Thursday, November 28, 2024
Breaking News

आखिर शहर को गन्दगी से कब मिलेगी निजात………..

शहर में यह कैसा स्वच्छता अभियान कि सफाई होती है लेकिन फिर भी गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम को स्वच्छता अभियान के चलते उत्तर प्रदेश में पहले नम्बर पर लाने के लिए महापौर नगर आयुक्त दिन रात एक कर रहे है। लेकिन स्वच्छ भारत का सपना मोदी का फिरोजाबाद नगर निगम की अनदेखी कभी पूरा नही होने देगी। जिसे चहे नगर की जनता को दोष ठहराया जाये य नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों को भी दोषी बताया जाये। बताते चले कि देश के साथ -साथ प्रत्येक प्रदेश जिला स्तर पर स्वच्छ भारत का सपना जो देश के प्रधान मन्त्री के साथ पूर्व नेताओं ने देखा था। उसके लिए करोडा रूपया प्रचार प्रसार में सरकारों द्वारा खर्च किया जा रहा है। लेकिन फिरोजाबाद भी इस अभियान में पीछे दिखायी नही दिया।

Read More »

सड़क हादसों में चार लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना उत्तर क्षेत्र के झलकारी नगर निवासी 40 वर्षीय मालती देवी पत्नी श्यामसिंह 42 वर्षीय धनश्याम पुत्र तोताराम बाइक से गिरकर घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की माने तो वह घर से किसी काम के लिए बाजार के लिये निकले थे रास्ते में बाइक फिसलने से घायल हो गये। अन्य सड़क हादसों में पचोखरा निवासी जवाहर सिंह पुत्र दीपचन्द्र, उसका पुत्र भी बाइक से गिरकर घायल हो गये।

Read More »

युवक की संदिग्ध हालत में मौत पड़ोसी पर जताई हत्या की आशंका

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के बौजिया में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। परिजनों ने उधारी के पैसे न चुकान पर जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र बौजिया निवासी 22 वर्षीय योगेश पुत्र रक्षपाल सिंह को आज सुबह पडोस का ही सन्तोष कोरी नामक युवक बुलाकर ले गया था। कुछ समय बाद वह घर लोट कर आया ही था कि अचानक वह अचेत हो गया। जिसको उसका बडा भाई रवि उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुचा।

Read More »

जीआरपी ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी टूण्डला ने आज सुबह रेलवे स्टेशन से तीन लोगो को दबोच लिया। जिनके खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा गया। जीआरपी टूण्डला ने आज सुबह गस्त के दौरान रेलवे स्टेशन से थाना टूण्डला क्षेत्र नीरज उर्फ नीरू पुत्र श्यामप्रकाश, थाना दक्षिण क्षेत्र सुहाग नगर निवासी राहुल पुत्र सन्तोष, थाना रसूलपुर क्षेत्र के असरफगंज निवासी सोनू पुत्र आमिर को संदिग्ध हालत में घूमते हुए दबोच लिया। पुलिस की माने तो उक्त लोगो के पास से चोरी के मोबाइल नशीला पदार्थ मिलने पर सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जेल भेजा।

Read More »

गौवंश से लदी कैंटर पकड़ी, पुलिस ने उतरवाए

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भैंस के साथ कैंटर में लदे बैलों को देख पुलिस ने चालक से पूछताछ की। पूछताठ में चालक ने कहा कि बैलों को औंछा ले जाया रहा है। पुलिस ने कहा कि बैलों को केंटर से नहीं पैदल लेकर जाओ। कस्बा पाढ़म के पास एक केंटर में बैलों एवं भैंसों को लादा जा रहा था। वहां से गुजर रही पुलिस ने बैलों को केंटर में लदा देखा तो गाडी रोक ली। गाडी रोकने के बाद चालक से पूछताछ की तो केंटर में मौजूद लोग इधर उधर होने लगे। लोगों के हडबडाने पर पुलिस को संदेह हुआ तो चालक से सख्ती के साथ पूछताछ की। चालक ने बताया कि भैंस को रुई एवं बैलों को औंछा तक लेकर जा रहे हैं। वहीं बैलों के मालिक के आने एवं लोगों के द्वारा तस्दीक करने पर बैलों को गाडी से उतरवारक पैदल ले कर जाने की बात कही।

 

Read More »

