Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

नौकरशाहों की तरह नेताओं का भी लें टेस्ट-ओके

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। केन्द्र एवं राज्यों की भाजपा सरकारें मनमानी पर आमदा हैं। नौकरशाहों के लिये नियम तय कर रही हैं कि आईएएस या अन्य सरकारी कर्मचारी जो 50 वर्ष पूर्ण कर लेंगे उन्हें स्क्रीनिंग टेस्ट देना होगा। जो स्क्रीन टेस्ट पास करेगा वो नौकरी करेगा जो फेल होगा वो रिटायर कर दिया जायेगा।
उक्त सम्बंध में नौकरशाहों के पक्ष को ध्यान में रखते हुए सरकारों से व देश के प्रधानमंत्री व प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार ओके ने कहा है कि क्या नेताओं को भी 50 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी या सरकार में बने रहने का अधिकार है।

Read More »

वृक्ष ही धरा की धरोहर हैं-आचार्य ब्रजेश शास्त्री

सासनी, हाथरस, ब्यूरो। हमारे धर्म और संस्कृति में जो स्थान विद्या, व्रत, ब्रह्मचर्य, ब्राह्मण, गाय, देव, मंदिर, गंगा, गायत्री एवं गीता-रामायण आदि धर्म-ग्रन्थ इन सब को दिया गया है, वेसे ही वृक्षों को भी महत्व दिया गया है। यह महत्व उन्हें उनके द्वारा प्राप्त होने वाले लाभों को देखते हुए ही दिया गया है। जो मनुष्य वृक्ष लगाता है वह वृक्ष परलोक में उनके पुत्र होकर जन्म लेते है।
यह विचार मंगलवार को वैदिक ज्योतिष संस्थान अलीगढ के आचार्य डॉ ब्रजेश शास्त्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में वृक्षारोपड़ कार्यक्रम के दौरान कहीं। शास्त्री जी ने रुद्राक्ष के वृक्ष को लगाते हुए कहा कि रुद्राक्ष का वृक्ष अति दुर्लभ वृक्ष है, ये भगवान शिव के सती वियोग विरह में बहे आंशुओ से उत्पन्न शिव का प्रिय वृक्ष है। शहर और उसके आस पास विभिन्न स्थानों पर रुद्राक्ष के वृक्ष लगाये जायेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने कहा कि वृक्ष न होते तो यह धरती भी एक उजड़ी एवं सुनसान स्थिति में रही होती। यहाँ सर्वत्र उदासी ही दिखाई देती और उसका प्रभाव लोगो की मानसिक स्थिति पर भी पड़े बिना नही रहता। पहले लोग धार्मिक एवं आध्यात्मिक शान्ति के लिए वृक्ष लगाया करते थे, वह लाभ तो अब भी सुरक्षित और सुनिश्चित है वृक्षारोपण का सही मूल्यांकन तो तभी किया जा सकता है, जब स्वयं भी कुछ वृक्ष लगाकर देखे। वहीं कार्यक्रम के अतिथि नगरायुक्त संतोष शर्मा ने कहा की सतयुग में भगवान शंकर ने देव मनुष्य की रक्षा के लिए विष का प्याला उठाकर उसे स्वयं पी लिया था।

Read More »

मेला में हुआ विशाल मानवाधिकार जागरूकता सम्मेलन

⇒अच्छे कार्य करने वालों पर उंगुली उठती हैं-सांसद
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। लोगों की सोच कार्यो पर निर्भर है, मानव अधिकार संरक्षण व संवर्धन का कार्य आम लोगों के जीवन का हिस्सा है।
यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के तत्वावधान में मेला श्री दाऊजी महाराज के सिीवर शिविर में आयोजित मानवाधिकार सम्मेलन का उद्घाटन सांसद राजेश दिवाकर ने मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया।
मुख्य अतिथि सांसद राजेश दिवाकर ने कहा कि समाज में अच्छे लोग कार्य करते हैं तो लोग उनकी तरफ उंगुली उठाते हैं। मानवाधिकार के क्षेत्र में इन सभी लोगों का कार्य सराहनीय है। पिछले वर्षों में शहर के अन्दर व बाहर लोगों के मानव अधिकार की रक्षा के लिये बहुत कार्य किये हैं। मैं पहले भी इनके साथ था और अब भी इनके साथ हूं।
काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय ने कहा कि अब हम मानवाधिकार को लेकर पूरे भारत वर्ष के अन्दर जागरूकता का कार्य कर रहे हैं। लोगों को स्वयं सक्षम बनाकर उत्पीड़न से निदान का कार्य आगे बढ़ा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, म. प्र., राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, दिल्ली व अन्य प्रदेशों में राज्य इकाईयां व जिला इकाईयां कार्य कर रही हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ.आर.के. उपाध्याय, देवेन्द्र गोयल, डॉ. पी. पी. सिंह, सुरेन्द्र शर्मा (कबाड़ी बाबा), प्रीतम चैहान, डीजीसी वतन सिंह, ललित बिड़ला, विपुल सिंघानिया ने मानवाधिकार संरक्षण व संवर्द्धन पर प्रकाश डाला। राम भद्राचार्य जी के दत्तक पुत्र जय भैयाजी भी उपस्थित थे।

