Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित की गई अध्यापिका

विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित की गई अध्यापिका

सलोन, रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। शिक्षा किसी भी देश की आधार स्तंभ होती है और शिक्षक उस स्तंभ के विश्वकर्मा। श्रीमती अशफाक जहां जो आज प्राथमिक विद्यालय सलोन में विगत 29 साल 3 माह 30 दिन से बेसिक शिक्षा परिषद के विभिन्न विद्यालयों में बड़ी लगन ईमानदारी के साथ शिक्षण कार्य करते हुए आज सेवानिवृत हुई, उनका सम्मान समारोह विद्यालय के स्टाफ द्वारा आयोजित किया। जिसमें विकास क्षेत्र सलोन के भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनका सम्मान किया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर कांमता नाथ सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि डां0 मोहम्मद जुबेर प्रवक्ता डायट एवं जगदीश प्रसाद साहू रहे। अध्यक्षता मोहम्मद अयूब खान ने की।इस अवसर पर बोलते हुए डायट प्रवक्ता ने कहा समय से विद्यालय आना अपने कर्तव्यों का भली-भांति निर्वहन करना श्रीमती अशफाक जहां की विशेष आदत थी विद्यालय परिवार में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इन्होंने विशेष कार्य किया। आज जिन बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, उन्हें मेडल देकर सम्मानित करके इन्होंने सराहनीय काम किया। मैं अभिभावको से अनुरोध करता हूं कि वे अपने बच्चों का शत-शत नामांकन कराये।
मुख्य अतिथि डॉ कामतानाथ सिंह ने अशफाक जहां की सेवाओ की सराहना करते हुए कहा कि मैं अपने साथी से अनुरोध करता हूं कि हमारे और समाज के लिए समय समय पर पथ प्रदर्शन का काम करती रहे। मैं ईश्वर से आपकी शतायु होने की प्रार्थना करता हूं और आशा करता हूं कि पहले से ज्यादा विभाग को अपना योगदान देगी।
मोहम्मद अयूब खान ने भी उनके कार्यों की सराहना की। विद्यालय के स्टाफ में बबली सिह , रेनू तलत जहा ने उनका का स्वागत किया । सर्वाेदय विद्यापीठ इंटर कालेज के प्राचार्य अमित भारती ने कहा कि मैं की भावना से ऊपर उठकर हम पर विशेष बल देने वाली श्रीमती अशफाक जहां का कार्यशैली सराहनीय रही।
इस मौके पर सुखराम शर्मा, सागर, कासिम हुनर, डॉक्टर साधना शर्मा, अनिल कुमार पांडे, मोहम्मद आजम मंतरी, अतुल पांडे ,आशुतोष, तुलसीराम, से प्रकाश भारती ,कदीर अहमद ,तलत एजाज, वसीम अहमद, अखिलेश सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, मोहम्मद जहदी, रिजवाना बानो, सोहैलअहमद, गुलफाम, ज्योति सोनी, श्याम सुंदर पांडे ने अपने विचार साझा किए। संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने किया।