Sunday, November 3, 2024
Breaking News

पंद्रह साल बाद दिल्ली नगर निगम पर ‘आप’ का झंडा

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर चुनी गई। मेयर पद के लिए हुए चुनाव में शैली ओबेरॉय को 150 और भाजपा उम्मीतदवार रेखा गुप्ता् को 116 वोट मिले। दिल्ली का महापौर चुनने के तीन असफल प्रयासों के बाद हुई नगर निगम सदन की बैठक में बुधवार को इस पद पर चुनाव के लिए मतदान हुआ। आप ने चार दिसंबर को हुए एमसीडी चुनाव में 134 वार्डों में जीत हासिल की थी और नगर निकाय पर भाजपा के 15 साल पुराने शासन को समाप्त कर दिया था। भाजपा 104 वार्ड में जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. कांग्रेस ने 250 सदस्यीय निगम सदन में नौ सीट जीती थीं।
एमसीडी के विलय और पिछले साल निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्निर्धारण के बाद हुए पहले नगरपालिका चुनाव में आप ने 250 वार्डों में से 134 पर जीत हासिल की। 15 वर्षों तक नगर निकाय की सत्ता पर रहने के बाद भाजपा दूसरे स्थान पर रही। मेयर चुनाव में जीत दर्ज होने के बाद शैली ओबेरॉय ने सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पार्षदों और सुप्रीम कोर्ट के साथ साथ चीफ जस्टिस का शुक्रिया किया है। उन्होंने कहा, ‘कल से ही हम काम शुरू कर देंगे। कूड़े के पर काम शुरू होंगे।’

Read More »

राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर विदेश मंत्री जयशंकर ने किया पलटवार

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को राहुल गांधी पर चीन पर दिए गये बयान को लेकर पलटवार किया है। उन्होंन कहा कि वो भारत-चीन तनाव को लेकर गलत धारणा फैला रहे हैं। जयशंकर ने कहा कि वो नैरेटिव फैला रहे हैं कि भारत सरकार डरी हुई है, ऐसा है तो भारतीय सेना को एलएसी पर किसने भेजा ? राहुल गांधी ने उन्हें नहीं भेजा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भेजा है। यह उनसे पूछा जाना चाहिए कि कौन सच वह बोल रहे हैं।
जयशंकर ने इशारों में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें ‘सी’ से शुरू होने वाले शब्दों को समझने में थोड़ी दिक्कत हो रही होगी। यह सच नहीं है। मुझे लगता है कि वे जानबूझकर स्थिति को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। यह सरकार सीमा के बुनियादी ढांचे के बारे में गंभीर है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर चीन को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। राहुल का कहना है कि सरकार चीन का नाम लेने से डरती है। इसी को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह जवाब दिया है।
जयशंकर ने कहा कि मैं सबसे लंबे समय तक चीन का राजदूत रहा और बॉर्डर मु्द्दों को डील कर रहा था। मैं ये नहीं कहूंगा कि मुझे सबसे अधिक ज्ञान है मगर मैं इतना कहूंगा कि मुझे इस (चीन) विषय पर काफी कुछ पता है। अगर उनको (राहुल गांधी) चीन पर ज्ञान होगा तो मैं उनसे भी सीखने के लिए तैयार हूं। ये समझना मुश्किल क्यों है कि जो विचारधार और राजनीतिक पार्टियां हिंदुस्तान के बाहर हैं, उससे मिलती जुलती विचारधारा है। ऐसी पार्टियां भारत के अंदर भी हैं और दोनों एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

Read More »

नहर से युवक का शव बरामद

ऊंचाहार , रायबरेली । मंगलवार की सुबह क्षेत्र के गांव मोखरा के पास शारदा सहायक नहर में बहते हुए एक युवक का शव देखा गया। आसपास के गांव के लोग नहर के तरफ गए तो शव की दुर्गंध के कारण लोग झाड़ी में पहुंचे। जहां पर युवक का शव देखकर हड़कंप मच गया। घटना की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को नहर से बाहर निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। युवक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। वह जींस का पैंट और शर्ट पहने हुए है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव करीबन एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Read More »

