लालगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। पहले से ही बंद चल रही कानपुर रायबरेली पैसेंजर ट्रेन और अब ऊंचाहार एक्सप्रेस बंद कर देने से व्यापारियों व यात्रियों को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है जिससे भाजपा सरकार के खिलाफ लोगो का आक्रोश बढता जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि ऊंचाहार-उन्नाव रेल प्रखण्ड पर पिछले वर्ष रेलमार्ग की मरम्मत के नाम पर रायबरेली पैसेजर ट्रेन को बंद कर दिया गया था। मरम्मत का काम तो बंद हो गया लेकिन ट्रेनएक वर्ष बाद भी शुरू नही हो सकी है। यात्रियों की परेशानी उस समय दुगनी हो गई जब रेल प्रशासन ने क्षेत्र की एकमात्र लम्बी दूरी की ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन को भी बंद कर दिया। रेलवे प्रषासन ने कोहरे के चलते इसट्रेन को ढाई महीने के लिये बंद किया है जबकि अभी तक कोहरे का कही भी नामोनिशान तक नही है। इससे क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोष व्याप्त है। व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार विद्वेशपूर्ण राजनीति कर रही है। जिसके चलते इस रूट की दोनो महत्वपूर्ण ट्रेनों को बंद किया गया है। रेलवे द्वारा उठाये गये ऐसे कदम जनहित में ठीक नही है।
कड़ी सघर्ष के बाद फिल्मी दुनिया में रायबरेली के लाल को मिला ऊॅचा मुकाम
-7 फिल्मों, 52 सीरियल ,82 कामर्शियल एड और एक अंतर्राष्ट्रीय ऐड में काम कर चुके है उमेश बाजपेई
रायबरेलीः राहुल यादव। रायबरेली में जन्मे उमेश बाजपेई ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर बीते लगभग 17 वर्षों से फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान बनाए रखी है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी उमेश बाजपेई शहर के क्रांतिपूरी निवासी पंडित रमेश बाजपेई के पुत्र हैं। पिता रमेश बाजपेई और माता श्रीमती प्रभा बाजपेई ने उमेश बाजपेई को हमेशा संस्कारों और सिद्धांतों की सीख दी है। उनके बताए आदर्शो और संस्कारों के आधार पर उमेश बाजपेई ने जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति की है। उनकी शिक्षा दीक्षा रायबरेली में हुई। पढ़ाई पूरी करने के बाद जब वह मुंबई गए तो एक के बाद एक फिल्म और सीरियल तथा कमर्शियल ऐड को मिलाकर बड़ी संख्या में किरदार निभाए। ज्यादातर कॉमेडी रोल निभाया अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने पिता रमेश बाजपेयी और अपनी माता श्रीमती प्रभावती को दिया है।
उप निर्वाचन मीडिया प्रतिनिधि मतदान/मतगणना प्रेस पास हेतु प्राधिकार पत्र व फोटो 14 दिसम्बर से पूर्व करायें उपलब्ध: एडी सूचना
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जनपद में 207 सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन 2017 के मतदान/मतगणना प्रेस कवरेज हेतु 21 दिसम्बर व 24 दिसम्बर 2017 हेतु अपने सम्मानित समाचार पत्र/इलेक्ट्रानिक मीडिया के सम्पादक/हेड/जनपद प्रभारी द्वारा कानपुर देहात के लिए जारी प्राधिकार पत्र/नियुक्ति पत्र/आधार कार्ड की प्रति (मान्यता प्राप्त संवाददाता/छायाकार जिनके अधिकार पत्र/नियुक्ति पत्र तथा आधार कार्ड की प्रति इस कार्यालय में जमा है उनको छोडकर) तथा तीन नवीनतम कलर फोटो पासपोर्ट साइज, 14 दिसम्बर 2017 की सायं तक इस कार्यालय में कार्यालय सहायक सत्येन्द्र कुमार के पास उपलब्ध करानें का कष्ट करें तथा इस आशय का एक पत्र भी देना होगा कि वे स्वयं या उनके परिवार का सदस्य/संस्थान का सदस्य निर्वाचन में उम्मीदवार नहीं है, साथ ही उनके द्वारा दी गयी सभी जानकारियां पूर्णतया सत्य है। किसी भी संस्थान के सक्षम प्राधिकार पत्र के साथ ही एक या दो व्यक्ति पास हेतु मान्य होंगे।
