Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद में 122 गेहूँ क्रय केन्द्र स्थापित : डीएम

जनपद में 122 गेहूँ क्रय केन्द्र स्थापित : डीएम

रायबरेली: जन सामना संवाददाता। किसानों की सुविधा को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर एक नए गेहूं क्रय केंद्र को खोला गया है , बताते चले कि जनपद में अब 122 गेहूं क्रय केंद्र स्थापित हो चुके हैं जिन पर किसान अपनी फसल को लाकर उचित मूल्य प्राप्त कर सकते हैं। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेशानुसार जनपद रायबरेली में विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार खाद्य विभाग के 32, पीसीएफ के 55, पीसीयू के 19 एवं भारतीय खाद्य निगम के 08, मण्डी परिषद के 02 एवं नैफेड के 05 कुल 121 गेहूँ क्रय केन्द्रों को खोले जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। जिलाधिकारी द्वारा इसी क्रम में क्रय एजेंसी पीसीयू से प्राप्त प्रस्ताव के क्रम में 01 नये गेहूँ क्रय केन्द्र को खोले जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके अनुसार तहसील सदर के ब्लाक राही में 17, ब्लाक अमावां में 07, ब्लाक हरचंदपुर में 05 एवं ब्लाक सतांव में 04 गेहूँ क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है।
इसी प्रकार तहसील महराजगंज के ब्लाक महराजगंज में 11, ब्लाक शिवगढ़ 04, ब्लाक बछरावां 04, तहसील लालगंज के ब्लाक लालगंज में 07, ब्लाक सेरनी 02, ब्लाक खीरों में 03, तहसील ऊँचाहार के ब्लाक ऊँचाहार में 07, ब्लाक रोहनिया 03 ब्लाक जगतपुर में 06, तहसील डलमऊ के ब्लाक डलमऊ में 08, दीनशाहगौरा में 06, तहसील सलोन के ब्लाक सलोन में 15, ब्लाक डीह में 06 एवं ब्लाक छतोह में 07 गेहूँ क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि जनपद में विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 122 गेहूँ क्रय केन्द्रों पर गेहूँ खरीद से संबंधित समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल प्रभाव से पूर्ण कराते हुए शासन के आदेशानुसार, नियमानुसार समस्त कार्यवाही ससमय पूर्ण कराते हये कृषकों से अधिक से अधिक गेहूँ क्रय करना सुनिश्चित करें।