करो योग, रहो निरोग सूत्रवाक्य से जनपद में सकुशल सम्पन्न हुआ जनपदस्तरीय चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम
सांसद, डीएम, विधायक व योगाचार्य द्वारा चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित सामुहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में आरोग्य जीवन मूल मंत्र व आरोग्य स्वास्थ्य के दिये टिप्स
योग स्वस्थ जीवन का आधार है, दिनचर्या में करे शामिल: जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सिविल लाइन माती पुलिस लाइन के पास स्टेडियम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक विनोद कटियार, पुलिस अधीक्षक राधेश्याम, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह व योगाचार्य एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह डा0 महेन्द्र कुमार यादव के साथ ही करीब एक हजार लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में योगासन की विभिन्न मुद्राओं के जरिये जनपदवासियो को स्वस्थ्य और निरोगी रहने का व आरोग्य जीवन मूल मंत्र व आरोग्य स्वास्थ्य के टिप्स व संदेश दियेे ।
आर०के०योग प्रशिक्षण संस्थान द्वारा योग प्रशिक्षण स्वस्थ रहो मस्त रहो
’करे योग रहे निरोग’ का नारा लेकर एक लघु ’योग प्रशिक्षण कार्यक्रम’
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा के आर०के०योग प्रशिक्षण संस्थान का योगा प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम आज प्रातः 5 बजे से प्रारंभ हुआ। जिसमें इटावा के ही इटावा योगा एसोसिएशन से सम्बद्ध आर०के०योग प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षकों डॉ राहुल दत्त तिवारी, धर्मेंद्र जी, अमित जी, सुरेंद्र जी, स्वाति दुबे व रविकांत राजपूत ने ऑक्सफोर्ड पब्लिक जूनियर हाईस्कूल शिवा कॉलोनी मैनपुरी फाटक के परिसर में संस्थान के कई छात्र छात्राओं ने सामूहिक रुप से योगा करके योगासन के साथ प्राणयाम व विभिन्न प्रकार के योग मुद्राओं को सीखने के साथ ही योग के द्वारा स्वस्थ रहने की कई जानकारियां प्रशिक्षुओं द्वारा प्राप्त की।
अधीक्षण अभियंता और मुख्य अभियंता को पैकेज स्वीकृत करने के अधिकार प्रदान किये गए
आगरा, जन सामना ब्यूरो। विद्युत वितरण प्रणाली को दुरुस्त करने और कार्यो में गति प्रदान करने के उद्देश्य से तथा स्वीकृति जल्दी निर्गत करने के लिए निगम में अधीक्षण अभियंता और मुख्य अभियंता को पैकेज स्वीकृत करने के लिए अधिकार प्रदान किये गए है। भुगतान के पूर्व कार्यों को थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन से सत्यापित कराना अनिवार्य होगा।
1-ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि के लिए प्रत्येक अधीक्षण अभियंता को ₹ 75 लाख की सीमा तक के स्वीकृति के लिए अधिकार प्रदान किया गया।
2- सुगम योजना अंतर्गत अविकसित अवैद्य कालोनी में जहां नए बिजली कनेक्शन के लिए ₹@/35 प्रति वर्ग फीट से उपभोक्ताओं द्वारा धन जमा किया जा रहा है, लाइन के निर्माण के लिए प्रत्येक मुख्य अभियंता को ₹ 1 करोड़ की सीमा अंतर्गत पैकेज स्वीकृति के अधिकार प्रदान किया गया।
योग दिवस पर तहसील में योग कार्यक्रम
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश की समस्त तहसीलों में योग कार्यक्रम चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून गुरुवार को सुबह 6ः00 बजे से आयोजित किए जा रहे हैं। घाटमपुर तहसील दार अश्विनी कुमार ने बताया कि स्थानीय तहसील कैंपस में गुरुवार सुबह 6ः00 बजे से योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें स्थानीय कर्मचारियों व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों को योग कार्यक्रम में शरीक होने के लिए बुलाया गया है।
Read More »कलश यात्रा ने किया भ्रमण
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। शतचंडी यज्ञ के प्रथम दिन गुरुवार सुबह स्वामी 1008 करण दास महाराज के नेतृत्व में कुष्मांडा देवी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें नगर व क्षेत्र के भारी संख्या में महिलाओं बच्चों व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया, कलश यात्रा कानपुर रोड से होते हुए वापस भ्रमण करते हुए वापस कुष्मांडा देवी मंदिर में आकर समाप्त हो गई। जहां पर स्वामी जी द्वारा मंत्रोच्चारण के द्वारा अग्नि प्रकट कर यज्ञ का शुभारंभ किया गया तथा अपराहन 4ः00 बजे से भागवत कथा का आयोजन संपन्न हुआ रात में रासलीला का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं भक्तों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरुण त्रिवेदी, आशु तिवारी, अनिल त्रिवेदी, साजन मिश्रा, पुनीत दीक्षित, विशंभर, रिंकू शुक्ला, दुर्गाचरण, विमल मिश्रा, सुरेश तिवारी, मनोज अवस्थी, जीतू मिश्रा, उपेंद्र, बाबूराम पांडे, मनीष बाजपेई, राकेश मिश्रा, राजू गुप्ता आदि कार्यकर्ता व्यवस्था संभालते रहे।
