Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जाम से निजात दिलाने के लिए प्रयास

जाम से निजात दिलाने के लिए प्रयास

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के बाईपास मार्ग पर आये दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए नगर विधायक कडी मशक्त कर रहें है। प्रमुख चैराहों पर पैदल सड़क पार करने के लिए फुट ओवरब्रिज बनाये जायेगे। इसकी प्रकिया शुरू करने के लिए नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने आज स्थलीय निरीक्षण किया।
नगर विधायक मनीष असीजा ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर नगर के चैराहों नगला भाऊ तहसील चैराहा, सुहाग नगर, सुभाष तिराहा, नगला बरी, जाटवपुरी, रसूलुपर तिराहा और आसफाबाद चैराहों पर ओवरब्रिज बनाने की प्रस्ताव रखा था। जिसे केन्द्रीय मंत्री ने स्वीकृत कर दिया है। स्थलीय निरीक्षण के लिए आज केन्द्रीय मंत्रालय एवं नेशनल हाईवें की टीमों ने निरीक्षण किया और वहाॅ कि व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के बाद पूरा प्लान तैयार करके टेण्डर की प्रकिया शुरू की जायेगी। टीम ने नगला भाऊ चैराहा स्थित रहना एवं सीएल जैन नाले की सड़कों को भी देखा। इन सड़कों का भी सौंर्दीकरण कराया जायेगा। टीम में आईआरबी के पीडी दुआ, नेशनल हाईवे के क्षेत्रिय अधिकारी रिटायर्ड कर्नल चंदन बाख्स, परियोजना निर्देशक बाईडी विदवा, डिप्टी मैनेजर बिजेन्द्र मीणा, शुभम राणा, आदि मौजूद रहे।