Friday, July 5, 2024
Breaking News

सपा ने चलाया सदस्यता अभियान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के तहत आज जनपद में सदस्यता अभियान किला गेट पर चलाया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रीमती ओमवती यादव बुआजी द्वारा की गई। जिसका संचालन पूर्व जिला उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी वाष्र्णेय ने किया। सदस्यता अभियान हाथरस के सपा के पूर्व प्रत्याशी रामनारायन काके के नेतृत्व में चलाया गया। शिविर व अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष मंजूर अहमद के कार्यालय पर लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदस्यता अभियान के प्रभारी विनोद सविता एवं विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य जसवन्त सिंह उपस्थित रहे। 

Read More »

नगर में अब कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति भूखा नही सोएगा

2017.05.04 06 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर में अब कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति भूखा नही सोएगा। इस संकल्प के साथ नगर के प्रतिष्ठत धर्माचार्य गुरू नोवा के सानिध्य में ’’आराध्या भोजन सेवा’’ शुरू की गई है। गुरू नोवा ने जानकारी देते हुए बताया कि मां अन्नपूर्णा के प्रसाद के रूप में मिलने वाले इस भोजन के लिए किसी भी गरीब या असहाय व्यक्ति को न तो कहीं भटकना पड़ेगा और न ही कहीं जाना पड़ेगा। उन्हें उनके द्वार पर ही भोजन पहुंचाया जाएगा। गुरू नोवा का कहना है कि लोग लंगर आदि का आयोजन करते हैं, इससे लोगों को दिन में तो खाने को कुछ न कुछ मिल जाता है किन्तु रात के खाने की व्यवस्था के लिए मुश्किल हो जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह सेवा शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि हालांकी रात में भोजन बांटने का काम तो शुरू कर दिया गया है, लेकिन इसको बड़े पैमाने पर करने का संकल्प है। उन्होंने समृद्ध लोगों से इस पावन यज्ञ में यहयोग करने की अपील भी की है। इच्छुक लोग 9058766157- 9897066359 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More »

अज्ञात कारणों के चलते युवती झुलसी

सासनी, जन सामना संवाददाता। कस्बा के एक मोहल्ले में एक युवती अज्ञात कारणों के जलते झुलस गई। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आज युवती के परिजनों ने बताया कि बुधवार की देर शाम युवती रोजाना की तहर खाना पीना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई। थोड़ी ही देर में उसके कमरे से आग की लपटें निकलने लगी। किसी प्रकार कमरे का दरवाजा तोडकर युवती को आग से बचाया मगर तब तक युवती करीब अस्सी प्रतिशत जलकर घायल हो चुकी थीं आनन-फानन में युवती को सीएचसी लाया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।

Read More »

तुगलकी सजा से पुलिस में मची खलबली

सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में महिला का हाथ पकड़ने पर तुगलकी फरमान और सजा सुनाए जाने पर पुलिस महकमे में खलबली मची हुई हैं फिलहाल पुलिस ने महिला के पति और जेठ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पीड़िता के अनुसार उसका विवाह करीब छह माह पूर्व हुआ था। किसी प्रकार गांव के युवक ने उसका मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया और उसे फोन पर परेशान करने लगा। 

Read More »

विकास व निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर रूचि लेकर पूरा करें अधिकारी-डीएम

2017.05.04 05 ravijansaamnaसरकार के लोक कल्याण संकल्प पत्र के अनुरूप शासकीय कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा करें: डीएम
अधिकारी प्रातः 9 से 11 बजे प्रतिदिन जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुने व करे निस्तारण
डीएम ने पोषण, स्वच्छता मिशन की रिपोर्ट पंचायत व स्वास्थ विभाग को समय से अपलोड करने के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्यों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अधिकारी प्रदेश के लोक कल्याण संकल्प पत्र के अनुसार शासकीय कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा करें साथ ही 15 जून तक जनपद की सभी सडकों को जहां पर गढ्ढे आदि हो सही कराकर गढ्ढा मुक्त करें। 

Read More »

अंगौछा वितरण समारोह 7 मई को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांग, बुजुर्गो एवं जिलाधिकारी का सम्मान समारोह प्राथमिक विद्यालय ताहरपुर मैदू अकबरपुर में 7 मई को सायं 5 बजे किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा अगौंछा वितरण का भी कार्य किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि एडीएम अमर पाल सिंह आदि को आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी जनसेवक गणेश शंकर त्रिवेदी ने दी है।

