हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आगरा रोड बामौली हाउस पर बसपा के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर उनके छविचित्र पर फूल माला पहनाकर व पुष्प अर्पित कर श्रंदांजलि दी गईं। इस अवसर पर सभासद कमल कुमार कर्दम ने कहा कि कांशीराम साहब ने पूरा अपना जीवन दलित, शोषित, पिछड़े व कमजोर समाज के व्यक्तियों के लिये अपना जीवन लगा दिया। ऐसे महापुरुष को में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
जिला पंचायत सदस्य व पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि कांशीराम साहब सर्व समाज के नेता थे। कांशीराम ने दलित, शोषित, गरीब व असहाय व्यक्तियों को समाज में सम्मान दिलाने के लिए बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की। कांशीराम ने पूरा अपना जीवन समता मूलक समाज की स्थापना व सोते हुए समाज को जगाने के लिए कई हजार किलोमीटर पैदल व साइकिल से यात्रा की। आज कांशीराम की देन है कि आज बहुजन समाज पार्टी राष्ट्रीय पार्टी के रूप में कार्य कर रही है। हम सभी को कांशीराम के पद-चिन्हों पर चलना चाहिए।
हिन्दू व देश विरोधी ताकतों को नहीं होने देंगे सक्रिय:अभिषेक रंजन
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। हिन्दू जागरण मंच द्वारा लेबर कालौनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में दो दिवसीय आयोजित अभ्यास वर्ग का समापन हो गया। अंतिम दिन कार्यकर्ताओं को योग कराया गया। अध्यक्षता करते हुए योग शिक्षक पी.एस. रावत कहा कि देश में हिन्दुओं की जनसंख्या घट रही है। यह बेहद चिंता का विषय है। देश में चल रही घुसपैठ, धर्मांतरण व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को विफल करने करने के लिए कार्यकर्ता आगे आयें।
प्रदेश मंत्री अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि हिन्दू समाज और देश के खिलाफ हर चुनौती को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता स्वीकार कर डटकर मुकाबला करेंगे। मुख्य वक्ता प्रदेश संगठन मंत्री उमाकांत ने कहा कि पूरे देश में हिजामं कार्यकर्ताओं के परिश्रम से हिन्दू समाज की स्थिति में अभूतपूर्व बदलाव आया है। पहले हिन्दू देवी देवताओं के अपमान पर शांत हो जाता था। अब वह समाज छोटी छोटी घटनाओं पर एकत्रित हो जाता है। यही कारण है कि हिन्दू विरोधी ताकतें सोचने को मजबूर हो रही हैं।
समापन सत्र के अध्यक्ष राम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि वह प्रशिक्षित होकर अपने-अपने क्षेत्र में हिन्दू समाज के संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करें और हिन्दू जागरण मंच के बैनरतले हिन्दू समाज को एकत्रित करने का कार्य करें। सभी अतिथियों को प्रतिक चिंह देकर सम्मानित किया गया।
शैलेन्द्र शुक्ला बने नरेन्द्र मोदी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष
रीवा, मप्रः जन सामना ब्यूरो। नरेन्द्र मोदी मोर्चा एक राष्ट्रीय संगठन है, जो कि पूरे भारत वर्ष में मोदी जी की विचारधारा ब उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं और उनकी नीतियों को फैलाने का कार्य कर रहा है, संगठन का विस्तार करते हुए, मध्यप्रदेश प्रदेश मे नरेन्द्र मोदी मोर्चा का गठन किया गया है, राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह राजपूत की अनुशंसा पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजीव रंजन द्वारा व मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ प्रभारी माधवेन्द्र राय के द्वारा शैलेन्द्र शुक्ला को मध्यप्रदेश राज्य के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।
बताते चलें कि भारतवर्ष मे नरेन्द्र मोदी मोर्चा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं व केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। शैलेन्द्र शुक्ल के आने पर नरेन्द्र मोदी मोर्चा को मध्यप्रदेश में बहुत मजबूती मिलेगी। बताया गया कि मध्यप्रदेश प्रदेश में नरेन्द्र मोदी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में पूर्ण कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा व राष्ट्रीय सेवा में पूर्ण योगदान दिया जायेगा।
धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद के एटा रोड पर बजरंग दल का 36 वां स्थापना दिवस हनुमान जी की आरती कर मनाया गया। इस अवसर पर बजरंग दल के कार्यकतओं ने हनुमान चालीसा का पाठ और सुंदर कांड का पाठ किया।
जिला संयोजक संतोष कुमार वशिष्ठ ने संगठन के बारे में जानकारी दी। कार्यकर्ताओं को बताया कि आठ अक्टूबर १९८४ को राम मंदिर आंदोलन में रामजानकी रथ यात्राओं की अभेद्य सुरक्षा को अपने हाथ में लेने का संकल्प लेने वाले युवाओं से बजरंग दल की स्थापना स्वमेव हुई। बजरंगदल युवाओं के माध्यम से भारतीय संस्कृति सभ्यता एवं ऋषि मुनियों के द्वारा सहेजे गए धार्मिक ग्रंथ एवं भारत के पुण्यभूमि की सुरक्षा और सेवा कर रहा है। संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में समभाव बनाए रखना है।
सामूहिक विवाह समारोह 31 को
फिरोजाबाद, संवाददाता। कन्यादान सेवा समिति के तत्वावधान में सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह 31 अक्टूबर को सुबह नौ से सांय छह बजे तक श्री भरत सिंह डिग्री कॉलेज ककरारा पर आयोजित किया जाएगा। समिति अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव ने बताया सामूहिक विवाह समारोह में अपने वैवाहिक योग्य बच्चों की शादी कराने के इच्छुक व्यक्ति शीघ्र ही संपर्क कर निशुल्क पंजीकरण कराएं।
Read More »यादे मतलूब हुसैन के शीर्षक से गोष्ठी का आयोजन