Read More »महिला कांग्रेसियों ने फल वितरण किया
रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जिला अस्पताल में महिला कांग्रेसियों के द्वारा सोनिया गांधी के जन्म दिवस के मौके पर मरीजों में फल वितरित किये गए। मरीजों के स्वास्थ्य को देखते हुए केला व ग्लूकोज युक्त बिस्किट वितरित किया गया। कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले व सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में सोनिया गांधी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी दीर्घायु के लिए तिलक भवन कार्यालय में हवन का आयोजन किया गया। और सोनिया गांधी की दीर्घायु की कामना की गई।
Read More »सहायता शिविर में दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन हुए
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के दिव्यांग लोगों की सहायता के लिए के एस परिवार द्वारा लगाये गये सहायता शिविर में 262 दिव्यांगो के रजिस्ट्रेशन किये गये। दिव्यांगों को उपकरण मुहैया कराने के लिए उनके नाप भी लिये गये।
केएस परिवार द्वारा लाला कुंवर सैन अग्रवाल की स्मृति में रैना रोड पर लगाये गये निःशुल्क दिव्यांग चिकित्सा सहायता शिविर का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। शिविर में आगरा, दिल्ली के अलावा अन्य स्थानों के चिकित्सकों की टीम ने एक-एक दिव्यांग की जांच की और उन्हें किस उपकरण की आवश्यकता है उसका पंजीकरण किया गया। शिविर में दिव्यांगों व उनके परिजनों की काफी भीड़ एकत्रिठ थी। शिविर में 262 दिव्यांगों के पंजीकरण किये गये। शिविर के आयोजक भाजपा नेता नानक चन्द्र अग्रवाल ने बताया है कि जिन दिव्यांगों के पंजीकरण हुये उनके उपकरण विशेषज्ञों के द्वारा तैयार कराये जायेगें। सभी दिव्यांगों को 29 दिसम्बर को उपकरण वितरण किया जायेगा। देखा गया है कि गरीब दिव्यांग बैशाखी, कैलीपर्स, जूता अन्य सामान नहीं रखीद पाते थे। उन्हें देखते हुए यह शिविर लगाया गया है।
जाम से निजात दिलाने के लिए प्रयास
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के बाईपास मार्ग पर आये दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए नगर विधायक कडी मशक्त कर रहें है। प्रमुख चैराहों पर पैदल सड़क पार करने के लिए फुट ओवरब्रिज बनाये जायेगे। इसकी प्रकिया शुरू करने के लिए नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने आज स्थलीय निरीक्षण किया।
नगर विधायक मनीष असीजा ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर नगर के चैराहों नगला भाऊ तहसील चैराहा, सुहाग नगर, सुभाष तिराहा, नगला बरी, जाटवपुरी, रसूलुपर तिराहा और आसफाबाद चैराहों पर ओवरब्रिज बनाने की प्रस्ताव रखा था। जिसे केन्द्रीय मंत्री ने स्वीकृत कर दिया है। स्थलीय निरीक्षण के लिए आज केन्द्रीय मंत्रालय एवं नेशनल हाईवें की टीमों ने निरीक्षण किया और वहाॅ कि व्यवस्थाओं को देखा।
अलाव न जलने से गरीब परेशान
फिरोजाबाद, जन साूना संवाददाता। उत्तर प्रदेश अमन कमेटी की बैठक में अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि सर्दी का प्रकोप शुरू हो गया है। नगर निगम ने अभी तक अलाव नहीं जलवायें है। जिससे गरीब व असहाय लोग ठंड से कांप रहे है। उनका रात गुजाराना बढ़ा मुश्किल हो गया है। सचिव इवने हसन अंसारी ने कहा है कि निगम द्वारा रैन बसेरा बनाये जाते थे। वह भी अभी तक नहीं बने है स्वयं सेवी संस्थाऐं द्वारा गरीबों को गरम कपड़ो का वितरण नहीं किया गया है। जिससे गरीब परेशान है। उन्होंने प्रशासन से कम्बल व गर्म कपडो का वितरण कराने की मांग की है।
