Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सहायता शिविर में दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन हुए

सहायता शिविर में दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन हुए

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के दिव्यांग लोगों की सहायता के लिए के एस परिवार द्वारा लगाये गये सहायता शिविर में 262 दिव्यांगो के रजिस्ट्रेशन  किये गये। दिव्यांगों को उपकरण मुहैया कराने के लिए उनके नाप भी लिये गये।
केएस परिवार द्वारा लाला कुंवर सैन अग्रवाल की स्मृति में रैना रोड पर लगाये गये निःशुल्क दिव्यांग चिकित्सा सहायता शिविर का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। शिविर में आगरा, दिल्ली के अलावा अन्य स्थानों के चिकित्सकों की टीम ने एक-एक दिव्यांग की जांच की और उन्हें किस उपकरण की आवश्यकता है उसका पंजीकरण किया गया। शिविर में दिव्यांगों व उनके परिजनों की काफी भीड़ एकत्रिठ थी। शिविर में 262 दिव्यांगों के पंजीकरण किये गये। शिविर के आयोजक भाजपा नेता नानक चन्द्र अग्रवाल ने बताया है कि जिन दिव्यांगों के पंजीकरण हुये उनके उपकरण विशेषज्ञों के द्वारा तैयार कराये जायेगें। सभी दिव्यांगों को 29 दिसम्बर को उपकरण वितरण किया जायेगा। देखा गया है कि गरीब दिव्यांग बैशाखी, कैलीपर्स, जूता अन्य सामान नहीं रखीद पाते थे। उन्हें देखते हुए यह शिविर लगाया गया है। जिससे गरीब दिव्यांग लाभाविंत हो सके। शिविर में माहापौर नूतन राठौर, नगर विधायक मनीष असीजा, भाजपा जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा, आरएसएस के रमाकंात उपाध्याय, अमित गुप्ता, अतुल यादव, विकास पालीवाल, उल्लास गर्ग, मंगलसिंह राठौर, अजीत अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, किशोर अग्रवाल बंटी, प्रमोद राजपूत आदि मौजूद रहे।