Saturday, November 2, 2024
Breaking News

धड़ल्ले से बिकता है बर्रा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ

2017.08.13. 08 ssp news ganja selling⇒बर्रा-8 के बिल्स चौराहा पर शराबी मचाते हैं उत्पात
⇒राहगीर महिलाओं व युवतियों का निकलना है दूभर
कानपुर, अर्पण कश्यप। थाना बर्रा में अवैध मादक पदार्थो की बिक्री खुलेआम देखी जा सकती है। वहीं शराबियों की बात करें तो बर्रा-8 स्थित ब्ल्सि हास्पिटल चौराहा पर शाम होते ही ऐसी अराजकता देखी जा सकती है जिसको बयां नहीं किया जा सकता है। वहां से गुजरने वाली महिलाओं व युवतियों को शराब के नशे में चूर नसेड़ी लोग जमकर फब्तियां कसा करते हैं लेकिन लोकलज्जा के कारण कोई पुिलस की चौखट पर नहीं जाना चाहती। इस चौराहा पर जहां कई ठेके खुले हैं तो वहीं पास ही कैण्टीन में शराबियों के लिए सभी सुविधायें मुहैया हैं।
वहीं क्षेत्रीय लोगों ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि गुजैनी गांव में गांजा खुलेआम बिकता है और इसकी जानकारी बर्रा पुलिस को है। ऐसा नहीं कि वहां से पीआरवी वैन नहीं गुजरती। गुजरती है लेकिन वह अनदेखी करती है क्यों, यह एक सवालिया तथ्य है? लोगों की मानें तो अस्सी प्रतिशत लोग गॉजा ही बेच कर अपना खर्चा चला रहे हैं और यह काम वर्षो से चल रहा है।

Read More »

परिवारिक कलह के चलते युवक ने समाप्त कर ली जीवनलीला

2017.08.13. 07 ssp news trenकानपुर, अर्पण कश्यप। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने पारिवारिक कलह के चलते अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के गुजैनी आई ब्लाक निवासी श्याम सुन्दर शर्मा की कुछ समय पहले हार्ट अटैक से मौत हो चुकी थी। उनके परिवार में पत्नी प्रभा, चार बेटे व दो बेटी है। रविवार सुबह परिवारिक कलह से परेशान होकर श्याम सुन्दर का बेटा अनूप (22) घर से निकला था और दोपहर को रेलवे ट्रेक पर उसका शव पड़ा मिला।

Read More »

स्वतंत्रता दिवस पर ‘सराहा’ से स्वतंत्र होकर कीजिए दूसरों की सराहना

2017.08.13. 06 ssp news sarahaश्वेता श्रीवास्तव
दुनिया में तहलका मचाने के बाद ‘सराहा’ एप को भारत में भी सराहा जा रहा है, इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में सराहा नामक एप ने तहलका मचा रखा है। यह एक ऐसा एप है जिसमें कोई भी व्यक्ति दूसरे के प्रति ईमानदारी से अपने विचार व्यक्त कर सकता है-चाहे अच्छा चाहे बुरा। सऊदी अरब के प्रोग्रामर, जैन-अल-अबिदिन तौफीक ने इस एप को विकसित कर दावा किया है कि इस साइट को 270 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है और कुछ हफ्तों में ही एप के 20 मिलियन यूजर हो गये हैं। यह तेजी से वाइरल हो रहा है, एप यूजर अपने मोबाइल से किसी भी यूजर को स्वतंत्र होकर अपने विचार लिखकर व्यक्त कर सकते हैं,जो कि उनके मोबाइल में तुरंत पहुंच जाएगा मगर कहानी में ट्विस्ट ये होगा कि संदेश तो मिलेगा लेकिन संदेश भेजने वाले का नाम का संस्पेस बरकरार रहेगा,जो कि आपके दिमाग में खलबली पैदा करेगा कि आखिर किसने मुझे ऐस कहा और क्यों…….हालांकि लोगों के बीच में ये एक खेल के तौर पर शुरू हुई एप है जो कि चंद दिनों में ही उनके दिमाग पर हावी हो गई है और लोग ‘साराहा’ को सराहने लगे हैं…….हालांकि अगर बात की जाए प्राइवेसी की तो उसमें सराहा को 100 में से 100 नंबर मिलते हैं जिसके चलते हो सकता है ये फेसबुक और व्हाट्सएप की लोकप्रयिता को जल्द ही पछाड़ दे….मगर यूथ के बीच इस नए खेल की पॉपुलैरिटी और उक्सुकता साफ दिखने लगी है………..।
‘सराहा’ एक अरेबिक शब्द है जिसका अर्थ ‘ईमानदारी’ होता है। इसकी शुरूआत कार्यक्षेत्र फीडबैक टूल के रूप में हुई थी लेकिन धीरे-धीरे लोगों ने इसे ‘‘कन्फेशन’’ के लिए प्रयोग करना शुरू कर दिया।