हज यात्रा पर जाने के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

रायबरेली। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार हज यात्रा 2023 के लिए हज आवेदन पत्र ऑनलाइन किये जाने की अन्तिम तिथि 10 मार्च 2023 निर्धारित है। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए हज यात्रा 2023 पर जाने वाले हज यात्रियों से कहा है कि वेबसाईट पर आनलाईन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन पंजीकरण हेतु आवश्यक प्रपत्र पासपोर्ट की वैद्यता 03 फरवरी 2024 से कम नहीं होनी चाहिए। नवीन फोटो, पासबुक की छायाप्रति, ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट, कोविड-19 की वैक्सीन प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड की छाया प्रतियां होना आवश्यक है।

Read More »

मदरसे पोर्टल पर परीक्षाओं के आवेदन पत्र भरने हेतु निर्धारित तिथि घोषित

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने शासन के निर्देशानुसार जनपद रायबरेली में संचालित समस्त अनुदानित, मान्यता प्राप्त आलिया स्तर के मदरसे के प्रधानाचार्यों से कहा है कि सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री, कालिम एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 के परीक्षाओं हेतु संस्थागत, व्यक्तिगत आवेदन पत्रों को मदरसा पोर्टल पर भरने तथा परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से जमा करने एवं आवेदन पत्रों को लॉक करने की संशोधित समय सारणी के अनुसार निर्धारित तिथियां घोषित की गई है।
जिसमें मदरसे के प्रधाचार्याे द्वारा छात्र – छात्राओं का वर्ष 2023 परीक्षा के आवेदन पत्रों को आनलाईन मदरसा पोर्टल पर भरने की प्रक्रिया 5 जनवरी से प्रारम्भ की गई है, जिसकी अंतिम तिथि 22 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है। संशोधित समय सारणी के अनुसार निर्धारित परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोष में जमा करने की अन्तिम तिथि 21 फरवरी 2023 निर्धारित थी।

Read More »

नवांगतुक अपर पुलिस अधीक्षक ने संभाला कार्यभार

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। कुछ ही दिनों पूर्व शासन द्वारा हुए पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए थे, जिसके तहत जिले में लंबे समय तक अपर पुलिस अधीक्षक रहे विश्वजीत श्रीवास्तव का तबादला सचिवालय सुरक्षा लखनऊ में हुआ था। वहीं बाराबंकी में अपनी सेवाएं दे रहे सीओ व अपर पुलिस अधीक्षक रहे नवीन कुमार सिंह को रायबरेली जिले का नया एएसपी बनाया गया। आज मंगलवार को नवांगतुक अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने कार्यालय पहुंचकर कार्यभार गृहण किया है। बता दें कि एएसपी नवीन कुमार सिंह बाराबंकी जिले में कई सर्किल के क्षेत्राधिकारी रहे हैं, उससे पूर्व कई जनपदों में भी वह अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Read More »

वाकई लड़कियों ने क्या तरक्की की है ??

जैसे ऊब चुका संसार एक समय की लाज शर्म के गहनों से लदी और दहलीज़ के भीतर सलीके से रहती लड़कियों के रहन सहन से, वैसे वापस कब नफ़रत करेगा संसार दिन ब दिन कपड़े कम करके वसुधा पर सरे-आम नग्नता का नंगा नाच दिखा रही लड़कियों से।
एक ज़माना था कि हाथ और चेहरे के सिवाय औरतों का कोई और अंग पर पुरुष देख ले तो औरत शर्म से पानी-पानी हो जाती थी। दूसरी बार भूले से उस पुरुष के सामने आने से कतराती थी। पर आजकल की लड़कियाँ दावत देती है मर्दों को कि आओ मेरे तन की भूगोल का कोना-कोना पढ़ लो, फिर पढ़ कर अपनी वासना को जगाओ और वासनापूर्ति के लिए जहाँ भी किसी लड़की को अकेला पाओ मसल ड़ालो।
उर्फ़ी जावेद से लेकर वेब सीरिज़ों में काम करने वाली लड़कियों ने समाज का बेड़ा गर्द करके रख दिया है।
कहने का मतलब ये हरगिज़ नहीं की लड़कियाँ बुर्के में रहो, सर से पाँव तक कपड़ों से ढकी रहो। कहने का मतलब इतना ही है कि खुद ही अपनी इज्जत सरेआम अपने ही हाथों से उतारा न करो, तुम्हारी ऐसी हरकतों का खामियाजा मासूम बच्चियों को चुकाना पड़ता है। कभी ये सोचा है? सड़क पर नाम मात्र के कपड़े पहनकर तस्वीरें खिंचवा तुम रही हो, पर तुम्हारे तन से लालायित होकर दरिंदे भूखे भेड़िये बनकर बलात्कारी बन जाते है। इस बात में बिलकुल भी अतिशयोक्ति नहीं कि 50 प्रतिशत बलात्कार ऐसी घटिया लड़कियों की बदौलत ही होते हैं।