Read More »दुर्घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी की पिटाई
कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर भीषण जाम के चलते हाईवे मार्गों में दुर्घटनाओं को लेकर आए दिन मारपीट लड़ाई झगड़ा से लोग त्रस्त हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 2 माह से कस्बे के चारों मुख्य मार्गों में लगने वाले भीषण जाम से लोग त्रस्त है। जाम के जरा से खुलते ही लोग भागने लगते हैं जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं और शांति भंग होती है। मारपीट की घटनाएं हो रही है। रविवार दोपहर कस्बे के कानपुर रोड स्थित चंद्रभान अस्पताल के निकट डंपर ने जल्दी निकलने के चक्कर में बाइक में टक्कर लग गई जिससे नाराज बाइक सवार नितिन व मौजीलाल ने राहगीरों की मदद से चालक दिलीप व खलासी गोलू को जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची कस्बा चैकी पुलिस दोनों पक्षों को अपने साथ चैकी ले आई।
Read More »लायर्स एसोसिएशन ने आयोजित की मानवाधिकार गोष्ठी
कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बा स्थित रुचि गेस्ट हाउस में रविवार अपराहन लायर्स एसोसिएशन द्वारा मानवाधिकार दिवस पर गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को जानकारियां दी गई। गोष्ठी की अध्यक्षता एडवोकेट कुलदीप सिंह द्वारा की गई उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मानवाधिकार हनन के सबसे ज्यादा मामले हुए हैं। इसमें पुलिस उत्पीड़न के मामले ज्यादा है। इस पर गंभीरता से विचार करते हुए मानवाधिकार कानून की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों में पहुंचाने की जरूरत है। संगठन ने हेल्पलाइन नंबर 9984 9238 94 जारी कर लोगों से अपील की कि वह अपनी शिकायतें इस नंबर पर कर सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बार एसोसिएशन महामंत्री महेंद्र प्रताप यादव अहमद शहीद राजेंद्र गुप्ता विजयलक्ष्मी सचान आदर्श हरिनाथ सिंह सुरेंद्र यादव गुलाब आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Read More »श्रीमद् भागवत कथा एवं संत सम्मेलन की तैयारियां शुरू
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय सोउहम् महामण्डल के तत्वावधान में 39 वें अखिल भारतीय संत सम्मेलन एवं श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 15 दिसम्बर से किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। सोउहम् की कलश यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें 651 सौभाग्यवती महिलाऐं शामिल होंगी।
आयोजन कमेटी के संयोजक चन्द्रप्रकाश शर्मा ने वार्ता करते हुए बताया है कि वार्षिक धार्मिक कार्यक्रम पिछले 38 वर्षो से होता चला आ रहा है। 15 से 22 दिसम्बर तक होने वाले अखिल भारतीय संत सम्मेलन एवं श्रीमद्भागवत कथा रामलीला मैदान में होगी। कलश यात्रा 15 दिसम्बर को प्रातः नौ बजे सदर बाजार स्थित राधाकृष्ण मंदिर से शुरू होगी। जो घंटाघर, सदर बाजार, गजं चैराहा, डाकखाना चैराहा, कोटला रोड, रामलीला तिराहा होती हुई रामलीला मैदान स्थित कथा पण्डाल में पहुंचेगी। कलश यात्रा का शुभारम्भ संतोष अग्रवाल, पंकल अग्रवाल के द्वारा किया जायेगा। कलश यात्रा मार्ग को तोरण द्वारों से सजाया जायेगा।