Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित की गई अध्यापिका

सलोन, रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। शिक्षा किसी भी देश की आधार स्तंभ होती है और शिक्षक उस स्तंभ के विश्वकर्मा। श्रीमती अशफाक जहां जो आज प्राथमिक विद्यालय सलोन में विगत 29 साल 3 माह 30 दिन से बेसिक शिक्षा परिषद के विभिन्न विद्यालयों में बड़ी लगन ईमानदारी के साथ शिक्षण कार्य करते हुए आज सेवानिवृत हुई, उनका सम्मान समारोह विद्यालय के स्टाफ द्वारा आयोजित किया। जिसमें विकास क्षेत्र सलोन के भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनका सम्मान किया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर कांमता नाथ सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि डां0 मोहम्मद जुबेर प्रवक्ता डायट एवं जगदीश प्रसाद साहू रहे। अध्यक्षता मोहम्मद अयूब खान ने की।इस अवसर पर बोलते हुए डायट प्रवक्ता ने कहा समय से विद्यालय आना अपने कर्तव्यों का भली-भांति निर्वहन करना श्रीमती अशफाक जहां की विशेष आदत थी विद्यालय परिवार में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इन्होंने विशेष कार्य किया। आज जिन बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, उन्हें मेडल देकर सम्मानित करके इन्होंने सराहनीय काम किया। मैं अभिभावको से अनुरोध करता हूं कि वे अपने बच्चों का शत-शत नामांकन कराये।
मुख्य अतिथि डॉ कामतानाथ सिंह ने अशफाक जहां की सेवाओ की सराहना करते हुए कहा कि मैं अपने साथी से अनुरोध करता हूं कि हमारे और समाज के लिए समय समय पर पथ प्रदर्शन का काम करती रहे।

Read More »

जनपद में 122 गेहूँ क्रय केन्द्र स्थापित : डीएम

रायबरेली: जन सामना संवाददाता। किसानों की सुविधा को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर एक नए गेहूं क्रय केंद्र को खोला गया है , बताते चले कि जनपद में अब 122 गेहूं क्रय केंद्र स्थापित हो चुके हैं जिन पर किसान अपनी फसल को लाकर उचित मूल्य प्राप्त कर सकते हैं। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेशानुसार जनपद रायबरेली में विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार खाद्य विभाग के 32, पीसीएफ के 55, पीसीयू के 19 एवं भारतीय खाद्य निगम के 08, मण्डी परिषद के 02 एवं नैफेड के 05 कुल 121 गेहूँ क्रय केन्द्रों को खोले जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। जिलाधिकारी द्वारा इसी क्रम में क्रय एजेंसी पीसीयू से प्राप्त प्रस्ताव के क्रम में 01 नये गेहूँ क्रय केन्द्र को खोले जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके अनुसार तहसील सदर के ब्लाक राही में 17, ब्लाक अमावां में 07, ब्लाक हरचंदपुर में 05 एवं ब्लाक सतांव में 04 गेहूँ क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है।

Read More »

परीक्षा फल वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

रायबरेली: जन सामना संवाददाता। विकास क्षेत्र बछरावां के परिषदीय विद्यालयों में 20 मार्च से 27 मार्च तक वार्षिक परीक्षा संपन्न हुई, जिसके बाद आज उसका परिणाम कार्यक्रम आयोजित कर घोषित किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को प्रगति पत्र स्कूल में वितरित किए गए तथा मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। अध्यापकों ने अपने-अपने स्कूलों को खूब सजाया तथा कक्षा 5 व 8 के बच्चों के विदाई समारोह आयोजित किए गए। प्राथमिक विद्यालय गोझवा, टोडरपुर, शेखपुर समोधा, टांडा, मेहरवानखेड़ा, सुवंशखेड़ा, बबुरिहखेड़ा, सेहंगों, तमनपुर, बाछू पुर, कसरावां, कन्या राजामऊ, उच्च प्राथमिक विद्यालय रैन, शेखपुर समोधा, कलुइखेड़ा, भैरमपुर कंपोजिट इचौली, कन्नावा, खैरहनी, नीमटीकर, पहनासा, चुरूवा, सब्जी, विनायकपुर, जीगों, परीराकला, चक आदि विद्यालयों में परीक्षा फल का वितरण हुआ तथा बच्चों के विदाई का कार्यक्रम आयोजित हुआ । कई विद्यालयों के छात्र तो रिपोर्ट कार्ड पाकर भावुक हो गए कि अब इस स्कूल से जाना पड़ेगा। छात्रों का कहना था कि विद्यालय के समस्त अध्यापकों से पूछना कुछ सीखने को ही मिला है।
इसी क्रम में आज प्राथमिक विद्यालय गोझवा में कक्षा -1 से कक्षा-5 तक के बच्चों का परीक्षा फल वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ।

