Monday, November 25, 2024
Breaking News

धूमधाम से निकली जगत जननी मॉ दुर्गा की भव्य शोभायात्रा

फिरोजाबाद। श्री दुर्गा महोत्सव समिति के तत्वाधान में जगत जननी मॉ दुर्गा की भव्य शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से धूमधाम के साथ निकली। शोभायात्रा में आधा दर्जन धार्मिक झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही। मॉ के भक्तों ने माता रानी की जगह-जगह आरती उतारकर भव्य स्वागत किया। वहीं शोभायात्रा मार्ग रंग-बिरंगी विद्युत रोशनी से जगमगा रहा था।
जगत जननी मॉ दुर्गा की भव्य शोभायात्रा का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर द्वारा मॉ दुर्गा की आरती उतारकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया। शोभायात्रा जीवाराम चौक स्थित राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर, घंटाघर, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, गंज चौराहा, सिनेमा चौराहा, जलेसर रोड, बर्फखाना चौराहा, फिरोजाबाद क्लब होते हुए गोपाल आश्रम में पहुंचकर सम्पन्न हुई। श्ऊॅट पर सवार युवक नगाड़े बजाते हुए, उसके पीछे घोड़े पर सवार युवक ध्वज लेकर शोभायात्रा आने का संकेत दे रहे थे। शोभायात्रा में सबस आगे विध्नहर्ता भगवान गणेश डोला रहा।

Read More »

कानपुर की खस्ता हाल सड़क बनी जानलेवा, जान जोखिम में डाल कर गुजर रहे राहगीर

जन सामना संवाददाताः कानपुर नगर। कानपुर साउथ की सड़कों की स्थिति बेहद खराब हो गई है। गड्ढायुक्त सड़कों पर तालाब बह रहे हैं, और लोग मरम्मत की आस लगाए बैठे हैं। अर्रा रोड अब राहगीरों के लिए एक तालाब बन चुकी है, जिससे नौबस्ता से जरौली आने वाली सड़क पर चलने वाले राहगीरों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क नौबस्ता से जरौली मार्ग को जोड़ती है, लेकिन किसी राजनीतिक नेता या शासन की नजर इस पर नहीं पड़ी। बीते तीन वर्षों से यह सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है, और सैकड़ों राहगीर घायल हो चुके हैं। हाल ही में कई बैटरी ई-रिक्शे पलटने से लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Read More »

जनसेवा केन्द्र में हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा, 4 गिरफ्तार

फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ धरपकड अभियान में थाना सिरसागंज पुलिस ने जन सेवा केन्द्र में हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा कर चार चोरो को गिरफ्तार किया है। पकडे गए चोरो के पास से 1 लाख 6 हजार 240 रू नगद, 4 मोबाइल फोन बरामद हुए है।
एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया के निर्देशन में सीओ सिरसागंज के नेतृव में थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। जैसे ही हेबतपुर कट पर पहुंचकर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भाग रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। चोरो के गिरोह के चारों सदस्य है। पकडे गए चोरो मे अरूण पुत्र रामप्रकाश, अंबेश बघेल पुत्र अंजेश बघेल, आकाश पुत्र नत्थूसिंह, अभिषेक पुत्र रामचन्द्र बघेल निवासीगण कठफोरी थाना सिरसागंज है। पुलिस ने चारो के पास से 1 लाख 6 हजार 240 रू नगद, चार मोबाइल बरामद हुए है।

Read More »

