंगूठी बरामद करते हुए 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ थाना उत्तर में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गयी है।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर संजीव कुमार वाजपेई ने बताया कि विगत कुछ दिनों से थाना उत्तर क्षेत्र में जुआ अड्डा की पुलिस को सूचना मिल रही थी। जुआ सट्टा रोकथाम के लिए नगर क्षेत्राधिकारी ओमकार सिंह यादव व थाना उत्तर प्रभारी शशिकान्त शर्मा की टीम द्वारा मौहल्ला दुली स्थित एक बन्द मकान में छापामार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में नगदी व जेबरात बरामद करते हुए 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। जुआ पकडने वाली टीम द्वारा बताया गया कि मौहल्ला दुली निवासी रज्जो बुआ के मकान में जुआ का अड्डा चलने की सूचना विगत रात्रि में मिली। उक्त टीम ने मकान की घेरा बन्दी करते हुए अवैध जुआ कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मौके पर 17 जुआरियों को लाखो की नगदी व जेबरात सहित पकड लिया। पुलिस कार्यवाही देखते हुए उक्म मकान की देख-रेख करने वाला नैमीचन्द जाटव मौके से भाग निकला।

Read More »

सत्ता को हथियार बना लिखाया झूठा मुकदमा-राजीव शर्मा

डांस पार्टी चलाने का कुचक्र सफल बनाने को रचा षडयंत्र
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिवसेना के जिला प्रमुख पंडित राजीव शर्मा ने कहा कि प्रशासन ने डांस पार्टी, नौटंकी पर तमाम रोक सिर्फ कागजों में ही लगायी है।
आगे कहा कि अपने आदेशों को अपने अधीनस्थों द्वारा लागू न करवाकर अपने लचर रवैये का परिचय दिया है, क्योंकि डान्सपार्टी, नौटंकी पर रोक है फिर भी रोज डान्स पार्टी, नौटंकी का लगातार चलना जनभावनाओं का अनादर है और उन पर फर्जी मुकदमा लगाकर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि मेले में डांस पार्टी चलने का कुचक्र सफल हो। जबकि मुकदमा दर्ज करवाने वाली महिला भी अपने धर्म ईमान की कसम खाकर यह नहीं कह सकती कि उन्होंने रामलीला मेला में आकर प्रदर्शन में भाग लिया।

Read More »