Read More »

निगरानी समिति ने आश्रय गृह में आवासित बालक एवं बालिकाओं से बातचीत करके उनका हाल-चाल जाना

रायबरेली: जन सामना संवाददाता। न्यायिक अधिकारियों की समिति के द्वारा माननीय जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में बालक आश्रय गृह व बालिका आश्रय गृह स्थित चक धौरहरा रायबरेली का औचक निरीक्षण किया गया। समिति की अध्यक्षा अपर जिला जज रचना सिंह, सदस्य अपर जिला जज,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार व सदस्य प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिनव जैन द्वारा गांधी सेवा निकेतन के आश्रय गृह में आवासित बालक एवं बालिकाओं से बातचीत करके उनका हाल-चाल जाना गया। आश्रय गृह में रहने वाले बालक एवं बालिकाओं द्वारा समिति को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। समिति के द्वारा आवासित बालक-बालिकाओं के शैक्षणिक, मानसिक व सामाजिक विकास हेतु मिलने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली।

Read More »

उ.प्र उद्योग व्यापार मंडल का होली मिलन समारोह सम्पन्न

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर के तत्वाधान में एक विशाल होली मिलन समारोह का आयोजन आर. आर. कृष्णा गार्डन जलेसर रोड पर किया गया। होली मिलन समारोह में व्यापारियों ने एक दूसरे को गले मिलकर होली की बधाई दी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके बाद व्यापारियों ने मंचासीन अतिथियों महापौर कामिनी राठौर, नगर विधायक मनीष असीजा, प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय, प्रांतीय मंत्री मदनलाल वर्मा, महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा का अंग वस्त्र भेंटकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं महिला शक्ति ने ढोलक की थाप पर होली के मलिहार गाए। प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय ने व्यापारियों को होली की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से आपसी प्रेम भावना बढ़ती है।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की आग से जलकर मौत

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई। विवाहिता की मौत के बाद ससुरालीजन फरार हो गए। मायका पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित आठ लोंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पूरी घटना थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला मान सिंह की है। शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि घर के अंदर विवाहिता का जला हुआ शव पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। जहां कमरे के कोने में महिला का जला हुआ शव पड़ा हुआ था। ससुरालीजन मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने आस पास के लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सीओ अरुण कुमार चौरसिया और इंस्पेक्टर बैजनाथ सिंह ने घटना की जानकारी ली। इंस्पेक्टर ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में महिला संगीता पत्नी योगेंद्र यादव का जला हुआ शव मिला है।

Read More »

रोस्टर बनाकर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में कराई जायें सफाई-सीडीओ

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के संचालन हेतु अंर्तविभागीय द्वितीय समन्वय बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सीडीओ ने रोस्टर बनाकर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, नालियों में एंटी लार्वा दवा का छिडकाव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आशाओं एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के बचाव हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए।

Read More »

समस्त स्कूल संचालक तीन मई को निर्वाचन हेतु वाहनों को कराएं उपलब्ध

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सुरेश चंद्र यादव सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/ प्रवर्तन) ने समस्त स्कूल संचालकों, प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने वाहनों की जिनकी फिटनेस समाप्त हो चुकी है, उन वाहनों की तकनीकी मरम्मत कराकर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु उपसम्भागीय परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत करें। साथ ही स्वास्थता प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें। तीन मई को अपरान्ह दो बजे तक वाहन को निर्वाचन हेतु उपलब्ध करायें। ऐसा न करने पर मोटरयान अधिनियम-1988 की धारा-53 (क) के तहत आपके वाहन के पंजीयन निलम्बन की कार्यवाही के साथ-साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-160 का उल्लंघन करने पर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Read More »

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। किड्डू मेमोरी बेस प्ले स्कूल का दूसरे वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा नगर उपाध्यक्ष गगन कठेरिया व डॉ.बीआर आंबेडकर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह तथा किडडू स्कूल के डारेक्टर अश्वनी कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान नन्ने-मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति व सामाजिक जागरूकता के नाटक की प्रस्तुति दी। किडडू स्कूल के डारेक्टर अश्वनी कुमार ने स्पोर्ट में चयनित बच्चों को मैडल व शील्ड देकर हौसला अफजाई की।

Read More »

पब्लिक स्कूल में मेधावी हुए सम्मानित

शिकोहाबाद: जन सामना संवाददाता। सिरसागंज पब्लिक स्कूल में शनिवार को कक्षा एक से 11 वीं कक्षा के टॉपर्स छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिरसागंज चेयरमैन गुरुदत्त सिंह रहे। मुख्य अतिथि ने नर्सरी से कक्षा 11 तक के टॉपर्स (मेधावी) छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल स्टाफ के साथ छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कायर्क्रम की प्रस्तुति देकर माहौल बनाया।

Read More »