माधव को मिलेगा विश्वविद्यालय का प्रथम स्वर्ण पदक

हाथरस। सेठ पी.सी. बागला (स्नातकोत्तर) महाविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रतिभाशाली छात्र माधव शर्मा ने एक बार फिर विभाग और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। इस बार माधव ने हिंदी विषय की परास्नातक (एम.ए.) की परीक्षा में सर्वाेच्च अंक 9.42 सीजीपीए प्राप्त करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है। माधव की इस उपलब्धि पर उन्हें राजा महेन्द्रप्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति (राज्यपाल) द्वारा प्रथम स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। इस गौरवान्वित अवसर पर माधव ने कहा कि यह मेरे दिवंगत पिता श्रीयुत सुबोध कुमार शर्मा का सपना था, जिसे साकार करना मेरे जीवन का उद्देश्य और एकमात्र लक्ष्य है और यह पदक उन्हें ही समर्पित है। इसके अतिरिक्त माधव ने अपने परिजनों और समस्त विभागीय प्राध्यापकों विशेष रूप से प्रो. राजेश कुमार एवं प्रो. चन्द्रशेखर रावल का आभार व्यक्त किया है, जिनके मार्गदर्शन के बिना यह संभव नहीं था।

Read More »

प्रथम 6 माह में अभी तक का सर्वाधिक कोच उत्पादन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी आरएन तिवारी ने बताया कि आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अप्रैल 2024 से सितंबर 2024 तक प्रथम 6 माह में कुल 873 कोच का उत्पादन किया गया जो आरेडिका के अभी तक का प्रथम 6 माह का सर्वाधिक उत्पादन हैै।
इन 873 कोचों में दीनदयालु, स्लीपर और वातानुकूलित शामिल हैं। इस वित्तीय वर्ष दीनदयालु के 122 कोच, 3एसी के 211 कोच, 3एसी इकोनोमी के 210 कोच, 2एसी के 60 कोच, स्लीपर के 85 कोच तथा अन्य कोच शामिल हैं। 2024-25 के प्रथम 6 माह में 3एसी के 211 कोचों का निर्माण किया गया है जो पिछले वर्ष 2023-24 में प्रथम 6 माह में बने 19 कोचों से लगभग 13 गुना अधिक है।

Read More »

आरेडिका ने डकौली गाँव में किया ग्राम चौपाल का आयोजन

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली के कर्मिक विभाग द्वारा स्वच्छता पखवाडे के तहत (स्वच्छता ही सेवा मिशन 4.0) आरेडिका के आस-पास के गाँवों में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को डकौली गाँव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस ग्राम चौपाल में बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों, एवं किसानों ने भाग लिया।

Read More »

सर्विस इंप्रूवमेंट ग्रुप की टीम ने आगरा छावनी रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

आगरा: श्याम बिहारी भार्गव। आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) प्रनव कुमार के नेतृत्व में सर्विस इंप्रूवमेंट ग्रुप टीम के द्वारा स्टेशन के एक सिरे से दूसरे सिरे तक निरीक्षण किया। जिसके अंतर्गत स्टेशन, फ़ूड प्लाजा, प्रतीक्षालय कक्ष, प्लेटफॉर्म, कैटरिंग स्टाल, बुकिंग ऑफिस, सर्कुलेटिंग एरिया, रिजर्वेशन ऑफिस, पे एंड यूज शौचालय व वाटर बूथ आदि का गहन पूर्वक निरीक्षण किया व उसके बारे में दिशा-निर्देश दिए एवं जिस बिन्दुओं पर इंप्रूवमेंट की जरूरत थी उसको संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। यात्री सुविधाओं के रखरखाव और उन्हें बेहतर बनाने हेतु मंडल के अधिकारियों द्वारा स्टेशन पर कार्यरत निरीक्षक एवं पर्यवेक्षकों को काउंसिल किया गया व स्टेशन की साफ़ दृसफाई उच्च स्तरीय बनाये रखने हेतु विशेष जोर दिया गया। स्टेशन में जो भी कमियां और जरूरत है उसे दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाते है।

Read More »

