Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीएचसी पर लगाया महिला स्वास्थ्य शिविर

सीएचसी पर लगाया महिला स्वास्थ्य शिविर

2017-09-09-07SSP- skc 3 heath chekup
जसराना सीएचसी पर लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को देखते हुये चिकित्सक।

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को जसराना के सीएचसी पर महिला स्वास्थय शिविर लगाया। शिविर में आने वाली महिलाओं का रक्त परीक्षण करने के साथ उन्हें बीमारियों से बचाव के उपचार बताए।
इस मौके पर सीएचसी के डाक्टर एवं स्टाफ के साथ शिविर की संयोजिकं शशीकांता राजपूत, जिला महामंत्री राजीव गुप्ता, रतनपाल सिंह, डा. उम्मेद सिंह राजपूत, अरविंद राजपूत, अमलेश राजपूत, रजनी गुप्ता बबली राजपूत, लता राजपूत, प्रेमकुमारी चैहान आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।