Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आयोजित हुई तीन दिवसीय अंत्योदय मेला एवं प्रदर्शनी

आयोजित हुई तीन दिवसीय अंत्योदय मेला एवं प्रदर्शनी

2017-09-12-02 SSP- dio knpcकानपुर, जन सामना ब्यूरो। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर 12 सितंबर से 14 सितंबर 2017 तक ब्लाक घाटमपुर में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला / प्रदर्शनी का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी गंगा राम यादव ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मेले का शुभारम्भ किया।
उन्होंने इस मौके पर भारी संख्या में उपस्थित किसानों, नवयुवकों एवं ग्रामीण जनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी भारत के सबसे तेजस्वी, तपस्वी एवं यशस्वी चिन्तक थे। एकात्म मानववाद के आधार पर हमें जीवन की सभी व्यवस्थाओं का विकास करना होगा। उन्होने कहा कि हमें अपने दात्यिवो को पूरी निष्ठा के साथ निभाने की जरुरत है।
प्रदेश में रोजगार के नये अवसर सृजित किये जा है, प्रदेश सरकार सम्पूर्ण उत्थान के लिए कृत संकल्पित है। सरकार की सभी योजनाएं आपकी भलाई के लिए है। हम आपको अन्त्योदय मेला / प्रदर्शनी के माध्यम से कहना है कि आप सभी जागरुक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये। स्वच्छ भारत अभियना के तहत दिसंबर 2017 तक प्रत्येक स्थिति में पूरे जनपद को खुले में शौच मुक्त करना है, जिसके लिए सरकार द्वारा 12 हजार रूपये अनुदान के रूप में शौचालय निर्माण के लिए दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्र लाभार्थी को दिलाना हैं। विकास की दौड में सबसे पिछडे व्यक्ति को उसका लाभ हरहाल में उस तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि जब तक समाज के अन्तिम व्यक्ति का सामाजिक उत्थान नही हो जाता तब तक देश आगे नही बढ़ सकता। इसी परिकल्पना को लेकर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उ.प्र. के अत्यन्त लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री योगी निरन्तन कल्याणकारी योजनाएं प्रारम्भ कर लोगो के सतत विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा० नीरज सचान ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत विभिन्न सुविधाएं सरकार द्वारा मुहैया करायी जा रही है तथा सरकार नवजात शुशुओ की मृत्यु दर रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि घाटमपुर में लाइव स्पोर्ट एम्बुलेंस की सुविधा है जिससे होने वाले एक्सीडेंट में घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा दिलाने में सहायक साबित हो रही है। उन्होंने राष्ट्रीय क्षय रोग कार्यक्रम, राष्ट्रिय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि चलायी जा रही लाभकारी योजनाओ के विषय में उपस्थित ग्रामीणों को दिए।
ए०डी०ओ० समाजकल्याण भीष्म प्रताप सिंह ने कहा कि हमें पं0 दीनदयाल जी के विचारों को आत्मसात करते हुए सीख लेने की आवश्यकता है। वह सादा जीवन उच्च विचार के धनी व्यक्ति थे। उन्होने गांववासियों से कहा कि आप लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरुक रहे। भारत को स्वच्छ भारत बनाने के लिए आगे आये। सफाई पर विशेष ध्यान दे। बच्चों को पढाएं। जागरुक होकर योजनाओं का लाभ उठाये। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को समाजकल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के विषय में बताते हुए कहा कि सरकार एसिड अटैक, अत्याचार से पीड़ित महिलाओ की आर्थिक सहायता हेतु योजना चला रही है जिसमें पीड़िता को आर्थिक मदद कर उसकी सहायता करने की योजना चला रही है। उन्होंने राष्ट्रीय परिवार कल्याण योजना के तहत विधवा पेंशन, वृक्षावस्था पेंशन, दिव्यांग जनों की सहायता हेतु आदि योजनाओ आदि से लोगों की मदद कर रही हैं।
इस अवसर पर अतरिक्त जिलासूचना अधिकारी राम जी दुबे ने बताया कि केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना भीड़ में खड़े अंतिम अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने हेतु सूचना विभाग के माध्यम से समस्त ब्लॉकों में तीन दिवसीय मेला एवं प्रदर्शिनी का आयोजन किया जा रहा हैं ताकि योजनाओं की जानकरी सभी को मिल सके।
इस अवसर पर सूचना विभाग के पंजीकृत जादूगर ने दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन परिचय पर एवं सरकार द्वारा जनहित में चलायी जा रही योजनाओं पर आधारित जादू दिखाया। अन्त्योदय मेला मे सूचना विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, डूडा, उ.प्र. कौशल विकास मिशन, राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण विभाग, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वर्मी कम्पोस्ट, लघु सिंचाई, आदि विभागों ने अपने-अपने स्टालों के माध्यम से प्रचार साहित्य वितरित करते हुए व लोगो को जागरुक कर अपने अपने विभागों की जानकारी दी। इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।