नव रात्रि पर मिलावटी खाद्य पदार्थ की रोक थाम हेतु प्रवर्तन दल की छापेमारी

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0 प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदय मथुरा के निर्देश के क्रम में नवरात्र एवं अन्य पर्वाे के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थाे के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम विशेषकर कुट्टू का आटा, सिंघाडे़ का आटा, सूखे मेवे, मूंगफली, साबूदाना, रामदाना व अन्य फलाहार आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु की गयी प्रवर्तन कार्यवाही के तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों/स्थलों का निरीक्षण करते हुए नमूने संग्रहित किये गये।
संग्रहित नमूनो का विवरण निम्नवत् है-
अमर कॉलोनी गोवर्धन रोड से साबूदाना के दो नमूने, राधा वैली कॉलोनी से घी का एक नमूना, बसंत विहार कॉलोनी गोवर्धन चौराहे से पनीर का एक नमूना, धोली प्याऊ से सरसों के तेल का एक नमूना, सरायशाही कोसीकला से सरसों के तेल का एक नमूना, साबूदाने के दो नमूने, मुनक्का का एक नमूना और थाना रोड कोसीकला से कुट्टू के आटे का एक नमूना नियमानुसार संग्रहित किया गया।

Read More »

विधिक जागरूकता कार्यक्रम ‘विधान से समाधान’ का किया आयोजन

चकिया, चन्दौलीः दीप नारायण यादव। महिलाओं एवं बालिकाओं की पहचान एवं सम्मान के निहितार्थ मेगा कार्यक्रम ‘अनन्ता’ महिलाओं एवं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से महिलाओं के हितार्थ विधिक जागरूकता कार्यक्रम ‘विधान से समाधान’ का आयोजन संयुक्त रूप से ग्राम्या संस्थान एवं महिला कल्याण विभाग, चंदौली द्वारा चकिया ब्लॉक सभागार में किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव विकास वर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सहभागिता रहीं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में चकिया तहसील के तहसीलदार, महिला कल्याण विभाग से डीपीओ प्रभात कुमार, जिला बाल संरक्षण समिति के सदस्यों धर्मेद्र, ताहिर, चकिया विकास खण्ड के बीडीओ, आईसीडीएस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारीगणों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।ग्राम्या संस्थान से संस्था प्रमुख बिन्दु सिंह एवं टीम सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके साथ ही बालिकाओं ने ‘संविधान प्रस्तावना’ पर रचित गीत, बेटी हूं मैं बेटी मैं तारा बनूंगी, मनमानी करेंगे हम आज, खुद से वादा कियाश् जैसे गीत प्रस्तुत किए। महिला कल्याण विभाग की मुख्य योजनाओं जैसे स्पॉन्सरशिप योजना, बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना इत्यादि के बारे में जानकारी दी।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सदस्य द्वारा पात्र श्रेणी वाले लोगों को निःशुल्क न्यायिक सेवा के बारे में, लोक अदालत के द्वारा मामलों के निपटारे के बारे में जानकारी दी।

Read More »

NHAI ने तोड़ डाला सार्वजनिक प्रसाधन, लोगों को हो रही परेशानी

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। तहसील ऊंचाहार के अधिवक्ताओं ने तहसील ऊँचाहार के गेट की बाउण्ड्री से सटकर बने सार्वजनिक सुलभ शौचालय को एन एच ए आई द्वारा गिरा दिया गया है जिससे वादकारी, अधिवक्तागण और आम जनमानस को प्रसाधन में परेशानी उत्पन्न हो गयी है। अधिवक्ताओं ने एसडीएम ऊंचाहार सिद्धार्थ चौधरी को ज्ञापन सौंपकर यह कहा कि अपने स्तर से एन एच ए आई को निर्देशित करके उक्त सार्वजनिक शौचालय तोड़ दिए जाने के एवज में तहसील परिसर के अन्दर एक सुलभ शौचालय / सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करा दिया जाए।
जिससे आम जनमानस, अधिवक्तागण, वादकारीगण को प्रसाधन की परेशानी न हो।
उपजिलाधिकारी ऊंचाहार सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में अधिवक्तागण, आने वाले आमजनमानस व वादकारी को प्रसाधन की हो रही असुविधा को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है।

Read More »