छात्रों से भरी मैजिक ट्रक से टकराई, तीन छात्र घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जसराना के बाईपास चैराहे पर मंगलवार सुबह छात्रों से भरी लोडिंग मैजिक वाहन ट्रक से टकरा गया। ट्रक से टकराने पर कई छात्र चुटैल हो गए। छात्रों को सीएचसी पर लाया गया। जहां उपचार कराने के बाद छात्र परीक्षा देने निधौलीकलां चले गए। मंगलवार की सुबह घिरोर की तरफ से एक मैजिक वाहन आ रहा था। मैजिक में 15 छात्र भरे हुए थे। बाईपास चैराहे पर चालक ने मैजिक को एटा की तरफ मोडा तो चैराहे पर शिकोहाबाद की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक को लेकर भाग गया। वहीं मैजिक में भरे छात्र घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल छात्रों को सीएचसी में भर्ती कराया। घायल छात्र आशीष, रिंकू एवं बीएस यादव ने कहा कि करहल से नगला रते से निधौलीकलां पेपर देने जा रहे थे।

Read More »

सात दिन बाद मिला नहर में कूदी युवती का शव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एका थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवास प्रीती का शव थाना दन्नाहार के गांगसी झाल पर सात दिन बाद मिला। चार दिन तलाशने के बाद परिवार केलोगों ने तलाशना बंद कर दिया था। पिता द्वारा चांटा मारने पर युवती ने नहर में छलांग लगाई थी। 31 जनवरी को थाना एका के गांव सिकंदरपुर निवासी कक्षा 12 की छात्रा प्रीती पुत्री सुखवीर सिंह पिता की डांट से झुब्ध होकर पटीकरा नहर पुल से नहर में कूद गई थी। चार दिन तक परिजन एवं पुलिस ने नहर में छात्रा को तलाशने का असफल प्रयास किया। वहीं नहर के पानी का बहाब तेज होने के कारण कोई भी नहर में कूदने का साहस नहीं कर पा रहा था। चार दिन तलाशने के बाद परिवारीजन भी घर चले गए। ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ एसडीएम से नहर का पानी रोके जाने की मांग की जिसे अधिकारियों ने नकार दिया था। मंगलवार को थाना दन्नहार मैनपुरी क्षेत्र के गांसनी झाल पर मिले युवती के शव को परिवर के लोगों ने प्रीती के रुप में शिनाख्त की। प्राती का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया।

 

Read More »

थर्ड जेण्डर ने फरियाद की साहब हैण्डपंप लगवाकर, पानी पिलवा दो मिलेगी हमारी दुआयें

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम ने निर्देश दिये फरियादियों की समस्याओं को रूचि लेकर युद्धस्तर पर करें निस्तारण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में डेरापुर तहसील में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें करीब 12 दर्जन से अधिक फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक व संवेदनशील तरीके से सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को उसके तत्काल निराकरण के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय ने कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस थाना समाधान दिवस आदि कार्यक्रम प्रदेश सरकार की सबका साथ सबका विकास नीति वाले शीर्ष प्राथमिकताओ वाले कार्यक्रमों में से एक है जिसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गंभीरता से रूचि लेते हुए युद्धस्तर पर फरियादियों की समस्याओं का निराकरण गुणवत्ता परक करें।

Read More »

पंचायत उप निर्वाचन प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में हुए नियुक्त

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पंचायत उप निर्वाचन माह फरवरी 2018 को भली-भांति एवं सुगमता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत निर्वाचन प्रबन्ध सम्बन्धी कार्यो के सम्पादन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तात्कालिक प्रभाव से अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। जिनमें से निर्वाचन प्रबन्ध कार्य हेतु मतदान एवं मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति तथा तामीला कराना जो प्रभारी अधिकारी हितेश शंकर पाण्डेय जिला सूचना विज्ञान अधिकारी 9450132669 तथा सहायक प्रभारी अधिकारी पवन कुमार बेसिक शिक्षा अधिकारी 9453004157 नियुक्त किये गये है।

Read More »

राज्य सड़क परिवहन निगम के ड्राइवर और कंडक्टर मुफ्त चश्मा पाकर हुये खुश

कानपुर, जन सामना संवाददाता। गत सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं परिवहन मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने रोडवेज बस स्टैंड झकरकटी कानपुर में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। जिसमें दोनों विभागों के तालमेल से कर्मचारियों के नेत्रों की मुफ्त जांच हुई और आवश्यकतानुसार उनको मुफ्त चश्मे मंत्री के हाथों वितरित किये गये। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस अवसर पर घोषणा की कि झकरकटी बस अड्डे पर 40 हजार से अधिक यात्री हर रोज आते जाते हैं।

Read More »