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता प्रसिद्ध लेखक और कहानीकार एवं इस्लामिया इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाध्यापक सैयद मतलूब हुसैन की बरसी के अवसर पर कामिनी उर्दू केंद्र द्वारा आयोजित अल-हुदा मॉडल स्कूल, शीतल खां पर याद मतलूब हुसैन शीर्षक से एक समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में वक्ताओं ने महोदय के देहान्त को उर्दू साहित्य के लिए एक बड़ा नुकसान करार दिया, समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आगरा से आए प्रसिद्ध कहानीकार हनीफ सैयद अकबराबादी, केनरा बैंक के पूर्व प्रबंधक सगीर अहमद, कामिनी उर्दू केंद्र के अध्यक्ष मियां बिसार उद्दीन, उर्दू शिक्षक अफजाल अहमद, इस्लामिया इंटर कॉलेज के व्याख्याता हादी जावेद ने मतलूब हुसैन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी प्रस्तुति दी।
सीएम कार्यालय से मांगी शिकायती पत्र पर कार्यवाही की जानकारी
सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के प्रदेश महासचिव ने की थी शिकायत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के प्रदेश महासचिव रामनिवास यादव द्वारा सूचना का अधिकार के तहत मुख्यमंत्री कार्यालय से एमडी जैन इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य के विरूद्ध की शिकायत पर कार्यवाही से संबंधित सूचनायें मांगी गईं।
आरटीआई कार्यकर्ता रामनिवास यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से एमडी जैन इंटर काॅलेज सिरसागंज में नियम, कानून की धज्जियां उड़ाकर सेवारत प्रधानाचार्य साहस कुमार जैन एवं उनके गैर कानूनी कृत्यांे में सहयोग करने के दोषियांे के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही किये जाने के संबंध में एक लिखित शिकायत नौ अगस्त 2017 को की थी, परंतु अभी तक कोई परिणाम न आने पर उन्होंने सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शिकायती पत्र पर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट उपलब्ध कराने की मांग की है।
मेधावियों को मिले स्वर्ण पदक
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह समिति के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें शिकोहाबाद पब्लिक हायर सैकेंड्री स्कूल के 27 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। जिसमें से 12 प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक प्राप्त किया। यह सम्मान टूंडला में आयोजित कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने दिए। स्वर्ण पदक पाने वाले छात्र व छात्राओं में प्रयास पचैरी, दिव्यांश, डौली, निकिता, खुशबू, अमन, प्रसून, रिया, श्रेया, एहसान, विकार और कल्पना इंदोलिया हैं।
Read More »डीएम ने राजस्व वसूली लक्ष्य के अनुरूप वृद्धि करने के दिये निर्देश
नगर निकाय व नगर पालिका ई-टेण्डरिंग की कार्यवाही करे पूरी: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कर-करेत्तर राजस्व वसूली कार्यो की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरूप कर-करेत्तर राजस्व वसूली के कार्यो मे प्रगति लाए। उन्होने अधिकारियो से कहा कि जो लक्ष्य है उसकी पूर्ति अवश्य करे और नगर निकाय बडे हुए लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली करें। वाणिज्य कर, मण्डी, आबकारी, मनोरंजन आदि विभागो की राजस्व वसूली में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने की जरूरत है। उन्होंने वाणिज्य कर अधिकारी को निर्देश दिये कि जीएसटी के अनुरूप वर्गीक्रत कर वसूली की रिपोर्ट दे। तहसीलदार कार्यो मे सुधार लाए अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि जिन अमीनों की वसूली कम है उनके विरूद्ध चेतावनी आदि जारी कर कार्यवाही करें। बैठक में भू-माफियों के संबंध में जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में चर्चा के दौरान निर्देश दिये गये कि टास्कफोर्स के सदस्य देखे कही पर हो रही सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा न होने पाये यदि कही हो रहा हो तो उसकी जानकारी तत्काल दे। उन्होने कहा कि किसी भी दशा में सरकारी जमीन तालाबो पर भी अतिक्रमण न रहे।
उन्होंने वन विभाग के अधिकारी को यह भी निर्देश दिये कि मैथा तहसील में वन चेतना केन्द्र जिसकी हालत खराब है उसको दुरस्त करें तथा अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी सर्किट हाउस माती में जो कमियां है उसे 10 दिन के भीतर ठीक करे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिए हैं कि समस्त उपजिलाधिकारी व अन्य अधिकारी राजस्व वसूली में वृद्धि के साथ ही राजस्व वादों के निस्तारण में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाएं। स्टाम्प, उत्पाद शुल्क, वाणिज्य कर, परिवहन आदि की वार्षिक उपलब्धि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाये। राजस्व वसूली के लिए कार्य योजना बनाकर प्रभावी तरीके से राजस्व वसूली में प्रगति लायी जाये। उन्होंने कहा कि मुख्य देव में सभी तहसीलों की स्थिति ठीक है परन्तु अभी वसूली की अधिक जरूरत है।
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 11 व 12 अक्टूबर को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तग्रत जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु खादी ग्रामोद्योग आयोग व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदित लाभार्थियों का साक्षात्कार 11 व 12 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन, रनियां में होना निश्चित हुआ है। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने बताया कि समस्त आवेदकों को उपरोक्त तिथियों पर समस्त मूल अभिलेखों के साथ साक्षात्कार हेतु कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रनियां में उपस्थित हो। उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर को जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग में आवेदन करने वाले शहरी एवं ग्रामीण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा तथा 12 अक्टूबर को खादी ग्रामोद्योग बार्ड में आवेदन करने अभ्यर्थियों का एवं छूटे हुए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा।