Saturday, October 12, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर की खस्ता हाल सड़क बनी जानलेवा, जान जोखिम में डाल कर गुजर रहे राहगीर

कानपुर की खस्ता हाल सड़क बनी जानलेवा, जान जोखिम में डाल कर गुजर रहे राहगीर

जन सामना संवाददाताः कानपुर नगर। कानपुर साउथ की सड़कों की स्थिति बेहद खराब हो गई है। गड्ढायुक्त सड़कों पर तालाब बह रहे हैं, और लोग मरम्मत की आस लगाए बैठे हैं। अर्रा रोड अब राहगीरों के लिए एक तालाब बन चुकी है, जिससे नौबस्ता से जरौली आने वाली सड़क पर चलने वाले राहगीरों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क नौबस्ता से जरौली मार्ग को जोड़ती है, लेकिन किसी राजनीतिक नेता या शासन की नजर इस पर नहीं पड़ी। बीते तीन वर्षों से यह सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है, और सैकड़ों राहगीर घायल हो चुके हैं। हाल ही में कई बैटरी ई-रिक्शे पलटने से लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का गड्ढा मुक्त अभियान पूरी तरह से विफल होता नजर आ रहा है। तस्वीरें स्पष्ट रूप से दिखा रही हैं कि कानपुर नगर में कहीं जलभराव है तो कहीं सड़कें तालाब में बदल चुकी हैं।
नगर निगम और पीडब्लूडी की पोल खुलती दिखाई दे रही है। सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि यदि आप मोटरसाइकिल या पैदल चल रहे हैं, तो ऐसा लगता है कि आप और आपकी मोटरसाइकिल गड्ढों में समा जाएंगे। ऐसे में कानपुर की सड़कों पर सावधानी से चलना आवश्यक है, वरना मंजिल तक पहुंचने से पहले अस्पताल जाने की नौबत आ सकती है।
क्षेत्र के निवासियों ने इस समस्या के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों अखिलेश सिंह, प्रकाश चौरसिया, सचिन, सुशील, गोपाल और अफरोज खान ने सड़क की गंभीर स्थिति के बारे में कई बार आवाज उठाई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सड़कें नहीं बनीं, तो वे शांतिपूर्ण आंदोलन करेंगे।