Read More »

वक्त का हर क्षण व रक्त का हर कण अमूल्य-डॉ एसपी.एस.चौहान

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर महानगर के तत्वावधान में संघ के द्वितीय सरसंघचालक परम पूज्य गुरु जी के जन्मोत्सव के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन जलेसर रोड स्थित चंद्रभवन संघ कार्यालय पर किया गया। शिविर में रक्तवीर स्वयंसेवकों ने 56 यूनिट रक्तदान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ एस.पी.एस. चौहान, डॉ विनोद अग्रवाल ने भारत माता एवं गुरु जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। रक्तदान महादान है इस ध्येय के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रक्तवीर स्वयंसेवकों ने पूरे मनोबल के साथ कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं संघ परिवार से जुड़ी हुई महिला शक्ति भी पीछे नहीं रही। बहिनों ने रक्तदान कर इस महादान में सहभागिता की। कार्यक्रम में डॉ एस पी एस चौहान ने कहा कि रक्तदान करके कई लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना भी समाज में जागरूकता का एक कार्य है, जिसे संघ द्वारा बखूबी किया जा रहा है।

Read More »

व्यापार मंडल महानगर महिला सभा की अध्यक्ष बनी आकृति सहयोगी

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर की एक बैठक विभव नगर चौराहा पर आर.आर. कैफे पर आयोजित की गई। बैठक में व्यापार मंडल की महिला सभा का विस्तार किया गया।
रविवार को महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने व्यापार मंडल कि महानगर महिला सभा का गठन करते हुए आकृति सहयोगी को अध्यक्ष, दीक्षा अग्रवाल को वरिष्ठ महामंत्री, नीलम जैन महामंत्री, प्रियंका चक को कोषाध्यक्ष, निरंजना शंखवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रीना जैन, मीरा ठाकुर, सारिका गुप्ता को उपाध्यक्ष, सोनी देवी शंखवार को मंत्री, सपना राणा को संगठन मंत्री, स्वाति कच्चा को प्रचार मंत्री, मीनाक्षी मिश्रा को सलाहकार एवं उमा सोनी को संरक्षक मनोनीत किया। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय ने कहा कि 23 मार्च को मुकुंद मिश्रा के नेतृत्व में व्यापारी स्वाभिमान रथयात्रा फिरोजाबाद में आएगी।

Read More »

अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता में कराएं प्रतिभाग-अभिषेक मित्तल चंचल

फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे सत्र में उत्कर्ष प्रदशर्न करने वाले प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रमुख उद्योगपति अभिषेक मित्तल चंचल ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय स्तर पर प्रतिभाओं का प्रदर्शन बच्चों के भविष्य का निर्माण करता है। इसलिए विद्यालय स्तर पर जितनी भी एक्टिविटी कराई जाती हैं उसमें सभी अभिभावकों को अधिक से अधिक संख्या में अपने बच्चों को प्रतिभाग कराना चाहिए। कार्यक्रम में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश उत्सव, दिवाली, ग्रीष्मकालीन गृह कार्य एवं विज्ञान प्रोजेक्ट पर आधारित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान नर्सरी से लेकर कक्षा 11वीं तक के 200 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या नंदिनी यादव ने सभी पधारे अभिभावकों एवं अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Read More »