सासनी, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। हाथरस के गांव ढकपुरा निवासी दीपक पुत्र चंदन सिंह की सासनी में रहस्यमयी मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने सर्पदंश के कारण मौत होने की तहरीर कोतवाली में दी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम ढकपुरा निवासी दीपक(40) विजयगढ रोड स्थित शिवमंदिर पर अपने गुरू से मिलन आया था। दीपक का गुरू होतीलाल मंदिर पर ही रहता था। बताते हैं कि रात को गुरू चेला ने जमकर शराब पी। इसी दौरान वहां सर्प निकल आए। जिनसे गुरू चेला काफी देर तक खेले और सो गये। मौजूद लोगों ने बताया कि दीपक को किसी सर्प ने डंस लिया था। इसलिए मंदिर पर मौजूद गुरू उसकी झाडफूंक करता रहां। जिससे दीपक की मौत हो गई। रात को बाबा भी मंदिर पर ही सो गया। और सुबह मृतक की पत्नी कुसम को फोन से दीपक की मौत की सूचना दी।
स्टेट बैंक गार्ड को बाइकर्स ने लूटा
सासनी, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी स्टेट बैंक के गार्ड को इगलास रोड स्थित भट्टा के निकट अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने गार्ड के साथ मारपीट भी की। पीडित ने घटना की तहरीर अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में दी है।
पीडित राधेश्याम पुत्र रामखिलाडी निवासी बाजगढी के अनुसार वह शुक्रवार की देर शाम स्टेट बैक से अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर जा रहे थे। जैसे ही वह इगलास रोड स्थित भट्टा के निकट पहुंचे वैसे ही घात लगाए। अज्ञात बाइकर्स ने ओवरटेक कर उनकी बाइक को रोक लिया और हथियारों के बल पर उनकी जेब से दो हजार रूपये एक मोबाइल, तथा युवा होंडा बाइक एवं कमर में बंधी बैल्ट लूटकर ले गये। किसी प्रकार पीडित रात को कोतवाली तक आए और पुलिस को आपबीती बताई।
योगाचार्य ने छात्रों को सिखाया योग
⇒निरोगी रहने के लिए योग जीवित रहने के लिए धूम्रपान का त्याग जरूरी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। योग गुरू बाबा रामदेव की प्रेरणा से योग सिखाने आये योगाचार्य अर्जुन राणा ने नगर के गोपीनाथ इंण्टर कालेज में सैकडों बच्चो को योेग क्रिया द्वारा निरोगी रहने की सलाह दी।
इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य श्री राजपूत ने कहा कि हरिद्वारा योग पीठ पतंजली से आये योगाचार्य अर्जुन राणा ने आज सुबह स्कूल के बच्चो को प्रार्थना के समय योग सिखाया। योग द्वारा निरोगी रहने के लिए प्रणायाम, के साथ कई योग क्रियों के बारे में जानकारी दी। योगाचार्य ने कहा कि देश भर में लगभग 20 हजार योगाचार्य जगह-जगह जाकर लोगो को योग करने के लिए सलाह देते है। योग क्रिया ही एक मात्र साधन है। जिससे लोग बिना बीमारी के कई वर्षो तक स्वास्थ्य जीवन जीकर अपने का निरोगी बना सकते है। योग शिविर के दौरान कालेज शिक्षकों के साथ सैकडों छात्र मौजूद थे।
जमीनी विवाद के चलते व्यक्ति को मारी गोली
⇒पांच लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना बसई मौहम्मद पुर क्षेत्र के गांव नगला विनय में विगत रात्रि में एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में गोली लगने से बुरी तरह से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसको आगरा रैफर किया गया है।
थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के गांव नगला विनय निवासी 55 वर्षीय रामहरी पुत्र ख्यालीराम विगत रात्रि में अपने घर पर सो रहा था। उसी दौरान अचानक गोली चलने की आबाज आयी। उसी दौरान रामहरी को गली शरीर से छू कर निकल गयी।
सीएचसी पर लगाया महिला स्वास्थ्य शिविर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को जसराना के सीएचसी पर महिला स्वास्थय शिविर लगाया। शिविर में आने वाली महिलाओं का रक्त परीक्षण करने के साथ उन्हें बीमारियों से बचाव के उपचार बताए।