Read More »

समाजकल्याण एवं शिक्षा विभाग के विकास कार्यो की समीक्षा की

2017-09-12-05 SSP- baithalकानपुर, जन सामना ब्यूरो। वृद्धा अवस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन आदि सभी पेंशनों का सत्यापन अवश्य करा दिया जाये और उस सत्यापन में आधार कार्ड नंबर भी अंकित आवश्य करा दिया जाये, इन सभी पेंशनों का अपने-अपने जिलों में वृहद प्रचार कराया जाये। स्वतः रोजगार योजना में दुकानों का चयन स्थल इस प्रकार हो कि दुकाने लाभार्थियों के लिए लाभप्रद हो। बेसिक शिक्षा स्कूलों में बच्चों में सतप्रतिशत पुस्तकों और यूनिफार्म का वितरण हो जाये, कोई भी बच्चा स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत नामकरण से छूटने न पाये। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी० के० महान्ति के निर्देश में संयुक्त विकास आयुक्त नरेंद्र सिंह ने मण्डलायुक्त कैंप कार्यालय में आयोजित समाजकल्याण एवं शिक्षा विभाग के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसे लाभार्थी / विद्यार्थी के पास आधार कार्ड नहीं हैं, उनके कार्ड शिविर लगवाकर बनवा दिये जाये। जिन लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया गया हैं उनके कार्यो की समीक्षा भी की जाये, उनको जो भी कठिनाइयां  आ रही हो उन्हें भी दूर किया जाये तभी शासन की मंशा पूर्ण होगी। जिन स्कूलों में पाठ्यपुस्तके नहीं वितरित हों पाई है। उन स्कूलों में अतिशीघ्र पुस्तके वितरित करा कर विलम्ब का स्पष्टीकरण भी प्राप्त कर लें।

Read More »

संगीतकार राज महाजन न्यू मोर्निंग के बने प्रधान-संपादक

2017-09-12-04 SSP- raj mahajanबिग बाॅस में जाने को लेकर नाम है चर्चाओं में, शो में भाग लेने के लिए मांग रहे हैं 1.5 करोड़
नई दिल्लीः जन सामना ब्यूरो। न्यू मोर्निंग के आयोजित एक प्रोग्राम में संगीतकार राज महाजन को न्यू मॉर्निंग साप्ताहिक अखबार में प्रधान सम्पादक बनाया गया है। संगीतकार राज महाजन इससे पहले संगीत कंपनी मोक्ष म्युजिक और प्रसिद्ध कंपनी बिनाकाट्यून्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का कुशल प्रबंधन कर रहे हैं। आपको बता दें, राज एक बेमिसाल कलाकार हैं। साथ ही उन्हें कुशल प्रबंधन का ज्ञान भी है। कहते हैं जिम्मेदारियां इंसान को बड़ा बना देती हैं। यह उक्ति राज महाजन पर सटीक बैठती है। कम उम्र में राज दो कंपनियों का इतना कुशल प्रबंधन कर रहे हैं। आशा करते हैं न्यू मॉर्निंग भी इनके प्रबंधन में तरक्की के नये आयाम तय करेगा।
इस मौके पर राज महाजन ने कहा, मैं इस नई जिम्मेदारी के लिए एकदम तैयार हूँ. मेरा मानना है किसी भी अखबार को चलाने के लिए सबसे जरूरी है उस अखबार की पकड़ हर गली-नुक्कड़-कूचे-घर तक हो। राज न्यू मोर्निंग न्यूज पेपर में स्तंभकार भी हैं।

Read More »

अचानक लगी से आग से ट्रांसफार्मर जल गया

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। शहर स्थित श्री नगर नई बस्ती थाना हाथरस गेट क्षेत्र की कॉलोनी में रखे ट्रांसफार्मर में अचानक भयंकर आग लग गयी। ट्रांसफार्मर में आग लगने की वजह से कॉलोनी में रह रहे लोगो में अफरातफरी मच गयी और कॉलोनी के लोगो ने ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया लेकिन आग काफी तेज थी जिसकी सुचना तत्काल पुलिस और अग्निशमन को दी गई सूचना पर दमकल भी मौके पर पंहुच गयी और आग को बुझाने के प्रयास में जुट गयी, जब तक दमकल की गाड़ी आग पर काबू पाती तब तक ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल चुका था। आग के कारण के बारे में अभी कुछ पता नही चल सका है।

Read More »