Read More »

अलग अलग गांवो में मारपीट जमकर चले लाठी डण्डे

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवो में मारपीट की हुई तीन घटनाओं में जमकर चले लाठी डण्डे। मारपीट के दौरान दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने तीनों घटनाओं में एक अज्ञात समेत दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

Read More »

मण्डलायुक्त ने अर्द्धकुम्भ में होने वाले कार्यों की समीक्षा की

2017.05.04 02 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त डॉ0 आशीष कुमार गोयल गांधी सभागार में अर्द्धकुम्भ के कार्याें की समीक्षा किये। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नगर निगम, लोनिवि, एडीए तथा एनएच के अधिकारियों से समन्व्य स्थापित कर श्रद्धालुओं के सुलभ यातायात हेतु प्राथमिकता के आधार पर प्लान बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी जगह बस स्टैण्ड स्थापित किया जाय जहां से श्रद्धालुओं को कम से कम चलना पड़े। कमिश्नर ने कहा कि इस अर्द्धकुम्भ में बुजुर्गों और असहायों हेतु भी यातायात प्लान बनाया जाय। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायकगणों द्वारा दिये गये प्रस्तावों को भी डीपीआर में शामिल किया जाय। उन्होंने सीएमओ को श्रद्धालुुओं के लिए मेला क्षेत्र के बाहर भी जीरो डिस्चार्ज 

Read More »

मुख्यमंत्री सहायता कोष से आठ लाख रूपये का चेक प्रदान किया

2017.05.04 01 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। इलाहाबाद नवाबगंज थाना क्षेत्र के जूड़ापुर गांव में 23 अप्रैल रविवार की रात्रि मक्खन लाल साहू उनकी पत्नी तथा दो बच्चों की हत्या हो गई थी। मक्खन लाल की पुत्री बबिता तथा रंजीत को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आठ लाख रूपये का चेक महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी तथा जिलाधिकारी संजय कुमार द्वारा प्रदान किया गया। महापौर तथा जिलाधिकारी ने दोनों को सुरक्षा का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उनको न्याय मिलेगा तथा किसी भी समस्या पर प्रशासन उनके साथ है। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगी। चेक वितरण के अवसर पर बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राम रक्षा द्विवेदी, काशी प्रांत युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष डॉ0 श्याम प्रकाश द्विवेदी, शाहू समाज से संतोष कुमार गुप्ता, गणेश मौर्या आदि उपस्थित थे।

Read More »

आखिर क्यों सुलग रहा पूरब का ऑक्सफोर्ड..?

2017.05.04 ravijansaamna Ashish shuklaदिन बदल रहा है अब इलाहाबाद में कुछ छात्रों की विश्वविद्यालय में राजनीति जोरों पर है कुछ का तो पढ़ाई से कोई वास्ता ही नहीं, केवल टाइम पास और गुन्डई करने के लिए विश्वविद्यालय में किसी तरह एडमिशन ले लिए हैं। एडमिशन में जब विश्वविद्यालय ने पारदर्शिता लाने की कोशिश की थी और प्रवेश परिक्षाओं का मॉडल चेंच करके ऑनलाइन कर दिया तब इन फुटकरिया लोगों के घुसने के चांस काफी कम हो गये जिसके चलते स्वतंत्रता के नाम पर खूब अनशन किये गये।आपको याद दिला दें यह वही लोग हैं जो सरकार के डिजटल-इंडिया प्रोग्राम को प्रमोट करने के लिए गला फाड़कर वाट्सअप फेसबुक पर डिजटलाइजेशन की बात करते थे, लेकिन जब अपनी लुटिया डूबती महसूस हुई तब खुलकर ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का विरोध किया गया, हलांकि यूजी में एडमिशन लेने वाले कुछ ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को इससे परेशानियां आई। सही मयानेमें यहीं से ही विश्वविद्यालय में मौजूदा अराजकता की पहले कड़ी की शुरूआत होती है। विवि. का आलम किसी से छिपा नहीं है, प्रो. की क्या मजाल किसी छात्र से थोड़ी ऊंची आवाज में बात कर लें, अगर बहुत बद्तमीजी कर दी और प्रो. साहब ने कुछ बोल दिया तो उनका बाहर मिलना तय है। सवाल उठता है कि , क्या उनके परिवार और गुरू ने जो संस्कार उन्हें दिए वह सब बेकार हो गये? 

Read More »