Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सर्व धर्म सम्भाव के साथ मनाया जाएगा योग दिवसः डाॅ. आर सी पटेल

सर्व धर्म सम्भाव के साथ मनाया जाएगा योग दिवसः डाॅ. आर सी पटेल

कानपुर, जन सामना संवाददाता। मिडास मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटिड एवं सरदार पटेल योग व नेचुरोपैथी मेडिकल इंस्टिट्यूट के पदाधिकारियों ने बर्रा शास्त्री चौक पर स्थित मिडास मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के आॅफिस में प्रेस वार्ता कर बताया कि 21 जून को मोतीझील स्थित लाजपत भवन में मिडास मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड एवं सरदार पटेल योग व नेचुरोपैथी मेडिकल इंस्टीट्यूड के तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग में विश्व कीर्तिमान बनाने वाले का सम्मान एवं संस्था की छात्र – छात्राओं को प्रेरित करने का कार्यक्रम होने जा रहा है।
कार्यक्रम के आयोजक, मिडास मल्टीट्रेड के सीएमडी उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 7 बजे से शाम तक प्रायोजित है, कार्यक्रम में सरदार पटेल योग एवं नेचुरोपैथी मेडिकल इंस्टीट्यूट के प्रबन्धक, 3 घंटे 33 मिनट 33 सेकेंड का विश्व कीर्तिमान बनाने वाले डाॅ. आर.सी. पटेल के सानिध्य में संस्था के छात्र – छात्राओं को योग में इसी तरह कीर्तिमान बनाने के लिए प्रेरित करेंगे।
लगभग 70 विशेष अतिथि मंच शोभा बढ़ाएंगे, सभी का स्वागत – सम्मान किया जाएगा। साथ ही पुरष्कार वितरण एवं लकी ड्राॅ भी होगा, उन्होंने बताया कि मिडास इसी तरह समाज के हर अच्छे कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती रहेगी।
सरदार पटेल योग एवं नेचुरोपैथी मेडिकल इंस्टीट्यूड के प्रबंधक डाॅ. आर.सी. पटेल ने बताया कि उनकी संस्था विगत कई वर्षों से योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम चला रही है, जिसमें कई छात्र – छात्राएं प्रशिक्षण का लाभ ले रहे हैं। संस्था का लक्ष्य देश का नाम रोशन करना है, जिसे वह पूरा कर रहे है, उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम कई चरणों मे होगा और सभी धर्मों के योग गुरु एवं सर्व धर्म के गुरु जनो व बु(जीवियो के सानिध्य में सर्व धर्म का आयोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता (धूम्रपान, नशाखोरी, तम्बाकू निषेध) प्रोत्साहन के साथ ही सर्व धर्म एकीकरण सम्भाव का प्रचार – प्रसार किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में मुख्य रुप सुरेश सचान, चेयरमैन (चित्रा एजुकेशन) मो. जावेद सिद्दीकी, अनिल पटेल, कार्यक्रम व्यवस्थापक, वीर सिंह यादव, कार्यक्रम संयोजक, पम्मी पटेल, सोम नारायण त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।