Read More »

भाजपा ने समाजसेवी संस्थाओं को किया सम्मानित

2017.08.13. 04 ssp news bjpकानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण के तत्वावधान में किदवईनगर स्थित एक धर्मशाला में जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता की अध्यक्षता में समाज में सामाजिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक सेवाओं हेतु सम्मानित करने का कार्य किया गया। समाजसेवियों का सम्मान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया ने प्रमाण पत्र देकर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कटारिया थे। सम्मानित की गई संस्थाओं मे प्रमुखता से सुभाष चिल्ड्रेन सोसायटी, कानपुर महानगर विकास समिति, मानव सेवा संस्थान, गोलाघाट स्वयंसेवी संस्था, भारत विकास परिषद आदि अनेकों सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया गया।

Read More »

मछली मारने गये अधेड़ का शव का नहर में मिला

2017.08.13. 03 ssp news arpan2परिजनों ने मौके पर पहुच कर शिनाख्त की
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा के तात्यातोपे नगर में बहने वाली पांडव नदीं मे एक व्यक्ति का शव उतराता मिला। शव पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार, गुजैनी एफ ब्लाक निवासी छोटे लाल का शव है जिसकी गुमशुदगी एक दिन पहले गोविन्द नगर थाने में लिखायी गयी थी शव की सूचना मिलते ही आसपास हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पाकर छोटेलाल के परिजन भी मौके पर पहुच गये व जहॉ मृतक की पहचान उसके बड़े भाई हनुमान ने छोटे के रूप में की। उसने बताया कि कल सुबह घर से मछली मारने को कह कर निकला था और देर रात घर नही आया जिसकी सूचना गोविन्द नगर थाने मे दी थी। हनुमान ने बताया कि छोटे को दौरा भी आता था काफी मना करने के बाद भी वो नहीं माना और ये हादसा हो गया।

Read More »

परिजन सोते रहे चोरों ने जेवर व नगदी पार कर दिया

2017.08.13. 02 ssp news arpanकानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में घर मालिक घर में बना रहा और चोरों ने उसके घर का जेवर व नगदी पार कर दिया। चोरों के द्वारा जेवर व नगदी पर हांथ साफ किए जाने की सूचना जब पुलिस को मिली तब पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
थानाक्षेत्र के जरौली फेस टू निवासी ब्रजेश कुमार पुत्रश्री प्रेमदास के घर रात चोरांे ने हाथ साफ कर लाखों की चोरी कर ली। घटना के वक्त ब्रजेश अपने पत्नी आशा देवी, बेटी शिवानी, प्रिया, प्रभा व बेटा आदित्य के साथ बगल वाले कमरे मे सो रहे थे। ब्रजेश ने बताया कि वो जरौली निवासी अपने साले राजकुमार के घर पर रहते हैं व रक्षाबंधन पर अपने गॉव रूरा गये थे व पत्नी आशा घाटमपुर गयी थी। वापस आने पर लगभग एक लाख के जेवर व बारह हजार रूपये नकद बैग मे थे, बैग को खूंटी पर टांग दिया था जिसे रात अज्ञात चोर लेकर फरार हो गये। चोरी होने के कारण आशा देवी का रो रो कर बुरा हाल दिखाई दिया क्योंकि उनकी जमा पूंजी एक ही रात में हांथ से चली गई।
वही कुछ दूरी पर रहने वाले गणेश दीक्षित के घर पर भी चोरों ने छत के रास्ते से जा कर पर्स मे रखे 13 हजार रूपये व एक हाथ घड़ी चोरी कर ले गये।

Read More »

यूपी के स्वास्थ्यमंत्री का पुतला फूंका

2017.08.13. 01 ssp news nareshकानपुर, नरेश सिंह चौहान। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में चिकित्सकों की लापरवाही के चलते दर्जनों बच्चों की हुई मौत के मामले में विरोध करते हुए आज रामादेवी चैराहे पर समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने रामादेवी चैराहे पर प्रदेश के स्वस्थ मंत्री का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड तौफीक शाह ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं ने ने शपथ ली है कि अगर एक सप्ताह में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री को नहीं हटाया गया तो आगे हम सब साथी अपना अपना सिर गांजा करके जोरदार प्रदर्शन करेंगे।