इस मौके पर सीएचसी के डाक्टर एवं स्टाफ के साथ शिविर की संयोजिकं शशीकांता राजपूत, जिला महामंत्री राजीव गुप्ता, रतनपाल सिंह, डा. उम्मेद सिंह राजपूत, अरविंद राजपूत, अमलेश राजपूत, रजनी गुप्ता बबली राजपूत, लता राजपूत, प्रेमकुमारी चैहान आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मारपीट की घटना में मां-बेटी सहित तीन लोग घायल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में मां-बेटी सहित तीन लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव खिडकी दरबाजा निवासी 54 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी रघुवीर सिंह व उसकी पुत्री कु0 बन्दना को गांव के ही अरविन्द , अनिल, अखिलेश मनोज आदि लोगो ने सरकारी समर से पानी भरने को लेकर हुए विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों की माने तो उक्त लोग दबंग किस्म के है। सरकारी नल में समर लगाने के बाद गांव के लोगो को पानी नही भरने देते है। कई बार विभाग के लोगो को शिकायत की गयी है। लेकिन मामला जैसा का तैसा बना हुआ है।
महिला को जहरखुरानी कर लूटा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मौहल्ला गढैया में एक महिला को जहरखुरानी बनाते हुए नगदी व आभूषण ले गये। पीड़ित महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मौहल्ला गढैया निवासी 50 वर्षीय मीरा देवी पत्नी रामेश्वर अपने घर से बाजार किसी काम से जा रही थी। उसी दौरान मौहल्ले के पास ही कुछ लोगो ने जहरखुरानी का शिकार बनाते हुए उसके हजारेां की नगदी व सोने चांदी के आभूषण ले गये।
राजा का ताल उपनिरीक्षक ने दिया पीड़ित को 25 हजार का चैक
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा का ताल उपनिरीक्षक ने लोगो की सहायता से 25 हजार का चैक एक पीड़ित महिला को दिया।
थाना टूण्डला क्षेत्र चैकी राजा का ताल प्रभारी केपी सिंह ने चैकी के अन्य पुलिसकर्मियों व सहयोगिया को लेकर विगत रात्रि में सड़क हादसें में घायल मासूम बच्चे की गरीब मां को उपचार के लिए दिया। लोगो में चर्चा थी कि पुलिस को बुरा भला तो सभी कहते है।
जिला अस्पताल जंग का अखाडा बनने से पुलिस ने रोका
पुलिस बल को देख असलाहधारी लोग एक -एक कर निकलने लगे
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल जंग का अखाडा बनने से बच गया। एक एचसीपी की निगरानी काम कर गयी। मौके का नजारा देख थाने से पुलिस बल को बुलाकर मामले को शान्त करा दिया गया।
जिला अस्पताल मेे उस समय हडकम्प मच गया। जब कुछ असलाहधारी लोग गाडियों में सवार होकर पुरानी इमरजैंसी पर एकत्रित होने लगे। लोगो के झुण्ड को देख जिला अस्पताल में डयूटी कर रहे एचसीपी चरन सिंह ने थाना प्रभारी उत्तर को तत्काल सूचना करते हुए क्यूआरडी फोर्स को जिला अस्पताल में तैनात करा दिया। पुलिस बल को देख असलाह लिये लोग अपनी-अपनी गाडियों में छुपकर बैठ गये।
वाल्मीकि नवयुवक संघ ने डीएम कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। वाल्मीकि नवयुवक संघ ने जिलाध्यक्ष विनय कुमार वाल्मीकि के नेतृत्व में जिलाधिकारी को तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी के ना होने पर तीन सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद को सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में श्यौराज जीवन वाल्मीकि, विकास वाल्मीकि, विनोद वाल्मीकि, प्रवीन वाल्मीकि, सतीश वाल्मीकि, महानगर अध्यक्ष योगेश वाल्मीकि, विनय चैहान वाल्मीकि, राहुल वाल्मीकि, मनोज, करन, विशाल वाल्मीकि, राहुल चैहान वाल्मीकि, विनय, रंगोली, अभिषेक कठेरिया, कोमल वाल्मीकि, राजू वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।