Read More »चोरी की बाइकों सहित चोर गिरोह हिरासत में
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय पुलिस ने गश्त के दौरान तीन बाइकों से जा रहे पांच संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। प्राप्त विवरण के अनुसार घाटमपुर प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उन्होंने घाटमपुर कस्बा चौकी इंचार्ज मोहम्मद आसिफ उप निरीक्षक मोहित चौधरी, रिशब कुमार सिंह कांस्टेबल, मोहन कुमार, राघवेंद्र सिंह, योगेश कुमार, नितिन कुमार की टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम राहा से मूसानगर रोड हाईवे की तरफ जाते हुए तीन बाइकों से पांच संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर सख्ती के साथ पूछताछ की गई। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम अजय सिंह पुत्र स्वर्गीय हरिप्रसाद ग्राम भोगीपुर थाना नरवल दूसरे ने जय सिंह पुत्र मनोज निवासी चकेरी कानपुर अगले ने सुभाष चंद पुत्र स्वर्गीय बराती लाल ग्राम बिछी पुर घाटमपुर प्रदीप कुमार पुत्र राम कुमार निवासी यादव नगर चकेरी कानपुर तथा 5 वें युवक ने अपना नाम अंकित पुत्र सुभाष निवासी ग्राम सर्देपुर घाटमपुर बताया पुलिस ने पांचो युवकों को चोरी की तीन मोटर साइकिलों सहित हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद कारागार माती भेज दिया है। स्थानीय पुलिस ने बताया अभियुक्तगण कई मुकदमों में वांछित चल रहे हैं। तथा इनके खिलाफ थाना घाटमपुर चकेरी नरवल आदि में वाहन चोरी के मुकदमे पंजीकृत हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कई अन्य घटनाओं को भी स्वीकारा है। पुलिस कप्तान ने पुलिस टीम की सफलता पर उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Read More »छत्रपति शाहू जी महाराज जयन्ती पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा
कानपुरः जन सामना संवाददाता। बुधवार को अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा कानपुर की जिला कार्यकारिणी की कोर कमेटी की बैठक बर्रा निवासी जयनारायण कटियार के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 29 जुलाई दिन रविवार को अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा द्वारा छत्रपति शाहू जी महाराज जी की जयंती के अवसर पर एक भव्य विशाल शोभायात्रा निकालने की तैयारियों पर चर्चा की गई। शोभायात्रा के संयोजक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुर्मिक्षत्रिय महासभा संजय कटियार ने सभी जिलापदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि शोभायात्रा का मार्ग निर्धारित किया जाये। अधिक से अधिक संख्या में वाहनों के साथ लोगों की सहभागिता रहे इसके लिये मुहल्ले वार टोलियां बनाकर घर घर संपर्क किया जायेगा। शोभायात्रा में वाहनों की व्यवस्था और संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिये टीम बनाई जायेगी मार्ग में जगह जगह पीने के पानी की व्यवस्था भी रखी जानी होगी। शोभायात्रा के प्रचार प्रसार हेतु शहर के सभी प्रमुख चौराहे होल्डिंग बैनरों से सजाने की योजना पर भी विचार किया गया। बताते चलें कि शोभायात्रा को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिये संयोजक संजय कटियार की अध्यक्षता में 17 सदस्यों की एक समिति का गठन किया गया है अगली बैठक में सभी को शोभायात्रा से सम्बंधित जिम्मेदारी दी जायेगी।
Read More »सर्व धर्म सम्भाव के साथ मनाया जाएगा योग दिवसः डाॅ. आर सी पटेल
कानपुर, जन सामना संवाददाता। मिडास मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटिड एवं सरदार पटेल योग व नेचुरोपैथी मेडिकल इंस्टिट्यूट के पदाधिकारियों ने बर्रा शास्त्री चौक पर स्थित मिडास मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के आॅफिस में प्रेस वार्ता कर बताया कि 21 जून को मोतीझील स्थित लाजपत भवन में मिडास मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड एवं सरदार पटेल योग व नेचुरोपैथी मेडिकल इंस्टीट्यूड के तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग में विश्व कीर्तिमान बनाने वाले का सम्मान एवं संस्था की छात्र – छात्राओं को प्रेरित करने का कार्यक्रम होने जा रहा है।