कॉल सेंटर में जॉब करने वाली युवती को रोडबेज बस ने रौंदा, मौत

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। घर से कॉल सेंटर में जॉब करने जा रही युवती को रोडबेज बस ने रौंद दिया जिसकी हॉस्पिटल जाते समय रास्ते में मौत हो गई। कोतवाली चंदपा पुलिस ने रोडबेज बस को सादाबाद में पकड़ लिया। युवती की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया रोडबेज बस चालक ने युवती को रोड पार करते समय रौंद दिया।
आपको बता दे कि जिले की कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गाँव चंदपा पर गाँव खेड़ा पारसोली निवासी राजाबाबू की पुत्री कृष्णा अपने घर से हाथरस कॉल सेंटर पर जॉब करने के लिए आ रही थी जैसे ही कृष्णा गाँव चंदपा पर पंहुची तो हाथरस की तरफ से आगरा जा रही रोडबेज बस ने युवती कृष्णा को रोड पार करते हुए रौंद दिया जिसमे कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गयी। कृष्णा को परिजनो द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन कृष्णा की रास्ते में ही मौत हो गयी।

Read More »

आयोजित हुई तीन दिवसीय अंत्योदय मेला एवं प्रदर्शनी

2017-09-12-02 SSP- dio knpcकानपुर, जन सामना ब्यूरो। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर 12 सितंबर से 14 सितंबर 2017 तक ब्लाक घाटमपुर में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला / प्रदर्शनी का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी गंगा राम यादव ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मेले का शुभारम्भ किया।
उन्होंने इस मौके पर भारी संख्या में उपस्थित किसानों, नवयुवकों एवं ग्रामीण जनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी भारत के सबसे तेजस्वी, तपस्वी एवं यशस्वी चिन्तक थे। एकात्म मानववाद के आधार पर हमें जीवन की सभी व्यवस्थाओं का विकास करना होगा। उन्होने कहा कि हमें अपने दात्यिवो को पूरी निष्ठा के साथ निभाने की जरुरत है।
प्रदेश में रोजगार के नये अवसर सृजित किये जा है, प्रदेश सरकार सम्पूर्ण उत्थान के लिए कृत संकल्पित है। सरकार की सभी योजनाएं आपकी भलाई के लिए है। हम आपको अन्त्योदय मेला / प्रदर्शनी के माध्यम से कहना है कि आप सभी जागरुक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये। स्वच्छ भारत अभियना के तहत दिसंबर 2017 तक प्रत्येक स्थिति में पूरे जनपद को खुले में शौच मुक्त करना है, जिसके लिए सरकार द्वारा 12 हजार रूपये अनुदान के रूप में शौचालय निर्माण के लिए दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्र लाभार्थी को दिलाना हैं। विकास की दौड में सबसे पिछडे व्यक्ति को उसका लाभ हरहाल में उस तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि जब तक समाज के अन्तिम व्यक्ति का सामाजिक उत्थान नही हो जाता तब तक देश आगे नही बढ़ सकता। इसी परिकल्पना को लेकर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उ.प्र. के अत्यन्त लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री योगी निरन्तन कल्याणकारी योजनाएं प्रारम्भ कर लोगो के सतत विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

Read More »

बजरंग दल ने फूंका जनप्रतिनिधियों-सांसद का पुतला

2017.09.12 08 ravijansaamnaकहा-जिला प्रशासन को विश्वास में लेकर लगायें अवैध कार्यो पर अंकुश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बजरंग दल महानगर इकाई द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं सांसद का पुतला दहन कोटला चुंगी चैराहे पर किया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ता जिले में बड़े पैमाने पर हो रहे जुआ, सट्टा, लूट, चोरी, गौकशी एवं धर्मांतरण को लेकर आक्रोशित थे। इतनी बड़ी विकराल समस्या पर जनप्रतिनिधियों की अनदेखी एवं ध्यान न देना तथा गरीब तबके के हो रहे उत्पीड़न एवं इनका खून चूसकर जुआ सट्टा किंग एवं उनके संरक्षण दाताओं को जेल भिजवाने की मांग की। बजरंग दल का जत्था तिलक नगर से पुतलों की अर्थी तीखी नारेबाजी संग लेकर निकला। कोटला चुंगी चौराहे पर परिषद के विभाग संयोजक पं. वीनेश भाई के नेतृत्व में पुतलों को दहन किया गया। 

Read More »

मजदूरों के शोषण के खिलाफ डीएम को दिया ज्ञापन

2017.09.12 07 ravijansaamnaफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय सवर्ण संगठन लोकतंत्र एवं सरकार के समक्ष अपनी मजदूरों के खिलाफ हो रहे शोषण को रोकने व अन्य समस्याओं के लिये की गयीं मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गयी कि जनपद फिरोजाबाद में पूर्व से ही उद्योगपतियों और मजदूरांे के बीच कार्य करने का समय आठ घंटे था अब वह बढ़ाकर दस घंटे करने पर मजदूर वर्ग का शोषण किया जा रहा है। जो अनैतिक एवं अवैध है। जिसका अखिल भारतीय सवर्ण संगठन पुरजोर विरोध करता है और इस आपत्ति में समस्त जनपद के मजदूर वर्ग के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है। जल बचाओ तालाब सजाओ सरकार की मुहिम पर ग्राम नैपई का कब्जा हटाने के संबंध में 13 जुलाई 2017 को धरना देकर अवगत कराया था, उस वक्त आश्वस्त किया गया था 

Read More »