Read More »

मुखविर की सूचना पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी

2017.08.13 01 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली थाना के अन्तर्गत पुलिस ने 27 पेटी देशी शराब समेत एक महिला को दबोच लिया। कोतवाल राधामोहन द्विवेदी ने बताया कि वह शन्ति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण पर थे। तभी सूचना मिली कि बैरी दरियाव गाँव में भोला अवस्थी के घर पर अवैध देशी शराब आयी है। सूचना मिलते ही घर पर छापा मारा गया तो 27 पेटी माधुरी ब्रांड शराब समेत विनीता अवस्थी पत्नी भोला को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका पति भोला उर्फ गणेश अवस्थी भाग निकला। शराब बरामद करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई आर. पी. प्रजापति, सिपाही अरविन्द सिंह, संजय कुमार, आशू शाक्य, विकास सिंह, महिला हेड कांस्टेबिल माधुरी चैहान मौजूद रहीं।

Read More »

कृष्ण के 12 दिवसीय उत्सव में गूंजे भागवत वचन

2017.08.12. 06 ssp news nctहाथरस, जन सामना ब्यूरो। शनिवार को ब्रज की द्वार देहरी एक बार फिर से नंद के ‘आनंद भए जय कन्हैयालाल की’ राधे राधे ष्याम मिलादे आदि धार्मिक नारों से गुंजाय मान हो हुआ।
मौका था रूई की मंडी स्थित मंदिर ठा. कहैन्यालाल जी महाराज के वार्शिकोत्सव का। अवसर था 12 दिवसीस वार्षिकोत्सव के तहत निकलने वाली श्रीमद् भागवत कथा की कलषयात्रा का। कार्यक्रम का षुभारंभ भगवान ठा. कन्हैयालाल जी की मंगला आरती के साथ हुआ। इसके बाद सोवायत पं. योगेश मिश्र द्वारा भगवान के अभिशेक कराया गया। बाद में भगवान की श्रृंगार आरती में भक्तों की भीड़ उमड़ी तो इसी दौरान मंदिर स्थित हनुमंतलाल जी महाराज का चोलालेपन भी हुआ।
तयकार्यक्रम के अनुसार कथा व्यास परम श्रद्धेय पूज्य महिम ब्रजकिशोरी जी श्रीधाम वृंदावनधाम निवासी के निर्देश पर श्रीमद् भागवत कथा की शोभायात्रा निकाली गई। जो रूई की मंडी से आरंभ होकर नजिहाई बाजार, घंटाघर, हलवाईखाना बाजार, पसरट्टा बाजार चैराहा, चैक सर्राफा, लोहट बाजार, सादाबाद गेट तिराहा होते हुए पुनः रुई की मंडी स्थित मंदिर ठा. श्री कन्हैयालाल जी महाराज पर आकर संपन्न हुई। भजन, स्तुतियों के बाद ब्रज किशोरी जी के श्रीमुख सों श्रीमद् भागवत वचनों की जो बौछार आरंभ हुई तो समुचा माहौल राधाकृष्णमय हो गया।

Read More »

तक्षशिला एकेडमी में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

2017.08.12. 04 ssp news takshshilaकानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बे के नगर पालिका रोड स्थित तक्षशिला एकेडमी में शनिवार दोपहर श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने हर्ष उल्लास के साथ राधा व कृष्ण संग जमकर डांस किया। प्रबंधक शिवाकांत द्विवेदी ने स्कूल परिवार के साथ राधा और कृष्ण को झूला झूला कर पूजन कार्यक्रम संपन्न किया। इस मौके पर प्रबंधक शिवाकांत त्रिवेदी प्रधानाचार्य ललिता त्रिवेदी, उप प्रधानाचार्य प्रभा त्रिवेदी, श्रेया, राधा, स्वेता, शिप्रा, दीपिका, हिना, अर्चना, अनीता, नीलम, सोमी, आकांक्षा, सुरभि, दीप्ति, कीर्ति आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। कक्षा की छात्रा मीठी ने राधा व इसी कक्षा के छात्र आक्रष तिवारी ने कृष्ण का किरदार निभाया।

Read More »