कार्यक्रम के आयोजक, मिडास मल्टीट्रेड के सीएमडी उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 7 बजे से शाम तक प्रायोजित है, कार्यक्रम में सरदार पटेल योग एवं नेचुरोपैथी मेडिकल इंस्टीट्यूट के प्रबन्धक, 3 घंटे 33 मिनट 33 सेकेंड का विश्व कीर्तिमान बनाने वाले डाॅ. आर.सी. पटेल के सानिध्य में संस्था के छात्र – छात्राओं को योग में इसी तरह कीर्तिमान बनाने के लिए प्रेरित करेंगे।
लगभग 70 विशेष अतिथि मंच शोभा बढ़ाएंगे, सभी का स्वागत – सम्मान किया जाएगा। साथ ही पुरष्कार वितरण एवं लकी ड्राॅ भी होगा, उन्होंने बताया कि मिडास इसी तरह समाज के हर अच्छे कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती रहेगी।
सरदार पटेल योग एवं नेचुरोपैथी मेडिकल इंस्टीट्यूड के प्रबंधक डाॅ. आर.सी. पटेल ने बताया कि उनकी संस्था विगत कई वर्षों से योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम चला रही है, जिसमें कई छात्र – छात्राएं प्रशिक्षण का लाभ ले रहे हैं। संस्था का लक्ष्य देश का नाम रोशन करना है, जिसे वह पूरा कर रहे है, उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम कई चरणों मे होगा और सभी धर्मों के योग गुरु एवं सर्व धर्म के गुरु जनो व बु(जीवियो के सानिध्य में सर्व धर्म का आयोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता (धूम्रपान, नशाखोरी, तम्बाकू निषेध) प्रोत्साहन के साथ ही सर्व धर्म एकीकरण सम्भाव का प्रचार – प्रसार किया जाएगा।
प्रोजेक्ट दीदी ने लौटाई सात परिवारों की खुशियां
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्रोजेक्ट दीदी ने आठ जोडों को खुशियां लौटा दीं। सदस्यों द्वारा की गयी कवायद के बाद सभी दंपती खुशी खुशी अपने अपने घरों को लौट गए। सलामती के लिए दीदी के सदस्य समय-समय पर खैर खबर लेंगे। इसके साथ ही अन्य मामलों में अग्रिम तिथि निर्धारित की है। रविवार को पुलिस लाइन सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक राहुल यादुवेन्द्र के निर्देशन में 86 मामलों से संबंधित दोनों पक्षों को तलब किया था। 23 मामलों में एक पक्ष के लोग उपस्थित हुए, जबकि 14 मामलों से संबंधित दोनों पक्ष आए। ऐसे में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेन्द्र सिंह की उपस्थिति में सदस्यों द्वारा दोनों पक्ष के सभी जोडों के मामलों की सुनवाई करने के बाद सात जोडों का सुलहनामा कराया गया। जिनमें श्रीमती सोनम पत्नी हुसैनी कोहीनूर रोड रामगढ, श्रीमती आरती पत्नी भोले मटामई मटसेना, श्रीमती रानी देवी पत्नी प्रमोद कुमार कुतकपुर चनौरा रामगढ, श्रीमती शबाना पत्नी गुलशन विलाल नगर, श्रीमती नसरीन पत्नी सिकन्दर ताडो वाली बगिया, श्रीमती कृति मिश्रा पत्नी विपिन मिश्रा अरांव सिरसागंज, श्रीमती मेघा यादव पत्नी सुनील यादव विजयपुरा मटसेना फिरोजाबाद है। इस दौरान प्रोजेक्ट दीदी प्रभारी श्रीमती गीता सिंह, कास्टेवल मिथलेश, ऊषा, सन्तोष कुमार, राजवीर सिंह व काउन्सलर्स नरेन्द्र कुमार राठौर, प्रदीप शर्मा, संजीव वर्मा, राहुल जैन, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
Read More »एसपी सिटी कार्यालय बनाया गया नगर नियन्त्रण कक्ष
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एसएसपी राहुल यादवेन्द्रु द्वारा एसपी सिटी कार्यालय में खोले गये नवनिर्मित नगर नियंन्त्रया कक्ष का फीता काट कर उद्धाटन किया।
इस मौके पर उन्होने कहा कि एसपी सिटी कार्यालय को 11 थानों से जोडा गया है। जहां से उक्त सभी थानों में तत्काल सम्पर्क किया जा सकता है। दबरई स्थित नियन्त्रण कक्ष से कभी-कभी संचार सेवा में बाधा आती थी। जिससे पीड़ित को तत्काल सेवा मिलने में देरी होती थी। लेकिन अब शहर में नगर नियंत्रण स्थापित होने से सूचनाओ का आदन-प्रदान तत्काल किया जा सकेगा। जिससे उच्चाधिकारियों के आदेश -निर्देशों एव घटनाओं पर शीघ्र कार्यवाही की जा सकेगी। इस मौके पर एसपी सिटी राजेश कुमार सिह, सीओ डा0 अरूण कुमार एसपी ग्रामीण महेन्द्र सिंह के साथ सभी सीओ मौजूद रहे।